Get Mystery Box with random crypto!

GK WITH SUSHEEL BISHNOI

टेलीग्राम चैनल का लोगो trsusheel — GK WITH SUSHEEL BISHNOI G
टेलीग्राम चैनल का लोगो trsusheel — GK WITH SUSHEEL BISHNOI
चैनल का पता: @trsusheel
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 493
चैनल से विवरण

REET, RPSC, RSSB ओर राजस्थान की समस्त भर्तियों से संबंधित किसी भी प्रकार के मैटर को विद्यार्थी तक पहुंच करवाना ओर उसका मूल्यांकन टेस्ट सीरीज के माध्यम से करवाना मेरा लक्ष्य है।
@susheel_bishnoi

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 3

2021-10-13 12:41:56 उत्तरी अमेरिका

उत्तरी अमेरिका ( North America ) विश्व का तीसरा बड़ा महाद्वीप हैं जिसका क्षेत्रफल 2,42,55,000 वर्ग किमी. हैं.

उत्तरी अमेरिका ( Uttari America ) की खोज 1492 ई. में कोलम्बस द्वारा की गई थी जिसकी वजह से इसे नई दुनिया ( New World ) कहा जाता हैं.

उत्तर अमेरिका, मध्य अमेरिका एवं कैरेबियन सागरीय क्षेत्र में कुल 29 देश हैं.

उत्तरी अमेरिका का नाम “अमेरिगो वेसपुस्सी” नामक साहसी यात्री के नाम पर ‘अमेरिका’ पड़ा.

पनामा नहर उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका को जोड़ती हैं जिसके कारण अन्ध और प्रशांत महासागरों के बीच जहाज़ों का यातायात सुगम हो गया हैं.

उत्तरी अमेरिका का उच्चतम शिखर माउंट मैकिन्ले | Mount McKinley (6194 मी.) अलास्का में हैं.

उत्तरी अमेरिका महादेश में ‘रेड इन्डियन’ और ‘नीग्रो’ नामक प्रमुख जनजातियाँ निवास करती हैं.

उत्तरी अमेरिका का मैक्सिको ( Mexico )विश्व में सार्वधिक चाँदी उत्खनित करने वाला देश हैं.

जनसंख्या की दृष्टि से उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा नगर ‘Mexico City ( मैक्सिको सिटी )’ हैं.

विश्व का सबसे बड़ा बंदरगाह न्यूयार्क (New York) हैं.
503 views09:41
ओपन / कमेंट
2021-10-13 10:39:49
472 views07:39
ओपन / कमेंट
2021-10-13 05:05:36 राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री : हीरा लाल शास्त्री (30 मार्च 1948 से 5 जनवरी 1951 तक)

राजस्थान में “संयुक्त राजस्थान संघ” के प्रथम मुख्यमंत्री : माणिक्य लाल वर्मा (18 अप्रेल 1948)

राजस्थान में “मतस्य संघ” के प्रथम मुख्यमंत्री : शोभा राम (17 मार्च 1948)

राजस्थान में “राजस्थान संघ” के प्रथम मुख्यमंत्री : गोकुल लाल असावा (23 मार्च 1948) @trsusheel

राजस्थान के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री : टीकाराम पालीवाल (3 मार्च 1952 से 31 अक्टूबर 1952 तक)

राजस्थान के प्रथम राज्यपाल : श्री गुरुमुख निहाल सिंह (1 नवंबर 1956 से 16 अप्रैल 1962 तक)

राजस्थान के प्रथम मुख्य न्यायाधीश : कमलकांत वर्मा

राजस्थान के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष : नरोत्तम लाल जोशी (31 मार्च 1952) @trsusheel

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के प्रथम नेता : जसवंत सिंह

राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिरीक्षक (IGP) : के. बनर्जी

राजस्थान के प्रथम पुलिस महानिदेशक (DGP) : रघुनाथ सिंह

Join @trsusheel
489 views02:05
ओपन / कमेंट
2021-10-12 12:48:43
503 views09:48
ओपन / कमेंट
2021-10-12 04:57:42 हेडमास्टर पेपर
14 views01:57
ओपन / कमेंट
2021-10-11 17:22:50 General Knowledge

(1) हड़प्‍पा सभ्‍यता की खोज किसने की थी।
(A) दयाराम साहनी
(B) राखलदास बनर्जी
(C) एम. एम. वत्‍स
(D) अन्‍य
>> दयाराम साहनी ।

(2) तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्‍य लड़ा गया।
(A) मुहम्‍मद गौरी और भीम
(B) मुहम्‍मद गौरी और पृथ्‍वीराज तृतीय
(C) मुहम्‍मद गौरी और जयसिंह
(D) मुहम्‍मद गौरी और अजयपाल
>> मुहम्‍मद गौरी और पृथ्‍वीराज तृतीय ।

(3) बंगाल को मुगल साम्राज्‍य से पृथक कर स्‍वतंत्र किया।
(A) मुर्शिद कुली खाँ
(B) सआदत खाँ
(C) सरफराज खाँ
(D) अन्‍य
>> मुर्शिद कुली खाँ।

(4) विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना।
(A) 1853 ई. में
(B) 1856 ई. में
(C) 1863 ई. में
(D) 1865 ई. में
>> 1856 ई. में।

(5) अंग्रेजों ने 'फूट डालो और शासन करो' नीति कब अपनाई।
(A) 1877 ई. से
(B) 1833 ई. से
(C) 1858 ई. से
(D) 1799 ई. से
>> 1858 ई. से।

(6) इंगलैण्‍ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था।
(A) चार वर्ष
(B) सात वर्ष
(C) दो वर्ष
(D) दस वर्ष
>> सात वर्ष ।

(7) आर्य भारत में कहाँ से आए थे।
(A) पश्चिम एशिया से
(B) पूर्व एशिया से
(C) केन्‍द्रीय एशिया से
(D) दक्षिण एशिया से
>> केन्‍द्रीय एशिया से ।

(8) किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी।
(A) सिन्‍धु घाटी अविध में
(B) द्रविड़ अवधि में
(C) वैदिक अवधि में
(D) आर्य अवधि में
>> आर्य अविध में।

(9) गुप्‍त समाज की स्‍थापना किसने की थी।
(A) हर्षवर्धन
(B) चन्‍द्रगुप्‍त
(C) समुद्रगुप्‍त
(D) ब्रम्‍हगुप्‍त
>> चन्‍द्रगुप्‍त ।

(10) ''भारत अरब नहीं है, इसे दारूल इस्‍लाम में परिवर्तित करना व्‍यवहारिक रूप से संभव नहीं है'' यह कथन किससे सम्‍बंधित है।
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) दारा शिकोह
(C) बलबन
(D) इल्‍तुतमिश
>> इल्‍तुतमिश।

(11) पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी।
(A) वैग्‍म खान और हेमू
(B) अकबर और मिर्जा हकीम
(C) अकबर और वैग्‍म खान
(D) अकबर और राणा प्रताप
>> वैग्‍म खान और हेमू।

(12) मुहम्‍मद गौरी कहाँ का शासक था।
(A) अफगानिस्‍तान
(B) इराक
(C) परशिया
(D) तुर्की
>> अफगानिस्‍तान।

(13) मस्‍तानी किस शासक की प्रेयसी थी।
(A) बाजीराव पेशवा
(B) नाना साहब
(C) शाहू महराज
(D) शेरशाह
>> बाजीराव पेश्‍वा।

(14) बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था।
(A) बाबर
(B) खिलजी
(C) तुगलक
(D) चंगेज खान
>> खिलजी।

(15) मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्‍थापित किए।
(A) मद्रास
(B) कलकत्‍ता
(C) मुंबई
(D) सूरत
>> सूरत।

(16) पहली सहायक संधि कौन सी थी।
(A) रूहेलखण्‍ड
(B) निजाम
(C) अवध
(D) झॉसी
>> निजाम ।

(17) कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है।
(A) मृत्‍युस्‍वामी दीक्षितर
(B) त्‍यागराज
(C) पुरंदरदास
(D) स्‍वाति तिरूपाल
>> पुरंदरदास।

(18) किसके शासन काल में प्रथम चीनी यात्री भारत में आया था।
(A) समुद्रगुप्‍त
(B) चन्‍द्रगुप्‍त प्रथम
(C) हर्षवर्धन
(D) चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय
>> चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय।

(19) निम्‍नलिखित मुगल शासकों में से किसे 'प्रिंस ऑफ बिल्‍डर्स' के नाम से पुकारा जाता है।
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) शाहजहाँ
(D) जहांगीर
>> शाहजहाँ।

(20) सिख समुदाय के अन्तिम गुरू थे।
(A) गुरू गोविन्‍द सिंह
(B) गुरू अर्जुन देव
(C) गुरू तेग बहादुर
(D) इनमें से कोई नहीं
>> गुरू गोविन्‍द सिंह।
188 views14:22
ओपन / कमेंट
2021-10-10 18:29:33 Upsc ias today
195 viewsedited  15:29
ओपन / कमेंट
2021-10-10 15:15:32 रीट एग्जाम एडमिट कार्ड हेतु लिंक

अलवर


http://www.reetbser21.com

337 views12:15
ओपन / कमेंट