Get Mystery Box with random crypto!

प्रश्न १ - कोई साधना अगर अदृश्य शक्ति दर्शन तंत्र पहन कर करी | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

प्रश्न १ - कोई साधना अगर अदृश्य शक्ति दर्शन तंत्र पहन कर करी जाये तो उससे वो शक्ति प्रत्यक्ष दिखने मे मदद मिल सकती है?

प्रश्न २ - Adrishya tantra aur sadhna me kya antar hai

प्रश्न ३. - प्रणाम देवांशु जी

अदृश्य शक्ति दर्शन तंत्र उसके प्रयोग अनुसार, क्या क्या शुल्क है, कृपया बता सकते हैं क्या आप?

उत्तर -
यह दोनों प्रश्न में कुछ अन्तर है २ साधकों द्वारा पूछे गये हैं लेकिन तीनो प्रश्न के उत्तर एक साथ ही देने उचित हैं -

जिस प्रकार से यन्त्र होते हैं जिन्हें स्थान विशेष पे स्थापित किया जाता है उसी प्रकार से तंत्र होते हैं जिन्हें शरीर में धारण किया जाता है तंत्र यन्त्र की तरह अधिकतर धातु में निर्मित किये जाते हैं तंत्र धारण किये जाते हैं उसके लिए आपको साधना करने की आवश्यकता नही है आप उसे सीधे ही धारण कर सकते हैं और उसका फल अथवा लाभ आपको प्राप्त हो जायेगा बिना किसी साधना को किये हुए.

अदृश्य शक्ति तंत्र अथवा अतृप्त शक्ति तंत्र का निर्माण प्रयोग हेतु है यह संभव है की आपने कोई साधना की और वह शक्ति अप्रत्यक्ष रूप से आपके साथ है आप उसके दर्शन इस तंत्र के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन साधना काल में इसका कोई विशेष लाभ मिलने की संभावना नही है. इसलिए आप सर्वप्रथम साधना पूर्ण करें उसके बाद धारण करें और यदि साधना काल में धारण कर लेते हैं ऐसी स्थिति में छल हो सकता है की आप किसी अन्य शक्ति के दर्शन होने से अपनी साधना शक्ति को समझ बैठें और साधना पूर्ण ही ना कर पायें.

इस तंत्र के शुल्क की जानकारी सर्वोच्च साधना संगठन में प्रस्तुत है यदि अपने कभी भी संस्था के किसी भी पेड ग्रुप को ज्वाइन किया है तो उसमे आपको जोड़ा गया होगा आप वहां जाके देख सकते हैं क्यूंकि यह तंत्र सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नही है.