Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
चैनल का पता: @ugc_net_hindi_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 45.76K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry.
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 13

2021-10-29 06:42:15 हिन्दी कहानी का विकास

Q.1हिन्दी कहानी का उद्भव किस युग से माना जाता है
(अ) भारतेंदु युग (ब)द्विवेदी युग
(स)शुक्ल युग (द)शुक्लोत्तर युग

Q.2दामुल का कैदी कहानी के लेखक हैं ?
(अ)यशपाल (ब)प्रेमचन्द
(स)जयशंकर प्रसाद (द)धर्मवीर भारती

Q.3पत्नी कहानी के लेखक हैं?
(अ)भीष्म साहनी (ब)इला चन्द्र जोशी
(स)जैनेंद्र (द)सुदर्शन

Q.4हिन्दी का कौन सा कहानीकार 'नवाबराय' के नाम से उर्दू में लिखता था?
(अ) प्रेमचंद (ब) प्रसाद
(स) जवालादत्त शर्मा (द) कौशिक

Q.5 'पूस की रात' कहानी किस वर्ग में आएगी?
(अ) यथार्थवादी (ब) आदर्शवादी
(स) चरित्र प्रधान (द) घटना प्रधान

Q.6अरुण और मधुलिका किस कहानी के पात्र है?
(अ) मन्त्र (ब) पञ्च परमेश्वर
(स) ममता (द)पुरस्कार

Q.7 किस कहानीकार की कहानियां मनोविज्ञान की दृष्टि से 'केस हिस्ट्री' सी प्रतीत होती है?
(अ) जैनेन्द्र (ब)अज्ञेय
(स) यशपाल (द) इलाचंद्र जोशी

Q.8'यही सच है' कहानी की लेखिका कौन है?
(अ)मन्नू भंडारी (ब) उषा प्रियंवदा
(स) ममता कालिया (द) रजनी पनिकर

Q.9 'रहिमन धागा प्रेम का ' किस प्रसिद्ध कथा लेखिका का कहानी संकलन है?
(अ)उषा प्रियंवदा (ब) मन्नू भंडारी
(स) कृष्णा सोवती (द) मालती जोशी

Q.10 कौन-सा कहानी संकलन प्रेमचंद का है?
(अ)प्रेम तीर्थ (ब) प्रेम मलिका
(स) प्रेम पीयूष (द) प्रेम सागर

Q.11 प्रेमचंद की पहली हिंदी कहानी कौन सी है ?
(अ) बूढी काकी (ब) मन्त्र
(स) ठाकुर का कुआँ (द) पंच परमेश्वर

Q.12 इंदुमती का प्रकाशन पहली बार सरस्वती पत्रिका में कब हुआ था ?
(अ)1900 (ब) 1902
(स)1910 (द) 1903

Q.13 हिंदी कहानी का विकास कब से माना जाता है?
अ) 1850 ब) 1880
स) 1890 द) 1900

Q.14 कहानी पत्रिका का प्रकाशन कब हुआ था?
अ) 1950 ब) 1955
स) 1960 द) 1975

Q.15 पांडेय बेचन शर्मा उग्र की कहानियों को घासलेटी साहित्य किसने कहा है?
क) बनारसीदास चतुर्वेदी
ख) शशिप्रभा शास्त्री ग ) महीप सिंह
घ) गंगा प्रसाद विमल

Q.16 मन की चंचलता कहानी है?
क). किशोरीलाल गोस्वामी ख). गिरिजादत्त वाजपेयी
ग). रामचंद्र शुक्ल घ).माधवप्रसाद मिश्र

Q.17 प्रकाशन वर्ष के अनुसार निम्नलिखित कहानी संग्रहों का सही अनुक्रम बताएँ–
(क) शरणार्थी, परिन्दे, कॉमरेड का कोट, डायन
(ख) डायन, कॉमरेड का कोट, परिन्दे, शरणार्थी
(ग) परिन्दे, शरणार्थी, डायन, कॉमरेड का कोट
(घ) कॉमरेड का कोट, डायन, शरणार्थी, परिन्दे

Q.18 चित्र मंदिर कहानी के लेखक कौन हैं?
क) प्रेम चंद्र ख) जय शंकर प्रसाद
ग) राधिका रमन सिंह घ) यशपाल

Q.19 मोहन राकेश द्वारा रचित कहानी संग्रह है?
अ. देवताओ की मुर्तिया ब. फौलाद का आकाश
स. कब्बे और कालापानी द. छुट्टियों के बाद

Q.20 हिन्दी कहानी विकास के कितने चरण है ?
(अ) 2 (ब) 6
(स) 10 (द) 3

Q.21 पोस्टकार्ड कहानी के लेखक हैं?
अ) धनंजय ब) मार्कण्डेय
स) निर्मल वर्मा द) कमलेश्वर

Q.22 अस्तित्ववादी कथा धारा की प्रसिद्ध कहानियां "पिंजरा" और "काले साहब" किसने लिखी हैं?
क. अज्ञेय ख. निर्मल वर्मा
ग. अश्क घ. उदय प्रकाश

Q.23 कौशिक जी का पूरा नाम क्या है?
अ) विश्वम्भरनाथ शर्मा
ब) निर्मल वर्मा स) द्विजेन्द्र मिश्र
द) अखिलेश

Q.24 "अनाख्या" किसका कहानी संग्रह है ?
अ) शिवपूजन सहाय ब) रायकृष्णदास
स) राधिकारमण प्रसाद द) चतुरसेन शास्त्री

Q.25 हिंदी कहानी का उद्भव किस युग से माना जाता है ?
अ भारतेंदु युग ब द्विवेदी युग
स छायावादी युग द प्रगतिवादी युग

Q.26 प्रेमचंद ने कहानी को किस नाम से पुकारा है?
(अ) कहानी (ब) कहाणी
(स) गल्प (द) कथा

Q.27 'नीलम देश की राजकन्या' के रचनाकार है?
अ. प्रेमचंद ब. प्रसाद
स. अज्ञेय द. जैनेन्द्र

Q.28 'प्लेग की चुड़ैल' कहानी के लेखक कौन हैं?
अ) माधव राव सप्रे
ब) शिवदानसिंह चौहान
स) लाला भगवानदीन
द) वृंदावनलाल वर्मा

Q.29 बुद्ध गुप्त एवं चंपा किस कहानी के पात्र है?
अ) देवरथ ब) आकाशदीप
स) पुरस्कार द) ममता

Q.30 'अह्म्ब्रह्मसिस्म' कहानी के लेखक कौन है?
अ)भीष्म साहनी ब) किशोर साहू
स) द्विजवेंद्रनाथ मिश्र द) अमरकांत

412 views03:42
ओपन / कमेंट
2021-10-28 17:30:09 यूजीसी हिन्दी कहानी संकलन.pdf
850 views14:30
ओपन / कमेंट
2021-10-28 15:57:05 *हिन्दी भाषा एवं साहित्य*
अनुमोदन का अन्त,अतीत स्मृति( 1905)किसका संस्मरण है?
➤➤ महावीरप्रसाद द्विवेदी
सभा की सभ्यता (1907)किसका संस्मरण है?
➤➤ महावीरप्रसाद द्विवेदी
मेरे प्राथमिक जीवन की स्मृतियां( 1921)किसका संस्मरण है?
➤➤ इलाचन्द्र जोशी
क्रान्तियुग के संस्मरण 1937किसका संस्मरण है?
➤➤ (मन्मथनाथ गुप्त)
बोलती प्रतिमा1937 किसका संस्मरण है?
➤➤ श्रीराम शर्मा,
भाई जगन्नाथ इस संकलन का सर्वश्रेष्ठ संस्मरण
गोर्की के संस्मरण 1942 किसका संस्मरण है?➤➤ (इलाचन्द्र जोशी)

तीस दिन मालवीय जी के साथ (1942)किसका संस्मरण है?
➤➤ रामनरेश त्रिपाठी
वे दिन वे लोग (1946) किसका संस्मरण है?
➤➤ शिवपूजन सहाय
स्मृति की रेखाएं( 1947 )किसका संस्मरण है?
➤➤ महादेवी वर्मा
संस्मरण (1952)किसका संस्मरण है?
➤➤ बनारसीदास चतुर्वेदी
बचपन की स्मृतियां (1955)किसका संस्मरण है?
➤➤ राहुल सांकृत्यायन
जिनका मैं कृतज्ञ, मेरे असहयोग के साथी(1956)किसका संस्मरण है?
➤➤ राहुल सांकृत्यायन
जंजीरें और दीवारें (1957)किसका संस्मरण है?
➤➤ रामवृक्ष बेनीपुरी
स्मृति-कण (1959)किसका संस्मरण है?
➤➤ सेठ गोविन्ददास
चेहरे जाने-पहचाने (1966)किसका संस्मरण है?
➤➤ सेठ गोविन्ददास

अतीत की परछाइयां (1962)किसका संस्मरण है?
➤➤ अमृता प्रीतम
जाने-अनजाने (1962)किसका संस्मरण है?
➤➤ विष्णु प्रभाकर
कुछ शब्द : कुछ रेखाएं (1965)किसका संस्मरण है?
➤➤ विष्णु प्रभाकर
नए-पुराने झरोखे(1962) किसका संस्मरण है?
➤➤ हरिवंशराय बच्चन
समय के पांव (1962)किसका संस्मरण है?
➤➤ माखनलाल चतुर्वेदी
साठ वर्ष : एक रेखांकन (1963)किसका संस्मरण है?
➤➤ सुमित्रानन्दन पन्त
जवाहर भाई : उनकी आत्मीयता और
सहृदयता(1965 )किसका संस्मरण है?
➤➤ रायकृष्ण दास
लोकदेव नेहरू(1965 )किसका संस्मरण है?
➤➤ रामधारीसिंह दिनकर
954 views12:57
ओपन / कमेंट
2021-10-28 14:54:02
Free Quant mock test-SSC CGL tier-2 exam ke liye

Neeche di gayi link se aapko mock test(hindi & english) free milenge

Free Registration link:- https://www.oliveboard.in/ssc-cgl/?ref=XYZ
801 views11:54
ओपन / कमेंट
2021-10-28 11:50:09 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : [ 28.10.2021 ]
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

Q. नीला चाँद किसकी रचना है?
(A) रांगेय राघव
(B) सुरेंद्र वर्मा
(C) शैलेश मटियानी
(D) शिवप्रसाद सिंह

Answer : शिवप्रसाद सिंह
Explanation : नीला चाँद उपन्यास शिव प्रसाद सिंह की रचना है। नीला चाँद के लिये उन्हें 1990 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 'अलग-अलग वैतरिणी' एवं 'गली आगे मुड़ती है' नामक कृतियां भी शिव प्रसाद सिंह की हैं। डॉ. शिवप्रसाद सिंह का जन्म 19 अगस्त, 1928 को बनारस के जलालपुर गांव में एक ज़मींदार परिवार में हुआ था। उन्होंने 1949 में उदय प्रताप कॉलेज से इंटरमीडिएट कर शिवप्रसाद जी ने 1951 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से बी.ए. और 1953 में हिंदी में प्रथम श्रेणी में प्रथम एम॰ए॰ किया था।

Q. अनामदास का पोथा के रचनाकार कौन है?
(A) वृंदावनलाल वर्मा
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) अमृतलाल नागर
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer : हजारी प्रसाद द्विवेदी
Explanation : अनामदास का पोथा के रचनाकार हजारी प्रसाद द्विवेदी है। ऐतिहासिक उपन्यास 'अनामदास का पोथा' की रचना का कथा सूत्र छान्दोग्य और वृद्धरण्यक उपनिषदों में विद्यमान है। इसमें लेखक ने समाज में भोग व योग के संतुलन पर बल दिया हैं हजारी प्रसाद द्विवेदी की अन्य औपन्यासिक कृतियां हैंबाणभट्ट की आत्मकथा, चारूचन्द्र लेख, पुनर्नवा आदि।

Q. सूर साहित्य किसकी रचना है?
(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) जैनेंद्र कुमार
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer : हजारी प्रसाद द्विवेदी
Explanation : सूर साहित्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की रचना है। हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित अन्य उपन्यास-बाण भट्ट की आत्मकथा-1946 पुनर्नवा-1973 तथा अनामदास का पोथा-1976 आदि हैं। कानन कुसुम, ध्रुवस्वामिनी एवं तितली के अलावा जयशंकर प्रसाद की प्रमुख कृतियां हैं-चित्राधार, प्रेमपथिक, करुणालय, महाराणा का महत्व, झरना, आंसू, लहर, कामायनी, सज्जन, कल्याणी परिणय, प्रायश्चित, राज्य श्री, विशाख, अजातशत्रु, कामना, जनमेजय का नागयज्ञ, स्कन्दगुप्त, एक घुट, चन्द्रगुप्त आदि।

Q. कानन कुसुम किसकी रचना है?
(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) जैनेंद्र कुमार
(D) जयशंकर प्रसाद

Answer : जयशंकर प्रसाद
Explanation : कानन कुसुम जयशंकर प्रसाद की रचना है। उनका जन्म 30 जनवरी 1889 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्हें कविता, उपन्यास, नाटक, निबंध, कहानी आदि में महारत हासिल थी। उनके काव्य संग्रह में झरना, आँसू, लहर, कामायनी, प्रेम पथिक आदि है। नाटक में स्कंदगुप्त, चंद्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी, जन्मेजय का नाग यज्ञ, राज्यश्री, अजातशत्रु, विशाख, एक घूँट, कामना, करुणालय, कल्याणी परिणय, अग्निमित्र, प्रायश्चित, सज्जन और कहानी संग्रह में छाया, प्रतिध्वनि, आकाशदीप, आँधी, इंद्रजाल आदि है। कंकाल, तितली, इरावती आदि उनके प्रमुख उपन्यास है। जयशंकर प्रसाद का निधन 14 जनवरी 1937 वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

Q. त्यागपत्र उपन्यास के लेखक कौन है?
(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) वृंदावन लाल वर्मा
(D) जैनेंद्र कुमार

Answer : जैनेंद्र कुमार
Explanation : त्यागपत्र उपन्यास के लेखक जैनेंद्र कुमार है। 'त्यागपत्र' 1937 में प्रकाशित हुआ। हिंदी के सर्वश्रेष्ठ लघु उपन्यासों में मृणाल नामक भाग्यहीना युवती के जीवन पर आधारित यह मार्मिक कथा अत्यन्त प्रभावशाली है। जैनेंद्र की अन्य औपन्यासिक कृतियों में परख-1929, सुनीता-1935, कल्याणी-1939, सुखदा-1953 , विवर्त्त-1953, व्यतीत-1953, जयवर्द्धन-1956 शामिल हैं।
131 views08:50
ओपन / कमेंट
2021-10-28 10:49:00
मोक्स Discounted price पर mock test परचेज करने का और एक मौका

Today Use code 299 to get 100₹ OFF
14 month Testbook pass at 299₹ Today!!
Pre- Festival SALE

Attempt our Free Live Mocks -
Mock test 1 - https://link.testbook.com/emE2d4uiIkb
Mock test 2 - https://link.testbook.com/BONTXzCiIkb
Mock test 3 - https://link.testbook.com/G6kjylfjIkb
Mock test 4 - https://link.testbook.com/PvWuKPljIkb

ऑफर लिंक - https://link.testbook.com/qR6NvSEXtkb
223 views07:49
ओपन / कमेंट
2021-10-27 17:30:05 Pepar 2nd Hindi Literature .pdf
776 views14:30
ओपन / कमेंट
2021-10-27 14:23:36 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 234
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर || 27 अक्टूबर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. अमीर ख़ुसरो ने जिन 'मुकरियों', 'पहेलियों' और 'सुखनों' की रचना की है, उसकी मुख्य भाषा है-

दक्खिनी हिन्दी
खड़ी बोली
बुन्देली
बघेली

2. अर्द्धमागधी अपभ्रंश से इनमें से किस बोली का विकास हुआ है?

पश्चिमी हिन्दी
बिहारी
बंगाली
पूर्वी हिन्दी

3. देवनागरी लिपि है-

अक्षरात्मक
वर्णात्मक
वर्णात्मक और अक्षरात्मक दोनों
उपरोक्त में से कोई नहीं

4. दिये गए शब्दों में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?

अस्प्रस्यता
अस्पृश्यता
अस्प्रश्यता
अस्पृष्यता

5. 'निराशा' का सही संधि विच्छेद क्या है?

निरा + आशा
निर् + आशा
नि: + आशा
निर: + आशा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B D A B C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
890 viewsedited  11:23
ओपन / कमेंट
2021-10-27 13:22:06
Free UP SI mock test

Neeche di gayi link se aapko mock test free milenge

Free Registration link:- https://www.oliveboard.in/up-police-sub-inspector/?ref=Affltaiyari-uppsc
800 views10:22
ओपन / कमेंट
2021-10-26 17:30:10 तथ्यात्मक जानकारी-हिंदी साहित्य का आदिकाल.pdf
515 views14:30
ओपन / कमेंट