Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 135
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. निम्नलिखित में से एक शब्द संधि की दृष्टि से अशुद्ध है, उस शब्द का चयन कीजिए?

तथैव
तथापि
तदाकार
तदोपरान्त

2. ‘पुरोहित’ में प्रयुक्त उपसर्ग बताइए?

पुरस्
पुर:
पुरा
पुर

3. ‘वनवास’ में कौन-सा समास है?

तत्पुरुष समास
कर्मधारय समास
द्वंद्व समास
बहुव्रीहि समास

4. ‘जैसी बहे बयार, पीठ तब तैसी दीजे’ का सही अर्थ क्या है?

समय का रुख देखकर ही काम करना चाहिए
राजनीति में दल-बदल करते रहना चाहिए
ऐसा काम करना चाहिए जिससे संकट में न फँसा जाए
पवन की तरह कभी शीतल और कभी उष्ण होना चाहिए

5. 'केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का ..... नहीं कर सकता।'
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

अमर्ष
उन्मेष
पीयूष
प्रत्यूष
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D B A A B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।