Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 33.56K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 82

2022-02-04 11:18:23
क्या आप भी तो देह पर आसक्त नहीं होते हो?

सुंदर स्त्री/पुरुष को देख आकर्षित तो नहीं हो जाते हो ?

गंदे चित्र ,वीडियो देखने की आदत तो नहीं पड़ गई है ?

अगर एक का भी उत्तर हां में है तो ये पोस्ट आपके लिए है ।


हर युवा कम से कम 3 बार ये पैराग्राफ पढ़े व खुद को चैक करे ।

अब जाग जाना ओ युवा इसे पढ़कर,तू अगर अब भी सोया रहा तो तेरा विनाश नजदीक है । अपनी जवानी को गंदी नाली मे मत बहा ।

तू तो अच्छे काम करके मनुष्य से देवता बन सकता है । और कहां ये तुच्छ काम करके अपने को राक्षस बनाने में लगा है ?

जिसको पता नहीं वो गलत काम करे अलग बात है लेकिन तुम्हें तो मैंने कितनी बार समझ दिया। अगर तू अब भी नहीं समझा ना तो खून के आंसू रोएगा।

जाग मेरे युवा ,तू महान है तुझे महान काम करने है । विश्वास कर , तू इस कलयुगी दुनिया को सतयुगी दुनिया में बदल सकता है ।
बस खुद को सुधार ले अब ,सफलता तेरा इंतज़ार कर रही है ।

आपका शुभचिंतक

जीवन को हीरा बनाने के लिए आज ही ज्वॉइन करें t.me/Brahmacharya
3.3K viewsedited  08:18
ओपन / कमेंट
2022-02-04 08:10:47
मोबाइल , टीवी देखते समय इस बात का ध्यान रखना।

https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj
3.6K views05:10
ओपन / कमेंट
2022-02-03 19:00:36
जब व्यक्ति सोता है,
तब कलयुग होता है
और जब जगता है तो त्रेता
और जब कर्मोद्यत होता है

http://t.me/brahmacharya

तब सतयुग होता है

शेयर करना न भूले
1.3K views16:00
ओपन / कमेंट
2022-02-03 17:17:46 हमारे प्रेरणादाई कहानियों के ग्रुप में जुड़े



कहानियां ही कहानियां


1.9K views14:17
ओपन / कमेंट
2022-02-03 02:44:12
3.9K views23:44
ओपन / कमेंट
2022-02-02 04:17:42 जीवन बदल देने वाला

अति प्रेरणादायक मोटिवेशनल गीत

हर युवा जरूर सुने।
900 views01:17
ओपन / कमेंट
2022-02-02 04:17:42 आज का टारगेट (02 /02/2022)

आज मौन में भोजन करना है ।

भेजा गया गीत सुनकर इससे मिलने वाली सीख को अपनी डायरी में लिखना है।


शाम को रिपोर्ट ली जाएगी आपसे
921 views01:17
ओपन / कमेंट
2022-02-02 03:06:49 वीर्यसंचय के चमत्कार

वीर्य के एक-एक अणु में बहुत महान् शक्तियाँ छिपी हैं | इसीके द्वारा शंकराचार्य, महावीर, कबीर, नानक जैसे महापुरुष धरती पर अवतीर्ण हुए हैं |

बड़े-बड़े वीर, योद्धा, वैज्ञानिक, साहित्यकार- ये सब वीर्य की एक बूँद में छिपे थे … और अभी आगे भी पैदा होते रहेंगे | इतने बहुमूल्य वीर्य का सदुपयोग जो व्यक्ति नहीं कर पाता, वह अपना पतन आप आमंत्रित करता है |

वीयं वै भर्गः | (शतपथ ब्राह्मण )
वीर्य ही तेज है, आभा है, प्रकाश है |

जीवन को ऊर्ध्वगामी बनाने वाली ऐसी बहुमूल्य वीर्यशक्ति को जिसने भी खोया, उसको कितनी हानि उठानी पड़ी, यह कुछ उदाहरणों के द्वारा हम समझ सकते हैं |



भीष्म पितामह और वीर अभिमन्यु

महाभारत में ब्रह्मचर्य से संबंधित दो प्रसंग आते हैं : एक भीष्म पितामह का और दूसरा वीर अभिमन्यु का | भीष्म पितामह बाल ब्रह्मचारी थे, इसलिये उनमें अथाह सामर्थ्य था | भगवान श्री कृष्ण का यह व्रत था कि ‘मैं युद्ध में शस्त्र नहीं उठाऊँगा |’ किन्तु यह भीष्म की ब्रह्मचर्य शक्ति का ही चमत्कार था कि उन्होंने श्री कृष्ण को अपना व्रत भंग करने के लिए मजबूर कर दिया | उन्होंने अर्जुन पर ऐसी बाण वर्षा की कि दिव्यास्त्रों से सुसज्जित अर्जुन जैसा धुरन्धर धनुर्धारी भी उसका प्रतिकार करने में असमर्थ हो गया जिससे उसकी रक्षार्थ भगवान श्री कृष्ण को रथ का पहिया लेकर भीष्म की ओर दौड़ना पड़ा |

यह ब्रह्मचर्य का ही प्रताप था कि भीष्म मौत पर भी विजय प्राप्त कर सके | उन्होंने ही यह स्वयं तय किया कि उन्हें कब शरीर छोड़ना है | अन्यथा शरीर में प्राणों का टिके रहना असंभव था, परन्तु भीष्म की बिना आज्ञा के मौत भी उनसे प्राण कैसे छीन सकती थी ! भीष्म ने स्वेच्छा से शुभ मुहूर्त में अपना शरीर छोड़ा |

दूसरी ओर अभिमन्यु का प्रसंग आता है | महाभारत के युद्ध में अर्जुन का वीर पुत्र अभिमन्यु चक्रव्यूह का भेदन करने के लिए अकेला ही निकल पड़ा था | भीम भी पीछे रह गया था | उसने जो शौर्य दिखाया, वह प्रशंसनीय था | बड़े-बड़े महारथियों से घिरे होने पर भी वह रथ का पहिया लेकर अकेला युद्ध करता रहा, परन्तु आखिर में मारा गया | उसका कारण यह था कि युद्ध में जाने से पूर्व वह अपना ब्रह्मचर्य खण्डित कर चुका था | वह उत्तरा के गर्भ में पाण्डव वंश का बीज डालकर आया था | मात्र इतनी छोटी सी कमजोरी के कारण वह पितामह भीष्म की तरह अपनी मृत्यु का आप मालिक नहीं बन सका |

Join t.me/brahmacharya

एक शेयर करके किसी युवा की जिंदगी जरूर बचाए । सुंदर समाज निर्माण में आपका ये एक बड़ा सहयोग होगा ।
1.2K views00:06
ओपन / कमेंट
2022-02-01 16:26:50
2.8K views13:26
ओपन / कमेंट
2022-02-01 12:47:17 ज्ञान के फूल पत्तियां

जीवन मे हमेशा ये 3 बातें सदा याद रखे। इससे आपको हर मुश्किल से निकलने में सहायता मिलेगी

यह भी बीत जाएगा

(This shall Pass Too)
अर्थात आज आप जिस भी हालात में है।उन्हें सच न माने। क्योंकि यदि दुःख भी है, पीड़ा भी है,तो ये स्थायी नही है। ठीक इसी तरह यदि आप अपनी खूबी व अच्छाई पर घमंड करते है, और दूसरों के कमजोर हालात का मज़ाक उड़ाते है। तब यह आपके लिये भी सतर्कता की बात है। क्योंकि यह भी बीत जाएगा

No Pain No Gain
अर्थात दर्द तो सहना ही होगा। क्योंकि ऐसा कोई भी व्यक्ति अब तक नही जन्मा। जिसने कोई भी दर्द न झेला हो । इसलिये दर्द से मत भागिए
दर्द की भी अपनी, एक अदा है
ये उसे सहने वाले पर, खुद फ़िदा
है

अतः दर्द को स्वीकार कीजिये। क्योंकि आप इससे बच नही सकते। यदि आप मेहनत करेंगे, त्याग करेंगे, तपस्या करेंगे तो descipline का pain feel होगा। लेकिन कुछ नही करेंगे या आलस्य करेंगे तो पछतावे का दर्द होगा। अब आपके हाथ मे है, आप कौनसा दर्द अपने लिए चुनना चाहते है??

जो होता है अच्छे के लिये होता है

हालांकि यह एक छोटी सी लाइन है। लेकिन पूरी सोच को पलभर में बदलने में सक्षम है। जितना मजबूत विश्वास आपका इस पर होता जाएगा। उतना अधिक आप जीवन के प्रति सकारात्मक होते चले जाएंगे। और हर चीज़ के पीछे एक उद्देश्य छिपा है, ये सोचकर चिंतन करेंगे। यही वो मार्ग है,जब आप चिंता में नही बल्कि चिंतन में होंगे। यही तो सफलता का मार्ग है। यही है खुशी का मार्ग। और यही तो आप चाहते थे न

धन्यवाद
जय माता दी


ज़रा सोचिए, ये पोस्ट आप तक क्यों आयी। क्योंकि आप जैसे नेक दिल इंसान को सही दिशा देना इसका प्रयोजन है
यदि यह 3 बातें आपको नई दिशा दे सकती है। तो फिर यह करोड़ो लोगो को भी सही सोचने के लिये प्रेरित कर सकती है

ज्वाइन कीजिये:-

https://t.me/joinchat/RCBOO24o4PS1h2mj

Note:-(सिर्फ एक शेयर कीजिये। क्योंकि जो हम देते है, वही हम तक लौटकर आता है
)
522 viewsedited  09:47
ओपन / कमेंट