Get Mystery Box with random crypto!

Hindi Grammer Quiz

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammar_quiz — Hindi Grammer Quiz H
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammar_quiz — Hindi Grammer Quiz
चैनल का पता: @hindi_grammar_quiz
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 79
चैनल से विवरण

© 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹
🗣️ केवल पढ़ाई की बातें ।
🏃 लेकिन सबसे पहले ।
📚 साहित्य से लेकर व्याकरण तक।
💃 हमारा चैनल पहुँचाएगा हर बात आप तक।
o.O▬▬▬▬▬▬▬▬O.o
📲 कॉपीराइट चैनल - Study for Hindi Sahitya
➜ Contact me - @ppawankumarr
▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Ratings & Reviews

4.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 8

2021-05-12 07:44:37 Topic:- निर्वासित कहानी |
हमारी पुण्य भूमि और उसका गौरव मय अतीत ( स्वामी विवेकानंद जी के भाषण का अंश )|


1. जीवन के विटप का पुष्प है ?
अ सभ्यता
ब संस्कृति
स जन
द पृथ्वी

2. सूर्यबाला द्वारा रचित धारावाहिक नहीं है-
अ पलाश के फूल
ब निर्वासित
स सौदागर दुआओं के
द मानुष गंध

3. रीमा के कौनसे शब्द सुनकर माँ जी का मन रोने – रोने सा हो गया?
अ खूब!तो आप चाय बनाने लगी…।
ब पिताजी तो माँ जी को एकदम मॉर्डन बनाने पर तुले हैं
स इतनी गर्मी में कौन चाय पीयेगा, जरा शाम तो होने देती
द उक्त सभी

4. अपनी ही कोख में जनमी औलाद है। उत्पत्ति या स्रोत के आधार पर कोख शब्द किस प्रकार का है ?
अ तत्सम
ब तद्भव
स देशज
द विदेशज

5. वह हकीबकी टुकर-टुकर देखती रही। यहाँ टुकर-टुकर का क्या अर्थ है ?
अ लगातार या एकटक भाव से देखना
ब पश्चाताप का भाव
स अनादर का अनुभव होना
द उक्त सभी

6. रीमा ने जल्दी से किसे छिपा दिया तथा माँ जी उसे मना नहीं कर पायी?
अ घंटा-घड़ियाल
ब लौटा
स तुलसी का चौरा
द कन्हैया जी का पालना

7. माँ जी द्वारा तुलसी का चौरा किस अवसर पर पूजा जाता था ?
अ जन्माष्टमी पर
ब दशहरा पर
स कार्तिक पूर्णिमा पर
द रामनवमी पर

8. निम्नलिखित शब्दों में से कौनसा शब्द शुद्ध है ?
अ दम्पत्ति
ब दम्पति
स दम्पत्ती
द दम्पती

9. बाबूजी बहुत खुश होते तो माँ जी क्या बनाती थी ?
अ कटहल
ब खीर-सादी सब्जी
स मखाने की खीर
द मक्का की मोटी रोटी

10.कहानी के अंत में बाबूजी व मां जी कहाँ रहने वाले हैं ?
अ दोनों राजेन के पास
ब दोनों रणधीर के पास
स मां जी रणधीर के पास और बाबूजी राजेन के पास
द बाबूजी रणधीर के पास और मां जी राजेन के पास

11. भारतीयों की मूल जाति है?
अ आर्य
ब ब्राह्मण
स राजपूत
द जाट

12. इस साहसी जाति ने अपनी यज्ञ वेदियों की प्रत्येक ईंट को छान डाला।यहाँ किस जाति की बात चल रही है?
अ आर्य
ब ब्राह्मण
स राजपूत
द जाट

13. ‘उत्तिष्ठत जाग्रत’ के संकलनकर्ता है?
अ देवेंद्र स्वरूप अग्रवाल
ब एकनाथ रानाडे
स डॉक्टर हरिसिंह
द सर आशुतोष मुखर्जी

14- सूर्य बाला जी की’ धृतराष्ट्र टाइम्स, कैसी रचना है
(a)कहानी
(b)उपन्यास
(c)व्यंग्यात्मक
(d)धारावाहिक

15 -मां अपने दोनों बच्चों को सुलाने के लिए कौन सी कहानी सुनाती थी ?
(a)ढाका बंगला कौवा की
(b)परियों की
(c)राजकुमारों की
(d)देवताओं की

16- बाबूजी के बड़े
बेटे बेटे- बहू का क्या नाम था?
(a) राजेश और सीमा
(b) राजेन और रीमा
(c) राकेश और सीमा
(d) राजेन और सरिता

17- मिट्टी के तेल की बोतल किसके हाथों से फिसल कर गिर गई थी ?
(a)बाबूजी के हाथों से
(b)जमुना का हाथों से
(c)मां जी के हाथों से
(d)रीमा के हाथों से

18- रामेश्वर जाने से 2 महीने पहले किसकी नौकरी लगी थी?
(a)रणधीर
(b)राजेन
(c)रीमा
(d) जमना

19- राजेंद्र और रणधीर के मुंह से कई बार ‘बाबूजी’ संबोधन सुनकर किनका मन पुलकित हो उठा था?
(a)बाबूजी का
(b)मां का
(c)रीमा का
(d)किसी का भी नहीं

20- बाबूजी छड़ी कहां से लेकर आए थे
(a) हरिद्वार से
(b)वृंदावन से
(c)काशी से
(d)बनारस से

249 views𝙿 𝙺, 04:44
ओपन / कमेंट
2021-05-11 16:00:04 हिन्दी के महत्त्वपूर्ण मुहावरे, उनके अर्थ और प्रयोग

(अ)

1. अंक में समेटना–(गोद में लेना, आलिंगनबद्ध करना)
शिशु को रोता हुआ देखकर माँ का हृदय करुणा से भर आया और उसने उसे अंक में समेटकर चुप किया।

2. अंकुश लगाना–(पाबन्दी या रोक लगाना)
राजेश खर्चीला लड़का था। अब उसके पिता ने उसका जेब खर्च बन्द
करके उसकी फ़िजूलखर्ची पर अंकुश लगा दिया है।

3. अंग बन जाना–(सदस्य बनना या हो जाना)
घर के नौकर रामू से अनेक बार भेंट होने के पश्चात् एक अतिथि ने कहा, “रामू तुम्हें इस घर में नौकरी करते हुए काफी दिन हो गए हैं, ऐसा लगता .. कि जैसे तुम भी इस घर के अंग बन गए हो।”

4. अंग–अंग ढीला होना–(बहुत थक जाना)
सारा दिन काम करते करते, आज अंग–अंग ढीला हो गया है।

5. अण्डा सेना–(घर में बैठकर अपना समय नष्ट करना)
निकम्मे ओमदत्त की पत्नी ने उसे घर में पड़े देखकर एक दिन कह ही दिया, “यहीं लेटे–लेटे अण्डे सेते रहोगे या कुछ कमाओगे भी।”

6. अंगूठा दिखाना–(इनकार करना)
आज हम हरीश के घर ₹10 माँगने गए, तो उसने अँगूठा दिखा दिया।

7. अन्धे की लकड़ी–(एक मात्र सहारा)
राकेश अपने माँ–बाप के लिए अन्धे की लकड़ी के समान है।

8. अंन्धे के हाथ बटेर लगना–(अनायास ही मिलना)
राजेश हाईस्कूल परीक्षा में प्रथम आया, उसके लिए तो अन्धे के हाथ बटेर लग गई।

9. अन्न–जल उठना–(प्रस्थान करना, एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले
जाना) रिटायर होने पर प्रोफेसर साहब ने कहा, “लगता है बच्चों, अब तो यहाँ से हमारा अन्न–जल उठ ही गया है। हमें अपने गाँव जाना पड़ेगा।”

10. अक्ल के अन्धे–(मूर्ख, बुद्धिहीन)
“सुधीर साइन्स (साइड) के विषयों में अच्छी पढ़ाई कर रहा था, मगर उस अक्ल के अन्धे ने इतनी अच्छी साइड क्यों बदल दी ?” सुधीर के एक मित्र ने उसके बड़े भाई से पूछा।

11. अक्ल पर पत्थर पड़ना–(कुछ समझ में न आना)
मेरी अक्ल पर पत्थर पड़ गए हैं, कुछ समझ में नहीं आता कि मैं क्या करूँ।

12. अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरना–(मूर्खतापूर्ण कार्य करना)
तुम हमेशा अक्ल के पीछे लट्ठ लिए क्यों फिरते हो, कुछ समझ–बूझकर काम किया करो।

13. अक्ल का अंधा/अक्ल का दुश्मन होना–(महामूर्ख होना।)
राजू से साथ देने की आशा मत रखना, वह तो अक्ल का अंधा है।

14. अपनी खिचड़ी अलग पकाना–(अलग–थलग रहना, किसी की न
मानना) सुनीता की पड़ोसनों ने उसको अपने पास न बैठता देखकर कहा, “सुनीता तो अपनी खिचड़ी अलग पकाती है, यह चार औरतों में नहीं बैठती।”

15. अपना उल्लू सीधा करना–(स्वार्थ सिद्ध करना)
आजकल के नेता सिर्फ अपना उल्लू सीधा करते हैं।

16. अपने मुँह मियाँ मिठू बनना–(आत्मप्रशंसा करना) राजू अपने मुँह .
मियाँ मिठू बनता रहता है।

17. अक्ल के घोड़े दौड़ाना–(केवल कल्पनाएँ करते रहना)
सफलता अक्ल के घोड़े दौड़ाने से नहीं, अपितु परिश्रम से प्राप्त होती है।

18. अँधेरे घर का उजाला–(इकलौता बेटा)
मयंक अँधेरे घर का उजाला है।

19. अपना सा मुँह लेकर रह जाना–(लज्जित होना)
विजय परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर अपना–सा मुँह लेकर रह गया।

20. अरण्य रोदन–(व्यर्थ प्रयास)
कंजूस व्यक्ति से धन की याचना करना अरण्य रोदन है।

21. अक्ल चरने जाना–(बुद्धिमत्ता गायब हो जाना)
तुमने साठ साल के बूढ़े से 18 वर्ष की लड़की का विवाह कर दिया, लगता है तुम्हारी अक्ल चरने गई थी।

22. अड़ियल टटू–(जिद्दी)
आज के युग में अड़ियल टटू पीछे रह जाते हैं।

23. अंगारे उगलना–(क्रोध में लाल–पीला होना)
अभिमन्यु की मृत्यु से आहत अर्जुन कौरवों पर अंगारे उगलने लगा।

24. अंगारों पर पैर रखना–(स्वयं को खतरे में डालना)
व्यवस्था के खिलाफ लड़ना अंगारों पर पैर रखना है।

25. अन्धे के आगे रोना–(व्यर्थ प्रयत्न करना)
अन्धविश्वासी अज्ञानी जनता के मध्य मार्क्सवाद की बात करना अन्धे के आगे रोना है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
908 views𝙿 𝙺, edited  13:00
ओपन / कमेंट
2021-05-11 13:30:08 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 92
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. "सर्वव्यापी एक कुम्हारा, जाकी महिमा आर न पारा।
हिन्दू तुरुक का एकै कर्ता, एकै ब्रह्म सबन का भर्ता।
उपर्युक्त पंक्तियों के रचनाकार कौन थे?

कबीरदास मलूकदास
तुलसीदास रहीमदास

2. निम्न में से किस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है?

यह मेरी निजी पुस्तक है
आज अपनापन कहाँ है
अपनों से क्या छिपाना है
आप भला तो जग भला

3. 'आलोक' का विलोम क्या है?

अद्भुत अज्ञात अंधकार रात्रि

4. 'समुद्र मन्थन' करना का सही अर्थ क्या है?

घोर तपस्या करना दृढ़ प्रतिज्ञा करना
उद्देश्य को प्राप्त करना कठोर परिश्रम करना

5. स्थायी भावों की कुल संख्या कितनी है?

नौ दस ग्यारह बारह
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B D C D A
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
816 views𝙿 𝙺, 10:30
ओपन / कमेंट