Get Mystery Box with random crypto!

Hindi Grammer Quiz

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammar_quiz — Hindi Grammer Quiz H
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammar_quiz — Hindi Grammer Quiz
चैनल का पता: @hindi_grammar_quiz
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 79
चैनल से विवरण

© 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹
🗣️ केवल पढ़ाई की बातें ।
🏃 लेकिन सबसे पहले ।
📚 साहित्य से लेकर व्याकरण तक।
💃 हमारा चैनल पहुँचाएगा हर बात आप तक।
o.O▬▬▬▬▬▬▬▬O.o
📲 कॉपीराइट चैनल - Study for Hindi Sahitya
➜ Contact me - @ppawankumarr
▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Ratings & Reviews

4.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 6

2021-05-16 17:30:04 हिन्दी साहित्य वस्तुनिष्ट प्रश्नोतर Q1. हिन्दी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने क्या कहा है ? A.आदि काल B.चारण काल C.वीरगाथा काल D.सिद्ध - सामंत काल Q2. वीरगाथा काल का कवि नहीं है ? A.चन्दबरदाई B.नामदेव C.जगनिक D.मधुकर Q3. वीरगाथा…
913 views𝙿 𝙺, 14:30
ओपन / कमेंट
2021-05-13 12:30:04
Celebrating 50k Selections through Testbook

Prepare Smart for 300+ Exams & 17000+ Mock Tests with Yearly Testbook Pass at 299₹ ONLY

You will also get -
8000+ Online Classes with 20000+Practice Questions
14700+ PDFs & Study Notes for all Exams
3500+ Video Tips & Tricks to clear all government exams
Offer ending Soon !

Offer Link-
https://link.testbook.com/yaDXPw3sNfb
64 views𝙿 𝙺, 09:30
ओपन / कमेंट
2021-05-13 10:00:03 *हिंदी भाषा एवं बोलियाँ*

* पश्चिमी हिंदी की कौन-कौन सी बोलियां हैं ?*
खड़ी बोली या कौरवी, ब्रजभाषा,दक्खिनी, हरियाणी, बुंदेली और कन्नौजी ।

* पूर्व हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?*
अवधी, बघेली और छत्तीसगढ़ी ।

* राजस्थानी हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?*
मारवाड़ी, जयपुरी, मेवाती, मालवी ।

* पहाड़ी हिन्दी को कितने भागों में बांटा गया है ?*
पश्चिमी पहाड़ी और मध्यवर्ती पहाड़ी (कुमाऊंनी तथा गढ़वाली)

* बिहारी में हिन्दी की कितनी बोलियां हैं ?*
तीन- मगही, भोजपुरी और मैथिली ।

* भाषा के लिए हिंदी शब्द का प्राचीनतम प्रयोग कहां मिलता है ?*
शरफुद्दीन के जफरनामा में

* हिंदी का वास्तिव आरंभ कब से माना जाता है ?*
1000 ई.

* हिंदी क्षेत्र की बोलियों में सबसे ज्यादा कौन-सी बोली बोली जाती है ?*
भोजपुरी

* साहित्यिक दृषि से हिंदी भाषा की सबसे महत्वपूर्ण बोली कौन-सी है ?*
बज्रभाषा

* ताज्जुबेकिस्तान में कौन सी हिंदी बोली जाती है ?*
बज्रभाषा

* भारत के बाहर सबसे ज्यादा अवधी कहां बोली जाती है ?*
फिजी

333 views𝙿 𝙺, 07:00
ओपन / कमेंट
2021-05-13 08:00:05 वन लाइनर प्रश्नोतर सुपफास्ट रिवीजन
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
प्रश्‍न 1- किस युग को आधुनिक हिन्दी कविता का सिंहद्वार कहा जाता है।
उत्‍तर - भारतेन्दु युग को ।

प्रश्‍न 2- द्विवेदी युग के प्रवर्तक कौन थे।
उत्‍तर - महावीर प्रसाद द्विवेदी ।

प्रश्‍न 3- हिन्दी का पहला सामाजिक उपन्यास कौन सा माना जाता है।
उत्‍तर - भाग्यवती ।

प्रश्‍न 4- सन् 1950 से पहले हिन्दी् कविता किस कविता के रूप में जानी जाती थी।
उत्‍तर - प्रयोगवादी ।

प्रश्‍न 5- ब्रज भाषा का सर्वोत्त‍म कवि है।
उत्‍तर - सूरदास ।

प्रश्‍न 6- आदिकाल के बाद हिन्दी में किस साहित्य का उदय हुआ ।
उत्‍तर - भक्ति साहित्य का ।

प्रश्‍न 7- निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है।
उत्‍तर - कबीरदास ।

प्रश्‍न 8- किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है।
उत्‍तर - भक्ति काल को ।

प्रश्‍न 9- हिन्दी का आदि कवि किसे माना जाता है।
उत्‍तर - स्व्यंभू ।

प्रश्‍न 10- आधुनिक काल का समय कब से माना जाता है।
उत्‍तर - 1900 से अब तक ।

प्रश्‍न 11- जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है।
उत्‍तर - कामायनी ।

प्रश्‍न 12- बिहारी ने क्या लिखे है।
उत्‍तर - दोहे ।

प्रश्‍न 13- कबीर किसके शिष्य थे।
उत्‍तर - रामानन्द ।

प्रश्‍न 14- पद्यावत महाकाव्य कौन सी भाषा में लिखा है।
उत्‍तर - अवधी ।

प्रश्‍न 15- चप्पू किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - गद्य और पद्य मिश्रित रचनाओं को ।

प्रश्‍न 16- कलाधर उपनाम से कविता कौन से कवि लिखते थे।
उत्‍तर - जयशंकर प्रसाद ।

प्रश्‍न 17- रस निधि किस कवि का उपनाम है।
उत्‍तर - पृथ्वी सिंह ।

प्रश्‍न 18- प्रेमचन्द्र के अधुरे उपन्यांस का नाम है।
उत्‍तर - मंगलसूत्र ।

प्रश्‍न 19- हिन्दी का सर्वाधिक नाटककार कौन है।
उत्‍तर - जयशंकर प्रसाद ।

प्रश्‍न 20- तुलसीकृत रामचरित मानस में कौन सी भाषा का प्रयोग किया गया है।
उत्‍तर - अवधी भाषा का प्रयोग किया गया है।
___________________________________
513 views𝙿 𝙺, 05:00
ओपन / कमेंट
2021-05-13 06:08:48 https://www.hindisahity.com/motivational-quotes-for-students-life-success-in-hindi/
493 views𝙿 𝙺, 03:08
ओपन / कमेंट
2021-05-13 06:00:08 #Hindi #MCQs

Que (1): निम्न ‘‘प‘‘ वर्ग के वर्ण हैं –
[A] दन्तोष्ठ        [B] काठोस्ठ
[C] औष्ठ्य       [D] दंत्य

Que (2): निम्नलिखित में से कौन सा वर्तन अशुद्ध है ?
[A] उरिण        [B] कृत्रिम
[C] दयनीय      [D] अक्षौहिणी

Que (3): ‘‘कस्तुरी‘‘ शब्द है –
[A] पुल्लिंग           [B] स्त्रीलिंग
[C] उभयलिंग        [D] इनमें से कोई नहीं

Que (4): निम्न में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये-
साहित्य जीवन की ……………………………… है।
[A] अभिव्यक्ति       [B] अतिवृष्टि
[C] अभिवृक्ति        [D] अनावृष्टि

Que (5): ‘‘नवरात्र‘‘ में कौन सा समास है ?
[A] बहुब्रीहि समास       [B] द्वन्द्व समास
[C] कर्मधारय समास     [D] द्विगु समास

Que (6): ‘‘उल्लास‘‘ का संधि विच्छेद होगा –
[A] उत् + लास    [B] उल् + लास
[C] उल + लास    [D] उल्ल + आस

Que (7): जो अच्छे कुल में पैदा हुआ हो, कहलाता है –
[A] कुलीन      [B] संस्कारी
[C] सर्वज्ञ       [D] बहुज्ञ

Que (8): ‘‘उत्कृष्ट‘‘ शब्द का विलोम  है –
[A] अपकृष्ट     [B] व्यर्थ
[C] निकृष्ट      [D] विकराल

Que (9): ‘‘लुटेरा‘‘ में प्रत्यय बताईये –
[A] ई        [B] एरा
[C] आरा      [D] लु

Que (10): ‘‘सौभाग्य‘‘ का तद्भव शब्द क्या है –
[A] सुभाग      [B] सुहाग
[C] भाग्यवान     [D] सुभागा

उत्तर:-
1C/2A/3B/4A/5D/6A/7A/8C/9B/10B
524 views𝙿 𝙺, 03:00
ओपन / कमेंट