Get Mystery Box with random crypto!

* Oxford Classes * Join Now for Daily Updates | OXFORD ClASSES BIHAR SHARIF

* Oxford Classes *

Join Now for Daily Updates

What’s app

*https://api.whatsapp.com/send?phone=+919504638982*

* Visit Our WhatsApp Group*

https://chat.whatsapp.com/LIQHPTgT1mA87NLzympvAp

प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :

भारतीय राजव्यवस्था तथा संविधान
#Polity_Notes 01 »

1. भारतीय संविधान की रचना में निम्नोक्त में से किसने सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव छोड़ा है?
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(c) आयरलैण्ड का संविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
Ans: (d)

2. जुलाई 1946 में स्थापित संविधान सभा के सदस्यों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं था ?
(a)डॉ. राजेन्द्र प्रसाद         (b)के. एम. मुंशी
(c)महात्मा गांधी           (d)अबुल कलाम आज़ाद
Ans: (c)

3. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(d) भारतीय डोमिनियन के प्रांतीय/राज्य विधान- मंडलों के प्रस्ताव
Ans: (b)

4. स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?
(a) हुकम सिंह         (b) बली राम भगत
(c) रवि राय             (d) जी. वी. मावलंकर
Ans: (d)

5. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद  (b) डा.बी.आर. अम्बेडकर
(c) सर बी. एन. राव    (d) श्री के. एम. मुंशी
Ans: (c)

6. भारतीय संविधान अपनाया गया था
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1949 को
(c) 26 नवम्बर, 1949 को
(d) 31 दिसम्बर, 1949 को
Ans: (c)

7. भारत का पहला उप-प्रधानमंत्री कौन था?
(a) मोरारजी देसाई       (b) वल्लभभाई पटेल
(c) गोविन्द वल्लभ पन्त    (d) देवी लाल
Ans: (b)

8. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद     (b) जवाहरलाल नेहरू
(c) एम० ए० जिन्ना         (d) लाल बहादुर शास्त्री
Ans: (a)

9. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था
(a) निर्वाचक मंडल द्वारा
(b) भारत की जनता द्वारा
(c) संविधान सभा द्वारा         (d) संसद द्वारा
Ans: (c)

10. हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहाँ गाया गया था?
(a)24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में
(b) 24 जनवरी, 1950 को दिल्ली में ।
(c)26 दिसम्बर, 1942 को कलकत्ता में
(d)27 दिसम्बर, 1911 को कलकत्ता में
Ans: (d)

11. राष्ट्रगान पहली बार कब गाया गया था
(a) वर्ष 1947 में         (b) वर्ष 1945 में
(c) वर्ष 1950 में         (d) वर्ष 1951 में
Ans: (*)

12. स्वतंत्र भारत में निम्नलिखित में से कौन सी महिला किसी राज्य की पहली राज्यपाल थी?
(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(b) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(c) श्रीमती इंदिरा गांधी
(d) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
Ans: (a)

13. भारतीय संविधान लागू हुआ था
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1952 को
(c) 15 अगस्त, 1948 को
(d)26 नवम्बर, 1949 को
Ans: (a)

14. भारत में दल-रहित लोकतंत्र का प्रस्ताव किसने रखा था?
(a) जय प्रकाश नारायण        (b) महात्मा गांधी
(c) विनोबा भावे                    (d) एस.ए.डांगे
Ans: (a)

15. डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था?
(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
(d) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
Ans: (c)

16. भारत की संविधान सभा ने किस वर्ष में कामकाज प्रारंभ किया?
(a) 1945             (b) 1946
(c) 1947             (d) 1948
Ans: (b)

17. संसद के केन्द्रीय कक्ष में संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(a) 8 सितम्बर, 1946      (b) 9 अक्टूबर, 1947
(c) 8 नवम्बर, 1947        (d) 9 दिसम्बर, 1946
Ans: (d)

18. भारतीय संविधान की प्रारुपण समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरू       (c)डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(d) जे० बी० कृपलानी
Ans: (a)

19. एकात्मक सरकार में समस्त ताकत किसके हाथ में होती
(a) स्थानीय सरकार        (b) केंद्रीय सरकार
(c) प्रांतीय सरकार          (d) पंचायत
Ans: (b)

20. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. बी० आर० अम्बेडकर
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
(d) जवाहरलाल नेहरू
Ans: (a)


* अगर आपको Post अच्छी लगी हो तो दूसरे लोगों को भी शेयर जरूर कीजिए।*