Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : [ 28.10.2021 ] UGC NET PART हिंदी भाषा | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : [ 28.10.2021 ]
UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य

Q. नीला चाँद किसकी रचना है?
(A) रांगेय राघव
(B) सुरेंद्र वर्मा
(C) शैलेश मटियानी
(D) शिवप्रसाद सिंह

Answer : शिवप्रसाद सिंह
Explanation : नीला चाँद उपन्यास शिव प्रसाद सिंह की रचना है। नीला चाँद के लिये उन्हें 1990 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 'अलग-अलग वैतरिणी' एवं 'गली आगे मुड़ती है' नामक कृतियां भी शिव प्रसाद सिंह की हैं। डॉ. शिवप्रसाद सिंह का जन्म 19 अगस्त, 1928 को बनारस के जलालपुर गांव में एक ज़मींदार परिवार में हुआ था। उन्होंने 1949 में उदय प्रताप कॉलेज से इंटरमीडिएट कर शिवप्रसाद जी ने 1951 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से बी.ए. और 1953 में हिंदी में प्रथम श्रेणी में प्रथम एम॰ए॰ किया था।

Q. अनामदास का पोथा के रचनाकार कौन है?
(A) वृंदावनलाल वर्मा
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) अमृतलाल नागर
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer : हजारी प्रसाद द्विवेदी
Explanation : अनामदास का पोथा के रचनाकार हजारी प्रसाद द्विवेदी है। ऐतिहासिक उपन्यास 'अनामदास का पोथा' की रचना का कथा सूत्र छान्दोग्य और वृद्धरण्यक उपनिषदों में विद्यमान है। इसमें लेखक ने समाज में भोग व योग के संतुलन पर बल दिया हैं हजारी प्रसाद द्विवेदी की अन्य औपन्यासिक कृतियां हैंबाणभट्ट की आत्मकथा, चारूचन्द्र लेख, पुनर्नवा आदि।

Q. सूर साहित्य किसकी रचना है?
(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) जैनेंद्र कुमार
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी

Answer : हजारी प्रसाद द्विवेदी
Explanation : सूर साहित्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की रचना है। हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित अन्य उपन्यास-बाण भट्ट की आत्मकथा-1946 पुनर्नवा-1973 तथा अनामदास का पोथा-1976 आदि हैं। कानन कुसुम, ध्रुवस्वामिनी एवं तितली के अलावा जयशंकर प्रसाद की प्रमुख कृतियां हैं-चित्राधार, प्रेमपथिक, करुणालय, महाराणा का महत्व, झरना, आंसू, लहर, कामायनी, सज्जन, कल्याणी परिणय, प्रायश्चित, राज्य श्री, विशाख, अजातशत्रु, कामना, जनमेजय का नागयज्ञ, स्कन्दगुप्त, एक घुट, चन्द्रगुप्त आदि।

Q. कानन कुसुम किसकी रचना है?
(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) जैनेंद्र कुमार
(D) जयशंकर प्रसाद

Answer : जयशंकर प्रसाद
Explanation : कानन कुसुम जयशंकर प्रसाद की रचना है। उनका जन्म 30 जनवरी 1889 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्हें कविता, उपन्यास, नाटक, निबंध, कहानी आदि में महारत हासिल थी। उनके काव्य संग्रह में झरना, आँसू, लहर, कामायनी, प्रेम पथिक आदि है। नाटक में स्कंदगुप्त, चंद्रगुप्त, ध्रुवस्वामिनी, जन्मेजय का नाग यज्ञ, राज्यश्री, अजातशत्रु, विशाख, एक घूँट, कामना, करुणालय, कल्याणी परिणय, अग्निमित्र, प्रायश्चित, सज्जन और कहानी संग्रह में छाया, प्रतिध्वनि, आकाशदीप, आँधी, इंद्रजाल आदि है। कंकाल, तितली, इरावती आदि उनके प्रमुख उपन्यास है। जयशंकर प्रसाद का निधन 14 जनवरी 1937 वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

Q. त्यागपत्र उपन्यास के लेखक कौन है?
(A) यशपाल
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) वृंदावन लाल वर्मा
(D) जैनेंद्र कुमार

Answer : जैनेंद्र कुमार
Explanation : त्यागपत्र उपन्यास के लेखक जैनेंद्र कुमार है। 'त्यागपत्र' 1937 में प्रकाशित हुआ। हिंदी के सर्वश्रेष्ठ लघु उपन्यासों में मृणाल नामक भाग्यहीना युवती के जीवन पर आधारित यह मार्मिक कथा अत्यन्त प्रभावशाली है। जैनेंद्र की अन्य औपन्यासिक कृतियों में परख-1929, सुनीता-1935, कल्याणी-1939, सुखदा-1953 , विवर्त्त-1953, व्यतीत-1953, जयवर्द्धन-1956 शामिल हैं।