Get Mystery Box with random crypto!

प्रतियोगिता दर्पण ™

टेलीग्राम चैनल का लोगो pratiyogitadarpann — प्रतियोगिता दर्पण ™
टेलीग्राम चैनल का लोगो pratiyogitadarpann — प्रतियोगिता दर्पण ™
चैनल का पता: @pratiyogitadarpann
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 70.63K
चैनल से विवरण

This channel is for all types of competitive exams...........
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 404

2021-01-30 16:40:07 Hindi Current Affairs 2020
November Month || 25 Pages
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🅙🅞🅘🅝➺ @Online_Study_Zone
🅙🅞🅘🅝➺ @Target_Sarkari_Exams
4.2K views13:40
ओपन / कमेंट
2021-01-30 16:08:39 कुछ नए और उपयोगी #CurrentAffairs जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
Notes 4 Upcoming Exams
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. पर्यावरण मंत्रालय ने हाल ही में किस प्रजाति के संरक्षण के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना जारी की है?
उत्तर – समुद्री कछुआ

पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में ‘Marine Mega Fauna Stranding Guidelines’ और ‘National Marine Turtle Action Plan’ जारी किया है। इन दस्तावेजों में तट पर फंसे जानवरों से निपटने के लिए रूपरेखा, समुद्री प्रजातियों और उनके आवासों के लिए खतरे को कम करने के लिए प्रबंधन की कार्रवाई इत्यादि शामिल है।

2. भारत ने किस मित्र देश के साथ ‘पर्यावरण का वर्ष’ लॉन्च किया है?
उत्तर – फ्रांस

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष के साथ पर्यावरण के इंडो-फ्रेंच वर्ष का शुभारंभ किया। भारत और फ्रांस असम, राजस्थान और झारखंड में परियोजाओं को शुरू कर रहे हैं। इसका उद्देश्य सतत विकास में भारत-फ्रांस सहयोग को मजबूत करना है।

3. ‘Restoring Cross Border Mobility’ पर किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने इवेंट आयोजित किया है?
उत्तर – विश्व आर्थिक मंच

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘Restoring Cross Border Mobility’ पर कार्यक्रम को संबोधित किया। यह इवेंट वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के कॉमन ट्रस्ट नेटवर्क द्वारा आयोजित किया गया था, ताकि सीमाओं को फिर से खोलने के लिए आवश्यक नीतियों और साझेदारी पर चर्चा की जा सके और एक सुरक्षित और सतत तरीके से आवश्यक यात्रा, पर्यटन और वाणिज्य को सक्षम किया जा सके।

4. उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (Neglected Tropical Diseases Day-NTD) मनाने के लिए 30 जनवरी को किस भारतीय स्मारक को रोशन किया गया था?
उत्तर – कुतुब मीनार

दूसरा वार्षिक विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (एनटीडी) दिवस 30 जनवरी 2021 को मनाया जाता है। भारत में दुनिया के 11 प्रमुख एनटीडी का सबसे बड़ा बोझ है। इस दिन को मनाने के लिए, दुनिया भर के 25 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 50 से अधिक स्थलों को रोशन किया गया। भारत ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कुतुब मीनार को रोशन किया।

5. ‘अमृत महोत्सव’, जिसे हाल ही में ख़बरों में देखा गया था, किस समारोह का उत्सव है?
उत्तर – भारत की आजादी का 75 वां वर्ष

संसद का बजट सत्र हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संबोधन के साथ शुरू हुआ। इस संबोधन के दौरान, राष्ट्रपति ने उल्लेख किया कि इस वर्ष से देश में ‘अमृत महोत्सव’ मनाया जाएगा, जो कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में शुरू किया जायेगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓
4.3K views13:08
ओपन / कमेंट
2021-01-30 11:00:03 आज के टॉप कर्रेंट अफेयर्स : 30 जनवरी ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. गणतंत्र दिवस परेड में उत्‍तर प्रदेश को सर्वश्रेष्‍ठ झांकी का पुरस्‍कार मिला

2. वर्चुअल इंटेलिजेंस टूल: तेजस लॉन्च किया गया

3. TCS बना विश्व का तीसरा मोस्ट वैल्यूएबल आईटी सर्विस ब्रांड

4. भारत ने साल 2021 में UN शांतिनिर्माण कोष के लिए की 150,000 डॉलर देने की घोषणा

5. श्रीलंका और बहरीन को भारत की “वैक्सीन मैत्री” पहल से COVID-19 टीके प्राप्त हुए

6. मेघालय ने जीता बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस 2020 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार

7. कोलकाता में ‘लाइब्रेरी ऑन बोट’ का शुभारंभ

8. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पम्‍प पावर कनेक्‍शन नीति का उदघाटन किया

9. डब्ल्यूएचओ में लौटा अमेरिका, भारत ने किया स्वागत

10. इसरो के लिए कोयंबटूर के कॉलेज छात्रों ने बनाया सेटेलाइट

11. अमरीका ने अपने नागरिकों से कहा- वे कोविड-19, आतंकवाद और जातीय हिंसा के कारण पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश की यात्रा करने पर पुनर्विचार करें तथा अफगानिस्‍तान की यात्रा पर न जाएं

12. जम्‍मू कश्‍मीर संविधान सभा के एक मात्र जीवित सदस्‍य कृष्‍ण देव सेठी का निधन

13. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आईसीसी प्‍लेयर ऑफ द मंथ शुरू करने की घोषणा

14. खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने असम के सबसे पुराने खादी संस्थान को पुनर्जीवित किया जिसे बोडो विद्रोहियों ने 30 वर्ष पहले जला दिया था

15. गूगल के कर्मचारियों ने ‘अल्फा ग्लोबल एलायंस’ का गठन किया

16. राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग निगरानी सर्वेक्षण (NNMS) जारी किया गया

17. धनलक्ष्मी बैंक बोर्ड ने जे के शिवन को एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी

18. संयुक्त राष्ट्र वैश्विक जलवायु सर्वेक्षण आयोजित किया गया

19. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोला NCLAT चेन्नई बेंच

20. HSBC ने गुजरात में किया अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग इकाई का उद्घाटन

21. इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी में विस्फोट हुआ

22. भारत और मोहन बागान के पूर्व गोलकीपर प्रशांत डोरा का निधन
▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓
4.4K views08:00
ओपन / कमेंट
2021-01-30 06:00:02 मासिक करेंट अफेयर्स जनवरी : 2021
अति महत्वपूर्ण पार्ट - 16
•─────────────────────
───•
• अंतरराष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 जनवरी

• मराठी के जानेमाने उपन्यासकार नामदेव चंद्रभान काम्बले को साहित्य में उनके योगदान के लिए जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- पद्मश्री पुरस्कार

• हाल ही में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने प्रवासी श्रमिकों के लिये राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के निर्माण को सुचारु बनाने हेतु जिस राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल की शुरुआत की है- श्रमशक्ति

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से ‘जेल पर्यटन’ पहल की शुरुआत की है- महाराष्ट्र

• सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 15 वर्ष से पुराने वाहनों को हटाने के लिए स्क्रैप नीति को जिस तारीख से लागू करने की घोषणा की है-01 अप्रैल 2022

• हाल ही में पुर्तगाल के आम चुनाव में जो जीत दर्ज कर दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन गए हैं- मार्केलो रेबेलो डी सूजा

• जर्मनवॉच के ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत को जिस स्थान पर रखा गया है-7वें

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है-7.3 प्रतिशत

• मिस्र के लिए भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- अजीत विनायक गुप्ते

• वह देश जिसने साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के लिए डेढ़ लाख डॉलर की मदद करने की घोषणा की है- भारत

• कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आलोचना के चलते जिस देश के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है- इटली

• वह देश जिसने हाल ही में वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता एवं ऊर्जा सहयोग को मज़बूत करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक ‘रणनीतिक साझेदारी समझौता’ किया है- भारत

• हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कजाकिस्तान में जिस आईएफएस अधिकारी को भारतीय राजदूत नियुक्त किया है- शुभदर्शनी त्रिपाठी

• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में डीजल और पेट्रोल पर 2 प्रतिशत वैट को कम कर दिया है- राजस्थान

• केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गणतंत्र दिवस की परेड में जिस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में जिस देश ने अपने बासमती चावल के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) पहचान प्राप्त किया है- पाकिस्तान

• वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है-11%
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓
4.5K views03:00
ओपन / कमेंट
2021-01-29 15:45:03 कुछ नए और उपयोगी #CurrentAffairs जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
Notes 4 Upcoming Exams
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे गोविंद बल्लभ पंत किस राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे?
उत्तर – उत्तर प्रदेश

स्वतंत्रता सेनानी और दिवंगत पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा को संसद भवन से हटा दिया गया था, क्योंकि नए भवन का निर्माण शुरू हो गया है। बाद में नई दिल्ली के पंडित पंत मार्ग में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। वह 1950 से 1954 तक उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भी रहे। उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

2. विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) का मुख्यालय कहाँ पर है?
उत्तर – ब्रसेल्स

विश्व सीमा शुल्क संगठन (WCO) के नेतृत्व में दुनिया भर में हर साल 26 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया जाता है। विश्व सीमा शुल्क संगठन का मुख्यालय बेल्जियम के ब्रुसेल्स में है। इसे पहले सीमा शुल्क सहयोग परिषद (CCC) कहा जाता था। यह दिवस 1983 से मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम ‘Customs bolstering Recovery, Renewal and Resilience for a sustainable supply chain’ है।

3. ‘स्टार्ट (Strategic Arms Reduction Treaty)’ किन दो देशों के बीच एक समझौता है?
उत्तर – रूस- अमेरिका

स्टार्ट (Strategic Arms Reduction Treaty) अमेरिका और रूस के बीच 2010 में हस्ताक्षरित एक द्विपक्षीय समझौता है। यह संधि अगले सप्ताह समाप्त होने वाली है। हाल ही में रूस की संसद के निचले सदन ने इस संधि के विस्तार को मंजूरी दे दी है।

4. राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग निगरानी सर्वेक्षण (NNMS), जो हाल ही में जारी किया गया था, किस वर्ष आयोजित किया गया था?
उत्तर – 2017-18

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग निगरानी सर्वेक्षण (NNMS) जारी किया। 2017-18 के दौरान किए गए इस सर्वेक्षण में, यह पता चला था कि भारत में 5 में से 2 वयस्कों में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के लिए तीन या अधिक जोखिम कारक हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने भारत में कैंसर, मधुमेह, हृदय रोगों और स्ट्रोक के लिए टेलीमेडिसिन के उपयोग की रूपरेखा भी लांच की।

5. किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बेसल III अनुकूल बांड जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं?
उत्तर – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की कि उसने निजी प्लेसमेंट के आधार पर बेसल III-अनुकूल बांड जारी करके 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने डिबेंचर की प्रकृति में स्थायी बांड जारी किए। बैंक ने यह भी घोषणा की कि वह इस सप्ताह के अंत में बेसल III अनुकूल बांड जारी करके 205 करोड़ रुपये जुटाएगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓
5.1K views12:45
ओपन / कमेंट
2021-01-29 13:21:43 Hindi Current Affairs 2020
October Month || 23 Pages
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🅙🅞🅘🅝➺ @Online_Study_Zone
🅙🅞🅘🅝➺ @Target_Sarkari_Exams
4.8K views10:21
ओपन / कमेंट
2021-01-29 13:21:41 Hindi Current Affairs 2020
September Month || 27 Pages
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🅙🅞🅘🅝➺ @Online_Study_Zone
🅙🅞🅘🅝➺ @Target_Sarkari_Exams
4.4K views10:21
ओपन / कमेंट
2021-01-29 05:58:54 आज के टॉप कर्रेंट अफेयर्स : 29 जनवरी ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. जर्मनवॉच के ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत 7 वें स्थान पर, मोज़ाम्बिक, जिम्बाब्वे और बहामा 2019 में क्रमशः शीर्ष तीन सबसे प्रभावित देश

2. वस्‍त्र मंत्रालय ने जापान के निस्‍सेनकेन क्‍वालिटि इवैल्‍युएशन सेंटर के साथ समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

3. त्रिपुरा की राज्य सरकार का लक्ष्य वहाँ के पारंपरिक परिधान रिसा को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना

4. राजस्थान सरकार ने मैन्युफैक्चर्ड सैंड (एम-सैंड) पॉलिसी-2020 जारी की

5. वित्‍त मंत्रालय ने 18 राज्‍यों के ग्रामीण स्‍थानीय निकायों को अनुदान के रूप में 12 हजार करोड रूपए से अधिक की राशि जारी की

6. भारत ने वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा बढाने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के सदस्‍यों के साथ कार्यनीतिक भागीदारी तंत्र पर हस्‍ताक्षर किए

7. इलेक्‍ट्रॉनिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कल वर्चुअल इंटेलीजेंस टूल तेजस का शुभारंभ करेंगे

8. 2 एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

9. CM शिवराज सिंह चौहान ने बालिका के लिए शुरू किया 'PANKH अभियान’

10. चीन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र वसंत उत्‍सव पर पेइचिंग में प्रवेश और निकास के लिए कड़े उपायों की घोषणा की

11. ईटली के प्रधानमंत्री जुजेप्‍पे कोन्‍ते ने कोरोना वायरस संकट से हुई आलोचना के कारण इस्‍तीफा दिया

12. तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता का आवास वेदा निलयम को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, मरीना बीच पर जयललिता के स्‍मारक का उद्घाटन

13. राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन(NMEO) के अंतर्गत 19,000 करोड़ रुपये के अनुमोदन का प्रस्ताव

14. मार्सेलो रेबेलो डी सोसा फिर बनेंगे पुर्तगाल के राष्ट्रपति

15. श्री यू. पी. सिंह ने वस्त्र मंत्रालय के सचिव का कार्यभार ग्रहण किया

16. भारत पर्व 2021 का उद्घाटन
▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
▓►»»𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗡𝗢𝗪««◄▓
5.1K views02:58
ओपन / कमेंट
2021-01-28 16:12:11 Hindi Current Affairs 2020
August Month || 20 Pages
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🅙🅞🅘🅝➺ @Online_Study_Zone
🅙🅞🅘🅝➺ @Target_Sarkari_Exams
5.2K views13:12
ओपन / कमेंट
2021-01-28 16:12:03 Hindi Current Affairs 2020
July Month || 26 Pages
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🅙🅞🅘🅝➺ @Online_Study_Zone
🅙🅞🅘🅝➺ @Target_Sarkari_Exams
4.9K views13:12
ओपन / कमेंट