Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammar_sahitya — हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammar_sahitya — हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya
चैनल का पता: @hindi_grammar_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 253.62K
चैनल से विवरण

Official ©
इस चैनल में आपको हमेशा टॉपिक वाइज हिंदी व्याकरण & साहित्य की क्विज़ और नोट्स मिलेंगे.
☞ हिंदी NCERT सार [ Class 9th - 12th ]
☞ Hand Written Notes 📝
⏰ Quiz Time - 7 PM...✍️
☆☞ @Pratap_Chouhan
YouTube ͡ ͡°☞

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 16

2021-07-16 07:30:04 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 136
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. निम्न में से कौन-सा स्वर संधि का उदाहरण है?

रत्नाकर
वागीश
दिगम्बर
दुष्कर्म

2. ‘अवनत’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है?

नत

अव
अवन

3. ‘पंचवटी’ में कौन-सा समास है?

द्विगु समास
बहुव्रीहि समास
तत्पुरुष समास
अव्ययीभाव समास

4. ‘तू डाल-डाल मैं पात-पात’ का अर्थ है-

दोनों विद्वान
दोनों तत्त्वज्ञ
दोनों मूर्ख
दोनों चालाक

5. 'राजेश की काम के प्रति लगन और निष्ठा ..... है।'
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

दयनीय
शोभनीय
अनुकरणीय
हास्यास्पद
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A C A D C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
1.6K views04:30
ओपन / कमेंट
2021-07-16 06:30:04 समास वस्तुनिष्ठ प्रश्न


1. 'प्रत्यक्ष' शब्द में कौन-सा समास है?
(a) अव्ययीभाव (b) तत्पुरुष c) कर्मधारय (d) द्वन्द्व

2. 'पंकज' में कौन-सा समास है?
(a) द्वन्द्व (b) द्विगु (c) कर्मधारय d) बहुव्रीहि

3. किस समास में पहला पद प्रधान होता है
a) अव्ययीभाव (b) कर्मधारय (c) द्विगु (d) बहुव्रीहि

4.'धर्माधर्म' में समास बताइए
a) द्वन्द्व (b) द्विगु(c) तत्पुरुष (d) कर्मधारय

5. 'प्राप्तांक' में समास है
(a) अव्ययीभाव (b) द्विगु (c) द्वन्द्व (d) तत्पुरुष

6. 'त्रिफला' में समास बताइए
(a) द्वन्द्व b) द्विगुरका (c) तत्पुरुष (d) कर्मधारय

7. 'निर्धन' शब्द में कौन-सा समास है?
(a) कर्मधारय (b) बहुव्रीहि(c) तत्पुरुष (d) द्वन्द्व

8. 'महात्मा' में समास बताइए
(a) अव्ययीभाव (b) कर्मधारय (c) द्वन्द्व (d) द्विगु

9. इनमें से किस शब्द में कर्मधारय समास नहीं है?
a) भारतवासी (b) परमेश्वर (c) महाजन (d) पीताम्बर

10. इस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है
(a) अव्ययीभाव (b) द्विगु (c) द्वन्द्व (d) कर्मधारय

11. 'सूर्योदय' में समास बताइए
(a) द्विगु b) द्वन्द्व (c) अव्ययीभाव d) तत्पुरुप

12. 'युधिष्ठिर' में समास बताइए
(a) द्वन्द्व b) बहुव्रीहि (c) द्विगु (d) तत्पुरुष

13. इनमें से किस शब्द में द्वन्द्व समास नहीं है?
(a) न्यूनाधिक (b) राजा-रंक
(c) गंगा-यमुना (d) बन्धनमुक्त

14. 'षडानन' में समास बताइए
a) बहुब्रीहि (b) द्विगु (c) द्वन्द्व (d) अव्ययीभाव

15. 'सुख-दुख' में कौन-सा समास है?
a) द्वन्द्व (b) द्विगु (c) अव्ययीभाव(d) कर्मधारय

16. किस समास में दोनों पद मिलकर एक नया अर्थ प्रकट करते हैं?
(a)बहुब्रीहि (b) द्वन्द्र (c) कर्मधारय d) तत्पुरुष

17. 'नरसिंह' में प्रयुक्त समास बताइए
(a) द्विगु (b) द्वन्द्व c) कर्मधारय (d) अव्ययीभाव

18. 'इकलौता' में समास बताइए
(a) द्वन्द्व (b) द्विगु (c) तत्पुरुष (d ) कर्मधारय

19. 'पथभ्रष्ट' में कौन-सा समास है?
(a) कर्मधारय (b) तत्पुरुष (c) द्विगु (d) द्वन्द्व

20. 'देशसेवा' में समास बताइए
(a) कर्मधारय (b) द्विगु(c) तत्पुरुष (d)बहुब्रीहि

21. 'कुलश्रेष्ठ' में कौन-सा समास है?
(a) कर्मधारय b) तत्पुरुष (c) द्वन्द्व (d) द्विगु

22. 'सतसई' में समास बताइए
(a) कर्मधारय (b) तत्पुरुष (c) द्वन्द्व (d) द्विगु

23. 'दीर्घायु' में समास बताइए
(a) द्विगु (b) द्वन्द्व (c) कर्मधारय (d) तत्पुरुष

24. 'पंचानन' में समास बताइए
(a) तत्पुरुष (b)द्विगु (c) द्वन्द्व (d)बहुब्रीहि

25.त्रिनेत्र में समास बताइए
(a) द्विगु(b) द्वन्द्व (c) बहुबोहि (d) तत्पुरुष

26. 'आकण्ट' में समास बताइए
(a) द्विगु (b) कर्मधारय c) अव्ययीभाव (d) तत्पुरुष

27. 'संगीतज्ञ' में समास है
(a) द्विगु (b) इन्द्र (c) कर्मधारय (d) तत्पुरुष

28. 'यधासाध्य' में कौन-सा समास है?
(a) द्वन्द्व (b) अव्ययीभाव(c) कर्मधारय (d) तत्पुरुष

29. 'चतुर्वेद' में समास बताइए
(a) द्विगु (b) कर्मधारय c ) द्वन्द्व (d) अव्ययीभाव

30. 'नाक-कान' में कौन-सा समास है?
(a) द्विगु b) द्वन्द्व (c) अव्ययीभाव (d) तत्पुरुष

31. 'एकदन्त' में समास बताइए
(a) द्विगु b) द्वन्द्व c)बहुब्रीहि(d) तत्पुरुष

32. तत्पुरुष समास में प्रधान होता है
a) दूसरा पद पद (b) पहला पद (c) दोनों पद (d) नवीन अर्थ

33. 'परमेश्वर' में समास बताइए
(a) द्विगु (b) द्वन्द्व (c) कर्मधारय d) बहुब्रीहि

34. 'राजभाषा' में समास बताइए
(a) अव्ययीभाव (b) द्विगु (c) द्वन्द्व d) तत्पुरुष

35. 'रुपया-पैसा' में समास बताइए
(a) अव्ययीभाव (b) द्वन्द्व (c) द्विगु (d) तत्पुरुष

36. 'स्वर्गवासी' में समास बताइए
(a) तत्पुरुष (b) द्वन्द्व (c) द्विगु (d) कर्मधारय

37. निम्नलिखित में से किस शब्द में बहुब्रीहि समास नहीं है?
(a) दशानन (b) मृत्युञ्जय (c) पंचवटी (d) पंचामृत

38. 'विद्यार्थी' में कौन-सा समास है?
(a) अव्ययीभाव b) तत्पुरुष (c) द्वन्द्व (d) कर्मधारय

39. 'चन्द्रमौलि' में कौन-सा समास है?
(a) द्वन्द्व (b) द्विगु (c) अव्ययीभाव d) बहुब्रीहि

40. 'गौशाला' में समास बताइए
(a) द्विगु (b) द्वन्द्व (c) अव्ययीभाव (d) तत्पुरुष

41. 'रातोंरात' में कौन-सा समास है?
a) अव्ययीभाव (b) द्वन्द्व (c) कर्मधारय (d) तत्पुरुष

42. 'दिनकर' में समास है
(a) तत्पुरुष (b) द्विगु (c) द्वन्द्व (d) कर्मधारय

43. 'वक्रतुण्ड (गणेश)' में समास बताइए
(a) द्वन्द्व (b) द्विगु c) बहुब्रीहि (d) तत्पुरुष

44. 'सिंहवाहिनी (दुर्गा)' में कौन-सा समास है?
(a) द्वन्द्व (b) द्विगु (c) बहुब्रीहि (d) तत्पुरुष

45. 'शरणागत' में कौन-सा समास है?
(a) कर्मधारय b) तत्पुरुष (c) बहुव्रीहि (d) द्विगु
1.7K views03:30
ओपन / कमेंट
2021-07-15 07:30:04 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 135
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. निम्नलिखित में से एक शब्द संधि की दृष्टि से अशुद्ध है, उस शब्द का चयन कीजिए?

तथैव
तथापि
तदाकार
तदोपरान्त

2. ‘पुरोहित’ में प्रयुक्त उपसर्ग बताइए?

पुरस्
पुर:
पुरा
पुर

3. ‘वनवास’ में कौन-सा समास है?

तत्पुरुष समास
कर्मधारय समास
द्वंद्व समास
बहुव्रीहि समास

4. ‘जैसी बहे बयार, पीठ तब तैसी दीजे’ का सही अर्थ क्या है?

समय का रुख देखकर ही काम करना चाहिए
राजनीति में दल-बदल करते रहना चाहिए
ऐसा काम करना चाहिए जिससे संकट में न फँसा जाए
पवन की तरह कभी शीतल और कभी उष्ण होना चाहिए

5. 'केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का ..... नहीं कर सकता।'
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

अमर्ष
उन्मेष
पीयूष
प्रत्यूष
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D B A A B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
2.1K views04:30
ओपन / कमेंट
2021-07-14 19:40:07 1. क्या हिन्दी नाम की कोई भाषा ही नही -पंक्ति के रचनाकार है?
A. भारतेंदु B. बालकृष्ण भट्ट
C. महावीर प्रसाद D. रामचंद्र शुक्ल।

2. नाम हमारा खाक है , हम खाकी बंदे ।खाकहि से पैदा किए अति गाफिल गंदे ।। पंक्तियाँ किसकी हैं
A. कबीर B. मलूकदास
C. दादू D. खुसरो

3. यह बात नहीं कि उनकी जीभ चलती नहीं, पर मीठी छुरी की तरह महीन मार करती हुई. यदि कोई बुढ़ियाबार-बार चितौनी देने पर भी लीक से नहीं हटती, तो उनकी बचनावली के ये नमूने हैं हट जा – जीणे जोगिए; हट जा करमाँवालिए; हट जा पुत्ताँ प्यारिए; बच जा लंबीवालिए. समष्टि में इनके अर्थ हैं कि तू जीने योग्य है, तू भाग्योंवाली है, पुत्रों को प्यारी है, लंबी उमर तेरे सामने है, तू क्यों मेरे पहिए के नीचे आना चाहती है, बच जा पंक्ति किसकी है????
A. प्रेमचंद B. गुलेरी
C. शुक्ल D. यशपाल

4. किसी तरूणी की ओर आकृष्ट होना काम है परंतु उसके लिए अपने आप को निछावर कर देने की भावना प्रेम है`हजारी के किस उपन्यास से उपरोक्त पंक्तिया उद्रित हैं-
A. बाणभटट् की आत्मकथा B. चारू चन्द्रलेख
C. पुननर्वा D. अनामदास का पोथा

5. धर्मवीर भारती ने किस विषय पे और किनके निर्देशन में शोध प्रबन्ध लिखकर पी एच डी की उपाधि प्राप्त की
1 हिंदी का इतिहास डॉ धीरेन्द्र वर्मा
2 सिद्ध साहित्य डॉ धीरेन्द्र वर्मा
3 हिंदी का छायावाद महादेवी वर्मा
4 आदिकाल चन्र्दधर शर्मा गुलेरी
CBBDB
6. प्रवाह लाने के लिए छन्द की पंक्ति में ठहरना कहलाता है?
(क). गति (ख). यति (ग). तुुक (घ). लय

7. . काव्य के आस्वादन से जो आनन्द प्राप्त होता है,उसे क्या कहते हैं?
(क). अलंकार (ख). छन्द (ग). उपसर्ग (घ). रस

8. निम्नलिखित में से रीतिमुक्त कवि की पहचान कीजिए?
(क). घनानन्द (ख). बिहारी लाल
(ग). देव (घ). भूषण

9. ग्रियर्सन ने खड़ी बोली को क्या नाम दिया था?
(क). वर्नाक्यूलर हिन्दवी (ख). पश्चिमी हिन्दी
(ग). वर्नाक्यूलर हिन्दी (घ). पूर्वी हिन्दी

10. नाथमुनि ने ‘दिव्यप्रबंधम’ में किसकी रचनाएँ संकलित की थीं?
(क). नायनारों की (ख). अन्नया आदि तेलुगू भक्तों की
(ग). आलवारों की (घ). शंकरदेव की
BDAAC
1.9K views16:40
ओपन / कमेंट
2021-07-14 06:21:02 हिंदी प्रश्नोतर

(1) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
(A)आंध्रप्रदेश ✓ (B)पंजाब
(C) राजस्थान (D)जम्मू कश्मीर

(2) मगही किस भाषा की उपबोली है ?
(A)राजस्थानी ✓ (B)पश्चिमी हिन्दी
(C)पूर्वी हिन्दी (D)बिहारी

( 3 ) निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सिंधी (B)उडिया (C)गुजराती (D) मराठी ✓

(4) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?
(A)मैसूर (B)चेन्नई ✓ (C)बंगलोर (D) हैदराबाद

(5) महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A)महो+इन्द्र (B)महा+इन्द्र✓
(C)महे+इन्द्र (D)इनमें से कोई नहीं

(6) निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?
(A)सिंधी (B)उडिया (C)गुजराती (D)मराठी ✓

(7) कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
(A) मूर्धा (B) दन्त (C) ओष्ठ (D) कण्ठ ✓

(8) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A)इच्छुक✓ (B) प्यास (C)पशु (D)सन्तोष

(9) कौन सा शब्द संस्कृत से तद्भव बनाया गया है ?
(A)बच्चा✓ (B)वच्छ (C) (A) और (B) दोनों

(10) दक्षिणी भारत मे हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहॉ पर स्थित है ?
(A)मैसूर (B)चेन्नई✓ (C)बंगलोर (D) हैदराबाद

(11) इनमें से कौन विधेय-विशेषण है ?
(A) मेरा लड़का आलसी है।
(B)सतीश सुंदर लड़का है।✓
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(12) हिन्दी भाषा का जन्म कहाँ हुआ है ?
(A) उत्तरभारत✓ (B)आंध्रप्रदेश
(C)जम्मू कश्मीर (D) इनमें से कोई नहीं

(13) इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है?
(A)अनाथा (B)गायिका
(C)गोपी (D)नारि ✓

(14) इनमें से अल्पविराम कौन सा है ?
(A)वह रोज आता है✓ (B)यह हाथी है।
(C)धीरे-धीरे (D)इनमें से कोई नहीं

(15) संज्ञा के कितने भेद है ?
(A)दस (B)पाँच✓
(C)सात (D)आठ

(16) खटमल शब्द है ?
(A)पुंलिंग✓ (B)स्त्रीलिंग
(C)उभयलिंग (D)इनमें से कोई नहीं

(17)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?
(A)अकर्मक क्रिया✓ (B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों (D)इनमें से कोई नहीं

(18) इनमें से कौन सी शब्द देशज है ?
(A)चिड़ियाँ✓ (B)कीमत
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं

(19) इनमें से हवा का पर्यायवाची कौन है ?
(A)धीर (B)तनुज (C) बयार (D)नाराच ✓

(20) 'मक्खियाँ मारना' मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)इन्तजार करना (B)लाभ के बदले हानि
(C) बेकार बैठे रहना✓ (D)साहसिक कार्य

(21) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?
(A)नगर- शहर (B)नशा- मद
(C)नारी- स्त्री (D)निसान- चिह्न ✓

(23 ) इनमें से अर्थ के अनेकार्थक शब्द क्या है ?
(A)कारण, मतलब, धन✓ (B) सत्य, जल, धर्म
(C) सूर्य, प्रिय, सहयोगी (D)रहित, दीन, उद्देश्य
2.1K viewsedited  03:21
ओपन / कमेंट
2021-07-14 02:37:52 हिन्दी भाषा व्याकरण

हिन्दी शब्द–कोश में शब्दों का क्रम –
हिन्दी शब्द–कोश में शब्दों का क्रम विभिन्न
वर्णोँ के निम्न क्रम के अनुसार है–
अं, अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, क, क्ष, ख, ग, घ, च, छ, ज, ज्ञ, झ, ट, ठ, ड, ढ, त, त्र, थ, द, ध, न, प, फ, ब, भ, म, य, र, ल, व, श, ष, स, ह ।
इस प्रकार शब्द–कोश में सर्वप्रथम ‘अं’ या ‘अँ’ से प्रारंभ होने वाले शब्द होते हैं और अन्त में ‘ह’ से प्रारंभ होने वाले शब्द। प्रत्येक शब्द से प्रारंभ होने वाले शब्द भी हजारों की संख्या में होते हैं,
अतः शब्द–कोश में उनका क्रम–विन्यास
विभिन्न स्वरों की मात्राओँ के अग्र क्रम में
होता है–
ं ँ ा ि ी ु ू ृ े ै ो ौ ।
• उदाहरण –
1. आधा वर्ण उस वर्ण की ‘औ’ की मात्रा के
बाद आता है। जैसे– कटौती के बाद कट्टर, करौ के बाद कर्क, कसौ के बाद कस्त, कौस्तु के बाद क्य, क्योँ के बाद क्रं... क्र... क्ल... क्व आदि।
2. ‘ृ ’ की मात्रा ‘ऊ’ की मात्रा वाले वर्ण के
बाद आती है। जैसे– कूक, कूल के बाद कृत।

3. ‘क्ष’ वर्ण आधे ‘क्’ के बाद आता है। जैसे–
क्विँटल के बाद क्षण।

4. ‘ज्ञ’ अक्षर ‘जौ’ के अंतिम शब्द के बाद आता
है। जैसे– जौहरी के बाद ज्ञात।

5. ‘त्र’ अक्षर ‘त्यौ’ के बाद आयेगा। जैसे–
त्यौहार के बाद त्रय।

6. ‘श्र’ अक्षर ‘श्यो’ के बाद आयेगा क्योँकि
श्र=श्*र है तथा ‘र’ शब्द–कोश मेँ ‘य’ के बाद
आता है।

7. ‘द्य’ अक्षर ‘दौ’ के बाद आता है। जैसे–
दौहित्री के बाद द्युति।

8. अक्षर ‘रौ’ के बाद आता है। जैसे– सरौता के
बाद सर्कस एवं करौना के बाद कर्क।

9. अक्षर किसी भी व्यंजन के ‘य’ के साथ संयुक्त अक्षर के अंतिम शब्द के बाद आता है। जैसे–
प्योसार के बाद प्रकट, ग्यारह के बाद ग्रंथ, द्यौ
के बाद द्रव एवं ब्यौरा के बाद ब्रश।

इस प्रकार प्रत्येक वर्ण के सर्वप्रथम अनुस्वार (ं ) या चन्द्रबिन्दु (ँ ) वाले शब्द आते हैँ फिर उनका क्रम क्रमशः अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ की मात्रा के अनुसार होता है। ‘औ’ की मात्रा के बाद आधे अक्षर से प्रारंभ होने वाले शब्द दिये होते हैँ।

उदाहरणार्थ– ‘क’ से प्रारंभ होने वाले शब्दोँ का क्रम निम्न प्रकार रहेगा–

कं, क, कां, किं, कि, कीं, कुं, कु, कूं, कू, कृं, कें, के, कैं, कै, कों, को, कौं, कौ, क् (आधा क) – क्या, क्रंद, क्रम आदि।

प्रत्येक शब्द में प्रथम अक्षर के बाद आने वाले
द्वितीय, तृतीय आदि अक्षरों का क्रम भी
उपर्युक्त प्रकार से ही होगा।
1.6K views23:37
ओपन / कमेंट