Get Mystery Box with random crypto!

GK WITH SUSHEEL BISHNOI

टेलीग्राम चैनल का लोगो trsusheel — GK WITH SUSHEEL BISHNOI G
टेलीग्राम चैनल का लोगो trsusheel — GK WITH SUSHEEL BISHNOI
चैनल का पता: @trsusheel
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 493
चैनल से विवरण

REET, RPSC, RSSB ओर राजस्थान की समस्त भर्तियों से संबंधित किसी भी प्रकार के मैटर को विद्यार्थी तक पहुंच करवाना ओर उसका मूल्यांकन टेस्ट सीरीज के माध्यम से करवाना मेरा लक्ष्य है।
@susheel_bishnoi

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 5

2021-10-08 16:28:19 सभी Exams के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q.1 कंप्यूटर का जनक किसको कहा जाता है?

Ans. चार्ल्स बेबेज

Q. 2 “असहयोग आंदोलन” के साथ में निम्नलिखित में से कौन सा आंदोलन चलाया गया था?

Ans. खिलाफत आंदोलन

Q. 3 हाल ही में एक “श्वेत बाघ ” की हत्या हुई, उसे किस नाम से जाना जाता है?

Ans. बाजीराव

Q. 4 एक्सेल शीट में एडिट करने के लिए किस फंगशन की (key) का प्रयोग किया जाता है?

Ans. F2

Q. 5 ” BHEL ” का पूरा नाम क्या है ?

Ans. Bharat Heavy Electricals Limited

Q. 6 17 वी रेलवे जोन का नाम क्या है?

Ans. पश्चिमी रेलवे

Q. 7 सब्जियों की खेती को किस और नाम से जाना जाता है?

Ans. ओलेरिकल्चर

Q. 8 निम्न में से कौन CO2 को सबसे ज्यादा बनाता है ?

Ans. 1) energy sector, 2) farm, 3) wastage, 4) fields

Q. 9 सत्येंद्र बोस को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ?

Ans. भौतिक विज्ञान

Q. 10 महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किस को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे?

Ans. गोपाल कृष्ण गोखले

Q. 11 हाल ही में आया “फ़ानी चक्रवात” किस क्षेत्र से संबंधित है?

Ans. ओड़िशा

Q. 12 निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे ज्यादा” पवन ऊर्जा” का उत्पादन होता है?

Ans. तमिलनाड़ु

Q. 13 “स्वच्छता सर्वेक्षण” में दूसरा सबसे ज्यादा साहब शहर कौन सा निक है?

Ans. सूरत

Q. 14 एक प्रश्न रोलेट एक्ट से पूछा गया?

Q. 15 अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का हेड क्वार्टर किस शहर में स्थित है?

Ans. जेनेवा , स्विट्ज़रलैंड

Q. 16 निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक प्रेमचंद्र जी के द्वारा लिखी गई?

Ans. सेवा सदन

Q. 17 पौधों में फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया को करने के लिए कौन सी गैस की आवश्यक है?

Ans. Co2

Q.18 2020 में ” प्रेस फ्रीडम प्राइज” किसने जीता?

Ans. शाहिद उल आलम

Q.19 संविधान के किस अनुच्छेद मे DPSP में अल्पसंख्यकों के लिए प्रावधान किया गया है?

Ans. अनुच्छेद 46

Q.20 यूनिसेफ का ब्रांड सबसे युवा ब्रांड एम्बेस्सडर कौन है?

Ans. बिली ब्राउन

Q.21 न्यूटन के गति के नियमों से एक प्रश्न पूछा गया

Ans. न्यूटन के गति के तीन नियम है नंबर 1 जड़त्व का नियम, नंबर दो संवेग का नियम, नंबर 3 क्रिया प्रतिक्रिया का नियम

Q.22 निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्कूल सैटेलाइट नासा के द्वारा लांच किया गया

Ans. कलाम सेट

Q.23 कौन सा ग्रंथ बुद्ध धर्म से संबंधित है?

Ans. त्रिपिटक

Q.24 निम्नलिखित में से कौन सा INS युद्धपोत को हाल ही में भारतीय जल सेना में शामिल किया गया?

Ans आईएनएस खंडेरी

Q.25 निम्नलिखित में से किस एक राज्य ने सुशासन में रैंक हासिल की

Ans. तमिलनाडु

Q.26 ” ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स( मानव विकास सूचकांक)” भारत ने कितने वां स्थान प्राप्त किया?

Ans. 129

Q.27 ” आईएएएफ 2019″ (IAAF) गोल्ड मेडल किसने जीता?

Ans. सिफन हसन

Q.28 हाल ही में आयोजित” जेनेटिक कॉन्फ्रेंस” (Genetic Conference ) कहां आयोजित की गई?

Ans. पुर्तगाल

Q.29 लिटमस पेपर को निम्न में से किससे बनाया जाता है?

Ans. लाइकेन

Q.30 “COBOL” का पूरा नाम है –

Ans. “common business-oriented language”
459 views13:28
ओपन / कमेंट
2021-10-08 16:28:09 RPSC_History-I.pdf
420 views13:28
ओपन / कमेंट
2021-10-08 13:43:26 अपने साथियों के साथ साझा करें ।
ओर उन्हें ज्यादा से ज्यादा जॉइन करवाएं ।
@trsusheel
439 views10:43
ओपन / कमेंट
2021-10-08 13:42:01
@trsusheel
443 viewsedited  10:42
ओपन / कमेंट
2021-10-08 13:39:29
घोट लो बहुत बार यही से सीधे प्रश्न मिलते हैं।
432 viewsedited  10:39
ओपन / कमेंट
2021-10-08 13:37:29
वर्ष 2021 का साहित्य नोबेल पुरस्कार तंजानिया के उपन्यासकार अब्दुलरजाक गुरनाह को देने का एलान किया गया है।
अब्दुलराजक को उपनिवेशवाद के प्रभावों और संस्कृतियों व महाद्वीपों के बीच की खाई में शरणार्थियों की स्थिति के करुणामय चित्रण को लेकर सम्मानित किया गया है। उनके उपन्यासों में शरणार्थियों का मार्मिक वर्णन मिलता है।

लाइवमिंट के अनुसार, पुरस्कार देने वाली जूरी टीम ने कहा कि, "2021 साहित्य पुरस्कार विजेता अब्दुलरजक गुरनाह का चौथा उपन्यास 'पैराडाइज' (1994), एक लेखक के रूप में उनकी सफलता, 1990 के आसपास पूर्वी अफ्रीका की एक शोध यात्रा से विकसित हुई. यह उम्र का लेखा-जोखा और एक दुखद प्रेम कहानी है जिसमें विभिन्न दुनिया और मान्यताएं एक दूसरे से टकराती हैं"

@trsusheel
424 viewsedited  10:37
ओपन / कमेंट
2021-10-08 13:33:07
पत्रकार मारिया रेसा और डिमित्री मुरातोव ने जीता 2021 का नोबेल शांति पुरस्कार

फिलीपीनी पत्रकार मारिया रेसा और रूसी पत्रकार डिमित्री मुरातोव ने अभिव्यक्ति की आज़ादी की रक्षा को लेकर अपने प्रयासों के लिए 2021 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता है। नोबेल समिति के मुताबिक, इस साल के पुरस्कार का उद्देश्य मौलिक अधिकारों की रक्षा और बचाव के महत्व को रेखांकित करना है और अभिव्यक्ति की आज़ादी लोकतंत्र के लिए एक पूर्व-शर्त है।

जुड़े रहें शिक्षा समाचार हेतु
@trsusheel
454 viewsedited  10:33
ओपन / कमेंट