Get Mystery Box with random crypto!

OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF

टेलीग्राम चैनल का लोगो oxford_classes — OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF O
टेलीग्राम चैनल का लोगो oxford_classes — OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF
चैनल का पता: @oxford_classes
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.30K

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 8

2022-08-08 19:13:33 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

* आज का सामान्य ज्ञान *

समस्थानिक, समभारी तथा समन्यूट्रॉनिक । रसायन विज्ञान

■ किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अन्तर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?-न्यूट्रॉन

■ किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें -प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है

■ हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्थानिक को कहते हैं -ट्राइटियम

■ हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है? -3

■ 8 O16 , 8 O17 तथा 8 O18 को क्या कहते हैं? –समस्थानिक

■ सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं? -पोलोनियम

■ पोलोनियम के समस्थानिकों की संख्या है । -27

■ आइसोटोन (Isotones) होते हैं -समान संख्या में न्यूट्रॉन

■ वे आयन जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है, कहलाते हैं-समइलेक्ट्रॉनिक

■ AI3+ किसके साथ समइलेक्ट्रॉनिक है? –F–

■ 20Ne, 23Na+, 10F- और 24Mg2+ के बारे में क्या सही है?--ये एक-दूसरे के समइलेक्ट्रॉनी हैं

■ 18 Ar40, 19K40 तथा 20 Ca40 हैं –समभारिक

■ किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं? -बीटा किरण

■ कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा यथा-कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है -गामा किरणें

■ रक्त कैंसर (ल्यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है? -कोबाल्ट-60

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
53 views16:13
ओपन / कमेंट
2022-08-08 16:58:46 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp


डेली अपडेट्स CA ➪ 08 अगस्त 2022


Q. भारत छोड़ो आंदोलन दिवस (Quit India Movement Day) अगस्त में किस दिन मनाया जाता है?
Q. Quit India Movement Day is celebrated on which day in August?
Ans. 8 अगस्त
मोहनदास करमचंद गांधी जी द्वारा 8 अगस्त 1942 को बॉम्बे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सत्र में 'भारत छोड़ो' आंदोलन शुरू किया गया था।

Q. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में खेल भारत ने महिला हॉकी में कांस्य पदक मैच में किस देश की टीम को हराकर कांस्य पदक हासिल किया?
Q. In the Commonwealth Games 2022, India won the bronze medal by defeating which country's team in the bronze medal match in women's hockey?
Ans. न्यूज़ीलैंड
न्यूज़ीलैंड को 1-1 (शूटआउट में 2-1) से हराकर कांसे का तमगा अपने नाम किया. महिला हॉकी में 16 साल बाद भारत ने राष्ट्रमंडल पदक जीता.

Q. चंद्रयान -2 आर्बिटर पर लगाये गये ड्यूल फ्रीक्वेंसी रेडियो साइंस (डीएफआरएस) पेलोड ने चंद्रमा के सचेत क्षेत्र (ल्यूनर वेक रीजन) में किसका पता लगाया है?
Q. The Dual Frequency Radio Science (DFRS) payload mounted on the Chandrayaan-2 orbiter has detected in the lunar wake region of the Moon?
Ans. उच्च घनत्व वाले प्लाज्मा
हाल ही में चंद्रयान -2 आर्बिटर पर लगाये गये ड्यूल फ्रीक्वेंसी रेडियो साइंस (डीएफआरएस) पेलोड ने चंद्रमा के सचेत क्षेत्र (ल्यूनर वेक रीजन) में उच्च घनत्व वाले प्लाज्मा का पता लगाया है।

Q. CWG 2022 में अमित पंघल ने पुरुष के कितने किग्रा फाइनल में इंग्लैंड के कियेरेन मैकडॉनल्ड को मुक्केबाजी में हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
Q. In CWG 2022, Amit Panghal won the gold medal in boxing by defeating Kieren McDonald of England in the men's how many kg final.
Ans. 51 किग्रा
मुक्केबाज खिलाडी अमित पंघल ने पुरुष 51 किग्रा फाइनल में इंग्लैंड के कियेरेन मैकडॉनल्ड को हराकर देकर सोने का मेडल हासिल किया.

Q. भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) को हाल ही में खेल की किस वैश्विक संचालन संस्था का उपाध्यक्ष नियुक्त किया ?
Q. India's great chess player Vishwanathan Anand was recently appointed as the vice president of which global governing body of the game?
Ans. फिडे (एफआईडीई)
शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को 7 अगस्त को खेल की वैश्विक संचालन संस्था फिडे का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया इनके साथ निवर्तमान अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच को दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया है.

Q. CWG 2022 महिला 48 किग्रा फाइनल में किस भारतीय महिला मुक्केबाज ने इंग्लैंड की मुक्केबाज़ डेमी जेड को हराकर देकर स्वर्ण जीता ?
Q. Which Indian female boxer defeated England's Demi Jade to win gold in the CWG 2022 Women's 48kg final?
Ans. नीतू घंघस
नीतू घंघस ने CWG 2022 में महिला 48 किग्रा फाइनल में मेज़बान इंग्लैंड की मुक्केबाज़ डेमी जेड को मात देकर स्वर्ण हासिल किया.

Q. भारत की किस प्रमुख निजी जीवन बीमाकर्ता कंपनी ने सबसे ज्‍यादा संख्‍या में लोगों द्वारा एब्‍डॉमिनल प्‍लैंक पोजिशन होल्‍ड करने के गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया है?
Q. Which Indian leading private life insurer has created history by breaking the Guinness World Record for the largest number of people holding abdominal plank positions?
Ans. बजाज आलियांज लाइफ इंश्‍योरेंस
बजाज आलियांज़ लाइफ इंश्‍योरेंस ने प्‍लैंकाथॉन में चीन को पीछे छोड़कर गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया.

Q. हाल ही में राजस्थान में अजमेर किस जगह पर राज्य का पहला “सैंड आर्ट पार्क” बनकर तैयार हुआ है?
Q. Recently at which place Ajmer in Rajasthan has become the state's first “Sand Art Park”?
Ans. तीर्थराज पुष्कर
हाल ही में राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में राज्य का पहला “सैंड आर्ट पार्क” बनकर हुआ तैयार.
* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
47 views13:58
ओपन / कमेंट
2022-08-03 11:27:56 19. हाल ही में पीएम मोदी ने किस राज्य में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है?- आंध्र प्रदेश
Recently PM Modi has unveiled 30 feet tall statue of freedom fighter Alluri Sitarama Raju in which state? – Andhra Pradesh

20. हाल ही में किस देश ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 छात्रवृत्तियों की शुरूआत की हैं?- ब्रिटेन
Which country has recently launched 75 scholarships on the 75th anniversary of India’s independence? – Britain

21. हाल ही में किस देश में शहद कारोबार बचाने के लिए मधुमक्खिया मारने का काम किया जा रहा हैं?- आस्ट्रेलिया
Recently in which country the work of killing bees is being done to save the honey business? – Australia

22. हाल ही में यूरो को मुद्रा के रूप में अपनाने वाला दुनिया का 20वां देश कौन सा बन गया हैं?- क्रोएशिया
Which country has become the 20th country in the world to adopt Euro as currency recently? – Croatia

23. हाल ही में किस देश ने यात्रियों को उनके अधिकारों को जानने में मदद के लिए “एविएशन पैसेंजर चार्टर” लाॅन्च किया हैं?- ब्रिटेन
Which country has recently launched “Aviation Passenger Charter” to help passengers to know their rights? – UK

24. किस शहर ने 2023 में भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल की मेजबानी करने की घोषणा की है?- नई दिल्ली
Which city has announced to host India’s biggest shopping festival in 2023? – New Delhi

25..हाल ही में पीएम मोदी ने कहां पर अक्षय पात्र के मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन किया हैं?- वाराणसी
Where has PM Modi recently inaugurated Akshaya Patra’s mid-day meal kitchen? – Varanasi

26..हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह कहां स्वामी रामानुजाचार्य की ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का किया अनावरण किया हैं?- श्रीनगर
Where has Union Minister Amit Shah recently unveiled the ‘Statue of Peace’ of Swami Ramanujacharya? – Srinagar

27. व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।
The best content giving group of what's app is Oxford Classes.

28..हाल ही में देश में 13 एक्सप्रेस-वे बनाने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?- उत्तर प्रदेश
Recently which state has become the first state to build 13 expressways in the country? – Uttar Pradesh

29..हाल ही में किस सुपरस्टार को युएई का गोल्डन वीजा दिया गया हैं?- कमल हसन
Which superstar has been given the Golden Visa of UAE recently? – Kamal Haasan

30. हाल ही में भारत ने किस देश के चीतों को लाने के लिए समझौता किया हैं?- नामबिया
Recently India has signed an agreement to bring cheetahs from which country? – Nambia

31. हाल ही में भांग को वैध करने वाला एशिया को पहला देश बन गया हैं?- थाईलैंड
Recently Asia has become the first country to legalize cannabis? – Thailand

32. विश्व का पहला देश कौन सा है जिसने प्रत्येक सिगरेट पर चेतावनी छापने के लिए निर्देश दिए हैं?- कनाड़ा
Which is the first country in the world which has given instructions to print warnings on every cigarette? – Canada

33. हाल ही में जापान के ‘फुगाकू’ को पछाड़ दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर बना ‘फ्रंटियर’, यह किस देश का हैं?- अमेरिका
Recently, ‘Frontier’ became the world’s fastest supercomputer overtaking Japan’s ‘Fugaku’, it belongs to which country? – America

34. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में प्रथम पुरस्कार जीता हैं?- ओडिशा
Which state government has recently won the first prize in the National MSME Awards 2022? – Odisha

35. हाल ही में किस को सीआईआई गुणवत्ता रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया हैं?- अशोक सुता
Who has recently been awarded the CII Quality Ratna Award 2021? – Ashok Suta

36. हाल ही में किस कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट पार्टनर ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2022 दिया गया हैं?- एचसीएल प्रौद्योगिकी
Recently which company has been given Microsoft Partner of the Year Awards 2022? – HCL Technology

37. हाल ही में यूके संसद द्वारा किसे आयुर्वेद रत्न पुरस्कार दिया गया हैं?- तनुजा नेसारी
Who has been given Ayurveda Ratna Award by UK Parliament recently? – Tanuja Nesari

38. हाल ही में किसे प्रतिष्ठित शिरोमणि पुरस्कार दिया गया हैं?- मिशेल पुनावाला
Who has been given the prestigious Shiromani Award recently? – Michelle Poonawalla

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
78 views08:27
ओपन / कमेंट
2022-08-03 11:27:56 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

Best Exams Notes Daily Update

03 August 2022

Current Affairs

1. हाल ही में इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम किस भारतीय क्रिकेटर के नाम पर रखा गया हैं?- सुनील गावस्कर
Recently England’s Leicester Cricket Ground has been named after which Indian cricketer? – Sunil Gavaskar

2. हाल ही में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत पदक तालिका में कौन से स्थान पर रहा हैं?- 33rd
What is the position of India in the medal tally in the recently held World Athletics Championships 2022?– 33rd

3. किस राज्य सरकार द्वारा 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 की मेजबानी की जाएगी?- गुजरात
Which state government will host the 36th National Games 2022?- Gujarat

4. हाल ही में किस देश ने 2025 में महिला वनडे वल्र्ड कप की मेजबानी करने की घोषणा की हैं?- भारत
Which country has recently announced to host the Women’s ODI World Cup in 2025? – India

5. भारतीय खेल प्राधिकरण ने काॅमनवेल्थ गेम्स मे भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने हेतु किस अभियान को शुरू किया हैं?- #Create4India
Which campaign has been started by the Sports Authority of India to increase the enthusiasm of the Indian team in the Commonwealth Games? – #Create4India

6. हाल ही में किस भारतीय राज्य ने ‘e-FIR’ सेवा और एक पुलिस एप्प’ लॉन्च किया हैं?- उत्तराखंड
Which Indian state has recently launched ‘e-FIR’ service and a police app? – Uttarakhand

7. हाल ही में वाहन ट्रैकिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया हैं?- हिमाचल प्रदेश
Which has become the first state in the country to start vehicle tracking recently? – Himachal Pradesh

8. व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।
The best content giving group of what's app is Oxford Classes.

9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘स्वनिर्भर नारी’ योजना शुरू की है?- असम
Which state government has recently launched ‘Swanirbhar Nari’ scheme? – Assam

10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘फैमिली डॉक्टर’ पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया हैं?- आंध्रप्रदेश
Which state government has recently started the ‘Family Doctor’ pilot project? – Andhra Pradesh

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्मार्ट ई-बीट की शुरुआत की हैं?- हरियाणा
Which state government has recently launched Smart E-beat? – Haryana

12. 29 जून से 04 अगस्त तक होने वाले दुनिया के सबसे बड़े नौसनिक अभ्यास ‘रिमपैक 2022’ में कौन सा भारतीय शिप भाग लेगा?- आईएनएस सतपुड़ा
Which Indian ship will participate in the world’s largest naval exercise ‘RIMPAC 2022’ to be held from 29 June to 04 August? – INS Satpura

13. हाल ही में भारतीय नौसेना के स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस तरकश ने किस देश की नौसेना के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास में हिस्सा लिया है?- सूडान
Recently, Indian Navy’s stealth frigate INS Tarkash has participated in maritime partnership exercise with which country’s navy? – Sudan

14. हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस पनडुब्बी को 35 साल की सेवा के बाद विशाखापत्तनम में सेवामुक्त किया गया हैं?- आईएनएस सिंधुध्वज
Which submarine has recently been decommissioned by the Indian Navy in Visakhapatnam after 35 years of service? – INS Sindhudhwaj

15..हाल ही में किसके द्वारा पहला माउंटेन वारफेयर ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किया गया हैं?- आई टी बी पी
Recently by whom the first Mountain Warfare Training School has been established? – ITBP

16. हाल ही में पीएम मोदी ने किस शहर बॉश इंडिया के ‘स्मार्ट’ परिसर का उद्घाटन किया हैं?- बैंगलोर
Recently PM Modi has inaugurated the ‘Smart’ campus of Bosch India in which city? – Bangalore

17. हाल ही में पीएम मोदी ने किस शहर में डिजिटल इंडिया वीक 2022 का उद्घटन किया हैं?- गांधीनगर
Recently in which city did PM Modi inaugurate Digital India Week 2022? – Gandhinagar

18. हाल ही में किस राज्य सरकार नें सेमीकंडक्टर पार्क स्थापित करने के लिए सिंगापुर स्थित मैसर्स आईजीएसएस वेंचर्स पीटीई लिमिटेड के साथ समझौता किया हैं?- तमिलनाडु
Which state government has recently tied up with Singapore based M/s IGSS Ventures Pte Ltd to set up a semiconductor park? – Tamil Nadu
36 views08:27
ओपन / कमेंट
2022-08-02 03:53:49 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*9504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

* आज का ज्ञान *

भूगोल के नोट्स
1. अफ्रीका महादेश का सबसे बड़ा शहर कौन-सा है? – काहिरा
2. हवाई जहाज प्रायः किस मंडल में उड़ते हैं? – समताप मंडल में
3. वैस्ट बैंक नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है? – जॉर्डन नदी
4. मोनो कल्चर किस कृषि का विशिष्ट लक्षण है? – स्थानांतरित कृषि
5. कनाडा के मध्य अक्षांशीय घास मैदान क्या कहलाता है? – प्रेयरी
6. कालगुर्ली एव कुलगार्डी किसने खनन के लिए प्रसिद्ध है? – स्वर्ण खनन के लिए
7. डियागो गार्सिया द्वीप किस महासागर में स्थित है? – हिन्द महासागर में
8. डॉल्फिन चैलेंजर कटक’ कहाँ अवस्थित है? – अटलांटिक महासागर में
9. विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है? – सुपीरियर झील
10. किस प्राकृतिक प्रदेश को शीत मरुस्थल कहा जाता है?– टुण्ड्रा प्रदेश
11. किसे ‘सौरमंडल का जन्मदाता’ कहा जाता है? – सूर्य को
12. किस ग्रह को ‘संध्या का तारा’ कहते हैं? – शुक्र को
13. व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।
14. सूर्य ग्रहण कब होता है? – जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
15. 23 1/2° उत्तरी अक्षांश रेखा को क्या कहा जाता है?– कर्क रेखा
16. महासागरीय सतह का निर्माण किस प्रकार की चट्टान से हुआ है? – अवसादी चट्टान से
17. किलिमंजारो किस प्रकार का ज्वालामुखी है? – मृत ज्वालामुखी
18. विश्व में सर्वाधिक विस्तृत पर्वत कौन-सा है? – वलित पर्वत
19. विश्व का सर्वाधिक सूखाग्रस्त देश कौन-सा है? – आस्ट्रेलिया
20. हवाई द्वीप की किसने खोज की थी? – जेम्स कुक ने
21. दक्षिण अमेरिका का द्वार’ किसे कहा जाता है? – वेनेजुएला को
22. वायुमंडल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग पाया जाता है? – क्षोभमंडल में
23. नदी के मुहाने पर यदि ज्वारीय लहरों का प्रभाव हो, तो डेल्टा का निर्माण न होकर किस आकृति का निर्माण होता है? – ज्वारनदमुख
24. कौन-सा एक देश गेहूँ तथा चावल दोनों का संसार में सबसे बड़ा उत्पादक देश है? – चीन
25. शीतोष्ण कटिबंधीय घास मैदान ‘डाउन्स’ किस महादेश में है? – आस्ट्रेलिया
26. विश्व की सबसे बड़ी मैंगनीज खान’ अमापा’ किस देश में स्थित है? – ब्राजील में
27. किस महासागर की आकृति अंग्रेजी के 'S' आकार की है? – अटलांटिक महासागर की
28. माल्टा देश किस सागर में स्थित है? – भूमध्य सागर में
29. किन देशों की सीमाएं कैस्पियन सागर से लगी हैं? – ईरान, अजरबैजान, कजाकिस्तान, तुर्केमेनिस्तान व रूस
30. काहिरा (मिस्र) किस जलवायु क्षेत्र में स्थित है? – भूमध्यसागरीय जलवायु क्षेत्र में
31. सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन-सा है? – बुध
32. सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है? – शुक्र
33. पृथ्वी के अलावा किस एकमात्र ग्रह पर जीवन की संभावना व्यक्त की जाती है? – मंगल पर
34. पृथ्वी की किस गति के कारण दिन और रात होते हैं? – परिभ्रमण
35. फ्रांस से होकर कौन-सी देशांतर रेखा गुजरती है? – 0°देशांतर (ग्रीनविच रेखा)
35. सबसे अधिक मात्रा में रेडियो सक्रिय-पदार्थ किस चट्टान से प्राप्त होता है? – ग्रेनाइट चट्टान से
37. एल मिस्टी’ (EL Misti) ज्वालामुखी किस देश में स्थित है? – पेरु में
38. विश्व सबसे अधिक विस्तृत ब्लॉक पर्वत कौन-सा है? – सियार नेवादा (कैलिफोर्निया)
39. इंडोनेशिया की दो-तिहाई जनसंख्या का संकेंद्रण किन क्षेत्र में है? – जावा, मदुरा और बाली क्षेत्र में
40. उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिण अमेरिका के मध्य कौन-सा जलडमरुमध्य है? – पनामा जलडमरुमध्य
41. खैबर का दर्रा किस देश में है? – पाकिस्तान में
42. क्षोभमंडल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई कितनी है? – 18 किमी.
43. भारत की कौन-सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है? – माही नदी
44. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश कौन-सा है? – संयुक्त राज्य अमेरिका
45. अमेजन नदी के दक्षिण में स्थित ब्राजील के मैदानी क्षेत्र में पाए जाने वाले उष्णकटिबंधीय घासभूमि को क्या कहते हैं? – कैम्पोस
46. विश्व प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र ‘रूर’ किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है? – कोयला
47. उत्तरी सागर किस महासागर का एक भाग है? – अटलांटिक महासागर का
48. एशिया माइनर एवं दक्षिण रूस में स्थित अन्तर्देशीय सागर का क्या नाम है? – काला सागर
49. विश्व की सबसे बड़ी झील कौन-सी है? – कैस्पियन सागर
50. एशिया महादेश के सबसे उत्तरी भाग में कौन-सी वनस्पति पायी जाती है? – टुण्ड्रा वनस्पति

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
43 views00:53
ओपन / कमेंट
2022-08-02 03:50:12 2020 - स्पेस एक्स (SpaceX) के नए क्रू ड्रैगन (Crew Dragon) में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिये उड़ान भरने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बॉब बेहेनकेन (Bob Behnken) और डौग हर्ले (Doug Hurley) दो महीने की यात्रा के बाद वापस आ गए। 
2021 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘ई-रुपी’ लॉन्‍च किया।

*2 अगस्त को जन्मे व्यक्ति *

1861 - प्रफुल्ल चंद्र राय - भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, जिन्हें 'रसायन विज्ञान का जनक' माना जाता है।
1876 – पिंगलि वेंकैया का जन्म हुआ, उन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का डिजाइन तैयार किया था।
1877 - रविशंकर शुक्ल - मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री।
1922 - जी.पी. बिड़ला - भारत के प्रसिद्ध उद्यमियों में से एक थे।
1926 - रुबाई सम्राट के रूप में लोकप्रिय हुए उदयभानु हंस हरियाणा के राज्य कवि का जन्म दायरा दीनपनाह में(अब पाकिस्तान में है) हुआ, जिनकी हिंदी रुबाइयां' 1952 में प्रकाशित हुई थीं ।
1931 - उमाकांत मालवीय - प्रतिष्ठित कवि एवं गीतकार।
1944 - प्रकाशराव असावडी - जानेमाने भारतीय कवि, विद्वान, आलोचक तथा अनुवादक।
1948 - रमेश बैस झारखंड के राज्यपाल।
1955 - धीरेन्द्र अग्रवाल - ग्यारहवीं, और बारहवीं लोकसभा के सदस्य।
1956 - विजय रूपाणी, गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री।
1958 - अरशद अयूब, पूर्व भारतीय क्रिकेटर।
1966- एम.वी.श्रीधर, भारतीय क्रिकेटर । इस पंचांग को सीधे हमसे प्राप्त करें एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
1970- फिलो वालेस, पश्चिम भारतीय क्रिकेटर।
1981- सिकंदर एमेलियानेंको, रूसी मिश्रित मार्शल कलाकार और मुक्केबाज।

*2 अगस्त को हुए निधन *

1332- डेनमार्क के राजा क्रिस्टोफर द्वितीय।
1714 – स्टीम इंजन के आविष्कारक डेनिस पापेन का निधन हुआ।
1823- लाज़ेरे कार्नॉट, फ्रेंच गणितज्ञ, सामान्य और राजनीतिज्ञ, राष्ट्रीय सम्मेलन के अध्यक्ष।
1921- एनरिको कारूसो, इतालवी संगीतकार, गायक|
1922- अलेक्जेंडर ग्राहम बेल, स्कॉटलैंड के कनाडाई इंजीनियर ने टेलीफोन का आविष्कार किया|
1923- वारेन जी हार्डिंग, संयुक्त राज्य अमेरिका के 29वें राष्ट्रपति की कार्यालय में मृत्यु।
1930 - राय बहादुर चुणीलाल बसु - भारत के एक रसायनज्ञ, विज्ञानसाधक, चिकित्सक और देशप्रेमी थे।
1934 – जर्मनी के तत्कालीन राष्ट्रपति और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेनाओं के कमांडर फील्ड मार्शल हिंडबर्ग।
1979 - करण दीवान - हिंदी फिल्मों में एक भारतीय सिनेमा अभिनेता थे ।
1980- रामकिंकर बैज- पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध मूर्तिकार।
2009- देवेन्द्र नाथ द्वेवेदी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा गुजरात के मनोनीत राज्यपाल रहे ।
2010- कमल कपूर - भारतीय सिनेमा के अभिनेता।
2019 - हैदराबाद, (भाषा) तेलुगु के वरिष्ठ अभिनेता देवदास कनाकला का निधन ।
2020 - उत्‍तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरूण का 62 की उम्र में कोविड से निधन।

*2 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव *

श्री प्रफुल्ल चंद्र राय जयन्ती ।
श्री रविशंकर शुक्ल जयन्ती।
श्री पिंगलि वेंकैया जयन्ती।
रुबाई सम्राट' कवि उदयभानु हंस जयन्ती।
दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस।

*कृपया ध्यान दें जी *
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है ।*

आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
23 views00:50
ओपन / कमेंट
2022-08-02 03:50:12 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*9504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

* आज का इतिहास महत्त्वपूर्ण घटनाएँ *

*2 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ *

1763 – मुर्शिदाबाद पर कब्जा करने के बाद ब्रिटिश सैनिकों ने एक बार फिर से गिरिया की लड़ाई में मीर कासिम को हराया।
1790- अमेरिका में पहली बार जनगणना हुई।
1831 – हॉलैंड की सेना ने बेल्जियम पर कब्जा किया।
1858 – ब्रिटिश सरकार ने 'गवर्मेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट' पारित किया। इसके तहत भारत ईस्ट इंडिया कंपनी की जागीर नहीं रहा, बल्कि पूरी तरह ब्रिटिश रानी का उपनिवेश बन गया।
1870 - लंदन में विश्व का प्रथम भूमिगत ट्यूब रेलवे टावर सबबे शुरु हुआ।
1873 - क्ले स्ट्रीट हिल रेल ने सैन फ्रांसिस्को की मशहूर केबल कार प्रणाली में पहली केबल कार का संचालन शुरू किया।
1922 - चीन में समुद्री तूफान टाइफून से लगभग साठ हजार लोगों की मृत्यु हो गई।
व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।


1932 - पॉजीट्रान, इलेकट्रॉन का एक कण, की कार्ल डी एंडीसन द्वारा खोज की गई।
1934 - जर्मन राष्ट्रपति पॉल फॉँ हिंडेनबर्ग का निधन के बाद हिटलर के मंत्रिमंडल ने नए चुनाव करवाने के बजाय राष्टर्पति के पद को रिक्त रखकर समस्त शक्तियां राष्ट्रप्रमुख को हस्तांतरित करने का कानून पास किया।
1935 – ब्रिटिश सरकार ने भारत सरकार अधिनियम पारित कर बर्मा और अदन को भारत से अलग किया।

1939 – विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने परमाणु हथियार अनुसंधान कार्यक्रम शुरू करने के लिए राष्ट्रपति रूजवेल्ट को पत्र लिखा।
1944 - तुर्की ने जर्मनी के साथ राजनयिक संबंध तोड़े।
1955 - सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया।
1970 – श्रीमती सी बेलियप्पा मुतम्मा भारत की पहली महिला राजदूत बनीं, जिन्हें हंगरी का राजदूत बनाया गया।
1980 – इटली में बम विस्फोट में लगभग 70 से अधिक मरे और 200 घायल हुए।
1984 – यूरो अदालत ने फ़ोन टैपिंग की आलोचना की।
1985 – अमेरिका में जंबो जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें 130 लोग मारे गये।
1987 – विश्वनाथ आनंद विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले एशियाई बने।
1990 - ईराक द्वारा कुवैत पर अधिकार एवं वहाँ के अमीर का सऊदी अरब पलायन।
1999 - चीन ने लम्बी दूरी (8000 किमी.) की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया।
1999 – पूर्वी भारत के गैसाल स्टेशन पर दो ट्रेनों की टक्कर से 500 से अधिक लोगों की मौत हुई।
2001 - पाकिस्तान से भारत से चीनी आयात को मंजूरी दी।
2003 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लाइबेरिया में संघर्ष विराम लागू करने के लिए सेना भेजने की अनुमति दी।
2004 - अमेरिका की लिंडसे डेवनपोर्ट ने रूस की मिस्कीनी को हराकर सान डियागो टेनिस चैम्पियनशिप का महिला एकल ख़िताब जीत लिया।
2004 - पराग्वे की राजधानी आसुनसियोन में एक सुपर बाज़ार में आग लगने से 300 लोग मरे।
2007 - जाफना के दक्षिणी द्वीप कियुशु में सुबह आये भयानक तूफ़ान उगासी ने व्यापक पैमाने पर क्षति पहुँचायी।
2008 - सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ने हांगकांग में अपनी पहली शाखा खोली।
2008 - सुधीर कुमार चतुरर्वेदी ने पावर ग्रिड कार्पोरेशन के नये अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में अपना कार्यभार संभाला।
2010- पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में मौनसून की वर्षा से आई बाढ़ में लगभग 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
2010 - तादातोशी अकिबा सहित 7 व्यक्तियों को फिलीपींस की राजधानी मनीला में 2010 का रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्रदान किया गया।
2012- लंदन ओलम्पिक 2012 में भारत ने कुल 6 पदक जीते जिसमें 2 रजत और 4 कांस्य शामिल हैं। भारत इस प्रतियोगिता में 55वें नम्बर पर रहा। पदक तालिका में अमेरिका शीर्ष पर रहा जिसने 104 पदक जीते।
2013 – एकाधिकार विरोधी कानूनों के उल्लंघन के आरोप में चीन में हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन और जॉनसन पर 85 हजार यूराे डालर का जुर्माना लगाया गया।
2019 - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने “एक देश – एक राशन कार्ड” योजना को पायलट बेसिस पर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में लांच किया ।
2019 - सऊदी अरब सरकार ने महिलाओं को अकेले ही विदेश जाने की अनुमति प्रदान की।
2019 - अमेरिका और रूस की ऐतिहासिक परमाणु हथियार नियंत्रण संधि खत्म हुई।
2020 - राजस्थान राज्य मंत्रिमंडल ने राज्य न्यायिक सेवा नियमावली 2010 में संशोधन को मंजूरी दे दी ।
28 views00:50
ओपन / कमेंट
2022-07-31 17:22:57 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*9504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp


* आज का ज्ञान *

विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

परमाणु सरचना । रसायन विज्ञान

• वह वैज्ञानिक जिसने ‘परमाणु सिद्धांत' की खोज की -जॉन डाल्टन
• परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैं? -प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
• एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है? -1.6 x 1019 C
• परमाणु विद्युतत:होते हैं - उदासीन रूप से
• इलेक्ट्रॉन की खोज की थी –थॉमसन

• प्रोटॉन की खोज किसने की? -गोल्डस्टीन
• एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है -बोस
• न्यूट्रॉन की खोज की थी। -चैडविक ने
• किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है, उसके -न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉन की संख्या पर
• किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा-सदा धनात्मक होती है
व्हाट्स एप का सबसे अच्छा कंटेंट देने वाला ग्रुप ऑक्सफोर्ड क्लासेज है।


• परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है -C-12
• न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या-सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होता है
• स्थायी नाभिक (हल्का A < 10 के साथू) में -न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्या होती हैं
• अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया -हाइजेनबर्ग
• नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की? -α-कण

• किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं -परमाणु संख्या पर
• मेसॉन के खोजकर्ता हैं -युकावा
• रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का सम्बन्ध है-चक्रण से
• किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है?-इलेभॉनों की संख्या
• परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है -2, 8, 8, 2

• कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्व के लिए है? -2, 8, 8, 2
• स्पर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की?-α
• जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्या पाया जाता है? -विपरीत चक्रण
• किसी तत्व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या हो सकती है -8

• कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं? -6
• परमाण्विक संख्या 2 एवं द्रव्यमान संख्या A के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या है -Z
• तत्व 92C235 में प्रोटॉनों की संख्या है -92
• सोडियम की परमाणु संख्या 11 तथा परमाणु द्रव्यमान 23 है। इसमें इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्याएँ क्रमशः होंगी -11, 12, 11
• 92 U238 में न्यूट्रॉनों की संख्या होगी। -146

ईंधन । रसायन विज्ञान

• वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते हैं, कहलाते हैं-ईंधन
• कार्बन मोनोऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्या कहते -प्रोड्यूसर गैस
• सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली L.P.G. गैस सिलिण्डर में क्या भरकर गैस को गंधयुक्त बनाया जाता है? -मरकैप्टन
• गोबर गैस में मुख्यतः होता है। -मीथेन

• एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है? -ब्यूटेन
• L.P.G. का पूरा नाम क्या है? -लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
• C.N.G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्यों कहा जाता है? -इसमें कार्बन मोनोऑक्साइड बहुत ही कम है।
• कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है? -हाइड्रोजन

• रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं -प्रणोदक
• कोयले की विभिन्न किस्मों में से किसमें कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है? -एन्थ्रासाइट
• भूरा कोयला. (Brown Coal) के नाम से जाना जाता है -लिग्नाइट

• पेट्रोल से लगने वाली आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है? -झाग वाला
• अग्निशमन में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है? –CO2
• प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है? -हाइड्रोजन

• प्रोड्यूसर गैस किसका मिश्रण है? = CO+ N2
• किसका प्रयोग नोदक या रॉकेटों में ईंधन के रूप में किया जा सकता है? -द्रव हाइड्रोजन + द्रव ऑक्सीजन

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
39 views14:22
ओपन / कमेंट
2022-07-31 17:20:28 * Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*9504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

Current Affairs

Date :- 31/ July (07) /2022
Day :- रविवार


प्रश्न 1:- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने महतारी न्याय रथयात्रा की शुरुआत की है?
उत्तर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने।

प्रश्न 2:- हाल ही में कौन सा देश ‘ICC वनडे टीम रैंकिंग’ में शीर्ष स्थान पर रहा है?
उत्तर :- न्यूजीलैंड।

प्रश्न 3:- किसके द्वारा तंबाकू उत्पाद पैक पर निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के नए सेट को अधिसूचित किया गया है?
उत्तर :- केन्द्र सरकार के द्वारा।

प्रश्न 4:- किसने प्रथम अखिल भारतीय DLSA सम्मेलन को संबोधित किया है?
उत्तर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने।

प्रश्न 5:- किसने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की तरफ से पहला स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर :- मीराबाई चानू ने।

प्रश्न 6:- कश्मीर का हवाला देते हुए किस देश ने शतरंज ओलंपियाड की पूर्व संध्या पर नाम वापस लिया है?
उत्तर :- पाकिस्तान ने।

प्रश्न 7:- भारत और किस देश ने 8 बिलियन डॉलर की हरित हाइड्रोजन फैक्ट्री बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- मिस्र ने।

प्रश्न 8:- कौनसी बिस्किट कंपनी 10 सालों से भारत का नंबर वन FMCG ब्रांड बना हुआ है?
उत्तर :- पारले।

प्रश्न 9:- गूगल मैप्स ने किसके सहयोग से भारत में "Street View Launch" किया है?
उत्तर :- टेक महिंद्रा और जेनेसिस इंटरनेशनल के सहयोग से।

प्रश्न 10:- ‘दिनेश शहरा लाइफटाइम अवार्ड’ हाल ही में शुरू हुआ है, यह किस क्षेत्र में दिया जाएगा?
उत्तर :- संगीत के क्षेत्र में।

प्रश्न 11:- किस देश में एक 170 कैरेट का दुर्लभ शुद्ध गुलाबी हीरा खोजा गया है?
उत्तर :- अफ्रीकी देश अंगोला में।

प्रश्न 12:- ‘लिम्का स्पोर्ट्स’ के प्रचार के लिए हाल ही में कोका कोला ने किसके साथ अनुबंध किया है?
उत्तर :- नीरज चौपड़ा।

प्रश्न 13:- हाल ही में किसे Sir Winston Churchill Leadership Award से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को।

प्रश्न 14:- किसे बांग्लादेश में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- प्रणय कुमार वर्मा को।

प्रश्न 15:- अमेरिकी कांग्रेस ने कंप्यूटर चिप फर्मों की सहायता के लिए कितने बिलियन डॉलर का बिल पारित किया है?
उत्तर :- 280 बिलियन डॉलर।

* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*
29 views14:20
ओपन / कमेंट
2022-07-30 19:28:30
40 views16:28
ओपन / कमेंट