Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi — हिन्दी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi — हिन्दी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
चैनल का पता: @ugc_net_hindi
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 13.62K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry.
✆ Contact & Promotions ➛ @ppawankumarr

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 3

2023-06-08 05:06:33 प्रमुख वाद और उनके प्रवर्तक
1. अद्वैतवाद- शंकराचार्य
2. विशिष्टाद्वैतवाद- रामानुजाचार्य
3. द्वैतवाद - माधवाचार्य
4. द्वैताद्वैतवाद-आचार्य निम्बार्क
5. शुद्धताद्वैतवाद -बल्लभाचार्य
6. स्यादवाद- पाश्र्वनाथ
7. संघातवाद/क्षणिकवाद-बुद्ध
8. श्री सम्प्रदाय - रामानुज
9. सनक सम्प्रदाय-निम्बार्क
10. रूद्र सम्प्रदाय -विष्णु स्वामी
11. ब्रम्ह सम्प्रदाय -माध्वाचार्य
12. रामावत सम्प्रदाय-रामानंद
13. विश्नुर्इ सम्प्रदाय-जंभनाथ
14. उदासी सम्प्रदाय-श्रीचंद्र
15. राधाबल्लभ सम्प्रदाय -श्रीचंद्र
16. हरिदासी (सखी) सम्प्रदाय-स्वामी हरिदास
17. गोडीय सम्प्रदाय-चैतन्य
18. भक्ति के प्रवर्तक -रामानुज
24. बिम्बवाद-टी.ए. हयूम
25. कैप्सूलवाद -ओंकार नाथ त्रिपाठी
26. मांसलवाद-रामेश्वर शुक्ल
27. छायावाद- जयशंकर प्रसाद
28. स्वछंदतावाद -श्रीधर पाठक
29. रीतिकाल- केशवदास
30. हालावाद- हरिवंश राय
31. प्रयोगवाद- अज्ञेय
32. अलंकर वाद -मम्मट
33. ध्वनिवाद -आनंदवर्धन
34. रीति- वामन
35. औचित्य- क्षेमेन्द्र
36. समानान्तर कहानी-कमलेश्वर
37. सचेतन कहानी-महीप सिंह
38. सहज कहानी -अमृत राय
39. सक्रिय कहानी -राकेश वत्स
40. पुषिटमार्ग- बल्लभाचार्य
41. नकेनवाद-नलिन विलोचन
42. वेदांतवाद-बादरायण


★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
1.2K views02:06
ओपन / कमेंट
2023-06-06 05:04:25 *हिंदी भाषा एवं बोलियाँ*

* पश्चिमी हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?*
पांच
* पश्चिमी हिंदी की कौन-कौन सी बोलियां हैं ?*
खड़ी बोली या कौरवी, ब्रजभाषा, हरियाणी, बुंदेली और कन्नौजी ।
* पूर्व हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?*
अवधी, बघेली और छत्तीसगढ़ी ।
* राजस्थानी हिंदी की कितनी बोलियां हैं ?*
मारवाड़ी, जयपुरी, मेवाती, मालवी ।
* पहाड़ी हिन्दी को कितने भागों में बांटा गया है ?*
पश्चिमी पहाड़ी और मध्यवर्ती पहाड़ी (कुमाऊंनी तथा गढ़वाली)
* बिहारी में हिन्दी की कितनी बोलियां हैं ?*
तीन- मगही, भोजपुरी और मैथिली ।
* भाषा के लिए हिंदी शब्द का प्राचीनतम प्रयोग कहां मिलता है ?*
शरफुद्दीन के जफरनामा में
* हिंदी का वास्तिव आरंभ कब से माना जाता है ?*
1000 ई.
* हिंदी क्षेत्र की बोलियों में सबसे ज्यादा कौन-सी बोली बोली जाती है ?*
भोजपुरी
* साहित्यिक दृषि से हिंदी भाषा की सबसे महत्वपूर्ण बोली कौन-सी है ?*
बज्रभाषा
* ताज्जुबेकिस्तान में कौन सी हिंदी बोली जाती है ?*
बज्रभाषा
* भारत के बाहर सबसे ज्यादा अवधी कहां बोली जाती है ?*
फिजी
* हिंदी का पहला समाचार पत्र कौन था ?*
उदंत मार्तण्ड
* अशोक के समय राजकाज की भाषा क्या थी ?*
पाली
* मुहम्मद गोरी से लेकर अकबर तक राजकाज की भाषा क्या थी ?*
हिंदी
* अकबर के शासन काल में मंत्री टोडरमल के आदेश से किस भाषा को हिंदी की जगह पर राजभाषा बनाया गया ?*
फारसी
* ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब तक फारसी को राजभाषा बनाए रखा ?*
1833 ई. तक
* संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था ?*
गोपाल स्वामी आयंगर
* भारतीय संविधान में हिंदी को राजभाषा के रुप में कब मान्यता मिली ?*
14 सितंबर, 1949
* संविधान के किस अनुच्छेद में हिंदी को संघ की भाषा और देवनागरी को लिपि कहा गया है ?*
अनुच्छेद 343
* राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?*
बालगंगाधर खरे
* संविधान के किस सूची में भाषा को सम्मिलित किया गया है ?*
आठवीं अनुसूची
* आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया है ?*
22
* जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में हिन्दी का कौन-सा स्थान है ?*
तीसरा
* भारतीय लिपियों में सर्वश्रेष्ठ लिपि किसे मानी गई है ?*
ब्राह्मी लिपि
* हिंदी के उद्भव का सही क्रम है ?*
पालि, प्राकृत,अपभ्रंश, अवहट्ट
* हिंदी का संबंध किससे है ?*
शौरसेनी अपभ्रंश
* अपभ्रंश को पुरानी हिंदी किसने कहा ?*
चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
* शौरसेनी अपभ्रंश में किस उपभाषा का विकास हुआ ?*
राजस्थानी
* साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिंदी किसने कहा था ?*
आचार्य रामचंद्र शुक्ल
* खड़ी बोली हिंदी में सर्वप्रथम रचना करने वाले कवि किसे माना गया है ?*
अमीर खुसरो
* चंद्रधर शर्मा गुलेरी ने किसको पुरानी हिंदी का प्रथम कवि माना है ?*
राजामुंज
* देवनागरी लिपि की उत्पत्ति किसके हुई ?*
ब्राह्मी
* तुलसी रचित विनय पत्रिका की क्या भाषा है ?*
ब्रज
* मैथिली का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है ?*
मागधी अपभ्रंश
* फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कहां हुई ?*
कोलकाता
* कचहरियों में हिंदी प्रवेश आंदोलन का मुखपत्र किस पत्र को कहा जाता है ?*
भारत-मित्र
* नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कब हुई ?*
1893 ई.
* नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में कौन शामिल थे ?*
शिवकुमार सिंह और बाबू श्यामसुंदर दास
* रामचरितमानस किस भाषा में लिखा गया है ?*
अवधी
* खड़ी बोली का प्रयोग सबसे पहले किस किताब में हुआ ?*
प्रेमसागर
* ब्रजभाषा किस अपभ्रंश से विकसित हुआ है ?*
शौरसेनी
* पश्चिमी हिंदी की सबसे प्रमुख बोली कौन है ?*
ब्रजभाषा
* पश्चिमी हिंदी किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?*
शौरसेनी
* किस क्षेत्र की बोली को काशिका कहा गया है ?*
बनारस
* शकुन्तला नाटक का खड़ी बोली में अनुवाद किसे किया ?*
राज लक्ष्मण सिंह
* अवधी की उत्पति किस अपभ्रंश से हुई है ?*
अर्धमागधी
* किस बोली में कृष्ण काव्य और रीतिकालीन साहित्य का सृजन हुआ ?*
ब्रजभाषा
*अहीरवाटी का संबंध किससे है ?*
उत्तरी राजस्थानी
* भाषा की उत्पति किस अपभ्रंश से हुई है ?*
ब्राचड़ अपभ्रंश
* बिहारी, बंगला, उड़िया और असमिया का उद्भव किस अपभ्रंश से हुआ है ?*
मागधी
534 views02:04
ओपन / कमेंट
2023-06-03 19:07:30 हिन्दी भाषा एवं साहित्य प्रश्नोतर
༺ ━━━ • ஜ • ❈ • ஜ • ━━━ ༻

1. अंग्रेजी भाषा को भारत में शिक्षा के माध्यम से आरंभ किया गया? – लॉर्ड मैकाले द्वारा
2. 'हिन्दी का आदि कवि' किसे माना जाता है? – स्वयंभू
3. हिन्दी का प्रथम उपन्यास कौनसा है? – परीक्षा गुरू (श्रीनिवास दास वमत)
4. हिन्दी का प्रथम एकांकी कौनसा है? – एक घूँट
5. हिन्दी का प्रथम पात्र कौनसा है? – उदंत मार्तण्ड
6. हिन्दी की प्रथम पत्रिका कौनसी है? – संवाद कौमुदी
7. हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर होते हैं? –11 स्वर व 33 सम स्वर
8. हिन्दी के किस समाचार-पत्र में ‘खड़ीबोली’ को ‘मध्यदेशीय भाषा’ कहा गया है? – बनारस अखबार
9. हिन्दी के प्रथम कवि कौन है? – सिद्ध सरहपा (9वीं शताब्दी)
10. हिन्दी के प्रथम गद्यकारकौन है? – लल्लूलाल

11. हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक कौन है? – विधापति
12. हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र कौनसा है? –सुधावर्षण
13. हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है? – उतण्ड मार्तण्ड
14. अजंता की गुफा किस धर्म से संबंधित है? – बौद्ध धर्म से
15. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय कहां है? –भोपाल (मध्य प्रदेश)
16. अतीत के चलचित्र के रचयिता कौन हैं? – महादेवी वर्मा
17. ‘अपभ्रंश का वाल्मीकि’ किसे कहा जाता है? – स्वयंभू को
18. अपभ्रंश भाषा के प्रथम व्याकरणाचार्य कौन थे? – हेमचन्द्र
19. अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता कौन हैं? – पुष्पदन्त
20. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी। उपर्युक्त पंक्तियों किस काव्य की हैं? – यशोधरा

21. अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है? – इपीग्राफी
22. अमिय हलाहल, मदभरे, सेत स्याम, रतनार। जियत, मरत, झुकि-झुकि परत जेहि चितवत इक बार।। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन हैं? – रसलीन
23. अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई? –खड़ी बोली
24. अमीर ख़ुसरो ने जिन मुकरियों, पहेलियों और दो सुखनों की रचना की है, उसकी मुख्य भाषा क्या है? – खड़ीबोली
25. अवधी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम क्या है? – रामचरितमानस
26. अशोक के फूल (निबंध सग्रह) के रचनाकार हैं? – हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
27. अष्टछाप के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि कौन हैं? – सूरदास
28. आँख की किरकिरी होने का क्या अर्थ है? – अप्रिय लगना
29. आँसू (काव्य) के रचयिता कौन हैं? – जयशंकर प्रसाद
30. आंचलिक रचनाएँ किससे संबंधित होती हैं? – क्षेत्र विशेष से

31. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने ‘त्रिवेणी’ में किन तीन महाकवियों की समीक्षाएँ प्रस्तुत की हैं? – सूर, तुलसी, जायसी
32. 'आत्मजयी' के रचयिता कौन हैं? – कुँवर नारायण
33. 'आत्मनिर्भरता' (निबंध) के रचनाकार कौन हैं? – बालकृष्ण भट्ट
34. आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज कौन है? – क्रोमैगनन मनुष्य
35. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है? – महादेवी वर्मा
36. आधुनिक युग के चरण कौन हैं? – रामधारी सिंह ‘दिनकर’
37. आन्ध्र प्रदेश की राजकीय भाषा कौन है? – तेलुगु
38. आसमान पर चढ़ाने का अर्थ क्या है? – अत्यधिक प्रशंसा करना
39. इतिहास शब्द का शुद्ध विशेषण क्या है? – ऐतिहासिक
40. 'ईदगाह' (कहानी) के रचनाकार कौन हैं? – प्रेमचंद

41. उर्दू किस भाषा का शब्द है? – तुर्की
42. एक नार पिया को भानी। तन वाको सगरा ज्यों पानी। यह पंक्ति किस भाषा की है? – ब्रजभाषा
43. 'एक भारतीय आत्मा' किसे कहा जाता है? – माखनलाल चतुर्वेदी
44. ऑस्ट्रिक भाषा समूह की भाषाओं को बोलने वालों को क्या कहा जाता है? – किरात
45. कटकटान कपि कुंजर भारी। दुहु भुजदंड तमकि महिमारी।। डोलत धरनि सभापद खसे चले भाजि भय मारूत ग्रसे।। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता कौन हैं? – तुलसीदास
46. 'कठिन काव्य का प्रेत' किस कवि को कहा जाता हैं? –केशवदास को
47. कथा सम्राट किसे कहा जाता है? – प्रेमचंद
48. कबीरदास की भाषा क्या थी? – सधुक्कड़ी
49. कलम का सिपाही किसे कहा जाता है? – मुंशी प्रेमचंद
50. 'कलम की सिपाही' क्या है? – जीवनी

★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
974 views16:07
ओपन / कमेंट
2023-06-02 03:47:57 Hindi Question

Q..1- ‘जुवति-जोन्ह में मिली गई! ‘मै “जोन्ह” शब्द का अर्थ है??
A- संसार B- चांदनी
C- आकाश D- जीवन

B-चांदनी ?
Q..2-.’प्रत्यय किसी बूढ़े कुटिल नीतिज्ञ के व्यवहार का !’यहां प्रत्यय शब्द से अभिप्राय है??
A- विश्वास B- चेतना
C- पराश्रित D- उत्तर

Aविश्वास ?
Q..3- आखिर आदमी के पास एक ही तो जिंदगी होती है प्रयोग के लिए और जीने के लिए यह कथन किसका है??
A- निर्मला B- बीना
C-पलाश D- प्रकाश

C-प्रकाश ?
Q..4- आनंद से साधनावस्था से शुक्ल जी का अभिप्राय है??
A- सिद्धावस्था B- उपभोग पक्ष
C- प्रयत्न पक्ष D- उपरोक्त सभी

C-प्रयत्न पक्ष ?
Q..5-तूँ तूँ करता तूँ भया के अनुसार तूँ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है??
A- भक्त के लिए B- ब्रह्मा के लिए
C- संसार के लिए D- सद्गुरु के लिए

B-ब्रह्मा के लिए ?
Q..6-बिरहनी ऊभी पंथ सिरि,पंथी बुझै धाई मे “पंथ”सूचक है ??
A- मन का B- गुरु का
C- ज्ञान का D- जीवन पथ का

D-जीवन पथ का ?
Q..7- ‘चरण कंवल बिलमाणी” में बिलमाणी शब्द से क्या अभिप्राय है??
A- विलग होना B- रम जाना
C-वारना D-बंधना

B-रम जाना ?
Q.8.- जहां लक्ष्मी कैद है कहानी में गोविंद को कौन सा नया खिताब मिला था??
A- मुंशी जी B- बाबू जी
C- लालाजी D- शास्त्री जी

A-मुंशी जी ?
Q..9- लहरों के राजहंस का पात्र नहीं है??
A- मल्लिका B- श्यामांग
C-श्वेतांग D-मैत्रेय

A-मल्लिका ?
Q..10-अपनी तुच्छता का एकांत अनुभव होने पर वृतियों में आया शैथिल्य भाव कहलाता है??
A- लज्जा B-लोभ
C-ग्लानि D- आशंका

C-ग्लानि ?
Q..11- वीणा की ध्वनि संगीत द्वारा संदेश दिया है??
A- जीवन की यथार्थता
B- मीणा की सत्यता
C- जीवन की अयथार्थता
D- इनमें से कोई नहीं

C-जीवन की अयथार्थता ?
Q.12.-‘उसकी करि-शुण्डो सी डालें’यहॉ “करि” से अभिप्राय ??
A-हाथी B-पेड़
C-शेर D-कानन

A-हाथी ?
Q..13-‘चार्ल्स बोअर’ नाम “परिन्दे”कहानी में किसे दिया गया है??
A-लतिका B-ह्यूबर्ट
C-गिरीश नेगी D-डॉ. मुकर्जी

C-गिरीश नेगी ?
Q.14.-‘वीर हुतासण बोल में दीसै हेक न देस!’-पंक्ति मे “हुतासण”का अर्थ क्या है ??
A-पुत्र B-अग्नि
C-कोयला D-साहसी

B-अग्नि ?
Q..15-जिसका ह्रदय उतना मलिन जितना कि शीर्ष वलक्ष है!’ पद में प्रयुक्त “वलक्ष” शब्द से क्या अभिप्राय है ??
A-लाखों B-श्वेत
C-मस्तक D-वलयाकार

B-श्वेत ?
Q..16-भाषा सीखना का सबसे अच्छा तरीका है??
A-समाचार पत्र पढकर
B-वाद-विवाद
C- सहायक किताब पढ़कर
D- टेक्स्ट बुक को पढ़कर

A-टेक्स्ट बुक को पढ़कर ?
Q..17- किसी कौशल को सीखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है??
A- सुन कर B- पढ़कर C- देख कर
D- कार्य करके

D-कार्य करके ?
Q..18- कौन सी क्रिया भावाभिव्यक्ति हेतु सर्वोत्तम है??
A- व्याख्यान B- नाटक
C- गायन D- वाद विवाद

A-व्याख्यान ?
Q..19- किन गलतियों को ठीक करने के लिए मौखिक अनुदेश सर्वाधिक उपयुक्त है??
A- उच्चारण B- विज्ञान प्रयोग
C- मानचित्र अध्ययन D- रेखा गणितीय रेखा चित्र

A-उच्चारण ?
Q.20.- प्राथमिक स्तर पर छात्रों को मातृभाषा में पढ़ाना बेहतर होता है क्योंकि इसमें??
A- बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है
B- बच्चों की बुद्धि का तेजी से विकास होता है
C- बच्चों की पढ़ाई स्वभाविक वातावरण में होती है
D- आगे चलकर उच्च शिक्षा ग्रहण /पास करने और नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है

C-बच्चों की पढ़ाई स्वभाविक वातावरण में होती है ?
Q..21- लोकापवाद में संधि है??
A-द्विर्घ संधि B-गुण संधि
C- यण संधि D- वृद्धि संधि

A-दीर्घ संधि ?
Q..22-रमैश्वर्य का संधि विच्छेद होगा??
A-रमेश+वर्य B-रमा+एश्वर्य
C-रम+ऐश्वर्य D-रमा+ऐश्वर्य

D-रमा+ऐश्वर्य ?
1.3K views00:47
ओपन / कमेंट
2023-05-31 19:18:47 उत्तरमाला
______
1. C     2. D  
   3. C     4. B      5. C   
6. B      7. A     8. B      9. D     10. D 

11. D   12. C   13. D   14. B   15. A   16. B   17. B   18. B   19. A   20. C 

21. A   22. B  23. A   24. B   25. D  
1.2K views16:18
ओपन / कमेंट
2023-05-31 14:51:13 UGC NET/JRF में भक्ति सम्प्रदाय पर प्रश्न :-

1. उत्तर भारत में भक्ति का प्रसार करने का श्रेय किसे प्राप्त है?
(A) शंकराचार्य (B) रामानुजाचार्य (C) रामानन्द (D) मध्वाचार्य

2. ‘भक्तमाल के अनुसार रामानन्द के कितने शिष्य थे?
(A) आठ (B) नौ (C) दस (D) बारह

3. वल्लभाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं?
(A) अद्वैत (B) द्वैताद्वैत (C) शुद्धाद्वैत (D) विशिष्टाद्वैत

4. मध्वाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं?
(A) अद्वैत (B) द्वैत (C) शुद्धाद्वैत (D) विशिष्टाद्वैत

5. सखी सम्प्रदाय के संस्थापक हैं :
(A) हित हरिवंश (B) वल्लभाचार्य (C) स्वामी हरिदास (D) मध्वाचार्य

6. पुष्टिमार्ग के संस्थापक हैं :
(A) हित हरिवंश (B) वल्लभाचार्य (C) स्वामी हरिदास (D) मध्वाचार्य

7. पुष्टिमार्ग का जहाज़ किसको कहा जाता है ?
(A) सूरदास (B) वल्लभाचार्य (C) स्वामी हरिदास (D) तुलसीदास

8. सखी सम्प्रदाय को कहा जाता है :
(A) राधावल्लभ सम्प्रदाय (B) हरिदासी सम्प्रदाय (C) चिंत्याचिंत्य सम्प्रदाय (D) अष्टछाप सम्प्रदाय

9. निम्नलिखित में से कौन ब्रह्म सम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) विष्णुस्वामी (B) निम्बार्काचार्य (C) हित हरिवंश (D) मध्वाचार्य

10. निम्नलिखित में से कौन श्री सम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) विष्णुस्वामी (B) निम्बार्काचार्य (C) हित हरिवंश (D) रामानुजाचार्य

11. निम्नलिखित में से कौन माध्वसम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) विष्णुस्वामी (B) निम्बार्काचार्य (C) हित हरिवंश (D) मध्वाचार्य

12. विशिष्टाद्वैत की स्थापना किसने की ?
(A) विष्णुस्वामी (B) निम्बार्काचार्य (C) रामानुजाचार्य (D) मध्वाचार्य

13. विशिष्टाद्वैत में किस वाद का खंडन किया गया है ?
(A) राधावल्लभ सम्प्रदाय (B) हरिदासी सम्प्रदाय (C) चिंत्याचिंत्य सम्प्रदाय (D) अद्वैतवाद

14. द्वैताद्वैतवाद की स्थापना किसने की ?
(A) विष्णुस्वामी (B) निम्बार्काचार्य (C) रामानुजाचार्य (D) मध्वाचार्य

15. निम्नलिखित में से कौन रुद्र सम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) विष्णुस्वामी (B) निम्बार्काचार्य (C) हित हरिवंश (D) मध्वाचार्य

16. निम्नलिखित में से कौन रामावत सम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) वल्लभाचार्य (B) रामानन्द (C) स्वामी (D) छीतस्वामी

17. निम्नलिखित में से कौन राधावल्लभ सम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) वल्लभाचार्य (B) हित हरिवंश (C) स्वामी (D) छीतस्वामी

18. निम्नलिखित में से कौन साध सम्प्रदाय का प्रवर्तक है?
(A) वल्लभाचार्य (B) वीरभान (C) स्वामी (D) छीतस्वामी

19. लालपंथ का प्रवर्तक कौन है?
(A) संत लालदास (B) कबीरदास (C) संत पीपा (D) छीतस्वामी

20. दादूपंथ का प्रवर्तक कौन है?
(A) संत लालदास (B) कबीरदास (C) संत दादूदयाल (D) स्वामी हरिदास

21. विश्नोई सम्प्रदाय का प्रवर्तक कौन है?
(A) संत कवि जम्भनाथ (B) कबीरदास (C) संत दादूदयाल (D) स्वामी हरिदास

22. तत्सुखी शाखा का प्रवर्तक कौन है?
(A) राधाचरणदास (B) जीवारामजी (C) भगवानदास (D) अग्रदास

23. सखी सम्प्रदाय के स्वसुखी शाखा का प्रवर्तक कौन है?
(A) राधाचरणदास (B) हरिदास (C) भगवानदास (D) अग्रदास

24. निरंजनी सम्प्रदाय का प्रवर्तक कौन है?
(A) निपट निरंजन (B) हरिदास निरंजनी (C) भगवानदास निरंजनी (D) स्वामी हरिदास

25. राजस्थान के सलेमाबाद में किस सम्प्रदाय गोविन्द की गद्दी है?
(A) हरिदास सम्प्रदाय (B) राधावल्लभ सम्प्रदाय (C) गौड़ीय सम्प्रदाय (D) निम्बार्क सम्प्रदाय
1.4K views11:51
ओपन / कमेंट
2023-05-30 05:40:29 1 हिंदी का गोल्ड स्मिथ किसे कहा जाता है ।
उतर:—-श्री सियारामशरण गुप्त

2 हिन्दी का टेनिसन किसे कहा जाता है
उत्तर:—-बाबू जगन्नाथ दास

3 बिहार का महावीर प्रसाद द्विवेदी किसे कहा जाता है
उतर:—-आचार्य शिवपूजन सहाय

4 हिन्दी का लघु प्रसाद किसे कहा जाता है
उतर:—-जगदीश चन्द्र माथुर

5 आधुनिक रसखान किसे कहा जाता है
उतर:—श्री अब्दुल रसीद

6 आधुनिक रहीम किसे कहा जाता है
उतर:—-मिर्जा नासिर हसन

7 शब्द सम्राट कोश किसे कहा जाता है
उतर:—-बाबू श्याम सुंदर दास

8 साहित्य का महारथी किसे कहा जाता है
उतर:—-आचार्य रामचंद्र शुक्ल जी

9 हिन्दी का गालिब किसे कहा जाता है
उतर:—–बिहारी

10 हिन्दी का मिल्टन किसे कहा जाता है
उतर:—केशवदास

11 युग का वैतालिक किसे कहा जाता है
उतर:—–भारतेंदु जी

12 पूरे ऋषि किस अष्टछापी कवि को कहा जाता है
उतर:—-कुम्भनदास

13 ऊंची योग्यता का कवि किसे कहा जाता है
उतर:—-गद्दाधर भट्ट

14 हिन्दी का लैम्ब किसे कहा जाता है
उतर:—-प्रताप नारायण मिश्र

15 हिन्दी का मम्मट किसे कहा जाता है
उतर:—-पण्डित रामदिन मिस्र

16 अवतारी पुरुष किस कवि को कहा जाता है
उतर:—-महावीर प्रसाद द्विवेदी

17 हिन्दी का इलिएट किसे कहा जाता है
उतर:—–अज्ञेय जी

18 छोटे निराला किस कवि को कहा जाता है
उतर:—- जानकी बल्लभ शास्त्री

19 हिन्दी का मल्लिनाथ किसे कहा जाता है
उतर:—-राजा लक्ष्मण सिंह

20 आधुनिक काल का पद्याकर किसे कहा जाता है
उतर:—-बाबू जगन्नाथ दास ।
1.4K views02:40
ओपन / कमेंट
2023-05-29 05:26:59हिंदी के प्रथम कवि – सरहपाद नवीं शताब्दी
◆हिंदी की प्रथम रचना – श्रावकाचार देवसेन

◆हिंदी की प्रथम मौलिक नाटक – नहुष गोपाल चंद्र
◆हिंदी का प्रथम उपन्यास – परीक्षा गुरु श्रीनिवास दास

◆हिंदी की प्रथम आत्मकथा – अर्धकथानक बनारसीदास जैन
◆हिंदी की प्रथम जीवनी – दयानंद दिग्विजय गोपाल शर्मा

◆हिंदी की प्रथम रिपोर्ताज – लक्ष्मीपूरा शिवदान सिंह चौहान
◆हिंदी की प्रथम यात्रा – लंदन यात्रा महादेवी वर्मा

◆हिंदी की प्रथम मौलिक कहानी – इंदुमती किशोरीलाल गोस्वामी
◆हिंदी की प्रथम विज्ञानिक कहानी – चंद्रलोक की यात्रा केशव प्रसाद सिंह

◆हिंदी का प्रथम गद्य काव्य – साधना राय कृष्णदास
◆हिंदी खड़ी बोली का प्रथम काव्य ग्रंथ – एकांतवासी योगी श्रीधर पाठक

◆हिंदी की प्रथम अतुकांत रचना – प्रेम पथिक जयशंकर प्रसाद
◆शुद्ध एवं परिमार्जित खड़ी बोली के प्रथम लेखक – रामप्रसाद निरंजनी

◆दक्षिण भारत में हिंदी खड़ी बोली में साहित्य सृजन करने वाले प्रथम साहित्यकार – मुल्ला विजय


★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
1.4K views02:26
ओपन / कमेंट
2023-05-28 13:28:18 ❒Topic ► 【हिन्दी व्याकरण -समास】

समास की परिभाषा :-

समास दो या दो से अधिक शब्दों के मिलने से बने शब्दों को सामासिक पड़ या समास कहते हैं।

समास के भेद समास के छह भेद होते हैं।
1. अव्ययीभाव समास
2. तत्पुरुष समास
3. कर्मधारय समास
4. द्विगु समास
5. द्वंद्व समास
6. बहुब्रीहि समास


1. अव्ययीभाव समास - जिस सामासिक शब्द में प्रथम पद प्रधान और पूरा पद अव्यय होता है, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं;
जैसे- यथाशक्ति—शक्ति केअनुसार
यथाशीघ्र—शीघ्रता से
सपरिवार—परिवार सहित
सानन्द—आनन्द सहित
आजन्म—जन्म भर

2. तत्पुरुष समास – जिस सामासिक शब्द में दूसरे पद की प्रधानता होती है तथा विभक्ति चिन्ह लुप्त हो जाता है उसे तत्पुरुष समास कहते हैं;
जैसे- यश प्राप्त- यश को प्राप्त हुआ
सुखप्रद—सुख को देने वाला
अजन्मांध—जन्म से अंधा
जलमग्न—जल में मग्न
आपबीती—अपने पर बीती

3. कर्मधारय समास - जिस सामासिक शब्द में उतर पद प्रधान होता हैं, उसे कर्मधारय समास कहते हैं। इसमे पूर्व पद विशेषण और उत्तर पद विशेष्य होता है;
जैसे- नीलकमल—नीला हैं जो कमल
महत्मा—महान हैं जो आत्मा
पुरुषोत्तम—पुरुषों में उत्तम
चरणकमल—कमल के समान चरण
चन्द्रमुख—चंद्रमाकेसमान मुख

4.द्विगु समास - जिस सामासिक शब्द का प्रथम पद सख्यावाची और अंतिम पद संज्ञा हो ,उसे द्विगु समास कहते हैं;
जैसे- त्रिदेव—तीन देवताओं का समूह
पंचवटी—पांच वटो का समूह
चौमासा—चार महीनों के समूह
सप्तपदी—सात पदों का समूह
सप्त सिंधु—सात नदियों का समूह

5. द्वंद्व समास – जिस सामासिक शब्द के दोनों पद प्रधान हो, दोनों पद संज्ञाए अथवा विशेषण हो ,उसे द्वंद्व समास कहते हैं;
जैसे- राम-कृष्ण— राम और कृष्ण
दाल- रोटी—दाल और रोटी
कंद-मूल— कन्द और मूल

6. बहुब्रीहि समास – इस सामासिक पद में कोई भी शब्द प्रधान नही होता बल्कि दोनों शब्द मिलकर एक नया अर्थ प्रकट करते हैं;
जैसे नीलकंठ—नीला हैं कंठ जिसका अर्थात = शिव
दशानन—दस हैं आनन जिसके अर्थात= रावण
पंकज—पंक में पैदा हो जो अर्थात= कमल

★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
1.5K views10:28
ओपन / कमेंट
2023-05-27 19:19:37 उपन्यास
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अनामदास का पोथा / हजारीप्रसाद द्विवेदी
बाणभट्ट की आत्मकथा / हजारीप्रसाद द्विवेदी
चारु चंद्रलेख / हजारीप्रसाद द्विवेदी
पुनर्नवा / हजारीप्रसाद द्विवेदी
पत्र संग्रह
बनारसीदास चतुर्वेदी के नाम पत्र / हजारीप्रसाद द्विवेदी
कहानी संग्रह
मंत्र-तंत्र / हजारीप्रसाद द्विवेदी
निबन्ध
अशोक के फूल / हजारीप्रसाद द्विवेदी
कुटज / हजारीप्रसाद द्विवेदी
आपने मेरी रचना पढ़ी? / हजारीप्रसाद द्विवेदी
देवदारु / हजारीप्रसाद द्विवेदी
आम फिर बौरा गए / हजारीप्रसाद द्विवेदी
घर जोड़ने की माया / हजारीप्रसाद द्विवेदी
भीष्म को क्षमा नहीं किया गया / हजारीप्रसाद द्विवेदी
शिरीष के फूल / हजारीप्रसाद द्विवेदी
विविध
नाथ सिद्धों की रचनाएँ / हजारीप्रसाद द्विवेदी
भाषा साहित्य और देश / हजारीप्रसाद द्विवेदी
विचार प्रवाह / हजारीप्रसाद द्विवेदी
सहज साधना / हजारीप्रसाद द्विवेदी
स्वतन्त्रता संघर्ष का इतिहास / हजारीप्रसाद द्विवेदी
हिन्दी साहित्य उद्भव और विकास / हजारीप्रसाद द्विवेदी
नाखून क्यों बढ़ते हैं? / हजारीप्रसाद द्विवेदी
संक्षिप्‍त पृथ्‍वीराज रासो / हजारीप्रसाद द्विवेदी
संदेश रासक / हजारीप्रसाद द्विवेदी
मृत्‍युंजय रवीन्‍द्र / हजारीप्रसाद द्विवेदी
महापुरुषों का स्‍मरण / हजारीप्रसाद द्विवेदी

★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
1.5K views16:19
ओपन / कमेंट