Get Mystery Box with random crypto!

विश्वजीत - The One who has conquered the World कठोपनिषद ग्रन् | Dharm, Shastra, Vedic & Gita Gyan 🛕 🚩

विश्वजीत - The One who has conquered the World

कठोपनिषद ग्रन्थ में, जब नचिकेता के पिता वाजश्रवस द्वारा उसे यमराज को दान में देने की घटना आती है, उस समय वाजश्रवस ऋषि ‘विश्वजीत यज्ञ’ प्रारंभ कर रहे थे | नचिकेता के बार-बार पूछने पर जब ऋषि वाजश्रवस झल्लाहट में उसे यम को दान करने की बात कह देते हैं, तो वह इतना महत्वपूर्ण इसलिए हो जाता है क्योंकि विश्वजीत यज्ञ का विधान यही है कि आप अपनी सारी संपत्ति और सम्पदा, हर वो वस्तु जिसके प्रति आपकी आसक्ति है, जिसमे आपका मन अटका है, तथा जिसके बिना भी आपका जीवन चल सकता है, वह सब आप दूसरों को दान कर देते हैं, या समाज को दान कर देते हैं |

नचिकेता की कहानी अलग दिशा में जाती है, पर पहले इस विचार को समझना ज़रूरी है | यदि आपको सारे विश्व को जीतना है तो आपको अपना सब कुछ दान करना होगा, हर चीज़ पर नियंत्रण या अधिकार रखने की महत्वाकांक्षा छोड़ना पड़ेगी, यह त्याग ही आपको ‘विश्वजीत’ होने का अधिकारी बनाता है, अर्थात् आप उसी को जीत सकते हैं जिसके लिए आपने सब कुछ समर्पित कर दिया है |
इसे सोचने का एक और तरीका यह भी है कि आप सारे विश्व के स्वामी हैं जब आपके पास आपका खुद का कुछ नही है, या यूँ कहें कि आप बस उसी के स्वामी हैं जो आप किसी और को बिना विचार के दान कर सकें |

इसे ऐसे भी सोच सकते हैं कि सारे विश्व को जीतने के लिए, आपको हर बंधन से मुक्त होना होगा ताकि आप विश्व की चिंता कर सकें, ना कि खुद की संपत्ति की चिंता |