Get Mystery Box with random crypto!

OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF

टेलीग्राम चैनल का लोगो oxford_classes — OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF O
टेलीग्राम चैनल का लोगो oxford_classes — OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF
चैनल का पता: @oxford_classes
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.30K

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 7

2022-09-13 08:49:02 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :

भारतीय राजव्यवस्था तथा संविधान
#Polity_Notes 01 »

1. भारतीय संविधान की रचना में निम्नोक्त में से किसने सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव छोड़ा है?
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(c) आयरलैण्ड का संविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
Ans: (d)

2. जुलाई 1946 में स्थापित संविधान सभा के सदस्यों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं था ?
(a)डॉ. राजेन्द्र प्रसाद         (b)के. एम. मुंशी
(c)महात्मा गांधी           (d)अबुल कलाम आज़ाद
Ans: (c)

3. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(d) भारतीय डोमिनियन के प्रांतीय/राज्य विधान- मंडलों के प्रस्ताव
Ans: (b)

4. स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?
(a) हुकम सिंह         (b) बली राम भगत
(c) रवि राय             (d) जी. वी. मावलंकर
Ans: (d)

5. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद  (b) डा.बी.आर. अम्बेडकर
(c) सर बी. एन. राव    (d) श्री के. एम. मुंशी
Ans: (c)

6. भारतीय संविधान अपनाया गया था
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1949 को
(c) 26 नवम्बर, 1949 को
(d) 31 दिसम्बर, 1949 को
Ans: (c)

7. भारत का पहला उप-प्रधानमंत्री कौन था?
(a) मोरारजी देसाई       (b) वल्लभभाई पटेल
(c) गोविन्द वल्लभ पन्त    (d) देवी लाल
Ans: (b)

8. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद     (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) एम० ए० जिन्ना         (d) लाल बहादुर शास्त्री
Ans: (a)

9. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था
(a) निर्वाचक मंडल द्वारा
(b) भारत की जनता द्वारा
(c) संविधान सभा द्वारा         (d) संसद द्वारा
Ans: (c)

10. हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहाँ गाया गया था?
(a)24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में
(b) 24 जनवरी, 1950 को दिल्ली में ।
(c)26 दिसम्बर, 1942 को कलकत्ता में
(d)27 दिसम्बर, 1911 को कलकत्ता में
Ans: (d)

11. राष्ट्रगान पहली बार कब गाया गया था
(a) वर्ष 1947 में         (b) वर्ष 1945 में
(c) वर्ष 1950 में         (d) वर्ष 1951 में
Ans: (*)

12. स्वतंत्र भारत में निम्नलिखित में से कौन सी महिला किसी राज्य की पहली राज्यपाल थी?
(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(b) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(c) श्रीमती इंदिरा गांधी
(d) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
Ans: (a)

13. भारतीय संविधान लागू हुआ था
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1952 को
(c) 15 अगस्त, 1948 को
(d)26 नवम्बर, 1949 को
Ans: (a)

14. भारत में दल-रहित लोकतंत्र का प्रस्ताव किसने रखा था?
(a) जय प्रकाश नारायण        (b) महात्मा गांधी
(c) विनोबा भावे                    (d) एस.ए.डांगे
Ans: (a)

15. डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था?
(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
Ans: (c)

16. भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष में कामकाज प्रारंभ किया?
(a) 1945             (b) 1946
(c) 1947             (d) 1948
Ans: (b)

17. संसद के केन्द्रीय कक्ष में संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(a) 8 सितम्बर, 1946      (b) 9 अक्टूबर, 1947
(c) 8 नवम्बर, 1947        (d) 9 दिसम्बर, 1946
Ans: (d)

18. भारतीय संविधान की प्रारुपण समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू       (c)डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(d) जे० बी० कृपलानी
Ans: (a)

19. एकात्मक सरकार में समस्त ताकत किसके हाथ में होती
(a) स्थानीय सरकार        (b) केंद्रीय सरकार
(c) प्रांतीय सरकार          (d) पंचायत
Ans: (b)

20. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. बी० आर० अम्बेडकर
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहरलाल नेहरू
Ans: (a)


* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
29 views05:49
ओपन / कमेंट
2022-09-13 08:38:24 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

* आज का ज्ञान *
────────────────────────
1. राष्ट्रीय वन शहीद दिवस — 11 सितंबर
────────────────────────

2. पहली बार ‘रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी‘ किस राज्य के द्वारा किया जाएगा? – – सिक्किम
सिक्किम से संबंधित मुख्य तथ्य
» राजधानी — गंगटोक
» स्थापना — 15 मई 1975
» लोक सभा — 1,
» राज्य सभा — 1,
» विधान सभा — 32
» उच्च न्यायालय — सिक्किम उच्च न्यायालय
GI Tags ( सिक्किम ) » डले खुर्शीनी मिर्च
────────────────────────

3. भारत के पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा को किस देश ने ‘मेघावी सेवा पदक’ के सम्मानित किया? – – सिंगापुर
────────────────────────

4. ‘बैंक ऑन व्हील्स (Bank on wheels)’ सेवा को HDFC Bank ने किस राज्य ने शुरू किया है? – – गुजरात
गुजरात से संबंधित मुख्य तथ्य
» राजधानी — गांधीनगर
» स्थापना — 1 मई 1960
» लोक सभा — 26,
» राज्य सभा — 11,
» विधान सभा — 182
» उच्च न्यायालय — गुजरात उच्च न्यायालय
राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( गुजरात )
» गिर राष्ट्रीय उद्यान,
» नल सरोवर वन्य जीव अभ्यारण्य।
प्रमुख लोक नृत्य ( गुजरात )
• डांडिया • गरबा • रासलीला •पणिहारी
GI Tags ( गुजरात ) » पेठापुर ब्लॉक प्रिंटिंग
────────────────────────

5. “14 वां CII ग्लोबल मेडटेक समिट” का आयोजन कहां किया गया? – – नई दिल्ली
व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।
────────────────────────

6. छात्राओं के लिए ‘पूधुमाई पेन योजना’ की शुरुआत किस राज्य सरकार ने की? – – तमिलनाडु
तमिलनाडु से संबंधित मुख्य तथ्य
» राजधानी — चेन्नई
» स्थापना — 26 जनवरी 1950
» लोक सभा — 39,
» राज्य सभा — 18,
» विधान सभा — 235
» उच्च न्यायालय — मद्रास उच्च न्यायालय
राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( तमिलनाडु )
» कालकड मुंदथुरेइ अभ्यारण्य,
» अन्नामलाई ( इंदिरा गांधी ) राष्ट्रीय उद्यान,
» मदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान,
» सत्यमंगलम अभ्यारण्य,
» वेदान्तगल अभ्यारण्य,
» नेल्लई अभ्यारण्य ।
प्रमुख झील ( तमिलनाडु )
» पुलिकट झील ( इसका विस्तार आंध्र प्रदेश में भी है)
प्रमुख लोक नृत्य ( तमिलनाडु )
• भरतनाट्यम • कोलट्टम • कुमी • कबलतम
GI Tags ( तमिलनाडु )
» केविलपट्टी कदलाई मितई ( मूँगफली की कैंडी ),
» पलानी पंचमिर्थम ( प्रसाद ),
» डिण्डीगुल ताले,
» तिरुभुवनम सिल्क साड़ी,
» कोडइकनाल मलाई पुन्टु ( लहसून ),
» इरोड हल्दी,
» श्रीविल्लिपुत्तुर पलकोवा ( मिठाई ),
» कांगड़ी साड़ी,
» डिंडी गुल।
────────────────────────

7. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को किस देश के राष्ट्रपति ने ‘तेजस‘ घोड़ा उपहार में दिया? – – मंगोलिया
────────────────────────

8. उत्तर प्रदेश के किस जिले में जेल के खाना को FSSAI ने 5 स्टार रेटिंग दिया है? – – फर्रूखाबाद
FSSAI — Food Safety and Standards Authority of India. ( भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण )
» मुख्यालय — नई दिल्ली
» स्थापना — अगस्त 2011
────────────────────────

9. Indigo के नए ECO कौन बने हैं? – – पीटर अल्बर्स
────────────────────────

10. NASA ने किस ग्रह पर “ऑक्सीजन” का खोज किया है? – – मंगल
NASA — National Aeronautics and Space Administration (राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन)
» स्थापना — 29 जुलाई 1958
» मुख्यालय — वाशिंगटन डी.सी

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
23 views05:38
ओपन / कमेंट
2022-09-13 08:28:55 42. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया गया हैं?- जोधपुर, राजस्थान
Where has the statue of Veer Durgadas Rathod been unveiled by Defense Minister Rajnath Singh? – Jodhpur, Rajasthan

43. Qimingxing-50 किस देश के पहले पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाले मानव रहित हवाई वाहन का नाम है- चीन / Qimingxing-50 is the name of which country’s first fully solar powered unmanned aerial vehicle – China

44. किस देश ने यूरोपीय देशों के लिए 02 अरब डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है- अमेरिका / Which country has announced $ 02 billion military aid for European countries – America

45. किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘फोर्जिंग मेटलरू नृपेंद्र राव द पेन्नार स्टोरी’ को विमोचन हुआ है- पवन सी लाल / By whom the book ‘Forging Metalru Nripendra Rao The Pennar Story’ has been released- Pawan C Lal

46. अमेरिका के किस शहर में वायरस फैलने के कारण पोलियो पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गयी है- न्यूयॉर्क / In which US city a state of emergency has been declared on polio due to the spread of the virus – New York

47. किस मंत्रालय द्वारा ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ किया गया है- आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय / Which ministry has launched ‘Swachh Amrit Mahotsav’ – Ministry of Housing and Urban Affairs

48. किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है- प्रो. अमृत्य सेन / Which Indian has got the Nobel Prize in Economics – Prof. amritya sen

49. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं- शहनाई / Bharat Ratna Ustad Bismillah Khan has been famous in playing which instrument – Shehnai

50. भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे- सी.राजगोपालाचारी / Who was the last Governor General of India – C. Rajagopalachari

51. भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था- रूस / Bhilai Steel Plant was built with the help of which country- Russia

52. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है- हिमाद्रि / What is the name of India’s research center in North Pole – Himadri

53. विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी- जापान की जुनको तबाई / Who was the first woman to climb Mount Everest in the world – Junko Tabai of Japan

54. किस राज्य की सिनी शेट्टी ने फेमिना मिस इंडिया 2022 का ताज जीता हैं?- कर्नाटक
Which state’s Sini Shetty has won the Femina Miss India 2022 crown? – Karnataka

55. हाल ही में मिस इंडिया यूएसए कौन बनी हैं?- आर्य अभिजीत वालवेकर
Who has recently become Miss India USA? – Arya Abhijit Walvekar

56. किसने मिस ट्रांस ग्लोबल युनिवर्स 2021 का खिताब जीता हैं?- श्रुति सितारा
Who has won the title of Miss Trans Global Universe 2021? – Shruti Sitara

57. मिस वल्र्ड 2021 कौन बनी हैं?- करोलिना बिलावस्का
Who is Miss World 2021? – Karolina Bilawska

58. किसने डपेे म्ंतजी 2021 का खिताब जीता हैं?- रश्मि माधुरी
Who has won the title of Dape Mantji 2021? – Rashmi Madhuri

59. मिस दिवा यूनिवर्स 2022 कौन बनी है- दिविता राय
Who has become Miss Diva Universe 2022- Divita Rai

60. मिस वल्र्ड बनने वाली भारत की पहली महिला- रीता फारिया
India’s first woman to become Miss World – Rita Faria

61. भारतीय खनिज और धातु उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया?- नई दिल्ली
Where was the ‘International Conference on Indian Minerals and Metals Industry’ held?- New Delhi

62. महिला युगल का खिताब- के. सिनियाकोवा और बी. क्रेजिकोवस, उपविजेता- सी मैकनली और टी टाउनसेंड
Women’s doubles title- K. Sinyakova and B. Krzykovas, runners-up – C McNally and T Townsend

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
25 views05:28
ओपन / कमेंट
2022-09-13 08:28:55 21. समान सिविल संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य हैं- गोवा
The first state in the country to implement Uniform Civil Code – Goa

22. किस राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा में 100 प्रतिशत एनईपी लागू करने की घोषणा की हैं?- गोवा
Which state government has announced to implement 100% NEP in higher education?- Goa

23. महिला निधि योजना लागू करने वाला देश का दुसरा राज्य कौन सा बन गया हैं?- राजस्थान
Which has become the second state in the country to implement Mahila Nidhi Yojana? – Rajasthan

24. किस बैंक ने 10 लाख रुपये के चेक भुगतान के लिए सकारात्मक वेतन प्रणाली लागू की हैं?- पंजाब नेशनल बैंक
Which bank has implemented positive pay system for check payment of Rs 10 lakh? – Punjab National Bank

25. यूएस ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब जीता हैं?- आई. स्वीटेक, उपविजेता- ओं. जबेउर
Won the women’s singles title at US Open 2022? – I. Sweetek, runner-up- O. Jabeur

26. पुरुष युगल का खिताब – आर. राम और जे. सैलिसबरी, उपविजेता- डब्ल्यू. कूलहोफ और एन. स्कूप्स्की
Men’s doubles title – R. Ram and J. Salisbury, runner-up – W. Koolhof and N. skupski

27. ■ व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।
The best content giving group of what's app is Oxford Classes.

28. मिश्रित युगल का खिताब- एस. सैंडर्स और जे. पीयर्स, उपिविजेता- के. फ्लिपकेन्स और रॉजर-वेसेलिन
Mixed doubles title – S. Sanders and J. Pearce, Runner-up- K. Flipkens and Roger-Vaseline

29. फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम 2022 का खिताब जीता हैं?- राफेल नडाल
French Open Tennis Grand Slam 2022 title? – Rafael Nadal

30. भारत और किस देश के बीच अल नजाह संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया हैं?- ओमान
Al Najah joint military exercise was organized between India and which country? – Oman

31. भारतीय नौसेना के स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस तरकश ने किस देश की नौसेना के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में हिस्सा लिया है?- सूडान
Indian Navy’s stealth frigate INS Tarkash has participated in maritime partnership exercise with which country’s navy? – Sudan

32. किस देश में होने वाले ‘पिच ब्लैक’ एक मेगा हवाई युद्ध अभ्यास में भारत ने शामिल होने का फैसला किया हैं?- ऑस्ट्रेलिया
India has decided to participate in a mega aerial warfare exercise ‘Pitch Black’ to be held in which country? – Australia

33. भारत और फ्रांस के बीच हुए साझेदारी संयुक्त सैन्य अभ्यास में किस भारतीय जहाज ने भाग लिया हैं?- आईएनएस तरकाश
Which Indian ship has participated in the partnership joint military exercise between India and France? – INS Tarkash

34. किस राज्य के औली में भारत और अमेरिका के बीच मेगा सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जाएगा?- उत्तराखंड
In which state Auli will organize a mega military exercise between India and America? – Uttarakhand

35. हाल ही में किस शहर की पूर्व-प्रतिष्ठित क्रॉसिंग का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखा जाएगा ?- अयोध्या
Recently which city’s pre-eminent crossing will be named after Lata Mangeshkar? – Ayodhya

36. इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम किस भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा गया हैं?- सुनील गवास्कार
England’s Leicester Cricket Ground is named after which Indian cricketer? – Sunil Gavaskar

37. किस राज्य में पाई बंदर की नई प्रजाति का नाम सेला पास के नाम पर रखा गया है?- अरूणाचल प्रदेश
In which state new species of pie monkey has been named after Sela Pass? – Arunachal Pradesh

38. किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर रखा गया हैं?- चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Which international airport is named after Shaheed-e-Azam Bhagat Singh? – Chandigarh International Airport.

39. किस राज्य सरकार ने भारत में पहली डिजिटल लोक अदालत की शुरुआत की हैं?- राजस्थान
Which state government has launched the first digital Lok Adalat in India? – Rajasthan

40. किस राज्य में स्थित मेनार पक्षी गांव को आर्द्रभूमि क्षेत्र घोषित किया गया हैं?- राजस्थान
In which state Menar bird village has been declared as wetland area? – Rajasthan

41. किस राज्य में 15 अगस्त के अवसर पर 1 करोड़ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति गीत गाकर विश्व रिकार्ड बनाया है?- राजस्थान
In which state, on the occasion of 15th August, 1 crore children have created a world record by singing patriotic songs together? – Rajasthan
28 views05:28
ओपन / कमेंट
2022-09-13 08:28:54 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

Best Exams Notes Daily Update
13 September 2022
Current Affairs

1. राष्ट्रमंडल खेल 2022 मे भारत को पहला पदक जीताने वाले संकेत सरगर किस खेल से संबंधित हैं?- भारत्तोलन
Sanket Sargar, who won India’s first medal in the Commonwealth Games 2022, is related to which sport? – Weightlifting

2. 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बन गए हैं?- कीरोन पोलार्ड
Who has become the first cricketer in the world to play 600 T20 matches? – Kieron Pollard

3. वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली महिला खिलाडी बनी है- एमी हंटर
Youngest female player to score a century in ODI cricket – Amy Hunter

4. विजडन अल्मनैक ने किन भारतीय क्रिकेटर को ‘फाइव क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर’ 2022 चुना गया हैं?- रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
Which Indian cricketer has been named ‘Five Cricketers of the Year’ 2022 by Wisden Almanack? – Rohit Sharma and Jasprit Bumrah

5. क्रिकेट के तीनों प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले पहले प्लेयर कौन बन गए हैं?- विराट कोहली
Who has become the first player to play 100 matches in all three formats of cricket? – Virat Kohli

6. किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘स्वाधीनता संग्राम ना सुरविरो’ किताब का विमोचन किया गया हैं?- मीनाक्षी लेखी
Which Union Minister has released the book ‘Swadhinta Sangram Na Suraviro’? – Meenakshi Lekhi

7. किसके द्वारा लिखित ‘गेटिंग द ब्रेडः द जेन-जेड वे टू सक्सेस’ नामक एक नई किताब का विमोचन किया गया हैं?- प्रार्थना बत्रा
A new book titled ‘Getting the Bread: The Gen-Z Way to Success’ authored by whom has been released? – Prarthana Batra

8. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसके द्वारा लिखित ‘बियॉन्ड द मिस्टी वेइल’ पुस्तक का विमोचन किया है?- आराधना जौहरी
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has released the book ‘Beyond the Misty Veil’ authored by? – Aradhana Johri

9. किसके द्वारा लिखित ‘दिलीप कुमारः इन द शैडो ऑफ ए लीजेंड’ नामक पुस्तक प्रकाशित की गई है?- फैजल फारुकी
Who has published a book titled ‘Dilip Kumar: In the Shadow of a Legend’ written by? – Faizal Farooqui

10. किस देश में युवा सांसदों का 8वां वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं?- बहरीन
In which country the 8th Global Summit of Young Parliamentarians has been organized? – Bahrain

11. विश्व स्वास्थ्य सभा के 75वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया है? – जिनेवा
Where is the 75th edition of the World Health Assembly organized? – Geneva

12.■ व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।
The best content giving group of what's app is Oxford Classes.

13. 52वां बीजीबी-बीएसएफ महानिदेशक स्तर का सीमा सम्मेलन कहां आयोजित किया गया हैं?- ढाका
Where is the 52nd BGB-BSF Director General Level Border Conference held?- Dhaka

14. किस राज्य में महिला विधायक सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जाएगा?- केरल
In which state the Women Legislators Conference 2022 will be organized? – Kerala

15. किस देश ने मुद्रास्फीति से निपटने के लिए सोने के सिक्कों को कानूनी निविदा के रूप में लॉन्च किया हैं?- जिम्बाब्वे
Which country has launched gold coins as legal tender to combat inflation? – Zimbabwe

16. भांग को वैध करने वाला एशिया को पहला देश बन गया हैं?- थाईलैंड
Asia has become the first country to legalize cannabis? – Thailand

17. भारत ने किस देश के चीतों को लाने के लिए समझौता किया हैं?- नामीबिया
India has signed an agreement to bring cheetahs from which country? – Namibia

18. किस देश ने सुभाषचंद्र बोस से जुडे स्थल पादांग को अपना 75वां राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया हैं?- सिंगापुर
Which country has declared Padang, a site associated with Subhas Chandra Bose, as its 75th national monument? – Singapore

19. किस देश ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 छात्रवृत्तियों की शुरूआत की हैं?- ब्रिटेन
Which country has launched 75 scholarships on the 75th anniversary of India’s independence? – UK

20. प्री-प्राइमरी स्तर पर एनईपी लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना गया हैं?- उत्तराखंड
Which has become the first state in India to implement NEP at pre-primary level? – Uttarakhand
40 views05:28
ओपन / कमेंट
2022-08-18 18:18:36 34 - FIFA ने किस देश के फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया है?
जवाब - भारत

35: किस राज्य के मंत्री मंडल ने हाल ही में बाजरा मिशन के लिए 2808.39 करोड़ रूपये को मंजूरी दी है ?
उत्तर- ओडिशा।

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
29 views15:18
ओपन / कमेंट
2022-08-18 18:18:36 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

Current Affairs

Date :- 18/ August (08) /2022
Day :- गुरुवार


1:- हाल ही में कौन सा देश ओमिक्रोन वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है?
उत्तर :- यूनाइटेड किंगडम।

2:- भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के समर्थन के लिए स्वैच्छिक ट्रस्ट फंड में कितने लाख अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है?
उत्तर :- चार लाख अमेरिकी डॉलर।

3:- किस केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों से राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के लिए नागरिक सर्वेक्षण में भाग लेने का आग्रह किया है?
उत्तर :- शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने।

4:- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 1000 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारम्भ किया है?
उत्तर :- असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा 5जी ने।

5:- केन्या के नए राष्ट्रपति चुनाव में किसने जीत हासिल की है?
उत्तर :- विलियम रुतो ने।

6:- किस प्राधिकरण ने स्वास्थ्य पेशेवरों, स्वास्थ्य सुविधाओं की रजिस्ट्रियों को मजबूत करने के लिए राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदर्शन-आधारित फंड आवंटन की घोषणा की है?
उत्तर :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने।

7:- किस IIT और CCMB के शोधकर्ताओं ने भारत का पहला 3-डी प्रिंटेड कॉर्निया विकसित किया है?
उत्तर :- आईआईटी हैदराबाद ने।

8:- हाल ही में नेटग्रिड का CEO किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- पीयूष गोयल जी को।

9:- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पायलट ड्रोन सर्विस प्रोजेक्ट ‘द स्काई फ्रॉम द स्काई’ लॉन्च किया है?
उत्तर :- अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी ने।

10:- किसके द्वारा डिजीयात्रा ऐप का बीटा संस्करण लॉन्च किया गया है?
उत्तर :- दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) द्वारा।

11:- किस पाकिस्तानी क्रिकेटर को ‘सितार ए इम्तियाज’ सम्मान से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- बाबर आज़म को।

12:- SBI ने किस शहर में स्टार्ट-अप को समर्थन देने के लिए अपनी पहली समर्पित शाखा की शुरूआत की है?
उत्तर :- बेंगलुरु में।

13:- NHA ने किस मिशन को लागू करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदर्शन-आधारित निधि आवंटन की घोषणा की है?
उत्तर :- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को।

14:- एशिया का सबसे पुराना फुटबाल टूर्नामेंट डूरंड कप कहाँ शुरू हुआ है?
उत्तर :- पश्चिम बंगाल के कोलकाता में।

15:- केंद्र सरकार ने उद्योग और अनुसंधान संस्थानों के बीच बेहतर सहयोग के लिए किस मंच का अनावरण किया है?
उत्तर :- मंथन मंच।

16:- टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल है?
उतर - प्रतियोगिता दर्पण

17: हाल ही में स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- 1082.

18: किसने हाल ही में ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ शुरू किया है ?
उत्तर- RPF.

19: हाल ही में किसने आंध्र प्रदेश के विजय वाडा में महात्मा गाँधी की 30 फ़ीट ऊँची भित्ति प्रतिमा का अनावरण किसने किया है ?
उत्तर- विश्वभूषण हरीचंद्रन।

20: FIFA ने किस देश के फुटबाल महासंघ को निलंबित किया है ?
उत्तर- भारत।

21: हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 1000 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर- असम।

22: हाल ही में किसे नेटग्रिड का CEO नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- पीयूष गोयल।

23: किस पाकिस्तानी क्रिकेटर को ‘सितार ए इम्तियाज’ सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर- बाबर आजम।

24: हाल ही में एशिया का सबसे पुराना फुटबाल टूर्नामेंट डूरंड कप कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर- कोलकाता।

25: किस देश ने हाल ही में पर्यटकों के लिए लम्बा वीजा जारी करने का फैसला किया है ?
उत्तर- श्रीलंका।

26 - स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर कितने पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है?
जवाब - 1082

27 - किसे नेटग्रिड का CEO नियुक्त किया गया है?
जवाब - पीयूष गोयल

28 - किस पाकिस्तानी क्रिकेटर को 'सितारा ए इम्तियाज सम्मान' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - बाबर आजम

29 - किसने ऑपेरशन 'यात्री सुरक्षा' शुरू किया है?
जवाब - रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF)

30 - एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट 'डूरंड कप' कहां शुरू हुआ है?
जवाब - कोलकाता

31 - सभी महिलाओं को मुफ्त सैनेट्री उत्पाद प्रदान करने वाला पहला देश कौन बना है?
जवाब - स्कॉटलैंड

32 - अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो की मेजबानी कौन करेगा?
जवाब - कोलकाता

33 - किस देश ने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए लंबी अवधि का वीजा तैयार करने का फैसला किया है?
जवाब - श्रीलंका
26 views15:18
ओपन / कमेंट
2022-08-18 18:16:10 जुलाई 2022 में, आरपीएफ ने अपराधियों के खिलाफ एक महीने का अखिल भारतीय अभियान शुरू किया था। आरपीएफ ने अवैध गतिविधियों के लिए 365 संदिग्धों को पकड़ा।
सेवा ही संकल्प पहल के तहत, आरपीएफ ड्राइव, प्रश्नों के त्वरित प्रतिक्रिया और प्रौद्योगिकी की मदद से यात्रियों की सुरक्षा बनाए रखता है।
रेलवे सुरक्षा बल:
रेलवे पुलिस का गठन 1854 में हुआ था और इसे पुलिस अधिनियम 1861 के तहत कानूनी दर्जा दिया गया था।
इसे रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम 1957 के तहत आरपीएफ के रूप में स्थापित किया गया था।
रेलवे सुरक्षा बल के पास रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संबंधित अपराधों से बचाने का कार्य है।


7. हाल ही में भारत ने किस देश को डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान सौंपा?
Ans :- श्रीलंका
Explanation:-
भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति में एक समारोह में श्रीलंकाई नौसेना को एक डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान सौंपा।
डोर्नियर 228 मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट एक शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग (STOL) प्रकार का है, जो भारतीय नौसेना द्वारा इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अभियानों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मल्टीरोल लाइट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है और 1981 से उत्पादन में है।


8. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के लिए आधिकारिक समारोह आजादी का अमृत महोत्सव किस तारीख को शुरू किया गया था?
Ans :- 12 मार्च 2021
Explanation:-
15 अगस्त 2022 को भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए।
सरकार आजादी के 75 साल को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का आधिकारिक महोत्सव 12 मार्च 2021 को शुरू हुआ और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।


9. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
Ans :- इसकी स्थापना 23 जून 1937 को हुई थी।
Explanation:-
फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
फीफा ने कहा कि एआईएफएफ को निलंबित करने का कदम "तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव" के कारण उठाया गया है।
इसकी स्थापना 23 जून 1937 को हुई थी।


10. हाल ही में विलियम रुटो को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
Ans :- केन्या
Explanation:-
उप राष्ट्रपति विलियम रुतो को केन्या के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।
उन्हें 50.49% वोट मिले और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा को हराया।
विलियम रुतो आजादी के बाद केन्या के पांचवें राष्ट्रपति होंगे।
रूटो की केन्या फर्स्ट गठबंधन पार्टी ने केन्या की सीनेट में अधिकांश सीटें जीती हैं, जो नेशनल असेंबली में दूसरी सबसे अधिक है।
विलियम रुटो ने 10 वर्षों तक उप राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। यह पहली बार था जब उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ा।
केन्या की राजधानी :- नैरोबी
केन्या की मुद्रा :- केन्याई शिलिंग

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
16 views15:16
ओपन / कमेंट
2022-08-18 18:16:10 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स
प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

18 अगस्त 2022

1. हाल ही में भारतीय तटरक्षक कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक और तटरक्षक पदक को मंजूरी किसने दी?
Ans :- द्रौपदी मुर्मू
Explanation:-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय तटरक्षक कर्मियों को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (PTM) और तटरक्षक पदक (TM) को मंजूरी दे दी है।
भारतीय तटरक्षक कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर विशिष्ट वीरता, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/अग्रणी सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
IG दिनेश राजपुत्रन और कमांडेंट कुणाल चंद्रकांत नाइक को राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से नवाजा गया।


2. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस शहर में वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया हैं?
Ans :- जोधपुर
Explanation:-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के जोधपुर में "वीर दुर्गादास राठौड़" की 385वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सामाजिक सद्भाव, ईमानदारी, बहादुरी और भक्ति का प्रतीक बताया।
वीर दुर्गादास राठौड़ :-
17वीं शताब्दी में महाराजा जसवंत सिंह की मृत्यु के बाद वीर दुर्गादास राठौड़ ने अकेले दम पर मारवाड़ (जोधपुर) पर राठौड़ वंश के शासन को बनाए रखा।
दुर्गा दास राठौड़ (13 अगस्त 1638 – 22 नवम्बर 1718) को 17वीं सदी में जसवंत सिंह के निधन के पश्चात् मारवाड़ में राठौड़ वंश को बनाये रखने का श्रेय जाता है। यह करने के लिए उन्हें मुग़ल शासक औरंगज़ेब को चुनौती दी।
दुर्गा दास के पिता आसकरण राठौड़ महाराजा जसवंत सिंह के मंत्री थे। उन्हें विशेष सैन्य का दर्ज़ा मिला हुआ था। मां का नाम नेतकँवर बाई था। दुर्गादास का पालन पोषण लुनावा नाम के गाँव में हुआ था।
22 नवंबर 1718 को शिप्रा के तट पर उज्जैन, दुर्गादास की 81 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई, लाल पत्थर में उनकी छतरी अभी भी चक्रतीर्थ, उज्जैन में है, जो सभी स्वतंत्रता सेनानियों और राजपूतों के लिए तीर्थ है।


3. किस राज्य सरकार ने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में बाजरा को बढ़ावा देने के लिए 2808.39 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है?
Ans :- ओडिशा
Explanation:-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में ओडिशा राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में बाजरा को बढ़ावा देने के लिए 2808.39 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
यह अनुदान छह वर्षों (2021-22 से 2026-27 वित्तीय वर्ष) के लिए प्रदान किया गया है।
ओडिशा सरकार द्वारा 2017 में खेतों और प्लेटों पर बाजरा के पुनरुत्थान के लिए ओडिशा बाजरा मिशन शुरू किया गया था।


4. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) अवार्ड्स 2022 में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
Ans :- कपिल देव
Explanation:-
कपिल देव को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया।
फिल्म ‘83‘ को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला और रणवीर सिंह को फिल्म ‘83‘ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला।
शूजीत सरकार को ‘सरदार उधम‘ व अपर्णा सेन को ‘द रेपिस्ट‘ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार दिया गया।
शेफाली शाह को ‘जलसा‘ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया।


5. हाल ही में किस बैंक ने 'उत्सव जमा' नामक एक अद्वितीय सावधि जमा कार्यक्रम शुरू किया है?
Ans :- भारतीय स्टेट बैंक
Explanation:-
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ”उत्सव जमा” नामक एक अद्वितीय सावधि जमा कार्यक्रम शुरू किया है।
इस सावधि जमा योजना में 1000 दिनों के कार्यकाल के साथ सावधि जमा पर प्रति वर्ष 6.10 % की उच्च ब्याज दरें हैं।
इसे देश की आजादी के 75 वें वर्ष, जिसे आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, के अवसर पर शुरू किया गया है।

6. हाल ही में किसके द्वारा ऑपरेशन 'यात्री सुरक्षा अभियान' शुरू किया गया है?
Ans :- रेलवे सुरक्षा बल
Explanation:-
यात्रियों को अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) 'यात्री सुरक्षा' ऑपरेशन के तहत कई कदम उठाएगा।
आरपीएफ स्टेशनों पर सीसीटीवी, सक्रिय अपराधियों की जांच, ट्रेन को एस्कॉर्ट करने, ब्लैक स्पॉट की पहचान आदि के जरिए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
19 views15:16
ओपन / कमेंट
2022-08-11 10:31:12 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

Current Affairs

Date :- 11 August 2022
Day :- गुरुवार


प्रश्न 1:- किस राज्य सरकार ने गन्ने की खेती बढ़ाने के लिए पंचामृत योजना की शुरुआत की है?
उत्तर :- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने।

प्रश्न 2:- ‘मोदी@20: ड्रीम मीट डिलीवरी’ नामक पुस्तक का ओड़िया संस्करण किसने जारी किया है?
उत्तर :- गृह मंत्री अमित शाह जी ने।

प्रश्न 3:- भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बल अभ्यास “पूर्व वज्र प्रहार 2022” किस राज्य के बकलोह में शुरू हुआ है?
उत्तर :- हिमाचल प्रदेश।

प्रश्न 4:- कौन-कौन ICC के जुलाई महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने हैं?
उत्तर :- प्रभात जयसूर्या और एम्मा लैंब।

प्रश्न 5:- हाल ही में नागासाकी दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर :- 9 अगस्त 2022 को।

प्रश्न 6:- किस देश के वैज्ञानिक ने दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण तैयार किया है?
उत्तर :- इजराइल।

प्रश्न 7:- किसने अंतरिक्ष में योग करने के लिए एक एंटी-ग्रेविटी बॉडी सूट विकसित किया है?
उत्तर :- AIIMS ने।

प्रश्न 8:- ‘CWG 2022’ में पदक तालिका में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
उत्तर :- पांचवें स्थान पर।

प्रश्न 9:- किस केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के चंदौली में Indo-Israeli Center of Excellence for Vegetables की आधारशिला रखी है?
उत्तर :- कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने।

प्रश्न 10:- Open Network for Digital Commerce में शामिल होने वाली पहली कंपनी कौनसी बनीं है?
उत्तर :- माइक्रोसॉफ्ट।

प्रश्न 11:- किस देश के प्रतिष्ठित हरे भरे और खुले मैदान 'पदांग' को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाएगा?
उत्तर :- सिंगापुर।

प्रश्न 12:- ‘CWG 2022’ में पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है?
उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया।

प्रश्न 13:- किस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया है?
उत्तर :- टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने।

प्रश्न 14:- किसने हाल ही में Papua New Guinea के नए प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली है?
उत्तर :- जेम्स मारापे ने।

प्रश्न 15:- किसने नेपाल क्रिकेट टीम के कोच के रूप में पदभार संभाला है?
उत्तर :- पूर्व भारतीय गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने।

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
71 views07:31
ओपन / कमेंट