Get Mystery Box with random crypto!

Ayurveda Yoga Meditation आयुर्वेद

टेलीग्राम चैनल का लोगो ayurveda_yoga_meditation — Ayurveda Yoga Meditation आयुर्वेद A
टेलीग्राम चैनल का लोगो ayurveda_yoga_meditation — Ayurveda Yoga Meditation आयुर्वेद
चैनल का पता: @ayurveda_yoga_meditation
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 45.98K
चैनल से विवरण

Biggest & Best Channel For Ayurveda ,Yoga & Meditation
#Ayurveda
#Yoga
#Meditation
#health
#आयुर्वेद
#योग
#स्वास्थ्य
#herbal
#health_tips
#food
#diet
#lifestyle
#excercise
#मेडिटेशन

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 39

2021-12-23 18:14:17
आप सुबह कितने बजे उठते है ?
Anonymous Poll
12%
4 बजे से पहले
20%
4 से 5 के बीच
37%
5 से 7 के बीच
32%
7 के बाद
3.0K voters9.7K views15:14
ओपन / कमेंट
2021-12-23 03:05:28

नींद न आने के कारण व निवारण
9.5K views00:05
ओपन / कमेंट
2021-12-22 13:30:17 प्रेम और स्पर्श

-माँ और बेटे  में मन  मूटाव  हो जाये तो वे एक दूसरे से बोलना  बंद कर देते हैं ।

-वास्तव में माँ सोचती रहती  है, बेटा आ कर मेरे पैरों हाथ लगाये ।

-बेटा सोचता है माँ आ कर सिर पर हाथ क्यों नहीं फेरती है ।

-यह सही है कि छोटों  का फर्ज बनता  है  कि वह बडो के आगे झुके  ।

-परंतु झगड़ों  को ख़त्म करने लिये अगर बेटा नहीं आ रहा है तो  माँ को जा कर  सिर पर हाथ फेर देना चाहिये । सब कूछ लौट आयेगा ।

-सास बहू का झगड़ा  हो जाये तो दोनो अलग थलग  रहती हैं  । अगर सास ज्यादा अकड़ू है तो बहू को  उसके पास बैठ कर चाय  पीनी चाहिये ।

 अगर बहू नहीं समझ पा रही है तो सास अपना कप उठाये और बहू के पास बैठ कर चाय  पीये ।  इस से सारे  विवाद ख़त्म हो जायेगें ।

-ऐसे ही घर  में अपने विपरीत साथी  की  पहल  का इंतजार ना करें । आप पहल कर दो । सब कुछ  ठीक हो  जायेगा । दूरिया नजदीकियों में बदल  जायगी 

-सच्चा  प्रेम

-प्रेम का अर्थ सिर्फ एक दूसरे को निहारना  नहीं है ।

-प्रेम का अर्थ है एक ही दिशा  में चलना ।

-अक्सर लोग प्रेम को बंधन मानते हैं  ।

-प्रेम और बंधन दोनो विपरीत हैं  ।

-प्रेम में बंधन  नहीं होता । जो बंधन बनाता है तो  वह प्रेम नहीं होता ।

-प्रेम हमे मुक्त रखता  है । जिसे  हम प्रेम करते हैं  उसे अपनी जायदाद मत समझिए ।

-परमात्म प्रेम सब से उतम प्रेम है ।

- स्नेही व्यक्ति के साथ साथ मन में  परमात्मा या इष्ट की छवि को देखते रहें उन  पर ध्यान लगाये रखे , स्नेही व्यक्ति कभी धोखा नही देगा !

पूरी जानकारी के लिए टेलीग्राम पर जुड़े

https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj
9.8K viewsedited  10:30
ओपन / कमेंट
2021-12-21 12:53:00 सर्दीयों में स्वस्थ रहने के उपाय :

*सर्दी के मौसम में सर्दी के असर से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं , लेकिन शरीर को चाहे कितने ही गर्म कपड़ों से ढक लिया जाए ठंड से लड़ने के लिए बॉडी में अंदरूनी गर्मी होनी चाहिए । शरीर में यदि अंदर से खुद को मौसम के हिसाब से ढालने की क्षमता हो तो ठंड कम लगेगी और कई बिमारियां भी नहीं होंगी ।

यही कारण है कि ठंड में खान पान पर विशेष रूप से ध्यान देने को आयुर्वेद में बहुत महत्त्व दिया गया है ।

सर्दियों में यदि खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाए तो शरीर संतुलित रहता है और सर्दी कम लगती है ।

आज हम आपको कुछ ऐसी ही आहारों के बारे में बाताने जा रहे हैं जिनका उपयोग सर्दी से आपको राहत जरूर देगा ।

सर्दीयों में जरूर खाएं ये चीजें , इनसे मिलती है शरीर को शक्ति और गर्मी

1 - हल्दी : हल्दी के गुणों के बारे में कौन नहीं जानता है । इसमें ऐसे गुण हैं जो छोटे - छोटे से लेकर बड़ी बिमारियों को भी ठीक कर सकता है । अगर आप भी सर्दियों से बचना चाहते है तो एक गिलास गर्म दूध में थोड़ी हल्दी डालकर रोज पीएं । इससे आपको अपनी ठंड भगाने और इससे आराम भी मिलेगा ।


2 - शकरकंदी : यह एक तरह का फल है जिसमें विटामिन - ए , विटामिन बी , आयरन और कैल्शियम पाया जाता है । सर्दी के मौसम में शकरकंदी खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा ।

3 - आंवला : सर्दी के मौसम में अपने खाने में आंवले को शामिल करें । सीधे नहीं खा सकते हैं तो या तो । मुरब्बे के तौर पर या फिर किसी और तरह से हर दिन के खान - पान में इसे इस्तेमाल करें । यदि आप डाइट चार्ट का पालन कर रहे हैं तो फिर आंवला मुरब्बा लेने की बजाय किसी और रूप में लें ।

4 - हरी मिर्च : कड़कड़ाती ठंड से छुटकारना पाना है तो मिर्ची असरकारक साबित हो सकती हैं , मिर्ची खाने से शरीर का तापमान बढ़ता है ।

विटामिन सी , ई और फाइबर होने के साथसाथ इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है । इसे खाने से कैंसर जैसे रोगों से बचाव होता है इसे खाने से हमारे शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है ।

इसका तीखापन हमारे शरीर का तापमान बढ़ाने का काम करता है । जिससे हमारा शरीर अंदर से गर्म रहता है । इसी कारण सर्दियों में यह ठंड से बचाती है । इसलिए मिर्च का सेवन जरूर करें।

5 - अदरक : क्या आप जानते हैं कि रोजाना के खाने में अदरक शामिल कर बहुत सी छोटी - बड़ी बिमारियों से बचा जा सकता है । सर्दियों में इसका किसी भी तरह से सेवन करने पर बहुत लाभ मिलता है । इससे शरीर को गर्मी मिलती है और डाइजेशन भी सही रहता है।

6 - देसी घी :सर्दियों में देशी घी का उपयोग किया जाना चाहिए । यदि आप किसी डाइट चार्ट को फालो नहीं कर रहे हैं तो घी इस मौसम में अच्छा रोग प्रतिरोधक माना जाता है । यदि आप शक्कर और घी से परहेज करते हैं तो मौसमी फलों का सेवन करें ।

7 - मेवे का सेवन : तिल्ल और गुड़ के लड्डू सर्दी से बचाव के लिए बेहतरीन उपाय माना जाता है । ठण्ड के मौसम में सूखे मेवे , बादाम आदि का सेवन भी लाभदायक होता है । या तो इन्हें भिगोकर खाएं या दूध में मिलाकर या फिर सूखे मेवों का दरदरा पॉउडर - सा बना लें और इसे दूध में मिलाकर प्रोटीन शेक सा बना लें ।

ज्वॉइन करें
@Ayurveda_Yoga_Meditation
9.5K views09:53
ओपन / कमेंट
2021-12-20 19:33:15 गंदे अश्लील चित्र /फ़िल्म /वेब सीरीज/ शॉर्ट वीडियो जहर के समान है , इससे शरीर की और मन की सारी शक्ति खत्म हो जाएगी। दिमाग की सारी शक्ति खींच लेती है ये बुरी आदत । मुर्दा बना कर छोड़ेगी ये नीच आदत । जीते जी मर जाना लेकिन ये घ्रणित नीचा काम अब भूल कर भी मत करना।

अगर एडिक्ट हो गए हो तो ब्रेन रिवायर के लिए 90 दिन के चैलेंज वाले टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj
9.4K viewsedited  16:33
ओपन / कमेंट
2021-12-20 10:26:57 स्वदेशी चिकित्सा भाग 3

राजीव दीक्षित

ज्वाइन
@Ayurveda_Yoga_Meditation
9.9K views07:26
ओपन / कमेंट
2021-12-20 02:55:36
ईश्वर एक है

:- 6 मिनट
10.0K views23:55
ओपन / कमेंट
2021-12-18 12:41:28 थायरॉइड

-इस बीमारी में धनिये का पानी पी सकते हैं। धनिये के पानी को बनाने के लिए शाम को तांबे के बर्तन में पानी लेकर उसमें 1( एक ) से 2 चम्मच धनिये को भिगो दें और सुबह इसे अच्छी तरह से मसल कर छान कर धीरे-धीरे पीने से फायदा होगा।

- इन रोगियों को नियमित रूप से 1 गिलास दूध का सेवन करना चाहिए।

-इन रोगियों को अगर फल खाने हैं तो आम, शहतूत, तरबूज़ और खरबूजे  का सेवन कर सकते

- खाने में दालचीनी, अदरक  का प्रयोग बढ़ा देना चाहिए।

- इन रोगियों को खाना पकाने के लिए नारियल तेल का प्रयोग करना चाहिए।

-इन रोगियों को लघु और सुपाच्य भोजन करना चाहिए, खिचड़ी का प्रयोग कर सकते हैं।

- ऐसे रोगियों को सुबह 10 से 15 मिनट गुनगुनी धूप भी लेनी चाहिए

- उन चीज़ों का परहेज करना चाहिए जिसे पचाने में परेशानी होती हो।

-. बहुत ज़्यादा ठंडे, खुष्क पदार्थो का सेवन नहीं करना है ।

-. बहुत ज़्यादा मिर्च-मसालेदार, तैलीय, खट्टे पदार्थों का प्रयोग नहीं करना है।

-बहुत ज़्यादा शारीरिक परिश्रम नहीं करना चाहिये ।

Join on Telegram
https://t.me/+TToWqjg83cYG15k3
12.0K views09:41
ओपन / कमेंट
2021-12-18 04:02:37 सवाल: मैं एक विद्यार्थी हूं , कॉम्पेटिटिव एक्जाम की तैयारी कर रहा हूं, मैं ब्रह्मचर्य का पालन क्यों करु ?


जवाब : ब्रह्मचर्य पालन के अनगिनत फायदे है

1. आपकी मेमोरी पावर बढ़ जाती है ।
2 आत्म विश्वास बढ़ेगा
3 तनाव मुक्त रहेंगे
4 थकावट नहीं होती
5 मन के विचारो पर कंट्रो ल कर पाओगे
6 will पावर पढ़ जाएगी
7 अच्छी नींद आएगी
8 हाथ पर कांपेगे नहीं
9. रिश्ते सुधरेंगे
10 . हर कार्य समय पर पूरा कर लोगे
11. निर्णय क्षमता बढ़ जाएगी ।
12 . गलत विचार नहीं आयेगे
13. बड़ी समस्याओं को आसानी से सामना कर पाओगे ।
14 लंबी उम्र होगी
15 बड़ी उम्र में भी युवा दिखोगे
16 वजन नियंत्रित रहेगा
17 BP सुगर नॉर्मल रहेगा
18 जोड़ो में दर्द नहीं होगा
19 कार्यक्षमता बढ़ जाएगी ।
20 जिह्वा पर नियंत्रण आ जाएगा
21 हर काम में अपना बेस्ट दे पाओगे
22.....Read More
10.6K views01:02
ओपन / कमेंट