Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी व्याकरण परिचर्चा

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindigrammarstudy — हिंदी व्याकरण परिचर्चा
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindigrammarstudy — हिंदी व्याकरण परिचर्चा
चैनल का पता: @hindigrammarstudy
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.08K
चैनल से विवरण

हिंदी व्याकरण से जुड़ी अध्ययन सामग्री / महत्त्वपूर्ण जानकारी और बहुविकल्पी प्रश्नों के लिए।

Ratings & Reviews

1.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


नवीनतम संदेश 64

2021-07-27 03:53:49
389 viewsLokendra Singh Rathore, 00:53
ओपन / कमेंट
2021-07-27 03:53:46
370 viewsLokendra Singh Rathore, 00:53
ओपन / कमेंट
2021-07-27 03:53:36
348 viewsLokendra Singh Rathore, 00:53
ओपन / कमेंट
2021-07-27 03:52:54 #AalimSirKiClass - सामर्थ्य स्त्रीलिंग या पुल्लिंग?

कल का पोल था सामर्थ्य शब्द के लिंग-निर्णय पर कि वह स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग। मुक़ाबला क़रीबी रहा हालाँकि उतना नहीं जितना मैं सोच रहा था। मुझे लग रहा था कि मुक़ाबला बराबरी पर छूटेगा क्योंकि हिंदी में सामर्थ्य शब्द लंबे समय से दोनों ही तरीक़ों से इस्तेमाल में लाया जा रहा है और कोशकार भी तय नहीं कर पा रहे कि यह पुल्लिंग है या स्त्रीलिंग। इसी कारण उन्होंने शब्दकोश में उसे पुल्लिंग और स्त्रीलिंग दोनों ही लिख दिया है (देखें चित्र)। मेरी नज़र में यह पहला शब्द है जो किसी शब्दकोश में स्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों रूपों में दिखाया गया था। कुछ और शब्द हैं जो संस्कृत में पुल्लिंग और हिंदी में स्त्रीलिंग हैं जैसे आत्मा या उर्दू में पुल्लिंग और हिंदी में स्त्रीलिंग हैं जैसे चर्चा। लेकिन एक ही भाषा में कोई शब्द स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों रूपों में स्वीकार्य हो, यह मैंने पहली बार देखा।

आशुप्रज्ञ मिश्र ने कल कॉमेंट में बता दिया था कि सामर्थ्य पुल्लिंग भी है और स्त्रीलिंग भी। पता नहीं, यह जानकारी उन्हें पहले से थी या उन्होंने शब्दकोश देखकर यह पता किया था।

वैसे मेरे हिसाब से तो सामर्थ्य पुल्लिंग होना चाहिए। कारण यह कि सामर्थ्य की तरह के जितने भी शब्द हैं, वे सभी पुल्लिंग हैं। मैंने नीचे कुछ शब्दों की लिस्ट दी है जिनमें एक ही नियम से विशेषण से भाववाचक संज्ञाएँ बनी हैं। इन सबमें शब्द के पहले वर्ण की मात्रा बदल गई है, अंतिम वर्ण आधा हो गया है और आख़िर में 'य' आ गया है। देखें लिस्ट।

अ या आ से शुरू होने वाले शब्दों में बदलाव
• चतुर से चातुर्य
• मधुर से माधुर्य
• सरल से सारल्य
• सफल से साफल्य
• समर्थ से सामर्थ्य
• वत्सल से वात्सल्य
• बहुल से बाहुल्य
• स्वस्थ से स्वास्थ्य

इ या ई से शुरू होने वाले शब्दों में बदलाव
• निपुण से नैपुण्य
• शिथिल से शैथिल्य
• धीर से धैर्य

उ या ऊ से शुरू होने वाले शब्दों में बदलाव
• सुंदर से सौंदर्य
• दुर्बल से दौर्बल्य
• उदार से औदार्य
• उचित से औचित्य
• कुमार से कौमार्य
• कुशल से कौशल्य
• शूर से शौर्य

ए या ऐ से शुरू होने वाले शब्द में बदलाव
• एक से ऐक्य

ऊपर जितने भी शब्द हैं, उनमें से एक भी स्त्रीलिंग नहीं है। फिर भला सामर्थ्य कुछ लोगों के लिए स्त्रीलिंग कैसे हो गया? ऐसा भी नहीं कि यह अपवाद हो क्योंकि बड़ी संख्या में मेरे जैसे लोग इसे पुल्लिंग के तौर पर ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

मेरी समझ से इसका कारण यह है कि सामर्थ्य के जितने भी पर्याय हैं जैसे योग्यता, क्षमता, शक्ति, वे सारे-के-सारे स्त्रीलिंग हैं। सो भाई लोगों ने सामर्थ्य को भी स्त्रीलिंग कर दिया - मेरी योग्यता, मेरी क्षमता, मेरी शक्ति, सो मेरी सामर्थ्य। मुश्किल यह भी हुई कि सामर्थ्य के साथ-साथ समर्थता शब्द हिंदी में नहीं चला जैसे कि सुंदर, दुर्बल, बहुल आदि के मामलों में सौंदर्य, दौर्बल्य, बाहुल्य के साथ-साथ सुंदरता, दुर्बलता, बहुलता आदि भी चले। यदि चलता तो सामर्थ्य पुल्लिंग रहता और समर्थता स्त्रीलिंग जैसा कि सौंदर्य (पु) और सुंदरता (स्त्री), दौर्बल्य (पु) और दुर्बलता (स्त्री), बाहुल्य (पु) और बहुलता (स्त्री)।

आज के पोस्ट में आपने देखा कि कुछ भाववाचक संज्ञाओं के दोनों ही रूप हिंदी में चल रहे हैं - आख़िर में -य वाले और आख़िर में -ता वाले लेकिन कुछ का केवल एक ही रूप चल रहा है। पहले के उदाहरण हैं - सौंदर्य/सुंदरता, दौर्बल्य/दुर्बलता, बाहुल्य/बहुलता, शैथिल्य/शिथिलता, औदार्य/उदारता। दूसरे के उदाहरण हैं - कौमार्य, सामर्थ्य, औचित्य आदि। कुमारता, उचितता या समर्थता नहीं लिखा जाएगा। वैसे रोचक बात यह भी है कि समर्थता भले प्रचलित न हो, असमर्थता प्रचलन में है। उदाहरण - स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने प्रदर्शनकारी नर्सो को तुरंत पक्का करने में असमर्थता जताई है।
349 viewsLokendra Singh Rathore, 00:52
ओपन / कमेंट
2021-07-27 03:52:47 महत्त्वपूर्ण तथ्य
329 viewsLokendra Singh Rathore, 00:52
ओपन / कमेंट
2021-07-26 11:15:08
467 viewsLokendra Singh Rathore, 08:15
ओपन / कमेंट