Get Mystery Box with random crypto!

Ayurveda Yoga Meditation आयुर्वेद

चैनल का पता: @ayurveda_yoga_meditation
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 45.86K
चैनल से विवरण

Biggest & Best Channel For Ayurveda ,Yoga & Meditation
#Ayurveda
#Yoga
#Meditation
#health
#आयुर्वेद
#योग
#स्वास्थ्य
#herbal
#health_tips
#food
#diet
#lifestyle
#excercise
#मेडिटेशन

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2024-05-14 06:03:17 आंखे बंद करे और 30 सेकंड डूबकर अपने लक्ष्य के लिए दुबारा दृढ़ निश्चय करे


मेहनत कभी जाया नही जाती !

जितनी मेहनत उतने नतीजे

हो सकता है थोड़ा टाइम लगे,

लेकिन मेहनत अपना असर जरूर दिखाती है ।

तो जितना हो सके उतनी मेहनत करिए।

अपना 100% दीजिए।

आपको अपने गोल के अलावा कुछ भी नजर नही आना चाहिए ।


हद से ज्यादा मेहनत
6.2K views03:03
ओपन / कमेंट
2024-05-12 18:43:50
अगर परस्त्रियों को बुरी दृष्टि से देखते हो तो ....
8.2K views15:43
ओपन / कमेंट
2024-05-11 14:56:31 दिल को, छू लेने वाली, 37 वाक्य, जो आपकी, जिंदगी बदल देगी.....

1). क़ाबिल लोग न तो किसी को दबाते हैं और न ही किसी से दबते हैं!

2). ज़माना भी अजीब हैं, नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं और कामयाब लोगो से जलता हैं!

3). कैसी विडंबना हैं ! कुछ लोग जीते-जी मर जाते हैं और कुछ लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं!

4). इज्जत किसी आदमी की नही जरूरत की होती हैं. जरूरत खत्म तो इज्जत खत्म!

5). सच्चा चाहने वाला आपसे प्रत्येक तरह की बात करेगा आपसे हर मसले पर बात करेगा लेकिन*

*धोखा देने वाला सिर्फ प्यार भरी बात करेगा*

*6). हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं.. वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा* ।

*7). खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो*

*8). अगर जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही*

*9). इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं*

*10). जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं*

*11). हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ छिपा होता हैं ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो*

*12). दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े हैं इस बात ने, कि लोग क्या कहेंगे*

*13). जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, मैने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े-लिखे लोग देखे हैं*

*14). जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए*

*15). हर प्रॉब्लम के दो सोल्युशन होते हैं..*
*भाग लो.. (Run away)*
*भाग लो..(Participate)*
*पसंद आपको ही करना हैं* ।

*16). इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे*

*17). अपनी सफलता का रौब माता पिता को मत दिखाओ, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं*

*18). यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए*

*19). इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता, लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं.. और कितना वक़्त लगेगा*

*20). दुनिया के दो असम्भव काम- माँ की “ममता” और पिता की “क्षमता” का अंदाज़ा लगा पाना*

*21). कितना कुछ जानता होगा वो शख़्स मेरे बारे में जो मेरे मुस्कराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो*

*22). यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता हैं तो समझ लीजिये आप उसके हाथ की कठपुतली हैं*

*23). मन में जो हैं साफ-साफ कह देना चाहिए Q कि सच बोलने से फैसलें होते हैं और झूठ बोलने से फासलें*

*24). यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, Q कि लोग अक्सर हैसियत से बाहर मंहगी चीज को नजरंअदाज कर ही देते हैं* ।

*25). संस्कारो से भरी कोई धन दौलत नही है*

*26). गलती कबूल़ करने और गुनाह छोङने में कभी देर ना करना, Q कि सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुशिकल हो जाती हैं*

*27). दुनिया में सिर्फ माँ-बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं*

*28). कोई देख ना सका उसकी बेबसी जो सांसें बेच रहा हैं गुब्बारों मे डालकर*

*29). घर आये हुए अतिथि का कभी अपमान मत करना, क्योकि अपमान तुम उसका करोगे और तुम्हारा अपमान समाज करेगा*

*30). जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा*

*31). हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती*

*32). दुनिया में भगवान का संतुलन कितना अद्भुत हैं, 100 कि.ग्रा.अनाज का बोरा जो उठा सकता हैं वो खरीद नही सकता और जो खरीद सकता हैं वो उठा नही सकता*

*33). जब आप गुस्सें में हो तब कोई फैसला न लेना और जब आप खुश हो तब कोई वादा न करना (ये याद रखना कभी नीचा नही देखना पड़ेगा)*

*34). मेने कई अपनों को वास्तविक जीवन में शतरंज खेलते देखा है*

*35). जिनमें संस्कारो और आचरण की कमी होती हैं वही लोग दूसरे को अपने घर बुला कर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं*

*36). मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में, हे ईशवर बिना मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते*

*37). अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हैं तो मान कर चलना की ऊपर वाला भी आपको धोखा देगा क्योकि उसके यहाँ हर बात का इन्साफ जरूर होता है..!!*

https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj
9.2K views11:56
ओपन / कमेंट
2024-05-09 17:00:59 उठ खड़ा हो तू युवा


अगर बार बार काम विकार से हार रहे हो तो दुबारा शुरू करो । हिम्मत मत हारो ।

ज्यादा ही कमजोर हो तो एक सप्ताह से चालू करो , फिर एक महीने तक , फिर 90 दिन तक ऐसे करते हुए मुक्त होते जाओ ।

रुकना नही है । किसी भी हाल में

ये जीवन बेकार नही जाने देना है ।

तुम शक्तिशाली हो । पहचानो अपनी शक्तियों को ।

तुमने अनेक बार इस काम विकार पर जीत पाई है । अब भी तुम्हारी जीत पक्की है ।

गलती कहां हो रही है उसे पहचानो और busy कर दो खुद को जो खाली टाईम ही न मिले गलत कामों के लिए।


कोई महान लक्ष्य बना लो और उसको पाने में लग जाओ ।

एक्सरसाइज करो ,
मेडिटेशन करो ,
किताबे पढ़ो
नई भाषा सीखो

पर गलत चीजों को न देखो ,न ही जीवन शक्ति को नष्ट करो ।

राह आसान नही है पर मंजिल बहुत बड़ी है । चारो तरफ आपको भटकाने वाली बाते है लेकिन जीवन का सच्चा सुख पवित्र बनने में है ।

क्षण भर के सुख के लिए लंबे समय के दुख में डूबना कहां की समझदारी है ।

सारी चीज़े एक तरफ छोड़ युवाओं को इस बात पर ध्यान देना चाहिए की कैसे इस काम विकार , अश्लीलता पर जीत प्राप्त करे।

क्योंकि जो पावन है वही सबसे महान है ।

बाकी सब भ्रम मात्र है जो ठगने वाला है ।

लक्ष्य के सिवाय सब कुछ तेरे लिए विष के समान है ।

आ अब दुबारा चलते है । जीत पक्की है ।

आभार
एडमिन पैनल

टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj
9.5K views14:00
ओपन / कमेंट
2024-05-08 10:46:12 सबसे महत्वपूर्ण pdf

अवचेतन मन की शक्ति के चमत्कार
9.6K views07:46
ओपन / कमेंट
2024-05-03 04:00:07
जीवन में अब तक चाहे कितनी भी गलतियां कर चुके हो तो भी आप अब भी ...
15.7K views01:00
ओपन / कमेंट
2024-05-01 19:26:19 पढ़ाई करते टाइम बार बार मन भागता है,मोबाइल चलाने को मन करता है तो ये प्रैक्टिस करे

पढ़ाई शुरू करने से 10 मिनिट पहले इसमें बताया है वैसा महसूस करे

पढ़ने के लिए जब बैठो तो इस ऑडियो को सुनकर  अभ्यास करें। शोर हो तो हेडफोन का यूज करें।
12.7K views16:26
ओपन / कमेंट
2024-04-30 08:08:47 बेस्ट आयुर्वेदिक किताब

रोग निदान और विकृति विज्ञान
14.1K views05:08
ओपन / कमेंट
2024-04-27 12:05:28
जब जिंदगी में बड़ी समस्या आ जाए, जीवन खराब लगने लगे तो बस ये काम कर लेना...
13.7K views09:05
ओपन / कमेंट