Get Mystery Box with random crypto!

सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App

टेलीग्राम चैनल का लोगो sarvangeenutkarsh — सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App
टेलीग्राम चैनल का लोगो sarvangeenutkarsh — सर्वांगीण उत्कर्ष @ Utkarsh App
चैनल का पता: @sarvangeenutkarsh
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 6.47K
चैनल से विवरण

"सर्वांगीण उत्कर्ष", उत्कर्ष की एक प्रेरक व नवीनतम पहल है।
इसके अन्तर्गत उत्कर्ष द्वारा एक बहुउद्देश्यीय Online Video Course के माध्यम से "पूर्णत: नि:शुल्क ज्ञानवर्धक सामग्री, मोटिवशनल सेशन्स" उपलब्ध कराए जाएंगे।

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 12

2022-02-22 10:09:25 कक्षा 6 से 10 तक सामाजिक विज्ञान
674 views07:09
ओपन / कमेंट
2022-02-21 14:45:12 Live Episode की समाप्ति के बाद प्रतिभागियों को एक लिंक, sms के माध्यम से भेजा जाएगा जिस पर क्लिक कर वे माँगी गई जानकारी भर कर अपनी ईनामी राशि सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं। जीती गई राशि 24 से 48 घंटों के भीतर विजेताओं को उपलब्ध करवा दी जाएगी। टेस्ट में भाग लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
लिंक:-
https://utkarshnew.page.link/PcG7U5bfCQkacrS56
अब परखें घर बैठे अपनी तैयारी को पुरे भारत के विद्यार्थियों के साथ।
599 views11:45
ओपन / कमेंट
2022-02-21 14:45:12 Let's Learn India
अब India सिखेगा भी, जितेगा भी...
ज्ञान, विज्ञान एवं मनोरंजन का अनुठा संगम

आज उम्र के हर पड़ाव पर शिक्षा बहुत जरूरी है और कहते हैं सीखने की कोई उम्र नहीं होती, शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उत्कर्ष विद्यार्थियों के हित में कर रहा है एक और नवाचार जहाँ हर विद्यार्थी सीखेगा भी और जीतेगा भी यानि अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अचूक शस्त्र।

यह टेस्ट सीरीज़ क्यों है ख़ास?
• सम्पूर्ण भारतवर्ष के विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी।
• प्रत्येक टेस्ट में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में से लक्की ड्रॉ के माध्यम से 10 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जिन्हें Let's Learn India (खेलो, सीखो और जीतो) में अक्षय सर व कुमार गौरव सर के साथ उत्कर्ष के YouTube चैनल पर Live आने का और Cash Prize जीतने का शानदार मौका।
• टेस्ट में 60% से अधिक अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को उत्कर्ष एप में किसी भी ऑनलाइन कोर्स को खरीदने पर 20% अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट कूपन कोड के माध्यम से दिया जाएगा। यह कूपन टेस्ट का परिणाम आने के 2 घण्टे बाद से अगले 48 घण्टों तक ही मान्य रहेगा।
टेस्ट से सम्बन्धित जानकारी
• टेस्ट सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) को आयोजित होगा।
• टेस्ट रात्रि 08:30 बजे से लेकर रात्रि 09:30 बजे तक उत्कर्ष एप में उपलब्ध रहेगा। इस दौरान विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार कभी भी टेस्ट दे सकता है।
• टेस्ट द्विभाषी होगा व टेस्ट में 50 प्रश्न होंगे। टेस्ट देने की अवधि 30 मिनट रहेगी।
• टेस्ट में प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा तथा 1/3 ऋणात्मक अंकन रहेगा।
• टेस्ट का सॉल्यूशन टेस्ट के अगले दिन अक्षय सर व कुमार गौरव सर रात्रि में 8:30 बजे उत्कर्ष के YouTube चैनल पर Live करवाएँगे।
• Let's Learn India (खेलो, सीखो और जीतो) का आयोजन प्रत्येक रविवार को रात्रि 8:30 बजे उत्कर्ष क्लासेस के UTKARSH CLASSES JODHPUR Youtube चैनल पर होगा।
टेस्ट पेपर में कौन-कौनसे विषय शामिल होंगे
• आयोजित होने वाले टेस्ट में NCERT पुस्तकों से निम्नलिखित विषयों में से प्रत्येक विषय के 5-5 प्रश्न शामिल किए जाएँगे व कुछ प्रश्न केन्द्रीय व राज्य स्तरीय परीक्षाओं के गत वर्षों के प्रश्न-पत्रों से लिए जाएँगे।
­ भारत का इतिहास
­ विश्व एवं भारत का भूगोल
­ सामान्य विज्ञान
­ भारतीय संविधान
­ गणित
­ रीजनिंग
­ कम्प्यूटर
­ भारत की अर्थव्यवस्था
­ करेंट अफेयर्स (राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाक्रम)
­ विविध (चर्चित व्यक्तित्व, खेल-कूद, राष्ट्रीय स्मारक एवं अन्य प्रसिद्ध स्थल इत्यादि)
Let's Learn India (खेलो, सीखो और जीतो) Live के प्रतिभागियों का चयन कैसे होगा?
1. यह Live विशेष सीरीज के टेस्ट में शीर्ष पर रहने वाले प्रतिभागियों के साथ खेली जाएगी।
2. एक Live Episode में 30 प्रतिभागियों (एक टेस्ट से 10 प्रतिभागी) को शामिल किया जाएगा, जिनका चयन टेस्ट में प्राप्त रेंक के आधार पर होगा।
3. उत्कर्ष एप में उपर्युक्त पाठ्यक्रम के आधार पर एक टेस्ट होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे। इसके लिए उत्कर्ष एप के लाइव टेस्ट सेक्शन में जाएँ।
4. टेस्ट उत्कर्ष एप में रात्रि 08:30 बजे से रात्रि 09:30 बजे तक उपलब्ध होगा।
5. टेस्ट के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित होगा।
6. टेस्ट का परिणाम उसी दिन रात्रि 10:30 बजे जारी किया जाएगा।
7. टेस्ट में 90% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में से लक्की ड्रॉ के माध्यम से Live के प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
8. प्रत्येक Live Episode में कुल 30 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रतिभागी से केवल एक प्रश्न पूछा जाएगा।
9. प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को 500 रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी।
Let's Learn India (खेलो, सीखो और जीतो) Live का आयोजन कैसे होगा?
1. विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से निर्धारित दिवस पर रात्रि 08:30 बजे से Live Episode का आयोजन होगा।
2. Live Episode में पूछे गए प्रश्नों की पीडीएफ़ उत्कर्ष एप में उपलब्ध करवायी जाएगी तथा उसका वेब लिंक सम्बन्धित वीडियो के कमेंट बॉक्स में उपलब्ध करवाया जाएगा।
3. Live Episode से एक दिन पहले इसके लिए लक्की ड्रॉ द्वारा चुने गए प्रतिभागियों के साथ zoom App पर Virtual meeting की जाएगी और उन्हें इस सम्बन्ध में पर्याप्त प्रशिक्षण उत्कर्ष की टेक्निकल टीम द्वारा दिया जाएगा।
Let's Learn India (खेलो, सीखो और जीतो) Live के प्रतिभागियों को जीती गई ईनामी राशि कैसे प्राप्त होगी?
629 views11:45
ओपन / कमेंट
2022-02-21 14:45:12
551 views11:45
ओपन / कमेंट
2022-02-21 09:31:42 MUST WATCH


726 views06:31
ओपन / कमेंट
2022-02-20 18:06:49 अब पूरा भारत
सीखेगा, खेलेगा, जीतेगा।
डिजिटल शिक्षा की अब तक की सबसे बड़ी क्रांति।कक्षा 6 से लेकर IAS की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए एक ऐसी योजना जिसको सुनकर सबका दिल प्रसन्न हो जायेगा।
Click for Details


688 views15:06
ओपन / कमेंट
2022-02-20 10:22:16
उत्कर्ष विद्यार्थी हित में नवाचार, शिक्षण की गुणवत्ता और श्रेष्ठ पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए जाना जाता है अपने इसी नवाचार को लेकर उत्कर्ष करने जा रहा है डिजिटल शिक्षा में नई क्रांति का आग़ाज़.. क्या है यह नई क्रांति? और किस प्रकार से आपके लिए बहु उपयोगी सिद्ध होने वाली है जानने के लिए आज रात्रि 8:30 बजे जुड़ने के लिए तैयार रहें।


1.1K views07:22
ओपन / कमेंट
2022-02-20 06:30:00 WATCH MUST


1.1K views03:30
ओपन / कमेंट