Get Mystery Box with random crypto!

नमस्कार मेरा सवाल हे मै साधना शेत्र मे आना चाहता हू ओर इस व | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

नमस्कार
मेरा सवाल हे

मै साधना शेत्र मे आना चाहता हू ओर इस विषय पर आप की वीडियो जिस पर आप साधना कि शुरुआत कैसे करे उस को मैने हाल ही मे देखा हे और मै शरीर को तैयार करने के लिए सर्थिता का अभ्यास कर रहा हू लेकिन मेरे भीतर के नेगेटिव भावनाओ को कैसे खत्म करू जो पिछले कुछ सालो मे घटित घटनाओ के कारण उत्पन्न हुई।

कृपा कर के मुझे कोई सरल तरीका बताय जिस से मे अपनी इस परेशानी को दूर कर सकू
धन्यवाद।

उत्तर - साधक का मूल प्रश्न है की शरीर में उत्पन्न नकारात्मकता का अंत कैसे करें -

नकारात्मकता भौतिक नही है यह एक आन्तरिक उर्जा में उत्पन्न द्वेष है अथवा यह उर्जा के दूषित होने के कारण उत्पन्न होती है क्यूंकि यह भौतिक नही है इसलिए इसका निवारण भी आंतरिक है दवाएं जो केमिकल से बनती हैं वह सिर्फ भौतिक शरीर अर्थात अन्नमय कोष पर कार्य करती है इसीलिए कभी कोई समस्या जड़ से खत्म नही होती है, आयुर्वेद एवं दैवीय प्रक्रियाएं यह आन्तरिक शरीर जैसे प्राणमय मनोमय कोष तक कार्य करती हैं इसीलिए बाधा पूर्ण रूप से समाप्त हो जाती है.

नकारात्मकता समाप्त करने हेतु अनेक उपाय हैं -

निशुल्क उपाय -

१. माता बगलामुखी कवच पाठ
२. माता चिन्नमस्ता हवन - मात्र हवन करें
३. मटकी में कमलगट्टा, काला तिल, राइ, समुद्री नमक, और काली मिर्च के कुछ दाने - ७ मटकी बना के अपने सर से घुमा के बहते जल में प्रवाहित करें.
४. ६ अनाज की पोटली बना के पूरे शरीर से घुमा के पीपल के पेड़ के पास जहाँ उसकी छाया ना आती हो वहां गाड़ दें

सशुल्क उपाय -

१. संस्था द्वारा उपलब्ध सिद्ध मद्य का सेवन २१ दिन करें यह मद्य महाविद्या की शक्ति से बनता है
२. माई कालिका तंत्र धारण कर सकते हैं

यह दो सर्वाधिक उपयोगी उपाय हैं जिनसे अनेक साधकों को लाभ प्राप्त हुआ है.

निशुल अथवा सशुल्क जो भी आपके लिए आसन हो दोनों में से आप किसी का भी इच्छा अनुसार चयन कर सकते हैं.