Get Mystery Box with random crypto!

प्रतियोगिता दर्पण ™

टेलीग्राम चैनल का लोगो pratiyogitadarpann — प्रतियोगिता दर्पण ™
टेलीग्राम चैनल का लोगो pratiyogitadarpann — प्रतियोगिता दर्पण ™
चैनल का पता: @pratiyogitadarpann
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 70.63K
चैनल से विवरण

This channel is for all types of competitive exams...........
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 9

2023-04-05 04:18:47 Top 100 One Liner's Q. & A
#English PDF

#Current_Affairs February 2023
2.8K views01:18
ओपन / कमेंट
2023-04-05 04:17:50 Top 100 One Liner's Q. & A
#Hindi PDF

#Current_Affairs January 2023
3.1K views01:17
ओपन / कमेंट
2023-04-05 04:17:41 Top 100 One Liner's Q. & A
#English PDF

#Current_Affairs January 2023
2.8K views01:17
ओपन / कमेंट
2023-04-04 15:28:24 सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न- भारत में 28 फरवरी को विज्ञान दिसव किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
उत्तर – सी.वी.रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज करने के दिन के उपलक्ष्य में .

प्रश्न- 7 नवम्बर, 1888 भारत के किस महान वैज्ञानिक का जन्मदिन है?
उत्तर सी.वी.रमन का .

प्रश्न – आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग किस बीमारी की रोकथाम के लिए किया जाता है?
उत्तर – गलगण्ड (Goitre) .

प्रश्न – विद्युत मोटर का क्या कार्य है?
उत्तर – विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रुपान्तरण करना।

प्रश्न- हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है?
उत्तर क्वाण्टासोम(Quantasome) .

प्रश्न – पृथ्वी का औसत घनत्व क्या है ?
उत्तर -5.5 ग्राम/घन सेंटीमीटर .

प्रश्न – सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है, क्योंकि?
उत्तर – पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है। .

प्रश्न – पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
उत्तर-पोटोमीटर का .

प्रश्न- रेड लेड का रासायनिक सूत्र क्या है ?
उत्तर -Pb304 .

प्रश्न- मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है?
उत्तर कोलन में बैक्टीरिया द्वारा

प्रश्न- ‘DARK AVENGER’ क्या है?
उत्तर- एक प्रकार का प्रमुख कम्प्यूटर वायरस

प्रश्न – फाइकोलॉजी (Phycology) के तहत विज्ञान की किस शाखा का अध्ययन किया जाता है?
उत्तर – शैवाल (Algae) का .

प्रश्न – किस विटामिन में कोबाल्ट (Cobalt) पाया जाता है?
उत्तर विटामिन B12 में .

प्रश्न – ‘मेनिनजाइटिस’ (ताविका शोध) नामक रोग में शरीर का कौन सा अंग प्रभावित हो जाता है?
उत्तर – मस्तिष्क .

प्रश्न- मानव शरीर में रक्त का थक्का नहीं बनने का प्रमुख कारण है?
उत्तर हिपेरिन की उपस्थिति .

प्रश्न-चाय बनाने के लिए विद्युत द्वारा केतली में पानी किस विधि द्वारा गर्म होता है?
उत्तर- कन्वेक्शन द्वारा .

प्रश्न – वृद्धों के चिकित्साशास्त्रीय अध्ययन (Medical Study) को क्या कहा जाता है?
उत्तर – गैरियाट्रिक्स (Geriatrics) .

प्रश्न – हाइपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia) नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है?
उत्तर – ग्लूकोस .

प्रश्न- एच.टी.एल.वी.-।। नामक वायरस से कौन सा रोग फैलता है?
उत्तर एड्स (Aids)

. प्रश्न – मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है?
उत्तर -पिट्यूटरी .

प्रश्न- एन्जाइम मूलत: क्या है?
उत्तर-प्रोटीन .

प्रश्न-पित्त का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है?
उत्तर यकृत (Liver) में .

प्रश्न- कृष्ण छिद्र (Black hole)सिद्धान्त को प्रतिपादित किया था?
उत्तर एस. चन्द्रशेखर ने .

प्रश्न – साइनोकोवालमिन क्या है?
उत्तर – विटामिन B12

प्रश्न – टेट्रा डुथाइल लैड (TEL) पेट्रोल में क्यों मिलाया जाता है?
उत्तर एन्टीनॉकिंग रेटिंग (अपस्फोटन की दर) को बढ़ाने के लिए .

प्रश्न- हीरे की चमक होती है?
उत्तर – पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण ..

प्रश्न – आपेक्षिक आर्द्रता (Relative humidity) वापी जाती है?
उत्तर – हाइग्रोमीटर(Hygrometer) से .

प्रश्न – रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब होता है?
उत्तर- वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा .

प्रश्न-पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था?
उत्तर-जोन्ससाल्कने .

प्रश्न – गोबर गैस का मुख्य संघटक क्या है?
उत्तर – मीथेन .

प्रश्न- हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है?
उत्तर___ क्वाण्टोसोम .

प्रश्न – न्यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है?
उत्तर त्वरण (Acceleration) का .

प्रश्न – ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है?
उत्तर – आयोडीन की कमी के कारण .

प्रश्न- वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्ययन किया जाता है?
उत्तर – विषाणुओं (Virus) का .

प्रश्न – विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर – एस्कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid) .

प्रश्न- सामान्य व्यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्त दाब कितना होता है?
उत्तर-80 मिमि पारे के .

प्रश्न- श्वेत प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है?
उत्तर -बैंगनी रंग का

प्रश्न – कैलोमल क्या होता है?
उत्तर – मरक्यूरस क्लोराइड (Hg2CI2) .

प्रश्न – सिन्दूर का रासायनिक नाम है?
उत्तर – मरक्युरिक सल्फाइड (Hgs) .

प्रश्न – ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है?
उत्तर – प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स .

प्रश्न – पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्जाइम है?
उत्तर – ट्रिप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है?
उत्तर-पेप्सिन एन्जाइम .

प्रश्न – ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है?
उत्तर – ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे उपग्रह
3.4K views12:28
ओपन / कमेंट
2023-04-04 15:27:19 Current Affairs #Notes
Date - 3 / April / 2023
━━━━━✥ ✥━━━━━
कांगड़ा चाय को मिला यूरोपीय GI Tag
हाल ही में यूरोपियन आयोग ने अधिसूचना जारी की है जिसके तहत हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चाय को जीआई टैग प्रदान किया गया है ।
कांगड़ा चाय का प्रसिद्ध या से इसे पहली बार 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों द्वारा पेश किया गया था ।
हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी शिमला और ग्रीष्मकालीन राजधानी धर्मशाला है ।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

फिनलैंड बना NATO का 31 वां सदस्य
हाल ही में तुर्की की मंजूरी के बाद में फिनलैंड NATO का 31 वां सदस्य बन चुका है ।
पिछले वर्ष Finland ने नैटो से जुड़ने का आवेदन किया था और अब वह सदस्य बन चुका है ।
फिनलैंड रूस के साथ 13,00 किलोमीटर की लंबी सीमा साझा करता है ।
NATO - North Atlantic treaty organisation
नाटो की स्थापना 1949 में बेल्जियम ब्रुसेल्स में हुई थी ।

हरियाणा रेलवे लाइन का 100% विद्युतीकरण वाला राज्य
हाल ही में हरियाणा में 1701 किलोमीटर ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का 100% विद्युतीकरण हो चुका है ।
भारतीय रेलवे दिसंबर 2023 तक सभी ब्रॉडगेज पर विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा है |
रेलवे ने 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा हुआ है ।
वर्तमान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव है ।

अमित छत्रिय होंगे नासा के Moon to Mars प्रोग्राम के प्रमुख
हाल ही में नासा के प्रमुख कार्यक्रम moon to Mars के प्रमुख भारतीय अमेरिकी अमित छत्रिय को बनाया गया है ।
इस कार्यक्रम के तहत नासा चांद और मंगल ग्रह पर इंसानों को ले जाने के तहत कार्य कर रहा है ।
नासा अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1958 में वॉशिंगटन डीसी में हुई थी और वर्तमान में इसके प्रमुख बिल नेल्सन हैं ।

कौन है रिचर्ड वर्मा ?
रिचर्ड वर्मा, एक भारतीय-अमेरिकी वकील, राजनयिक और कार्यकारी को संयुक्त राज्य अमेरिका की सीनेट ने प्रबंधन और संसाधन के लिए उप महासचिव के रूप में नियुक्त किया है।
यह भूमिका राज्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में मानी जाती है और संयुक्त राज्य अमेरिका सरकार में एक शक्तिशाली पद है।

अमित शाह ने वैदिक हेरिटेज पोर्टल लांच किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी चारों वेदों के ऑडियो विजुअल रिकॉर्डिंग से संबंधित पोर्टल, जिसका नाम वैदिक हेरिटेज है उसे लॉन्च किया ।
इसका उद्देश्य वेदों को आसान भाषा में सभी तक पहुंचाना है ।
चार वेद हैं - ऋग्वेद यजुर्वेद सामवेद और अथर्ववेद

मोदी ने लांच किया Call before you dig
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोर्टल Call before you dig को लॉन्च किया है ।
इसका उद्देश्य देश में सार्वजनिक रूप से underground assets की सुरक्षा करना जैसे फाइबर ऑप्टिकल केबल, आदि ।

भूपेंद्र यादव ने शुरू किया अरावली ग्रीन वॉल परियोजना
अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने हरियाणा के टिकली गांव से अरावली पर्वतमाला के समानांतर 5 किलोमीटर तक वृक्षारोपण करने के लिए Arawali Green Wall की शुरुआत की है ।
इसका उद्देश्य पश्चिम के रेगिस्तान को आगे बढ़ने से रोकना है और अरावली पर्वत श्रृंखला में हरियाली को बढ़ावा देना है ।
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात राज्यों में अरावली फैली हुई है ।
अरावली पर्वतमाला का सबसे ऊंचा ऊंची चोटी राजस्थान में गुरु शिखर (1722 मीटर) हैं ।
2.7K views12:27
ओपन / कमेंट
2023-04-04 15:27:12 Current Affairs #Notes
Date - 2 / April / 2023
━━━━━✥ ✥━━━━━
RBI स्थापना दिवस : 1 अप्रैल
यंग हिल्टन कमीशन की सिफारिश पर भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत 1935 में आरबीआई की स्थापना हुई जिसका मुख्यालय कोलकाता में था लेकिन 1937 के बाद मुंबई में इसका मुख्यालय स्थानांतरित हुआ ।
आरबीआई का राष्ट्रीयकरण 1949 में किया गया ।
भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर आसवन स्मिथ थे ।
पहले भारतीय गवर्नर सीडी देशमुख थे ।
वर्तमान में आरबीआई के 25 व गवर्नर शक्तिकांत दास हैं ।

उड़ीसा दिवस : 1 अप्रैल
भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत, 1 अप्रैल 1936 को उड़ीसा को बंगाल से नया राज्य बनाया गया ।
इस वर्ष 88वा उड़ीसा दिवस मनाया गया है ।

प्रवीर सिन्हा होंगे TATA POWER के MD और CEO
हाल ही में टाटा पावर ने प्रवीर सिन्हा को 2027 तक के लिए एमडी और सीईओ के रूप में पुनः नियुक्ति की है ।
स्थापना - 1915
मुख्यालय - मुंबई

भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में होगा
जयपुर के चोनप गांव में 75,000 क्षमता वाला मेलबोर्न और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा जबकि भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए वेदांता ग्रुप के हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने समझौता किया ।
650 करोड़ की लागत में यह स्टेडियम दो चरणों में पूरा होगा ।
अभी जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम है जो राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है ।

स्टार स्पोर्ट्स के ब्रांड एंबेसडर बने रणवीर सिंह
क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों के लाइव प्रसारण करने वाला स्टार स्पोर्ट्स चैनल में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को अपना ब्रैंड एंबेस्डर नियुक्त किया है ।
हाल ही में आई क्राॅल की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में रणवीर सिंह ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे मूल्यवान ब्रांड बने हैं ।

डॉ एम. ए. हसन की पुस्तक War And Women
हाल ही में डॉ. m.a. हसन द्वारा लिखित पुस्तक war and women को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 52वें सत्र में विमोचन किया गया ।
इस किताब में पाकिस्तानी सेना द्वारा 1971 में बांग्लादेश में युद्ध के दौरान महिलाओं के खिलाफ की गई हिंसा के बारे में लिखा गया है ।

लशिंदा डीमस ओलंपिक स्वर्ण पदक से सम्मानित
2012 के लंदन ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में विजेता रूस की नाताल्या अंत्युख को डोपिंग स्कैंडल में शामिल होने के कारण उनसे पदक छीन लिया गया ।
उनसे पदक जीतने के बाद दूसरे स्थान पर रहे अमेरिका की ‌लशिंदा डीमस को 1 दशक के बाद स्वर्ण पदक से सम्मानित किया ।
1.9K views12:27
ओपन / कमेंट
2023-04-04 15:27:02 Current Affairs #Notes
Date - 1 / April / 2023
━━━━━✥ ✥━━━━━
Navy में अग्नि वीरों के पहले बैच के पासिंग आउट परेड हुई
हाल ही में 28 मार्च को 2,585 अग्नि वीरों के पहले बैच में उड़ीसा के INS चिल्का में पासिंग आउट परेड उत्तीर्ण की |
पिछले वर्ष अग्निपथ योजना के तहत यह पहला बैच भारतीय नौसेना में शामिल हुआ, जिसमें 272 महिलाएं भी शामिल है |
खुशी पठानिया को सर्वश्रेष्ठ महिला अग्निवीर के लिए जनरल बिपिन रावत ट्रॉफी से सम्मानित किया गया |
परेड में नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हरि कुमार भी शामिल थे |

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20 में न्यूजीलैंड के टीम सोढ़ी (134 विकेट) को पीछे छोड़ कर T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं |
शाकिब अल हसन के अब T20 में कुल 136 विकेट हो चुके हैं |
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 2006 में जिंबाब्वे के खिलाफ T20 में डेब्यू किया था और सभी T20 विश्व कप में शामिल हुए हैं |

हर्बल लाइफ बना IPL का अधिकारी भागीदार
हाल ही में BCCI ने I.P.L. 2023 के लिए Herbal Life को Official Partner घोषित किया है |
हर्बल लाइफ एक अग्रणी वैश्विक पोषण कंपनी है |
IPL 2023 के लिए टाइटल स्पॉन्सर TATA है |

लेखनाथ छेत्री की किताब "फूलंगे"
हाल ही में दार्जिलिंग के प्रसिद्ध लेखक लेखनाथ छेत्री द्वारा नेपाली उपन्यास फूलाङ्गे का अंग्रेजी अनुवाद 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा |
फूलंगे मूल रूप से नेपाली उपन्यास है, जिसमें गोरखालैंड नामक अलग राज्य की असफल मांग के बारे में लिखा गया है |

तंजानिया में मार्बर्ग वायरल बीमारी
तंजानिया के अस्पताल में 5 लोगों की मार्बर्ग वायरल बीमारी (MVD) के संक्रमण से मृत्यु के बाद उत्तर पश्चिमी कागेरा क्षेत्र को Epidemic क्षेत्र घोषित किया है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने संपर्क के माध्यम से वायरस संक्रमण का खतरा उठाने वाले 161 व्यक्तियों की पहचान की है ।
मारबर्ग वायरल डिजीज (एमवीडी) का खोज जर्मनी और सर्बिया में 1967 में की गई थी |
यह एक बहुत ही घातक बीमारी है, जिसकी मृत्युदर दर 24% से लेकर 88% तक होती है और गंभीर हेमोरेजिक बुखार का कारण होती है |
यह इबोला वायरस के समान वायरस परिवार का हिस्सा है |

बासु चटर्जी पर नई किताब प्रकाशित
हाल ही में प्रसिद्ध लेखक अनिरुद्ध भट्टाचार्य ने भारतीय फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी के जीवन और समय के वर्णन वाली नई किताब ‘बासु चटर्जी: एंड मिडिल-ऑफ-द-रोड सिनेमा’ को जारी किया है |

सऊदी अरेबिया बना SCO का संवाद साझेदार
हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन में डायलॉग पार्टनर के तौर पर सऊदी अरब शामिल हुआ है |
सऊदी और चीन के बीच बढ़ते संबंधों और सऊदी का SCO में शामिल होने के लिए यह पहला कदम है |
S.C.O. में भारत, पाकिस्तान, चीन, रूस और मध्य एशियाई देशों सहित कुल 9 देश शामिल हैं |
ईरान पिछले वर्ष शामिल हुआ |
2023 का SCO शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होने वाला है |
SCO की स्थापना जून 2001 में हुई थी |

अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस : 30 मार्च
दिसंबर 2022 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शून्य कचरे कार्यक्रम के महत्व को स्वीकार करते हुए 2023 से हर साल 30 मार्च को International Day Of Zero Waste के रूप में स्वीकार किया, जिसका लक्ष्य हैं Waste management करना |
संयुक्त राष्ट्र (UNO) के डाटा के अनुसार प्रतिवर्ष लगभग 2.24 अरब नगरीय कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें से केवल 55 फ़ीसदी प्रबंधित संचालित सुविधाओं में फेंका जाता है |

ASSOCHAM के अध्यक्ष बने अजय सिंह
हाल ही में Spicejet के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अजय सिंह को भारतीय वाणिज्य और उद्योग संघ एसोचैम के नए अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है |
इसके अलावा संजय नायर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है |
ASSOCHAM 1920 में स्थापित किया गया गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन है, जो भारत में वाणिज्य और उद्योग के हितों की रक्षा करता है |

ग्रेट इंडियन बर्ड संरक्षण योजना
दुनिया के सबसे बड़े उड़ने वाले पक्षियों में से एक ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को संरक्षित रखने और उनकी सुरक्षा के लिए भारत सरकार लगातार कदम उठा रही है |
अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षा संघ ने इस प्रजाति को “लघुतामकता के खतरे से अधिक खतरनाक” घोषित किया है |
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड को "गोडावण" के नाम से जाना जाता है, जो राजस्थान का राज्य पक्षी भी हैं |
वर्तमान में यह सबसे अधिक पश्चिमी राजस्थान में डेसर्ट नेशनल पार्क, जैसलमेर में पाई जाती हैं राजस्थान के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में भी सीमित संख्या में पाए जाते हैं |
2.3K views12:27
ओपन / कमेंट
2023-04-04 06:22:58 Current Affairs

Date :- 04 / April (04) /2023
Day :- Tuesday
#DCA_Dose_2023

प्रश्न 1:- आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
उत्तर :- यूको बैंक के साथ।

प्रश्न 2:- किस राज्य में विश्व का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा?
उत्तर :- राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में।

प्रश्न 3:- केरल और किस राज्य के मुख्यमंत्री ने वैकोम सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने।

प्रश्न 4:- किस राज्य सरकार ने Lake Development Programme जारी किया है?
उत्तर :- तेलंगाना राज्य सरकार ने।

प्रश्न 5:- 4 अप्रैल 2023 को पूरे विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस।

प्रश्न 6:- किस देश की खिलाड़ी ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को हराकर अपना पहला मियामी ओपन खिताब जीता है?
उत्तर :- चेक देश की खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा ने।

प्रश्न 7:- Madrid Spain Master Badminton Tournament में पी.वी. सिंधु ने कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :- रजत पदक।

प्रश्न 8:- हाल ही में कौन-सा देश नाटो का 31वां सदस्य बना है?
उत्तर :- फिनलैंड।

प्रश्न 9:- अमेरिका का कौन-सा राज्य हिंदूफोबिया की निंदा करने वाला प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना है?
उत्तर :- जॉर्जिया।

प्रश्न 10:- इसरो और किसने Reusable Launch Vehicle का लैंडिंग प्रयोग सफलतापूर्वक किया है?
उत्तर :- DRDO ने।

प्रश्न 11:- किसने Director General Naval Operations (DGNO) के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
उत्तर :- Vice ADM अतुल आनंद ने।

प्रश्न 12:- किसने PTC India के CMD के रूप में पदभार संभाला है?
उत्तर :- राजीब के. मिश्रा ने।

प्रश्न 13:- किस देश में सरकारी कामकाज में अंग्रेजी शब्दों के उपयोग पर 1 लाख पाउंड तक का जुर्माना लग सकता है?
उत्तर :- इटली में।

प्रश्न 14:- "Delhi International Chess Open" खिताब किसने जीता है?
उत्तर :- अरविंद चित्ररम ने।

प्रश्न 15:- किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जुलाई में वार्षिक बास्तिल डे परेड में अतिथि के रूप में पेरिस आने के लिए आमंत्रित किया है?
उत्तर :- फ्रांस ने।
1.5K views03:22
ओपन / कमेंट
2023-04-04 06:22:51 Best Exams Notes Daily Update ✓
04 April 2023 |
#Current_Affairs

1 . भारत ने कितने देशों को 16000 करोड रुपए के हथियार बेचे = 85
[ To how many countries did India sell weapons worth Rs 16,000 crore = 85 ]

2 . मार्च 2023 में जीएसटी संग्रह कितने लाख करोड़ रुपए रहा = 1.6 लाख करोड
[ GST collection in March 2023 was how many lakh crore rupees = 1.6 lakh crore ]

3 . बांदीपुर प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व को 2023 मे कितने साल पूरे हुए = 50 साल
[ Bandipur Project Tiger Reserve in completed in how many years in 2023 = 50 years ]

4 . फ्रांस के वार्षिक बास्तिल डे परेड में अतिथि के रूप में किसे आमत्रित किया गया = पीएम नरेंद्र मोदी
[ Who was invited as the guest of honor at the annual Bastille Day parade in France = PM Narendra Modi ]

5 . किसने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता = पेट्रा क्वितोवा
[ Who won the Miami Open tennis tournament = Petra Kvitova ]

6 . सलीम दुरानी का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे = क्रिकेटर
[ Salim Durani has passed away he was a famous = cricketer ]

7 . द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX 2023 कहां आयोजित किया गया = कोलंबो
[ Where was the bilateral maritime exercise SLINEX 2023 held = Colombo ]

8 . तमिलनाडू के नाम पर किस मछली की नई प्रजाति का नाम रखा गया = कुड्डालोर
[ Which new species of fish was named after Tamil Nadu = Cuddalore ]

9 . अमेरिका के किस राष्ट्रपति पर पहली बार क्रिमिनल केस चलेगा = डोनाल्ड ट्रंप
[ Which President of America will face criminal case for the first time = Donald Trump ]

10 . किस राज्य ने स्कूल चलो अभियान 2023 की शुरुआत की = उत्तर प्रदेश
[ Which state started the School Chalo Abhiyan 2023 = Uttar Pradesh ]

11 . 13वीं अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता किसने जीती = ITBP
[ Who won the 13th All India Police Commando Competition = ITBP ]

12 . किस राज्य का एक व्यक्ति पौधे के कवक रोग से संक्रमित होने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति बना = पश्चिम बंगाल (कोलकाता)
[ A person from which state became the first person in the world to get infected with a fungal disease of the plant = West Bengal (Kolkata) ]

13 . ग्रीस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया = रूद्रेन्द्र टंडन
[ Who was appointed as the new Ambassador of India to the country of Greece = Rudrendra Tandon ]

14 . CCTNS के क्रियान्वयन में किस राज्य की पुलिस प्रथम स्थान पर रही = हरियाणा
[ Which state's police stood first in the implementation of CCTNS = Haryana ]
1.3K views03:22
ओपन / कमेंट
2023-04-04 05:23:29 Top 400 One Liner's Q. & A
#Hindi PDF

#Current_Affairs March 2023
1.3K views02:23
ओपन / कमेंट