Get Mystery Box with random crypto!

Ayurveda Yoga Meditation आयुर्वेद

टेलीग्राम चैनल का लोगो ayurveda_yoga_meditation — Ayurveda Yoga Meditation आयुर्वेद A
टेलीग्राम चैनल का लोगो ayurveda_yoga_meditation — Ayurveda Yoga Meditation आयुर्वेद
चैनल का पता: @ayurveda_yoga_meditation
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 46.26K
चैनल से विवरण

Biggest & Best Channel For Ayurveda ,Yoga & Meditation
#Ayurveda
#Yoga
#Meditation
#health
#आयुर्वेद
#योग
#स्वास्थ्य
#herbal
#health_tips
#food
#diet
#lifestyle
#excercise
#मेडिटेशन

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 6

2023-11-20 14:45:43
Whatsapp ,Facebook , Instagram & Telegram पर

मैसेज फारवर्ड करने
से पहले ये 2 बाते चेक कर लेना
12.6K views11:45
ओपन / कमेंट
2023-11-13 12:27:08
What does Diwali teach us ?

दिवाली हमें क्या सिखाती हैं !

( special Message)
12.9K viewsedited  09:27
ओपन / कमेंट
2023-11-12 11:15:59 दीपक का महत्व
दीपक क्यों जलाया जाता है...?
दीपावली
= दीपो की अवली/कतार/पंक्ति
...


मानव के जीवन में प्रेरणा का स्रोत है

अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश उतपन्न करने का संकेत,

मिट्टी के दियो का विशेष महत्व:-

क्योंकि मिट्टी के दिये मानव देह का प्रतीक है, और उसका तेल मानव की जीवनशक्ति
(vital Energy) का प्रतीक है, अतः दिए के बुझने से पहले अर्थात मानव की म्रत्यु आने से पहले उसे अपनी जीवन शक्ति से सारे जग को रोशन करने का प्रयास करना चाहिये...


मंदिर में दिया जलाने का भी यही भाव:- गहरे अंधकार से प्रभु दिव्य प्रकाश की तरफ ले चल...


13.0K views08:15
ओपन / कमेंट
2023-11-02 08:44:49
खजूर खाने के फायदे

Benefits of Eating Dates
13.0K views05:44
ओपन / कमेंट
2023-11-01 15:17:14

समस्या आपकी समाधान हमारे

आज नींद न आने की समस्या से कई आत्माएं परेशान हैं


■इसका कारण है पूर्व के विकर्मों का खाता जो Unconscious Mind में बहुत गहराई से छप गया है |

■रात को सोते वक्त Subconscious Mind के साथ Unconscious mind भी Activate हो जाता है और मस्तिष्क को Hyperactive बना देता है |

■मनोविकार, पापकर्म , दूसरों के प्रति बुरी भावनाएं , अंदर में समाया हुआ क्रोध ही अनिद्रा के कारण बन जाते हैं |



राजयोग से अनिद्रा का उपचार

सवेरे उठते ही 108 बार लिखें कि मैं आत्मा मास्टर सर्वशक्तिवान हूँ |
■सोने से पहले इस स्वमान का अभ्यास करें - मैं एक महान आत्मा हूँ |
■और फिर संकल्प करें मैं बहुत गहरी नींद में सोने वाली हूँ |
■इससे Subconscious Mind को गहरी नींद में सोने का Command मिल जाएगा |
■यह Visualization करें कि मुझ आत्मा से किरणें निकल Brain में समा रही हैं जिससे वो Relax होता जा रहा है |
■इसे Soul Consciousness का अभ्यास कहा जाता है |
■अपने मन में अपने प्रति श्रेष्ठ संकल्पों का निर्माण करें – जैसेकि मैं एक ज्योतिबिंदु हूँ , मुझमें असीम शक्ति है |
■परमात्मा के बारे में चिंतन करें कि वो तो ब्रह्मलोक निवासी है , मेरे पिता हैं |
■वे ज्ञान के सागर हैं , प्रेम के सागर हैं , शक्तियों के सागर हैं |
■दुखहर्ता हैं , मुक्तिदाता हैं , सदाशिव हैं |
■परमात्मा हमारी माँ भी है |
■सोते समय संकल्प करें हमारी माँ नीचे आ गयी है |
■उसकी गोद में सर रख सो जाएँ |
13.0K views12:17
ओपन / कमेंट
2023-10-31 09:55:00

एकाग्रता (Memory Power) बढ़ाने की ऑडियो कमेंट्री


बस 21 दिन सुबह उठकर व सोने से पहले इस ऑडियो कमेंट्री पर अभ्यास कर लेना
एकाग्रता न बढ़ जाए तो कहना

Highly Recommended
12.7K views06:55
ओपन / कमेंट
2023-10-30 11:31:42 गुणकारी क्यों न हो लेकिन मानसिक और आध्यात्मिक नज़रिये से यह एक तेज और निचले दर्जे का तामसिक भोजन का पदार्थ है।इनकी तासीर या अवगुणों के कारण ही इनका त्याग किया गया है।
इसी तरह से मांस खाने से शरीर में मांस भले ही बढ़ जाए लेकिन उससे मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य की आशा कभी नही करनी चाहिए।
◎◎◎ ◎◎◎ ◎◎◎ ◎◎◎

◎◎◎ इसको scientifically और spritually प्रूफ कीजिये क्यों नही खाना है

◎◎◎ वैज्ञानिकों ने भी इस पर बहुत शोध किया है जिसका परिणाम है कि प्याज और लहसुन गर्म होते हैं जो हार्मोन्स को प्रभावित करते हैं, ये वासना के लिए प्रेरित करते हैं और मन के भीतर कामेच्छा बढ़ाते हैं फिर क्रोध का भी जन्म होता है, जिससे शरीर पर कीटाणुओं का असर बढ़ता है और आलस्य, थकावट, चिंता आदि लक्षण देखे जाते है।
जैसे शराब, तम्बाकु आदि शरीर के लिए हानिकारक है, वैसे ही प्याज़, लहसुन भी शरीर के लिए हानिकारक है और इसका प्रभाव आत्मा के पुरुषार्थ पर भी पड़ता है।

◎◎◎ हमारे ब्लड से तरंगे निकलती है जो हमारे मस्तिष्क तक पहुँचकर निर्णय शक्ति को बढ़ाने में मदद करतीं है । यदि हम प्याज लहसुन खाते हैं तो यह तरंगे मस्तिष्क तक नहीं पहुँच पातीं और हमारे सोचने विचारने की क्षमता प्रभावित होती है।

◎◎◎ इसमें ऐसे केमिकल पाये जाते है जो मन को उत्तेजित करते है जो क्रोध के संस्कार को बढ़ावा देता है।

◎◎◎ बिना लहुसन प्याज का खाना खाकर तो देखो कैसा लगता है? जो देवताओं को पसंद वो ही मेरी पसंद होनी चाहिए क्योंकि देवतायें कौन थे? हम ही तो थे और उसी सतयुगी दुनिया में जाने का ही तो पुरुषार्थ कर रहे है।

पवित्रता की धारणा मनसा, वाचा, कर्मणा द्वारा होती है।मानसिक पवित्रता ही शारीरिक पवित्रता का आधार है . मानसिक पवित्रता अर्थात आत्मा के स्वधर्म की स्मृति. शांति सुख ज्ञान आनन्द प्रेम के विचारों में रमण करना. सहज, सरल,मृदु भाव, आत्मिक भाव में रहना पवित्रता है।
तामसिक भोजन मानसिक अपवित्रता है।अन्न की शुद्वता हो जिसमें तामसिक भोजन लहसुन प्याज तीखा मिर्च मसाला मीट आदि ना हो। अधिक भोजन भी वर्जित है।
कोई भी व्यसन स्मोकिग शराब आदि नशे हमें हमारे मूल स्वभाव में ठहरने नहीं देते हैं शारीरिक कमजोरी पैदा करते हैं। मन में भारीपन, डर ,शंका, ईर्ष्या, घृणा, बदले की भावना पैदा करते हैं, काम , क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, कुद्दष्टि, कुवृत्ति को बढावा देते हैं। संकल्पों में वेग उत्पन्न कराते हैं। निम्न लिखित आर्टीकिल को अवश्य पढ़े--


Garlic - Toxic And A Brain
Synchronization Destroyer


Reiki Empowerment Seminars
4-30-7
I have been telling people this for years, all you need is a ECG of the brain to see the truth .. it totally desynchronizes the brain and cause us to loose our psychic mind ... yes our psychic mind, we are Human not slaves to the race of beings that control us ... this doesn't mean much to most ...

Garlic is not only repulsive to any one that eats it for hours ... but it makes us stupid slow and simple .

.. this is hard for most people to grasp, do the ECG and do the experiment yourselves ... read this article on this and you will be amazed

it does clean the blood but it also destroys the total mind synchronization of the two hemispheres .. I was heart broken, when I heard of this because I love the smell of garlic and onions ... but oh well ... once you find out they are a neuro poison then it makes al the sense in the world when you eat it ... what happens to you ! ... you smell awful and are totally repulsed by others . most are generally being nice not to tell you ... YOU STINK .. stay your distance !
it is also the best organic insect killer, too, is there a reason why no bug will eat garlic or any of the onion family...because it kills them.

The reason garlic is so toxic, the sulphone hydroxyl ion penetrates the blood brain barrier, just like DMSO, and is a specific poison for higher life forms and brain cells.


1)जिसे लेने से ये शरीर भी अस्वीकार करता है।
आप ने देखा होगा। कोई भी ऐसा भोजन जो इस देह के लिए नही है उसको ये देह में डालते ही देह उसके कणो को बहार फेंकता है और मुख से smell आती है।जैसे onion, अण्डा, शराब, बीड़ी और सिगरेट।

2) onion जिसके सिर्फ मात्र काटने से ही आँखों में पानी आने लगता है।उसको यदि 100% खाते है तो अंदर देह पर कितना इफ़ेक्ट करता होगा!

3) onion को तामसिक माना जाता हैइसलिये देवी देवतायें को भी इसका भोग प्रसाद के रूप में नहीं चढाया जाता है !

4)जितने व्रत रखते है उसमे भी इसका परहेज बताया जाता है।

@brahmacharya
13.9K views08:31
ओपन / कमेंट
2023-10-26 08:48:46
खुद पर विश्वास रखना....
12.8K views05:48
ओपन / कमेंट
2023-10-25 19:08:48 बहुत सुंदर सॉन्ग

विचार ज्यादा चलते है तो जरूर सुने

जैसा सोचोगे तुम वैसा बन जाओगे
13.3K views16:08
ओपन / कमेंट
2023-10-25 10:06:54 विशेष बुक

"रोगानुसार आसन व प्रणायाम"

बचना है रोग से तो जुड़िए योग से

Join
ब्रह्मचर्य
12.9K views07:06
ओपन / कमेंट