Get Mystery Box with random crypto!

OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF

टेलीग्राम चैनल का लोगो oxford_classes — OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF O
टेलीग्राम चैनल का लोगो oxford_classes — OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF
चैनल का पता: @oxford_classes
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.30K

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 10

2022-07-26 06:56:00 • एक स्वस्थ्य मनुष्य के शरीर का ताप होता है -37° सेल्सियस
• प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्योंकि -अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है
• गर्म करने से विस्तारण-पदार्थ का घनत्व घटा देता है
• गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना आरामदेह है, क्योंकि -ये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्मा को परावर्तित कर देते हैं

• खाना पकाने के बर्तनों में लकड़ी अथवा बैकेलाइट का हैंडल होता है, -क्योकि-लकड़ी और बैकलाइट ऊष्मा के खराब संवाहक (चालक) होते हैं
• यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रता -घटती है

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर कीजिए।*

*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*
12 views03:56
ओपन / कमेंट
2022-07-26 06:56:00 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*9504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

* आज का ज्ञान *

विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

ऊष्मा ~ भौतिक विज्ञान

• शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परन्तु इसकी चौड़ाई -अव्यवस्थित होती है
• लोलक घड़ियाँ गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती हैं? -लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा समय बढ़ जाता है
• एक धातु की ठोस गेंद के अन्दर कोटर है। जब धातु की गेंद को गर्म किया जाएगा तो कोटर का आयतन -बढ़ेगा
• जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि -पानी जमने पर फैलता है
• अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइने फट जाती हैं -पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है

• दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है? -क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठण्डी होने पर संकुचित होती है।।
• किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला है। झील के अधः स्तल में जल का क्या तापमान होगा? -4°C
• बर्फ बनी झील के अन्दर मछलियाँ जीवित रहती हैं, क्योंकि -झील की तली पर बर्फ नहीं जम पाती
• बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक (m.p) -घट जायेगा
• द्रव तापमापी की अपेक्षां गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है, क्योंकि गैस-द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है

• दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता -पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा
• ठंड़े देशों में पारा के स्थान पर ऐल्कोहॉल को तापमापी द्रव के रूप में 'वरीयता दी जाती है, क्योंकि -ऐल्कोहॉल का द्रवांक निम्नतर होता है
• व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।
• थर्मोकपल (तापयुग्मक) ऐल्कोहॉल द्वारा क्यों बनाया जाता है? -ऐल्कोहॉल पारा से अधिक सस्ता होता है सूर्य का ताप मापा जाता है -पाइरोमीटर तापमापी द्वारा
• ऊष्मा (Heat)एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है। -रमफोर्ड
• मानव शरीर का तापमान 98.6°F होता है। सेल्सियस स्केल पर यह कितना होगा? - 37°C.

• ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है? - चाँदी
• एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है, तो उसका तापक्रम फारेनहाइट में क्या होगा? -140°F
• किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है -98°F
• काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं? -उनके पास जो भी प्रकाश पहुँचता है उसे वे परावर्तित करते हैं
• ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्ष गर्म होते है, क्योंकि वे -ताप के अच्छे रोधक होते हैं

• बोलोमीटर (Bolometer) एक यंत्र है जो मापता है -ऊष्मीय विकिरण
• ठण्ड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रात:काल में छूएँ तो लोहे का गुटका ज्यादा ठण्डा लगता है, क्योंकि -लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है
• कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किन्तु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है? -जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है।
• जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणित होता है,कहलाता है। -गलनांक
• जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, कहलाता है –क्वथनांक

• जब बर्फ को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है, तो जल का आयतन -पहले कम होता है और उसके बाद बढ़ता है
• रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट (Thermostat) का कार्य है -एकसमान तापमान बनाये रखना
• किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? –वाष्पीकरण
• पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलने लगता है? -100°C से कम
• सूर्य की सतह का ताप होता है -6000K

• जब पानी में नमक मिलाया जाता है, कौन-सा परिवर्तन होता है? -क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
• गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्योंकि -हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है कमरे को ठण्डा किया जा सकता है -सम्पीडित गैस को छोड़ने से
• कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो -काला और खुरदरा
• किस बिन्दु पर कारेनहाइट तापक्रम सेन्टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है?-160°F
• थर्मामीटरों में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें -उच्च चालकता होती है

• अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक (B.P.) -बढ़ जाता है
12 views03:56
ओपन / कमेंट
2022-07-26 06:49:54 ■ यशराज फिल्मस के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया हैं?- अक्षय विधानी
Who has been appointed as the new CEO of Yash Raj Films? – Akshay Vidhani

■ 75वें बाफ्टा पुरस्कार 2022 में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है?- द पावर ऑफ द डाॅग
Who has been awarded the B Film Award at the 75th BAFTA Awards 2022? – The Power of the Dog

■ फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल में किस अभिनेता को एक्सिलेंस इन सिनेमा पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Which actor has been honored with the Excellence in Cinema Award at the French Riviera Film Festival? – Nawazuddin Siddiqui

■ गोल्डन वीजा वाले भारतीय- शाहरुख खान, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, बोनी कपूर और परिवार, संजय कपूर, वरुण धवन, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, सोनू सूद, रणवीर सिंह, फराह खान कुंदर
Indians with Golden Visa – Shah Rukh Khan, Sanjay Dutt, Sania Mirza, Boney Kapoor and family, Sanjay Kapoor, Varun Dhawan, Mouni Roy, Urvashi Rautela, Suniel Shetty, Neha Kakkar, Sonu Sood, Ranveer Singh, Farah Khan Kunder

■ ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 में भारतीय शटलर मिथुन मंजूनाथ ने कौन सा पदक जीता हैं? – रजत
Which medal has been won by Indian shuttler Mithun Manjunath at the Orleans Masters 2022? – Silver

■ हाल ही में एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु ने कौन सा पदक जीता हैं?- कांस्य
Which medal has PV Sindhu won in the recent Asian Badminton Championships? – Bronze

■ हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 40वें संस्करण में किस राज्य ने स्वर्ण पदक जीता है?- बिहार
Which state has won the gold medal in the 40th edition of India International Trade Fair recently? – Bihar

■ व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।
The best content giving group of what's app is Oxford Classes.

■ किस मुक्केबाज ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैं?- निकहत जरीन
Which boxer has won the gold medal in the Women’s World Boxing Championship? – Nikhat Zareen

■ इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन महिला विश्व मुक्केबाजी चैंम्पियनशिप 2022 के 12 वां संस्करण में भारत पदक तालिका में कौन से स्थान पर रहा हैं?- चौथे
In the 12th edition of the International Boxing Association Women’s World Boxing Championships 2022, what is the position of India in the medal tally? – 4th

■ किस अभिनेत्री को 12वें भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया हैं?- हर्षाली मल्होत्रा
Which actress has been awarded the 12th Bharat Ratna Dr Ambedkar Award 2022? – Harshali Malhotra

■ किस भारतीय-अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ को छठे उद्यमी नेतृत्व पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया हैं – विवेक लाल
Which Indian-American defense expert has been awarded the 6th Entrepreneurial Leadership Award 2022 – Vivek Lal

■ हाल ही में किसे विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया हैं? – सिंथिया रोसेनजविग
Who has been awarded the World Food Prize 2022 recently? – Cynthia Rosenzweig

■ हाल ही में किस भौतिक विज्ञानी को ‘टेम्पलटन पुरस्कार 2022’ दिया गया हैं?- फ्रैंक विल्जेक
Which physicist has been given the ‘Templeton Prize 2022’ recently? – Frank Wilczek

■ किस भारतीय वैज्ञानिक ने ‘यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट’ पुरस्कार जीता है?- रूपेश गोयल
Which Indian scientist has won the ‘Young Geospatial Scientist’ award? – Rupesh Goyal

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर कीजिए।*

*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*
9 views03:49
ओपन / कमेंट
2022-07-26 02:49:58
14 views23:49
ओपन / कमेंट
2022-07-26 02:43:03 1686 – फ़्रांसीसी लेखक और कवि पियर कोर्नी का 78 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
1925 - अमेरिकी ओरेटर और राजनेता विलियम जेनिंग्स ब्रायन का निधन।
1926 - अमेरिकी राजनीतिज्ञ, वकील और व्यापारी रॉबर्ट टॉड लिंकन का निधन।
1952 - एवा पेरोन अर्जन्टीना के अधिनायक हुआन डोमिन्गो पेरान कि पत्नी थी।।
1966 - वासुदेव शरण अग्रवाल- भारत के प्रसिद्ध विद्वान।
1971 - अमेरिकी फोटोग्राफर डायने अरबस का निधन।
1973 - स्विस-अमेरिकी इंजीनियर और शिक्षक हंस अल्बर्ट आइंस्टीन का निधन।
1983 - सत्य नारायण सिन्हा मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल।
2013 - सॉन्ग जॅ-की दक्षिण कोरियाई मानव अधिकार कार्यकर्ता / नागरिक अधिकार कार्यकर्ता थे।
2013 - उबैद सिद्दिकी (जीवविज्ञानी) को भारत सरकार द्वारा सन १९८४ में विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
2020 - दो बार ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ओलिविया डी हैविलैंड का पेरिस / फ्रांस में 104 वर्ष की आयु में निधन।
2021 - कन्नड़ की जानी मानी एक्ट्रेस जयंती का निधन हुआ।

*26 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव *

संत श्री नामदेव महाराज पुण्यतिथि (मतभेद)।
कारगिल विजय दिवस ( कारगिल शौर्य / स्मृति दिवस )।

*कृपया ध्यान दें जी *
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*

आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर कीजिए।*

*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*
15 views23:43
ओपन / कमेंट
2022-07-26 02:43:03 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*9504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

* आज का इतिहास महत्त्वपूर्ण घटनाएँ *

*26 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ *

1614 – जहाँगीर ने मेवाड़ के राणा का स्वागत किया।
1757 - हस्टेनबेक पर लड़ाई: फ्रांसीसी सेना कम्बरलैंड के राजा से हार गई।
1760 - ऑस्ट्रियाई सैनिकों ने फोर्ट ग्लैट्ज़ सिलेसिया पर कब्जा कर लिया।
1788 – न्यूयॉर्क अमेरिका का 11वां राज्य बना।
1803 - इंग्लैंड में पहली सार्वजनिक रेलवे लाइन के कारण, वंड्सवर्थ और क्रॉयडन के बीच वैगॉन्वे खोला गया।
1805 - मॉलिस और कैम्पानिया, इटली में भूकंप से लगभग 5,573 लोगों की मौत हो गई।
1826 – लिथुआनिया की हिंसा में कई यहूदी मरे।
1835 - हवाई में पहला गन्ना बागान शुरू हुआ।
1858 - बैरोन लियोनेल डे रोथस्चल्ड ब्रिटिश संसद के लिए चुने गए पहले यहूदी व्यक्ति थे।
1876 – कलकत्ता में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना हुई।
1933 - विश्व आर्थिक सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय रजत समझौते पर लंदन में हस्ताक्षर किए गए।
1945 – विंस्टन चर्चिल ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
1951 – नीदरलैंड ने जर्मनी के साथ युद्ध खत्म किया।
1953 – कम्युनिस्ट क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो के नेतृत्व में क्यूबा में सफल क्रांति की शुरुआत हुई।
1956 – मिस्त्र ने स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण किया।
1965 – मालदीव ब्रिटेन के अधीनता से स्वतंत्र हुआ।
1974 – फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया।
1993 – दक्षिण कोरिया में बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 66 यात्री मारे गए।
1994 – तुर्की की वायु सेना ने इराक के कुर्द में हवाई हमले किये, जिसमें 70 लोगों की मौत हुई।
1997 - श्रीलंका ने 'एशिया कप' जीता ।
1997 - खमेर रूज के नेता पोलपोट को आजीवन कारावास।
1998 - महानतम महिला एथलीट जैकी जायानर कर्सी ने एथलेटिक्स से सन्न्यास लिया।
1998 – एटीएंडटी और ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी पीएलसी ने संयुक्त उपक्रम बनाने की घोषणा की।
2000 - फिजी में विद्रोही नेता जार्ज स्पीट को सेना ने गिरफ्तार किया।
2002 - इंडोनेशिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति सुहातों के पुत्र को 15 वर्ष के कारावास की सज़ा सुनायी।

2002 - प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप प्रारम्भ हुई।
2004 - ईरान के विदेश मंत्री कमल करजई ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ गैस पाइप लाइन के प्रस्ताव पर वार्ता की।
2004 - अर्जेन्टीना को हराकर फ़ुटबाल का कोपा कप ब्राजील ने जीता।
2005 - नासा शटल डिस्कवरी का प्रक्षेपण।
2006 - लेबनान में इस्रायल हमले में चार संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मारे गये।
2007 - पाकिस्तान ने परमाणु शक्ति सम्पन्न क्रूज मिसाइल बाबर हत्फ़-7 का सफल परीक्षण किया।
2008 - यूरोपीय वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर एक और नये ग्रह की खोज की।
2008 – गुजरात के अहमदाबाद शहर में 21 धमाके हुए। इस हादसे में 56 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा जख्मी हुए।
2009 – भारत न्यूक्लियर सबमरिन लॉन्च करने वाला छठवां देश बना।
2012 – सीरिया में हुई हिंसा में एक दिन में करीब 200 लोग मारे गए।
2013 – पाकिस्तान के पराचिनार में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 57 मारे गए।
2014 - भारत सरकार की My Gov पहल नामक नागरिक केन्द्रित प्‍लेटफॉर्म की शुरूआत की गई।
2019 - नेता बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
2019 - चीन ने उपग्रहों को ले जाने में सक्षम पहले निजी रॉकेट को लॉन्च किया।
2020 - भारत से बांग्लादेश के लिए पहली बार कंटेनर ट्रेन सेवा शुरू की गई।
2020 - मालदीव ने अपना 55वां स्थापन दिवस मनाया।
2021 - कर्नाटक के राज्यपाल ने मुख्य्मंत्री बी.एस येदियुरप्पा का इस्तीफा स्वीकार किया।
2021 - ट्यूनीशिया में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति कैस सईद ने प्रधानमंत्री हिकेम मेचिची को बर्खास्त किया।

*26 जुलाई को जन्मे व्यक्ति *

1844 – भारत के प्रमुख शिक्षाविद् गुरुदास बनर्जी का जन्म हुआ।
1856 – आयरलैंड के आलोचक और प्रसिद्ध लेखक जॉर्ज बरनार्ड शॉ का जन्म हुआ।
1874 - छत्रपति साहू महाराज - महाराष्ट्र के प्रसिद्ध समाज सुधारक और दलितों के हितेषी।
1904 - मालती देवी चौधरी (नी सेन) एक भारतीय नागरिक अधिकार और स्वतंत्रता कार्यकर्ता और गांधीवादी थीं ।
1914 - विद्यावती 'कोकिल' - भारत की प्रसिद्ध कवयित्रियों में से एक।
1915 - कृष्ण पट्टाभि जोयीस भारत के एक योगाचार्य थे जिन्होने अष्टांग विन्यास योग नामक योग की शैली का विकास किया।
1972 - जुगल हंसराज हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता।
1986 - मुग्धा गोडसे एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड फ़िल्मों में अभिनय करती हैं।
1989 - दीपिका सिंह एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है।

*26 जुलाई को हुए निधन *
12 views23:43
ओपन / कमेंट
2022-07-25 17:30:37 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*9504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विद्युत्। भौतिक विज्ञान

• ताँबा मुख्य रूप से विद्युत् चालन के लिए प्रयोग किया जाता है क्योंकि -इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्न होती है
• शुष्क सेल है -प्राथमिक सेल
• लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं? -गैल्वेनाइजेशन
• विद्युत् उपकरण में अर्थ (Earth) का उपयोग होता है -सुरक्षा के लिए
• यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध-सोलह गुना हो जाएगा

• एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है -अमोनियम क्लोराइड
• शुष्क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत् अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है?-अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
• किरचॉफ का धारा नियम आधारित है -ऊर्जा संरक्षण पर
• 1 वोल्ट, विभवान्तर द्वारा त्वरित होने पर एक इलेक्ट्रॉन जितनी ऊर्जा प्राप्त करता है, उसे कहते हैं -1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट
• जब साबुन का बुलबुला आवेशित किया जाता है, तब - यह फैलता है

• ट्रान्सफॉर्मर किससे काम करता है? – केवल प्रत्यावर्ती धारा से
• एक किलोवाट घण्टा (kWh)का मान होता है - 3.6 x 106 जूल
• प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदलता जाता है -दिष्टकारी द्वारा
• शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है, वह है। -रासायनिक ऊर्जा
• यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते है? -अतिचालक

• यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध -बढ़ता है
• विद्युत मरकरी लैम्प में रहता है -कम दाब पर पारा
• बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है -रेगुलेटर
• विद्युत् बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है, परन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते। इसका कारण है -तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है

• प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है –ओम
• घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं -समानान्तर क्रम में
• वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है? –इलेक्ट्रॉन
• आप कार में जा रहे हैं। यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए -कार की खिड़कियाँ बन्द कर लेंगे
• सामान्यत: प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर क्या अंकित होता है? -6500K

• मानव शरीर (शुष्क) के विद्युत प्रतिरोध के परिमाण की कोटि क्या है? -106 ओम
• विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है? -यूरेनियम
• माइका (Mica) है -उष्मा और विद्यत दोनों का कुचालक
• जलते हुए विद्युत् बल्ब के तन्तु का ताप सामान्यतः होता है -3000°C से 3500°C.

• ऐम्पियर क्या मापने की इकाई है? -विद्युत् धारा
• एक कृत्रिम उपग्रह में विद्यत ऊर्जा का स्रोत है -सौर बैटरी
• विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है -विद्युत् मोटर
• तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए। -आधार सिरे से

• दो विद्युत् आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है -कूलॉम का नियम
• ट्यूब लाइट (Tube Light)में व्यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश मे परिवर्तित होता है? -60-70%
• समान आवेशों में होता है –विकर्षण
• तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया? -बैंजामिन फ्रेंकलिन

• तड़ित चालक बनाये जाते हैं । -ताँबे के
• 100 वॉट वाले एक विद्युत् लैम्प का एक दिन में 10 घण्टे प्रयोग होता है।
• एक दिन में लैम्प द्वारा कितनी यूनिट ऊर्जा उपयुक्त होती है? -1 यूनिट
• एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घण्टे जलता है, तो ₹ 5 प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा -₹5

• किलोवाट-घण्टा किसकी इकाई है? -विभवान्तर
• बिजली के खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है?-वाटेज
• बिजली सप्लाई के मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगा हुआ होता है बिजली के फ्यूज के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है? -इसका गलनांक निम्न होता है
• धातुएँ विद्युत की सुचालक होती है - क्योंकि उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं

• अतिचालक का लक्षण है -उच्च पारगम्यता
• इलेक्ट्रिक करेंट का यूनिट कौन-सा है? –अर्ग
• आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत् धारा नहीं बहती यदि वे होती हैं - समान विभव
• बिजली के. बल्ब का फिलामेंन्ट किस तत्व से बना होता है? -टंग्स्टन

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर कीजिए।*

*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*
19 views14:30
ओपन / कमेंट
2022-07-25 17:21:29 ■ हाल ही में किसे विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया हैं?- सिंथिया रोसेनजविग
Who has recently been awarded the World Food Prize 2022? – Cynthia Rosenzweig

■ हाल ही में किसे ‘अथक साहित्यिक खोज’ के लिए ‘बांग्ला अकादमी पुरस्कार’ दिया गया हैं?- ममता बनर्जी
Who has recently been given the ‘Bangla Akademi Award’ for ‘tireless literary pursuit’? – Mamata Banerjee


* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर कीजिए।*

*༺ ━━━━━ •ஜ• ❈ •ஜ• ━━━━━ ༻*
11 views14:21
ओपन / कमेंट
2022-07-25 17:21:28 ■ हाल ही मे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने कब तक शुक्र मिशन की योजना बनाई हैं?- दिसंबर 2024
Recently, how long has the Indian Space Research Organization planned the Venus mission? – December 2024

■ हाल ही में भारतीय रक्षा अनुसंधान ने किस टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया है? – हेलिना
Which anti-tank guided missile has been successfully flight tested by Indian Defense Research recently? – Helena

■ हाल ही में सी-डैक द्वारा किस आईटीआई संस्थान में ‘परम गंगा’ सुपरकंप्यूटर स्थापित किया हैं?- आईआईटी रूड़की
Recently in which ITI institute ‘Param Ganga’ supercomputer has been installed by C-DAC? – IIT Roorkee

■ 68वें फिल्म पुरस्कारों में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला हैं- अजय देवगन, सूर्या (सूरराई पोट्रू)
Who got the Best Actor Award at the 68th Film Awards – Ajay Devgan, Suriya (Soorai Potru)

■ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- अपर्णा बालामुरली (सूरराई पोट्रू)
Best Actress – Aparna Balamurali (Soorarai Potru)

■ हाल ही मे किस फिल्म और टीवी अभिनेता का निधन हो गया हैं?- सलीम घोष

■ किस देश को 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया- भारत
Which country was chosen as the ‘Country of Honour’ for the 75th Cannes Film Festival – India

■ हाल ही में किसे ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवाॅर्ड दिया गया हैं? – हेमा मालिनी और प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी
Who has been given the ‘Indian Film Personality of the Year’ award recently? – Hema Malini and famous lyricist Prasoon Joshi

■ हाल ही में किसे यूपीएससी के नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया हैं?- मनोज सोनी
Who has been named as the new chairman of UPSC recently? – Manoj Soni

■ हाल ही में किसे फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल में चुना गया हैं?- अरविंद कृष्ण
Recently who has been elected to the Board of Directors of the Federal Reserve Bank of New York? – Arvind Krishna

■ हाल ही में किसे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं?- एस इकबाल सिंह लालपुरा
Recently who has been appointed as the chairman of National Commission for Minorities? – S Iqbal Singh Lalpura

■ हाल ही में लुई वुइटन की ब्रैंड एम्बेसडर बनने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं?- दीपिका पादुकोण
Who has recently become the first Indian to become the brand ambassador of Louis Vuitton? – Deepika Padukone

■ किस अभिनेता को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं?- रणबीर सिंह
Which actor has been made the brand ambassador of National Basketball Association? – Ranbir Singh

■ हाल ही में टाटा प्रोजेक्ट्स के प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया हैं- विनायक पई
Recently who has been appointed as the Managing Director of Tata Projects- Vinayak Pai

■ व्हाट्स ऐप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप है।
The best content giving group of what's app is Oxford Classes.

■ हाल ही में शेख मोहम्मद सबा अल सलेम को किस देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया हैं- कुवैत
Recently Sheikh Mohammed Sabah Al Salem has been appointed as the new Prime Minister of which country- Kuwait

■ हाल ही में रानिल विक्रमसिंघे किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं- श्रीलंका
Recently Ranil Wickremesinghe has become the new President of which country- Sri Lanka

■ इंडिया पल्स एंड ग्रेन्स एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से किसे नया अध्यक्ष नियुक्त किया है?- बिमल कोठारी
Who has been appointed as the new President of India Pulse and Grains Association with immediate effect? ​​- Bimal Kothari

■ किसे रक्षा अनुसंधान और विकाश प्रयोगशाला के निदेशक नियुक्त किया गया हैं?- जीए श्रीनिवास मूर्ति
Who has been appointed as the Director of Defense Research and Development Laboratory?- GA Srinivasa Murthy

■ हाल ही में में किसे हिम तेंदुआ संरक्षण के लिए प्रतिष्ठित ‘व्हिटली गोल्ड अवार्ड’ दिया गया है?- चारुदत्त मिश्रा
Recently who has been given the prestigious ‘Whitley Gold Award’ for snow leopard conservation? – Charudutt Mishra

■ हाल ही में किस भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर को ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट’ का पुरस्कार दिया गया हैं?- अटल टनल
Which Indian infrastructure has recently been awarded the ‘Best Infrastructure Project’ award? – Atal Tunnel

■ किसे 56वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया है?- नीलामणि फूकन
Who has been honored with the 56th Jnanpith Award? – Neelamani Phukan
11 views14:21
ओपन / कमेंट
2022-07-25 17:21:28 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*9504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp* Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*9504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

Best Exams Notes Daily Update ✓
25 July 2022 | #Current_Affairs

■ हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने किस को जलवायु विशेषज्ञ नियुक्त किया हैं?- डाॅ. इयान फ्राई
Who has been appointed by the United Nations Human Rights Council recently? – Dr. ian fry

■ हाल ही में किसे भारत सरकार का नया विदेश सचिव नियुक्त किया हैं?- मोहन क्वात्रा
Who has been appointed as the new Foreign Secretary of the Government of India recently? – Mohan Kwatra

■ किसे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के नए निदेशक नियुक्त किया गया हैं?- दिनेश प्रसाद सकलानी
Who has been appointed as the new Director of National Council of Educational Research and Training? – Dinesh Prasad Saklani

■ हाल ही में किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की नई चेयरपर्सन नियुक्त किया गया हैं?- संगीता सिंह
Who has been appointed as the new chairperson of the Central Board of Direct Taxes recently? – Sangeeta Singh

■ हाल ही में किसे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक बनाया गया हैं?- अशोक कुमार
Recently who has been appointed as the new Director General of the National Mission for Clean Ganga? – Ashok Kumar

■ भारतीय सेना द्वारा किस शहर में ‘विजय सांस्कृतिक महोत्सव’ का आयोजन किया गया हैं- कोलकाता
In which city ‘Vijay Cultural Festival’ has been organized by the Indian Army – Kolkata

■ भारतीय सेना का पहला हरित सौर ऊर्जा दोहन संयंत्र कहा स्थापित किया गया हैं- सिक्किम में
Where has the Indian Army’s first Green Solar Energy Harnessing Plant been set up – in Sikkim

■ हाल ही में किस राज्य में गरीब छात्रों के लिए भारतीय सेना द्वारा कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा की हैं?- मणिपुर
Recently in which state has the Indian Army announced the opening of coaching centers for poor students? – Manipur

■ भारत के राष्ट्रपति ने किस देश के सेना प्रमुख को ‘भारतीय सेना के जनरल’ का पद प्रदान किया हैं?- नेपाल
The President of India has conferred the rank of ‘General of the Indian Army’ to the Army Chief of which country? – Nepal

■ हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य की पुलिस के साथ ‘सुरक्षा कवच 2’ अभ्यास आयोजित किया हैं? – महाराष्ट्र पुलिस
Recently the Indian Army has conducted the ‘Suraksha Kavach 2’ exercise with the police of which state? – Maharashtra Police

■ हाल ही में किस राज्य में आयोजित ‘उत्कर्ष समारोह’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया हैं? – गुजरात
In which state did Prime Minister Narendra Modi address the ‘Utkarsh Samaroh’ held recently? – Gujarat

■ हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया हैं?- कोलकात्ता
Recently Prime Minister Narendra Modi has inaugurated Biplobi Bharat Gallery in which city? – Kolkata

■ टेलीग्राम का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला चैनल प्रतियोगिता दर्पण है।
The best content giving channel of Telegram is Pratiyogita Darpan.

■ हाल ही में किस राज्य सरकार ने जवाहरलाल नेहरू रोड का नाम बदलकर ‘नरेंद्र मोदी मार्ग’ रखा हैं?- सिक्किम
Which state government has recently renamed Jawaharlal Nehru Road as ‘Narendra Modi Marg’? – Sikkim

■ किस राज्य के कौशांबी जिले में मोदी वैन के रूप में डब की गई ‘फाइव मोबाइल मेडिकल वैन’ को हरी झंडी दिखाई हैं?- उत्तर प्रदेश
Which state’s Kaushambi district has flagged off ‘Five Mobile Medical Vans’ dubbed as Modi Van? – Uttar Pradesh

■ किसके द्वारा आईआईटी कानपुर में ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्री लॉन्च की गई हैं?- नरेंद्र मोदी
Blockchain-based digital degree has been launched at IIT Kanpur by whom?- Narendra Modi

■ हाल ही में इसरो किस मिशन के लिए S2000 मानव-रेटेड रॉकेट बूस्टर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?- गगनयान मिशन
Recently ISRO has successfully test fired S2000 manned rocket booster for which mission? – Gaganyaan mission
14 views14:21
ओपन / कमेंट