Get Mystery Box with random crypto!

GK WITH SUSHEEL BISHNOI

टेलीग्राम चैनल का लोगो trsusheel — GK WITH SUSHEEL BISHNOI G
टेलीग्राम चैनल का लोगो trsusheel — GK WITH SUSHEEL BISHNOI
चैनल का पता: @trsusheel
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 493
चैनल से विवरण

REET, RPSC, RSSB ओर राजस्थान की समस्त भर्तियों से संबंधित किसी भी प्रकार के मैटर को विद्यार्थी तक पहुंच करवाना ओर उसका मूल्यांकन टेस्ट सीरीज के माध्यम से करवाना मेरा लक्ष्य है।
@susheel_bishnoi

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 4

2021-10-09 19:42:37 Akil Kureshi होंगे राजस्थान के नये Chief Justice

Justice Akil Abdulhamid Kureshi is an Indian judge. Presently, he is Chief Justice of Tripura High Court. He is former Judge of Bombay High Court and Gujarat High Court.
442 views16:42
ओपन / कमेंट
2021-10-09 17:58:50 पृथ्वी (THE EARTH) - सामान्य ज्ञान
━━━━━━━━━━━━━━━━━━

1. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
►23.30

2.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?
►पृथ्वी

3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
►पांचवां

4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
►12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।

5.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?
►पश्चिम से पूरब

6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
►1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।

7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
►घुर्णन

8. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
►परिक्रमण

9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
►365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।

10. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
►सौर वर्ष

11. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
►6 घंटे

12. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
►शुक्र

13. पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
►पानी की उपस्थिति के कारण ।

14. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
►प्रॉक्सिमा सेंचुरी

15. पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
►चंद्रमा

16. चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है ?
►सेनेनोलॉजी

17. चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं ?
►शांति सागर

18. जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
►चंद्रमा

19. चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
►सूर्य

20. समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या है ?
►अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।

21. चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
►टाइटेनियम

22. पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
►57 प्रतिशत

23. चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
►27 दिन 8 घंटे

24. चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
►लीबनिट्ज पर्वत

25. चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
►नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन

26. चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
►21 जुलाई 1969 ई.

27. चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
►अपोलो-11

28. प्रकाश चक्र क्या है ?
►वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है ।

29. पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है ?
►पश्चिम से पूर्व

30. जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
►दीर्घवृत्तीय

31. एपसाइड रेखा क्या है ?
►उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।

32. उपसौरिक क्या है ?
►3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।

33. अपसौरिक क्या है ?
►जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।

34. अक्षांश क्या है ?
यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।

35. किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
►विषवत रेखा

36. देशांतर क्या है ?
►यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है ।

37. किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
► देशांतर

38. दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
►गोरे

39. सूर्यग्रहण क्या है ?
►जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।

40. पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
►अमावस्या के दिन

41. चंद्रग्रहण क्या है ?
►जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।

42. पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
►पूर्णिमा की रात

43. समय का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
►एक देशांतर का अंतर होने पर समय में चार मिनट का अंतर होता है । चूंकि पृथ्वी पश्चिम से पूरब की ओर घूमती है इसलिए पूरब की ओर बढ़ने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट बढ़ जाता है और पश्चिम जाने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट घट जाता है ।

44. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?
►180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ।

Share जरूर करें ....
453 views14:58
ओपन / कमेंट
2021-10-09 16:19:06
Photo from SUSHEEL BISHNOI
449 views13:19
ओपन / कमेंट
2021-10-09 07:50:37
481 views04:50
ओपन / कमेंट
2021-10-09 06:54:52 आप मे से अभी तक जिन्होंने भी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) का फॉर्म नही भरा है तो भर ले |

अंतिम तिथि :- 9 Oct. 2021

आज रास्ता बना लिया है
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी।
हौसलों से भरी यह कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी।
453 views03:54
ओपन / कमेंट
2021-10-09 05:03:53 PART -1 संविधान के अनुच्छेद!

1. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां हैं ?
[A] 378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[B] 390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[C] 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां
[D] 398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां

2. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
[A] 390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियां
[B] 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां
[C] 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां
[D] 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां


3. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है -
[A] 356
[B] 448
[C] 404
[D] इनमें से कोई नहीं

4. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?
[A] अनुच्छेद-1
[B] अनुच्छेद-2
[C] अनुच्छेद-3
[D] अनुच्छेद-4

5. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
[A] परिसंघ
[B] महासंघ
[C] परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
[D] राज्यों का संघ

6. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?
[A] अनुच्छेद 1-5
[B] अनुच्छेद 5-11
[C] अनुच्छेद 12-35
[D] अनुच्छेद 36-51

7. निम्न में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है
[A] अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा
[B] अनुच्छेद 12 से 30 तक द्वारा
[C] अनुच्छेद 15 से 35 तक द्वारा
[D] अनुच्छेद 14 से 32 तक द्वारा

8. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन - सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?
[A] अनुच्छेद 14
[B] अनुच्छेद 16
[C] अनुच्छेद 17
[D] अनुच्छेद 23

9. भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं
[SSC, 2013]
[A] अनुच्छेद-15
[B] अनुच्छेद-16
[C] अनुच्छेद-17
[D] अनुच्छेद-18

10. भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
[A] अनुच्छेद 52
[B] अनुच्छेद 54
[C] अनुच्छेद 55
[D] अनुच्छेद 57

अभी जुड़े
@trsusheel
462 views02:03
ओपन / कमेंट
2021-10-09 05:02:15
423 views02:02
ओपन / कमेंट
2021-10-09 04:18:33 Basic History 150 Ques..pdf
423 views01:18
ओपन / कमेंट
2021-10-09 04:18:25 Political Booklet 250 ques.pdf
427 views01:18
ओपन / कमेंट