Get Mystery Box with random crypto!

Pranam gurudeb aap to jante he mera ichha lekin arthik samasya | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

Pranam gurudeb aap to jante he mera ichha lekin arthik samasya Karan hetu koi sadhana nehi kar paraha hun ki aapka nikatara ho paraha hun Jai gurudeb

उत्तर –
जी मुझे आपके विषय में पूर्ण जानकारी है और यह भी जानकारी है की अपने बनारस शिविर में और उसके बाद क्या क्या किया था इसलिए कुछ कारण तो यह भी है आपकी दुर्दशा का बाकी मुझे व्यक्तिगत रूप से आपसे कोई द्वेष नहीं है.
इस प्रश्न का उत्तर मैंने १०० बार से अधिक दिया होगा लेकिन इसे बार बार देना इस लिए आवश्यक है क्यूंकि इससे नए साधकों को लाभ मिलता है –
१. संस्था द्वारा ऐसी कम से कम २० से ५० साधना दी गयी होंगी जिसमे किसी भी साधना सामग्री की आवश्यकता नहीं है न ही दीक्षा की आवश्यकता है
२. संस्था द्वारा माला संस्कार की विधि एवं श्वेतार्क की माला बना की विधि भी सार्वजानिक रूप से उपलब्ध की गयी है
३. ऐसी साधनाएं सार्वजनिक रूप से मंत्र आदि के उपलब्ध है
४. ऐसे अनेक उपाय टोटके, आदि जो निशुल्क रूप से घर की वस्तुओं से हो सकते हैं वह भी गिये गये हैं
५. माता का कवच पाठ अथवा दस महा विद्या का पाठ निशुल्क रूप से उपलब्ध है उसे पढने में कोई शुल्क नहीं लगता है

इतना सब कुछ उपलब्ध होने के बाद भी यदि आपकी अथवा किसी भी साधक की इच्छा ये है की मुझे सशुल्क साधना निशुल्क रूप से मिलें और साधना सामग्री दीक्षा निशुल्क मिले तो यह विचार उचित नहीं हैं. और मेरा यह व्यक्तिगत मानना है जिसमे श्रम की शक्ति है वह निशुल्क साधना भी सिद्ध कर सकते हैं और सशुल्क भी जिसमे श्रम की शक्ति नहीं है वह किसी भी साधना को नहीं सिद्ध कर सकते हैं बेहतर है वह धनराशी एकत्रित करके किसी तंत्र को धारण कर लें जिससे उन्हें लाभ मिल सके.