Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 33.56K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 69

2022-04-23 07:30:45
1.1K views04:30
ओपन / कमेंट
2022-04-21 01:49:55 The Poem:
-आशा को तेरी जीतना होगा

टूटी हुई कड़ियों को
फिर से जुड़ना होगा
बिखरी हुई लड़ियों को
फिर से सिमटना होगा
तू निराश मत हो
आशा को तेरी जीतना होगा (2)

ठोकरे खाकर भी न तुंझे टूटना होगा
संघर्ष का ताप सहकर भी
न तुंझे चटकना होगा
रख हिम्मत तू
तेरी आस को जीतना होगा

जब आंखे तेरी नम हो जाएगी
बदन से तेरे
जैसे जान चली जाएगी
तब भी विश्वास विजय का
संग रखना होगा
तू हिम्मत रख
आशा को तेरी जीतना होगा

रोना चाहेगा तू पर
आंसू आएँगे नही
उस दौर से जब तेरा गुजरना होगा
छोड़ना मत उम्मीद का दामन
तेरी आस को
तब जीतना होगा

समझदारी ,चालाकी और होशियारी
एक कोने में जब बैठ जाएगी,
मन का खेल तब चल रहा होगा
भूलना मत फिर भी
आत्मबल की शक्ति को
आस को तेरी तब जीतना होगा


रूठना तो चाहेगा तू खुद से
पर रूठ नही पायेगा
इस दुविधा में खुद को जब
I LOVE YOU कहना होगा
रख हौंसला तू
आस को तेरी तब जीतना होगा(2)

बस बातें नही है यह
जो कहता जा रहा हूँ
बल्कि हर शब्द को
तुंझे जीना होगा
जब हो जाये महसूस
तब समझ लेना
आशा को तेरी जीतना होगा
ज़रूर जीतना होगा



धन्यवाद



Note:-रुकिए नही बस,जीवन चलने का नाम है,गति ही जीवन का सहज पथ है। निर्मल जल की तरह बस बहते रहिये.. यदि रुक गए तो पास्ट की बुरी यादे और भविष्य की चिंता आपका वर्तमान खा जाएंगी
और जिसका वर्तमान गया उसका सबकुछ गया। so अब सतर्क रहें और आगे बढे.....
.

जॉइन soon:-

https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj

शेयर करना न भूले

809 viewsedited  22:49
ओपन / कमेंट
2022-04-20 18:25:24
1.9K views15:25
ओपन / कमेंट
2022-04-20 07:30:37
जीवन बदलने वाला अदभुत वीडियो

आप जो सोचते हैं वही आपके साथ होता है इसलिये सदा सकारात्मक सोचें

:- 4 मिनट
2.9K views04:30
ओपन / कमेंट
2022-04-19 15:34:37 आज का कल हूँ मैं
कल का आज हूँ मैं
एक पंथ
दो काज हूँ मैं

ताजो का सिरमौर
सरताज़ हू मैं
खूबसूरत दिल वाले
इसे समझेंगे
बाकी सबके लिये
सिर्फ



राज़ हूँ मैं



Note:-इस संगीत को खुद से जोड़कर महसूस कीजिये। यह आपकी सोयी हुई शक्तियों को जगाएगा साथ ही अवचेतन मन की ऊर्जा के द्वार खोलेगा ।अवश्य सुनिएगा

इस पर लिखी हर पंक्ति की गहराई में उतरने की कोशिश कीजिये। इन पर तब तक सोचा जा सकता है,जब तक आपको यह विश्वास है कि आपके पास बुद्धि है

Only One Share
For Energetic vibes

@brahmacharya

अनन्त हूँ मैं
3.6K views12:34
ओपन / कमेंट
2022-04-17 07:30:29 ब्रह्मचर्य @brahmacharya के बारे में चाणक्य और चन्द्रगुप्त का ऐतिहासिक संवाद हर कोई जो जीवन में सफल होना चाहता है,जिसके जीवन का लक्ष्य बड़ा है वो जरूर सुने!
5.4K views04:30
ओपन / कमेंट
2022-04-16 16:07:02 क्या आप खुद से प्यार करते है??
Do you Love Your
Self ?
Yes or No


हाँ

सच में


तो फिर इसके लिये पहले हमें यहसमझना पड़ेगा कि आखिर खुद से प्यार करने का मतलब होता क्या है??
यही मूल प्रश्न है। क्या हमारे रूप रंग को सजाने का नाम ही इसकीं परिभाषा है?
क्या इस शरीर को साफ सुथरा और इत्र से सुगंधित रखना खुद से प्यार करना कहलाता है??
तो जवाब होगा नही। क्योंकि
प्यार एक बहुत व्यापक अर्थ वाला शब्द है।

जिसमे सहनशीलता, त्याग, विश्वास ,समर्पण व स्वीकार्यता जैसे अनमोल गुणों का समावेश होता है

जब हम कहते है,की मैं खुद से प्यार करता हूँ। तो इसका सीधा सा अर्थ है, की लाख कमियों के बाद भी हमने खुद को अपनाना सीख लिया है। अर्थात दुनिया जब हमें नीचा दिखाएगी, रिश्तेदार हमारी तुलना दूसरे बच्चो से करेंगे । कि उसे देखो वो तुमसे कितना बेहतर है । या वो तुमसे कितनी आगे है। ऐसे में जब हम खुद से कहते है, की मैं जैसी भी हूँ बढ़िया हूँ या मैं जैसा भी हूँ। अच्छा हूँ । यह आत्मविश्वास ही खुद से प्रेम की परिभाषा का तत्व है

जीवन मे ऐसे कई क्षण आते है । जब हम खुद की नज़रों में गिरने लगते है। मनवांछित प्रयास में सफल नही हो पाते है। ब्रहचर्य का प्रयास करने वाले युवा इसे आसानी से समझ सकते है। जब वे कई दिन तक पवित्रता के पथ पर आगे बढ़ते है।अपने मन और इंद्रियों पर पूरा अनुशासन रखते है। लेकिन किसी दिन क्षणिक आवेश वश किसी दिन जब ब्रहचर्य खंडित कर देते है। तो उन्हें बहुत पछतावा होता है। तब वे बहुत लाचार, बेबस और ग्लानि युक्त भाव रखते है। ख़ुद को स्वीकार पाना, खुद से दो मीठे बोल कह पाना भी बहुत मुश्किल सा उनके लिये तब होने लगता है। खुद के नीच कर्मो के कारण जीवन से उन्हें घृणा होने लगती है। बार बार की असफलता के लिये वे स्वयम को दोषी मानने लगते है।
ऐसी घोर निराशा और हताशा में भी जब आप खुद से यह कहते है। की मैं हार नही मान सकता। मैं फिर सही से प्रयास करूंगा। और मैं यह कर सकता हूँ/कर सकती हूं।
वास्तव में यही हौंसला यही SPIRIT का नाम है खुद से प्यार करना। जहाँ आप बहुत मुश्किलों के बावजूद भी खुद पर भरोसे को विचलित नही होने देते।

अनेक लोग कुछ असफलताओं से घबराकर ही प्रयास छोड़ देते है। या फिर कुछ तो नाकामी को हजम भी नही कर पाते और आत्महत्या तक कर लेते है। लेकिन जो व्यक्ति इतिहास में महान सिद्ध हुए है,उन्होंने अनेको असफलताओं को सहन किया है। हिम्मत नही टूटने दी।
उदाहरण:-
माझी द माउंटेन मैन
22 साल में पहाड़ तोड़कर रास्ता बना दिया।
अरुणिमा सिन्हा(दिव्यांग पर्वतारोही
थॉमस अल्वा एडीसन
(हज़ारो असफलताओं के बाद बल्ब अविष्कार किया.....
अब्राहम लिंकन (कई असफलता के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने)

अगला नाम शायद आपका हो सकता है। क्योंकि स्वामी विवेकानंद ने कहा है की एक महान चरित्र और प्रभावी व्यक्तित्व का निर्माण हज़ारो ठोकरे खाने के बाद होता है

अब झांकिये अपने जीवन के बीते हुए पन्नों में, और अब सिर पीटना बंद कीजिये। कि मैं क्यों बार बार गिर रहा हूँ या गिर रही हूं।
बल्कि अब इस बात को सोचकर खुश हो जाइए की विवेकानंद जी ने जिस दूरदर्शिता का परिचय देते हुये कहा था। वो ठोकरे आज के भारत के युवा खा रहे है। लेकिन यही ठोकरे एक महान चरित्र को तैयार कर रही है। हिम्मत मत हारिये। अगला नाम आपका हो सकता है
इस लिस्ट में

इस attitude के साथ जीना ही खुद से प्यार करना है। अब आपके हाथ मे है आप क्या चुनाव करते है।
It's Your Choice
It's Your BELIEF

SYSTEM


Question:-जवाब दीजिये खुद को क्या सच मे आप खुद से प्यार करते हो??

इस लिस्ट में आने के लिए Join soon :-
T.me/Brahmacharya

Note:-इस तरह की inspiring Post की ज़रूरत है देश के युवाओ को। इसलिये Positive vibes की यह chain बनाए रखने के लिये only एक शेयर जरूर करे

7.1K viewsedited  13:07
ओपन / कमेंट
2022-04-16 08:03:30
Real motivation
5.4K views05:03
ओपन / कमेंट
2022-04-16 03:09:49
STUDIED - APPLIED

You probably have read several books under your belt, or maybe even more than a dozen. But what, from what you have learned, do you actually use in your life? Knowing and Doing are different things.

A person who has read just one book and put into practice everything he has learned there will achieve much more success than most people who continue to read and do nothing.

So from this day forward, make a habit of - Studied - Applied. Learn something new and then immediately put it into practice. Don't put it off, don't read any further. Take action!
5.7K views00:09
ओपन / कमेंट
2022-04-14 18:22:19 खुशियों को बांटिए
साथियो को encourage कीजिये
किसी का दर्द बाँटिये
मीठे लफ्ज़ कहिये

जो आप देंगे,
वही आप तक लौटेगा
Grattitude is the real attitude

Join कीजिये

T.me/brahmacharya


Note:-Only One share For Positive Vibes
6.3K views15:22
ओपन / कमेंट