Get Mystery Box with random crypto!

प्रश्न - ३ दिवसीय अगिया बेताल - ३ दिवसीय अगिया बेताल साधना जो | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

प्रश्न - ३ दिवसीय अगिया बेताल

- ३ दिवसीय अगिया बेताल साधना जो सितम्बर माह २०२२ के पेड ग्रुप में दी गयी है उसमे हवन है और उसमे सामग्री उपयोग हो रही है लेकिन मेरे द्वारा कहा गया है की साधना में किसी सामग्री की आवश्यकता नही पड़ेगी इस ग्रुप में जुड़ने वाले साधकों के लिए ऐसा क्यूँ ? साधक द्वारा प्रश्न सही से पुछा नही गया इसलिए मैं उसे आसन शब्दों में पिरो रहा हूँ

- 3 दिवसये अगीया बैताल साधना घर पर करने के बाद
हवन कीसी दूसरे जगह पर कर सकते है

- गरू जी सादर प्रणाम अगिया बेताल साधना में कितने मुखी रूद्राक्ष माला से जाप करना है और कितने मुखी हवन कोन में हवन करना है

- नमस्कार, अगिया बेताल साधना हेतु संकल्प कबसे दिलवाया जायेगा और क्या इसका शुल्क है ??
धन्यवाद

- Namaskar bhaiya,

Jab betal bhagwan shiv ke gad hain to dharmik sthal me jaane ki manahi kyu hai ?


- Namaste Bro ,
Prashn ...
Kya 3 Divas ki Agiya Betal sadhana Bina Dhyan ke hi pratyaksh hota hain ya sirf apni upasthithi mehsoos karwata hain?

- Agiya betal
Jese mala sirf , sankhya count krne ke liye he
To is sadhna me agar mala na lo ya fir , bina sanskarit mala se bhi kr skte hena ?kyuki Count krne me asani hogi mala se but bina sankarit mala se kr skte hena ?

उत्तर -
ये सारे प्रश्न एक ही साधना से समबन्धित है इसलिए एक साथ ले लिए गये हैं,

सामग्री -
यह समझना आवश्यक है जब भी संस्था में सामग्री की बात की जाती है उसका अर्थ है वह सामग्री जो आप संस्था द्वारा क्रय करके प्राप्त करते हैं जैसे माला आसन दीक्षा सितम्बर माह २०२२ के ग्रुप में १२ साधनाएं दी जाएँगी जिनमे किसी में भी किसी प्रकार की साधना सामग्री आपको संस्था से लेने की आवश्यकता नही होगी.

इसका यह अर्थ नही है की आपको श्रम ही नही करना है आप रात्रि में निद्रा प्राप्त करें और सुबह एक शक्ति आपके समीप आ जाएगी. अतः जो हवन समाग्री है वह आप बाज़ार से स्वयं से क्रय कर सकते हैं.

मेरे लिए इस समय अजीब विडंबना है ऐसी शक्तिशाली अगिया बेताल की ३ दिवस की साधना भी साधको के समक्ष प्रस्तुत की इस साधना में ध्यान की आवश्यकता भी नही है सिर्फ मंत्र जप एवं हवन है, क्यूंकि इस ग्रुप के नियम अनुसार सभी साधनाएं १ सप्ताह से कम की हैं. इससे आसन तो अब संस्था के बस की बात नही है, संस्था द्वारा ५०१ के निर्धारित शुल्क में जितनी जानकारी एक स्थान पर प्रदान की जाती है शायद की किसी साधक को प्राप्त हो पायेगी.

हवन दुसरे स्थान पे - राजसिक साधना में यह नियम हमेशा बताया गया है आपको की आप साधना एक निर्धारित स्थान पे एवं हवन किसी भी स्थान पर जाके कर सकते हैं इसीलिए साधना करने से पूर्व संस्था द्वारा निर्मित ३ विडियो को देखने की सलाह दी जाती है जिससे इस प्रकार के प्रश्न मन में पेड न हों लेकिन साधक उसमे भी समय बचाते हैं और साधना में अनेक गलती करके साधना का सत्यानाश कर लेते हैं अतः सभी साधक किसी भी वह ३ विडियो अवश्य देखें.

माला - ग्रुप की ही विशेषता यह है की आपको किसी भी साधना सामग्री क्रय करने की आवश्यकता नही है रुद्राक्ष की माला सिर्फ इसलिए कह दी गयी है क्यूंकि गिनती कैसे करेंगे अथवा कोई भी कैसे गिनती करेगा कितनी जप संख्या पूरी हुई है इसमें मुखी और संस्कारित होने से कोई मतलब ही नही है, रुद्राक्ष इसलिए कहा गया है यदि यह कह दूँ किसी भी माला से कर लीजिये कुछ साधक ऐसे होंगे जो तुलसी की माला से साधना करने लग जायेंगे जो की निषेध हैं इस साधना में और रुद्राक्ष की माला हर जगह आसानी से मिल जाती है और सभी हिन्दू परिवारों में घर में भी होती है.

धार्मिक स्थल - जब आप मंत्र जप करते हैं ऐसे में आपके अंदर मन्त्र की ध्वनि उत्पन्न होती है जो तरंग में परिवर्तित होके प्रसारित होती जिसके माध्यम से शक्ति का आपसे संपर्क स्थापित होता है धरिम स्थल में अलग अलग प्रकार की तरंग मौजूद होती है और साधना काल में धार्मिक स्थल पर जाना उचित इसलिए नही है जिससे विभिन्न तरंग से आप संपर्क में ना आयें. ३ दिन की साधना में भी यदि आप धार्मिक स्थल पर जाना नही रोक सकते हैं ऐसे में न आपको अपने धार्मिक स्थल की शक्ति पे विश्वास है न ही अपनी साधना पे और अविश्वाशी साधक हमेशा पतन हो प्राप्त करता है.

प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष - देखिये साधना में स्पष्ट शब्दों में दिया गया है यह एक प्रत्यक्ष बेताल साधना है इसमें उपस्थिति आदि शब्द के उपयोग की आवश्यकता ही नही है. स्वयं से साधक काल्पनिक विचार न बनायें वही बेहतर है.