Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी सहित्य / Hindi Sahitya

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi — हिंदी सहित्य / Hindi Sahitya
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi — हिंदी सहित्य / Hindi Sahitya
चैनल का पता: @ugc_net_hindi
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 518
चैनल से विवरण

Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 11

2023-03-24 03:23:39 #Quiz- प्रश्न

1) बालकों का रूचि पूर्ण विषय है-
(1)कहानी (2) लोककथा
(3)कविता (4)उपरोक्त सभी

2) बाल साहित्य से सम्बंधित पत्रिका है-
(1)नन्दन (2) चम्पक
(3)उपरोक्त दोनों (4)कोई नहीं

3) कहानी-कथन से लाभ होता है-
(1)सुनने की योग्यता का विकास
(2)कल्पनाशीलता का विकास
(3)शब्द भण्डार में वृद्धि
(4)इनमे से सभी

4) लोक कथा का आशय है-
(1)संस्कृति पर आधारित कहानी
(2)क्षेत्र विशेष की कहानी
(3)संस्कार पर आधारित कहानी
(4)उपरोक्त सभी

5)हवा,पानी की चर्चा किस परिवेश के अंतर्गत की जाती है-
(1)प्राकृतिक परिवेश
(2)भौतिक परिवेश
(3)सामाजिक परिवेश
(4)इसमे से कोई नहीं

6) परिवेशीय चर्चा का महत्वपूर्ण विषय है-
(1)घर-परिवार
(2)स्वच्छता एवं स्वास्थ्य
(3)आसपास का जीवन
(4)उपरोक्त सभी

7) शुद्धोच्चारण की विशेषता है-
(1)मिठास (2)सुन्दर स्वर
(3)अक्षरों की स्पष्टता (4)उपरोक्त सभी

8) “हिंदी में ज्ञान राष्ट्रीयता को प्रोत्साहन देता है और हिंदी एनी भाषाओँ की अपेक्षा अधिक योग्यता राष्ट्रभाषा बनाने इ रखती है” यह कथन है-
(1)पं. नेहरु का (2)राजर्षि टण्डन का
(3)दिनकर का (4)मुखर्जी का

9) वचन में अशुद्ध उच्चारण का कारण है-
(1)क्षेत्रीय प्रभाव
(2)भौगोलिक प्रभाव
(3)शारीरिक विकास
(4)उपरोक्त सभी

10) ‘सत्य’ शब्द में बालघात किस किस अक्षर में दिया जायेगा-
(1)स (2)य
(3)त् (4)कोई नहीं

उत्तर : 1-४, 2-३, 3-४, 4-४, 5-१, 6-४, 7-३, 8-१, 9-४, 10-३
512 views00:23
ओपन / कमेंट
2023-03-23 14:27:45
https://aoorf.on-app.in/app/oc/325077/aoorf
हिंदी व्याकरण का सम्पूर्ण ईबुक कोर्स मात्र 299₹ में और इसमें भी कूपन कोड 454545 लगाकर 25% की छूट पाएं। साथ में कोर्स की वैलडीटी लाइफटाइम
366 views11:27
ओपन / कमेंट
2023-03-23 06:26:26 प्रमुख कवियों/लेखकों के उपनाम:

1. आदि कवि. =वाल्मीकि
2. अपभ्रंश का वाल्मीकि. =स्वयंभू
3. अभिनव जयदेव. =विद्यापति
4. हिंदी का प्रथम कवि. =सरहपा
5. प्रथम सूफी कवि. =असाइत.

6. जड़िया कवि. =नंददास.
7. वात्सल्य रस सम्राट. =सूरदास.
8. हिंदी का जातीय कवि. =तुलसीदास.
9. कठिन काव्य का प्रेत. =केशवदास.
10. पुराने पंथ का पथिक. =मतिराम.

11. प्रेम की पीर का कवि. =घनानंद.
12. हिंदी नवजागरण का अग्रदूत. =भारतेंदु
13. हिंदी साहित्य में आधुनिकता के जन्मदाता= भारतेंदु
14. नियम नारायण शर्मा. =म. प्र. द्विवेदी
15. कल्लू अल्हइत. =म. प्र. द्विवेदी

16. कवि सम्राट. =अयोध्या सिंह उपाध्याय.
17. राष्ट्र कवि. =मैथिलीशरण गुप्त.
18. आधुनिक कविता के सुमेरू. =जयशंकर प्रसाद.
19. कठिन गद्य का प्रेत. =अज्ञेय.
20. कवियों का कवि. =शमशेर बहादुर सिंह.

21. बुंदेलखंड का चंदरबरदाई. =वृंदावन लाल वर्मा
22. मुनिमार्ग के हिमायती. =रामचंद्र शुक्ल.
23. स्वच्छंदतावादी आलोचक. =नंददुलारेवाजपेयी
24. रसवादी आलोचक. =नगेंद्र.
25. मैथिल कोकिल. =विद्यापति

26. हिंदुस्तान की तुती. =अमीर खुसरो
27. अष्टछाप/पुष्टिमार्ग का जहाज. =सूरदास.
28. जबाँदानी का दावा रखने वाला कवि=घनानंद.
29. प्रकृति का सुकुमार कवि. =सुमित्रा नंदन पंत.
30. आधुनिक मीरा. =महादेवी वर्मा

31. एक भारतीय आत्मा. =माखन लाल चतुर्वेदी
32. फैंटेसी का कवि. =मुक्तिबोध.
33. कलम का सिपाही/ कलम का मजदूर =प्रेमचंद.
495 views03:26
ओपन / कमेंट
2023-03-23 06:26:07 हिन्दी साहित्य के प्रमुख इतिहास ग्रंथ

1- "इस्तवार द ला लितरेत्युर एेन्दुई एे ऐन्दुस्तानी" प्रथम भाग- 1839 में प्रकाशित
द्वितीय भाग- 1847 में
द्वितीय संस्करण- 1871 में


- गार्सा द तॉसी

2- "शिवसिंह सरोज" 1883 में प्रकाशित

- शिवसिंह सेंगर

3-"द मॉर्डन वर्नेक्युलर लिटरेचर ऑफ हिन्दुस्तान" 1888 में

- जॉर्ज ग्रियर्सन

4-"मिश्रबंधु विनोद" प्रथम 3 भाग- 1913 में प्रकाशित
चतुर्थ भाग- 1934 में

- मिश्रबंधु

5- "हिन्दी साहित्य का इतिहास" 1929 में

-आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

6- "हिन्दी साहित्य की भूमिका" 1940
"हिन्दी साहित्य :उद्भव और विकास"1952
" हिन्दी साहित्य का आदिकाल"1952


- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

7- "हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास" 1938

-डॉ रामकुमार वर्मा

8- " हिन्दी साहित्य का वृहद् इतिहास"

- नागरी प्रचारिणी सभा

9- "हिन्दी साहित्य"

- धीरेन्द्र वर्मा
433 views03:26
ओपन / कमेंट
2023-03-22 07:14:35 हिन्दी साहित्य प्रश्नोतरी
═════════════════════
1. जहाँ एक स्थान से उच्चरित होने वाले समान वर्णो की आवृत्ति हो वहाँ कौन सा अलंकार होता है ?
A. अन्त्यानुप्रास
B. वृत्यनुप्रास
C. श्रुत्यनुप्रास●
D. लाटानुप्रास

2. उजली नगरी चतुर राजा की लेखिका ??
A. मन्नू भण्डारी●
B. अनामिका
C. पुष्पा भारती
D. मृदुला गर्ग

3. प्रेमाश्रम उपन्यास में कहाँ के किसानों की कथा वर्णित है
A. मिर्जापुर
B. अवध●
C. बनारस
D. अखैपुर

4. विश्व साहित्य मे जब कभी भारतीय कहानियों की बात होगी तो प्रेमचन्द के साथ जैनेन्द्र को जरुर याद किया जाएगा । कथन किसका है?
A. शुक्ल
B. अशोक वाजपेयी
C. राजेन्द्र यादव
D. नामवर सिंह●

5. तपोभूमि उपन्यास ऋषभचरण जैन ने किसके सहयोग से लिखा
A. जैनेन्द्र●
B. अज्ञेय
C. राजेन्द्र यादव
D. अमृतराय

6. गृह मंत्रालय से राजभाषा पर केन्द्रित कौनसी पत्रिका प्रकाशित होती है?
A. भाषा
B. समकालिन साहित्य
C. इन्द्रप्रस्थ भारती
D. राजभाषा भारती●

7. शब्द के संकोच का कथाकार किसे कहा जाता है
A. अज्ञेय
B. राजेन्द्र यादव
C. अमृत राय
D. जैनेन्द्र●

8. जैनेन्द्र की रचना काम प्रेम और परिवार किस विधा की है
A. कहानी
B. उपन्यास
C. निबन्ध●
D. नाटक

9. डॉ ओकारनाथ त्रिपाठी ने किस काव्यान्दोलन को शुरु किया?
A. समकालीन कविता
B. सहज कविता
C. कैप्सूल कविता●
D. विचार कविता

10. प्रतिबद्ध हूँ/संबद्ध हूँ/आबद्ध हूँ यह किस कवि की घोषणा है?
A. निराला
B. नागार्जुन●
C. मुक्तिबोध
D. उदय प्रकाश

11. अपरुप का कवि किसे कहा जाता है?
A. विद्यापति●
B. अमीर खुसरो
C. चंदबरदाई
D. नरपतिनाल्ह

12. आहचरज देखे सुने विस्मय बाढत चित्त पंक्ति है
A. भिखारीदास●
B. देव
C. कुलपति
D. श्रीपति

13. भोलानाथ तिवारी के अनुसार हिन्दु शब्द का प्रथम प्रयोग किस कृति मे मिलता है
A. जफरनामा
B. खालिकबारी
C. निशीथचूर्णि●
D. हिन्दुग

14. साहित्यक अपभ्रंश ‘को पुरानी हिंदी किसने कहा।
A. शिवसिंह सैंगर
B. मिश्र बंधु
C. राहुल सांकृत्यायन●
D. हजारी प्रसाद द्विवेदी

15. अपने को कौटुम्बिक कवि मात्र कहने वाला कवि कौन है।
A. हरिऔधजी
B. मैथली शरण गुप्त●
C. प्रसादजी
D. निरालाजी

16. छप्पय छंद किस रासोकार का प्रिय छंद है ?
A. दलपति विजय
B. शारंगधर
C. नरपति नाल्ह
D. चन्दबरदाई●

17. आचार्य विश्वनाथ ने निम्नलिखित काव्यशास्त्रीय प्रबंध प्रस्तुत किया.
1)रसगंगाधर
2)रसरहस्य
3)साहित्य दर्पण●
4)काव्यादर्श

18. पृथ्वीराज रासो को अर्द्धप्रामाणिकमानने वाले है ?
A. डॉ . दशरथ शर्मा
B. रामचंद्र शुक्ल
C. बाबू श्यामसुन्दरदास
D. हजारी प्रसाद द्विवेदी●

19. कौन सा युग्म असंगत है-
1-राजा निरबंसिया-कमलेश्वर
2-मंत्र-प्रेमचंद
3-तीसरी कसम-फणीश्वरनाथ रेणु
4-परिंदे-उपेंद्रनाथ अश़्क●

20. सरबु नरक ठिकाना नाही किस कवि की रचना है?
A. श्रीधर पाठक
B. महावीर प्रसाद द्विवेदी●
C. सोहनलाल द्विवेदी
D. नाथुराम शर्मा

21. हिंदी साहित्य का वैज्ञानिक इतिहास ग्रंथ है-
1-डा.नगेंद्र
2-गणपति चंद्रगुप्त●
3-श्याम सुंदर दास
4-कोई नही

22. पृथ्वीराज रासो को शुक-शुकी संवाद द्वारा रचित किसने माना है?
1-बच्चन सिंह
2-शुक्ल
3-हजारी प्रसाद●
4-नगेंद्र जी

23. किस छायावादी कवि नहीं संवाद शैली का सर्वाधिक उपयोग किया है
A. जयशंकर प्रसाद
B. सुमित्रानंदन पंत
C. महादेवी वर्मा
D. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला●

24. भारत में संस्कृत माँ; हिन्दी बहुरानी; ओर अंग्रेजी नोकरानी है किस विद्वान का कथन है ?
A. फादर क़ामिल बुल्क●
B. गणपति चंद्र गुप्त
C. रामकुमार वर्मा
D. बच्चन जी

25. जिंदगीनामा उपन्यास की लेखिका हैं-
1-कृष्णा सोबती●
2-शिवानी
3-मृदुला गर्ग
4-कोई नही
662 views04:14
ओपन / कमेंट
2023-03-22 04:45:11 गुढीपाडवा हिंदू नववर्षाचा प्रारंभ; जाणून घ्या महत्त्व

I महाराष्ट्र : दिन विशेष

भारतीय संस्कृतीत 'चैत्र शुद्ध प्रतिपदा' हा दिवस 'महापर्व' म्हणून साजरा करण्याची परंपरा आहे. महापर्वाच्या अर्थात नववर्षाच्या या पहिल्या दिवशी नवे संकल्प करून प्रगतीकडे वाटचाल सुरू करण्याचा हा दिवस आपण 'गुढीपाडवा' म्हणून साजरा करतो.

दारी उभारलेली गुढी हे विजय आणि समृद्धीचे प्रतीक आहे असे मानले जाते. श्रीरामाने रावणावर विजय मिळवून ज्या दिवशी अयोध्येत पुन्हा प्रवेश केला त्या दिवशी, म्हणजे चैत्र शुद्ध प्रतिपदेला नागरिकांनी गुढ्या उभारून उत्सव साजरा केला, अशी पारंपरिक समजूत आहे.

गुढीपाडवा पूजा मुहूर्त
सकाळी ६ वाजून २९ मिनिटे ते ७ वाजून ३९ मिनिटापर्यंत.

खरेदी करण्याचा शुभ मुहूर्त
सकाळी ६ वाजून ४३ मिनिटे ते संध्याकाळी ६ वाजून ५१ मिनिटापर्यंत.

गुढीपाडव्याच्या दिवशी सोने खरेदी करणं खूपच शुभ मानले जाते. कारण, या दिवशी सोने खरेदी केल्यास लाभदायक मानतात. या दिवशी कोणत्याही वेळेत तुम्ही सोने खरेदी करू शकता.
607 views01:45
ओपन / कमेंट
2023-03-21 18:26:33 प्रश्न =1″ज्ञानबोध”रचना किनकी है?
(अ) मलूकदास● (ब) सुन्दरदास
(स) रैदास (द)दादूदयाल

प्रश्न =2 “उदासी सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?
(अ) दादूदयाल (ब) श्री चंद●
(स) मलूकदास (द) हरिदास

प्रश्न =3″संत रज्जब”जी ने दादूदयाल जी की रचनाओं कासंकलन किस नाम से किया?
(अ) सब्बगी (ब) रज्ज्बवानी
(स)अंगवधू● (द)रैदास

प्रश्न =4″ निराला पंथ”किन्होंने चलाया?
(अ) हरिदास● (ब) गुरुनानक
(स)मलूक़दास (द)रैदास

प्रश्न =5 “समसोक्ति”किन कवियों का प्रिय अलंकार है?
(अ) नाथ (ब) सिद्ध
(स)सूफी● (द)जैन

प्रश्न =6 “अनुराग बासुरी”नूर मोहम्मद कृत रचना की भाषा कोनसी है?
(अ) ब्रज (ब) अवधी
(स)अपभ्रंस (द)फारसी●

प्रश्न =7 नागेंद्र ने किस रचना को”अन्योक्ति और उपालम्भ काव्य कहा?
(अ) सहित्यलाहरी (ब) सूरसागर●
(स)सुरसरावली (द)रूपमंजरी

प्रश्न =8 “सुरोच्छिष्ट जगत्सर्वं “किन आलोचक ने कहा?
(अ) नागेंद्र (ब) ह.पी.द्विवेदी
(स)म.पी. दि. (द)शुक्ल●

प्रश्न =9 सूरदास जी ने भक्ति पद्धति के कितने रूपो का वर्णन किया?
(अ) 9 (ब) 10
(स)11● (द)12

प्रश्न =10 काव्य सौष्ठव की दृष्टि से” ये “सूरदास जी व नंददास जी के बाद तीसरे प्रमुख अष्टछाप के कवि माने जाते हैं?
(अ) कृष्णदास (ब) कुंभनदास
(स)छीतस्वामी (द)परमानंद दास●

प्रश्न =11 अष्टछाप के कवियों में कौन अपनी यौवनावस्था में उद्दंडी प्रकृति के थे?
(अ) छीतस्वामी● (ब) नंददास
(स)सूरदास (द)गोविंद स्वामी

प्रश्न =12 गौतमबुद्ध जी ने कोनसे वाद की स्थापना नहीं की?
(अ) क्षणिक वाद (ब) स्यादवाद●
(स)संघातवाद (द)दुखवाद

प्रश्न =13 स्मार्त वैष्णव कितने देवताओ की पूजा में विश्वाश रखते है?
(अ) 1 (ब) 3
(स) 5● (द) सभी देवताओ में

प्रश्न =14 “शिवराज भूषण” में कितने अलंकार का विवेचन किया गया है?
(अ) 58 (ब)101
(स)105● (द) 108

प्रश्न =15नागेंद्र जी ने देव द्वारा रचित कुल ग्रंथ माने?
(अ) 39 (ब)72●
(स) 12 (द) 52
637 views15:26
ओपन / कमेंट
2023-03-21 13:49:23 ❒ Topic ->> [(विराम चिन्ह]

विराम का अर्थ है ठहराव, विश्राम, रुकना । लिखते समय विराम को प्रकट करने के लिए लगाये जाने वाले चिन्ह को ही विराम चिन्ह कहते हैं।

उदाहरण : मोहन पढ़ रहा है । (सामान्य सूचना)
उदाहरण : ताजमहल किसने बनवाया ? (प्रश्नवाचक)
उदाहरण : श्याम आया है ! (आश्चर्य का भाव)

विराम चिन्ह के प्रकार
विराम चिन्ह के मुख्य रूप निम्न प्रकार से हैं :

अल्प विराम (Comma) [ , ]
जहाँ थोड़ी सी देर रुकना पड़े, वहाँ अल्प विराम चिन्ह (Alp Viram) का प्रयोग करते हैं ।
उदाहरण : नदी, पहाड़, खेत, हवा
उदाहरण : राम, सीता और लक्ष्मण जंगल गए ।


अर्द्ध विराम (Semicolon) [ ; ]
जहाँ अल्प विराम (Alp Viram) की अपेक्षा कुछ अधिक देर तक रुकना पड़े, वहाँ अर्द्ध विराम (Ardh Viram) का प्रयोग करते है ।
उदाहरण : सूर्यास्त हो गया; लालिमा का स्थान कालिमा ने ले लिया ।
उदाहरण : सूर्योदय हो गया; चिड़िया चहकने लगी और कमल खिल गए ।


उप विराम (Colon) [ : ]
जब किसी कथन को अलग दिखाना हो तो वहाँ पर उप विराम (Up Viram) का प्रयोग करते हैं ।
उदाहरण : प्रदूषण : एक अभिशाप ।
उदाहरण : विज्ञान : वरदान या अभिशाप ।


पूर्ण विराम (Full Stop) [ । ]
वाक्य के समाप्त होने पर पूर्ण विराम चिन्ह (Purn Viram) का प्रयोग करते हैं ।
उदाहरण : राम घर जाता है ।
उदाहरण : पेड़ से हमें फल प्राप्त होते हैं ।


प्रश्न चिन्ह (Question Mark) [ ? ]
प्रश्न चिन्ह (Prashn Chinh) का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में किया जाता है ।
उदाहरण : वह क्या लिख रहा है ?
उदाहरण : ताजमहल किसने बनवाया ?


विस्मयबोधक चिन्ह (Exclamation Mark) [ ! ]
यह विस्मयादिबोधक चिन्ह (Vismahadibodhak Chinh) अव्यय शब्द के आगे लगाया जाता है ।
उदाहरण : हाय !, आह !, छि !, अरे !, शाबाश !
उदाहरण : हाय ! वह मारा गया ।
उदाहरण : आह ! कितना सुहावना मौसम है ।


निर्देशक चिन्ह (Dash) [ ― ]
निर्देशक चिन्ह (Nirdeshak Chinh) का प्रयोग विषय, विवाद, सम्बन्धी, प्रत्येक शीर्षक के आगे, उदाहरण के पश्चात, कथोपकथन के नाम के आगे किया जाता है । इसको रेखा चिन्ह (Rekha Chinh) के नाम से भी जाना जाता है ।
उदाहरण : जैसे ― अनार, आम, संतरा ।
उदाहरण : अध्यापक ― तुम जा सकते हो ।


कोष्ठक चिन्ह (Bracket) [ (),{},[] ]
कोष्ठक चिन्ह (Koshthak Chinh) का प्रयोग अर्थ को और अधिक स्पस्ट करने के लिए शब्द अथवा वाक्यांश को कोष्ठक के अन्दर लिखकर किया जाता है ।
उदाहरण : विश्वामित्र (क्रोध में काँपते हुए) ठहर जा ।
उदाहरण : धर्मराज (युधिष्ठिर) सत्य और धर्म के संरक्षक थे ।


उद्धरण या अवतरण चिन्ह (Inverted Commas) [ " " ]
किसी कथन को ज्यों का त्यों उद्धृत करने के लिए उद्धरण या अवतरण चिन्ह (Uddharan or Avtaran Chinh) का प्रयोग करते हैं ।
उदाहरण : महा कवि तुलसीदास ने सत्य कहा है ― "पराधीन सपनेहु सुख नाहीं" ।
उदाहरण : भारतेंदु जी ने कहा, "हिंदी, हिन्दू, हिंदुस्तान" ।


योजक चिन्ह (Hyphen) [ - ]
योजक चिन्ह (Yojak Chinh) का प्रयोग समस्त पदों के मध्य में किया जाता है ।
उदाहरण : सुख-दुःख, लाभ-हानि, दिन-रात, यश-अपयश, तन-मन-धन ।
उदाहरण : देश के दीवानों ने तन-मन-धन से देश की रक्षा के लिए प्रयत्न किया ।


लाघव चिन्ह (Sign of Abbreviation) [ ० ]
किसी बड़े शब्द को संक्षेप में लिखने के लिए कुछ अंश लिखकर लाघव चिन्ह (Laghav Chinh) लगा दिया जाता है । इसको संक्षेपण चिन्ह (Sankshepan Chinh) भी कहते हैं ।
उदाहरण : उत्तर प्रदेश के लिए ― उ० प्र० ।
उदाहरण : डॉक्टर के लिए ― डॉ० ।
उदाहरण : इंजिनियर के लिए ― इंजी० ।


विवरण चिन्ह (Sign of Following) [ :- ]
विवरण चिन्ह (Vivran Chinh) का प्रयोग वाक्यांश के विषयों में कुछ सूचक निर्देश आदि देने के लिए किया जाता है ।
उदाहरण : वनों से निम्न लाभ हैं :-
उदाहरण : इस देश में बड़ी - बड़ी नदियाँ हैं :-


विस्मरण चिन्ह या त्रुटिपूरक चिन्ह [ ^ ]
विस्मरण चिन्ह (Vismaran Chinh) का प्रयोग लिखते समय किसी शब्द को भूल जाने पर किया जाता है ।
उदाहरण : मैं पिताजी के साथ ^ गया ।
उदाहरण : हमें रोजाना अपना कार्य ^ चाहिए ।


पद्लोप चिन्ह (Mark of Ellipsis) [ ... ]
उदाहरण : राम ने मोहन को गली दी ... ।
उदाहरण : मैं सामान उठा दूंगा पर ... ।
693 views10:49
ओपन / कमेंट
2023-03-21 08:33:14 Latest Books / Pdf ALL
OLD / NEW Books Download »
JOIN EVERYONE

Much More....3700 + Books/Pdf

Ye sab Books & PDF Yaha hai , Sabhi Join Kar lo

https://t.me/+5s-CULX34kA3ZWE1
https://t.me/+5s-CULX34kA3ZWE1
188 views05:33
ओपन / कमेंट
2023-03-20 07:17:41 Latest Books / Pdf ALL
OLD / NEW Books Download »
JOIN EVERYONE

Much More....3700 + Books/Pdf

Ye sab Books & PDF Yaha hai , Sabhi Join Kar lo

https://t.me/+5s-CULX34kA3ZWE1
https://t.me/+5s-CULX34kA3ZWE1
177 views04:17
ओपन / कमेंट