Get Mystery Box with random crypto!

#सालगिरह | सआदत हसन मंटो 'अब लोग कहते हैं कि वह उर्दू का बहुत | Posham Pa ― a Hindi literary website

#सालगिरह | सआदत हसन मंटो

"अब लोग कहते हैं कि वह उर्दू का बहुत बड़ा अदीब है और मैं यह सुनकर हँसता हूँ इसलिए कि ‎उर्दू अब भी उसे नहीं आती। वह लफ़्ज़ों के पीछे यूँ भागता है जैसे कोई जालवाला शिकारी ‎तितलियों के पीछे। वह उसके हाथ नहीं आतीं। यही वजह है कि उसकी तहरीरों में ख़ूबसूरत ‎अलफ़ाज़ की कमी है। वह लट्ठमार है, लेकिन जितने लट्ठ उसकी गर्दन पर पड़े हैं, उसने बड़ी ‎ख़ुशी से बर्दाश्त किए हैं।"

#Manto

https://poshampa.org/manto-saadat-hasan-manto/