Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 11

2022-02-03 14:15:16
बादल अकादमी के बारे में सुनकर प्रभावित हुए सांसद गांधी

जगदलपुर

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करने राजधानी आए लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने योजना का शुभारंभ करने से पूर्व प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. शुरुआत में बस्तर क्षेत्र में चल रही योजनाओं का जायजा लेते हुए राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य मंत्रियों ने लगभग घण्टे भर का समय बस्तर के डोम में बिताया.

बस्तर क्षेत्र में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने बादल अकादमी के माध्यम से कलाओं, कलाकारों को सहेजने एवं सशक्त करने की जा रही पहल के बारे में और बस्तर पपीता, काजू, कलागुड़ी, बस्तर कॉफी सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी अतिथियों को दी.

सांसद गांधी ने बस्तर अकादमी ऑफ डांस, आर्ट एवं लिटरेचर (बादल) का अवलोकन किया. राहुल गांधी को विजय सिंह (प्रभारी) ने बादल एकेडमी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि बादल एकेडमी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बस्तर जिला प्रशासन के सहयोग से स्थापित किया गया है.
162 viewsLV News Editor, 11:15
ओपन / कमेंट
2022-02-03 14:09:53
झीरम, दरभा घाटी में उत्पादित बस्तर कॉफी, पपीते, काजू की आम जनता में हो रही तारीफ

जगदलपुर

राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करने लोकसभा सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं सहित बस्तर संभाग में हो रहे विकास कार्यों को विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें बस्तर जिले के दरभा घाटी में हो रहा पपीते का उत्पादन साथ ही झीरम घाटी क्षेत्र में हो रही कॉफी की खेती का भी स्वाद लोगों को खूब भा रहा है. उल्लेखनीय है कि बस्तर में काजू का भी उत्पादन हो रहा है जिससे काजू कतली मिठाई भी बनाई जा रही है.

प्रदर्शनी का जायजा ले रहे राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के सुदूर अंचल में हो रहे उत्पादन की सराहना की एवं शासन की मदद से महिलाएं सशक्त हो रही हैं, तो उनके उत्पादों को बड़ी कम्पनियों के साथ एमओयू करने की भी सलाह दी है. बस्तर कॉफी का स्वाद लेते हुए सांसद श्री गांधी ने बस्तर कॉफी को अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांड बनाने की सलाह दी है.
145 viewsLV News Editor, 11:09
ओपन / कमेंट
2022-02-03 14:02:26
जनहित में जारी...
141 viewsLV News Editor, 11:02
ओपन / कमेंट
2022-02-03 13:58:42
दो अन्तर्राज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार

जगदलपुर

कोतवाली पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. एक दिन पूर्व 02 चोरो के द्वारा रात्रि में बालाजी वार्ड में मोटर सायकिलों की चोरी किया जा रहा था. इस दौरान रात्रि गश्त डयुटी संजय बाजार क्षेत्र में लगायी गई थी.

टीम ने चोरी का संदेह होने पर बालाजी वार्ड की घेराबंदी कर 02 संदिग्ध चोरो को मोटर सायकल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम वरूण कुलदीप एवं टी.भास्कर दोनो निवासी कोरापूट ओड़िशा राज्य का होना बताये जिनके पास से 02 मोटर सायकल (पल्सर सीजी 17 केआर 3630 एवं केटीएम मोटर सायकल सोल्ड) को बरामद कर जप्त किया गया है.

मामले में दोनो मोटर सायकल के वाहन स्वामी सुमित झाडी व विकास सेमियल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में मोटर सायकल चोरी का पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाई की गयी है. मामले में दोनो आरोपियेां के कब्जे से मोटर सायकल पल्सर एवं केटीएम बाईक एवं 02 नग मोबाईल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है. दोनो आरोपियों को चोरी के मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है.
137 viewsLV News Editor, 10:58
ओपन / कमेंट
2022-02-03 11:51:53 सांसद का लोकसभा में सवाल लगते ही जाग उठा रेल मंत्रालय

जगदलपुर

https://bit.ly/32UATt5
144 viewsLV News Editor, 08:51
ओपन / कमेंट
2022-02-03 11:45:43
16 लीटर देशी शराब जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर

अवैध मादक पदार्थों पर निरंतर कार्यवाई कर रही बस्तर पुलिस को एक बार फिर 16 लीटर देशी महुआ शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस पेट्रोल पम्प के पास नगरनार निवासी रमेश बघेल (20) को दबिश देकर बुधवार को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर इसके पास से 16 लीटर देशी महुआ शराब 8 बोतलों में प्राप्त हुआ जिसकी कीमत 3200 रुपये है. इस कार्यवाई के दौरान आरोपी के पास से सीजी-17-केजी-6790 को भी जप्त किया गया है और आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
149 viewsLV News Editor, 08:45
ओपन / कमेंट
2022-02-02 15:58:48 शासकीय वेबसाइट में छेड़छाड़ कर कर्मचारी ने अपने आप को कोरोना पॉजिटिव किया साबित

जगदलपुर

https://bit.ly/3oisCGy
236 viewsLV News Editor, 12:58
ओपन / कमेंट
2022-02-01 16:12:50
ससदीय सचिव ने शहर में 1.48 करोड़ से अधिक के सड़कों के डामरीकरण कार्य का किया भूमि-पूजन

जगदलपुर

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने शहर के महत्त्वपूर्ण पांच सड़कों के 1 करोड़ 48 लाख 82 हजार रुपए से होने वाले डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया.

भूमि पूजन किए गए मार्गों में एयरपोर्ट चौक से बोधघाट थाना चौक तक लागत 23.82 लाख, एनएमडीसी चौक से दंडामी माडिया चौक तक लागत 58.40 लाख, चित्रकूट मार्ग से सरस्वती शिशु मंदिर तक लागत 24.92 लाख, दलपत सागर के पीछे मार्ग लागत 16.80 लाख, धरमपुरा मार्ग से वृद्धाश्रम मार्ग लागत 23.02 लाख तहसील आफिस के सामने मार्ग लागत 1.86 के सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया.

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव जैन ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप शहरी क्षेत्रों के मार्गों का जीर्णोद्धार एवं नवीकरण किया जा रहा है. सड़कें विकास का पैमाना होती है और हमारे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक की सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है.
99 viewsLV News Editor, 13:12
ओपन / कमेंट
2022-02-01 16:07:27 भाजपा के धरने में पूर्व-मुख्यमंत्री भी कर सकते हैं शिरकत, प्रशासन पर दबाव निरंतर जारी

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कश्यप ने लगाया सांसद, विधायक शहर जिलाध्यक्ष पर गंभीर आरोप

जगदलपुर

https://bit.ly/3sb3m6e
98 viewsLV News Editor, 13:07
ओपन / कमेंट
2022-02-01 15:16:10
कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग जगह में गुम हुये दो मोटर सायकल को ढुंढकर प्रार्थी को किया वापस

जगदलपुर

गुम हुए दो मोटर साइकिल को तलाश कर प्रार्थी को सुपुर्द करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है. विगत माह 29 जनवरी को डोकरीघाट पारा निवासी मोहन यादव ने मौखिक तौर पर अपने मोटर साइकिल क्र. सीजी-17-केएस-7892 के गुम होने की सुचना दी थी. इसी प्रकार तोंगपाल निवासी मोईन अहमद ने भी अपने स्कूटी क्र. सीजी-17-केएस-6713 के गुम होने की जानकारी दी थी. इस जानकारी के आधार पर सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीकों से खोजबीन कर दोनों मोटर साइकिलों को अलग-अलग स्थान से प्राप्त कर प्रार्थियों को सुपुर्द किया गया.
113 viewsLV News Editor, 12:16
ओपन / कमेंट