Get Mystery Box with random crypto!

Ek prasan tha dewanshu ji , Ki kriya yog me Sabse mul padati | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

Ek prasan tha dewanshu ji ,
Ki kriya yog me Sabse mul padati kya hai yani kripya uske shuruaat Charan ka Gyan dijiye jise ham log usse kar sake aur kriya yoga ki Sakti ka Anubhav kar sake .
Aur agar kriya yog 1&2 saal haar din karne par kya kya Labh sambhav hai .

उत्तर –
वर्तमान समय में मनुष्य परिश्रम से अधिक लाभ की कामना करते हुए कार्य करते हैं यह सबसे बड़ा कारण है असफलता का और मैंने अपने जीवन के अनुभव से बता रहा हूँ यह सत्य है की जब व्यक्ति अंत की कल्पना करते रहते हैं वह वर्तमान को दूषित कर लेते हैं और कहीं न कहीं ऐसी समस्या पैदा हो जाती है की उन्हें संघर्ष करते रहना पड़ता है इसलिए मेरा आपको यही परामर्श है की लाभ के विषय में न सोचे ज्यादा की क्रिया योग करके हम हवा में उड़ लेंगे या अमर हो जायेंगे.
क्रियायोग अथवा अन्य योग के माध्यम से हमेशा यह कहा गया है साधक जन्म मरण के बन्धन से मुक्त हो जायेगा यदि अंत है यही लाभ है यही सत्य है.
अभ्यास हेतु रक्त संचार की प्रक्रिया दी जा चुकी है साथ ही शिविर के माध्यम से बेसिक शिक्षा दी जाती है क्रिया को सार्वजानिक करना नियम विरुद्ध है इसलिए जितना आवश्यक है उतनी जानकारी निशुल्क रूप से उपलब्ध है अन्य साधक भी निशुल्क रूप से क्रिया लखनऊ आश्रम में आके कर्म मित्र बन के सीख सकते हैं जिसमे उन्हें १ वर्ष तक कर्म सेवा एवं श्रम दान प्रदान करना होगा उसके बाद ही उनकी शिक्षा दीक्षा शुरू की जाएँगी.