Get Mystery Box with random crypto!

Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com

टेलीग्राम चैनल का लोगो parivartanclasses — Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com M
टेलीग्राम चैनल का लोगो parivartanclasses — Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com
चैनल का पता: @parivartanclasses
श्रेणियाँ: तार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.40K
चैनल से विवरण

#UPTET.CTET.SUPERTET
#UPP.UPSI.SSC.LEKHPAL
#TGT.PGT.BDO.BANK.RLY
#बीएड.डीएलएड.पॉलिटेक्निक
# All.Competitive.exam
♀♀♀♀♀♀
#MTHS.REASONING.SCIENCE
For all one day exam
Click the link & Join my telegram channel

Ratings & Reviews

1.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

1


नवीनतम संदेश 8

2021-08-27 04:44:26 Ganeral Science Important One Liner Question In Hindi

. क्लोरोप्लास्ट पाया जाता है - सिर्फ पादप कोशिका में

. अर्धसूत्री विभाजन होता है - केवल जनन कोशिका में

. लाल व भूरे शैवाल पाए जाते हैं - समुंद्र में

. पनीर बनाने में काम आता है - एस्पर्जिल्स (कवक) 

. मनुष्य में दाद रोग होता है - कवक द्वारा

. एक ग्राम वसा से ऊर्जा प्राप्त होती है - 9 कैलोरी

. एण्टीबाॅडीज के निर्माण में सहायक होता है - प्रोटीन

. नाडियों को स्वस्थ रखता है तथा ह्रदय की धड़कन को सुसंचालित करता है - कैल्शियम

. पित्तरस निकलता है - यकृत (Liver) सें

. रक्त को ह्रदय से विभिन्न अंगो तक ले जाने वाली रक्त नलिकाओं को कहते हैं - धमनी (Artery)

. रक्त को शरीर के विभिन्न अंगो से वापस हृदय की और लाने वाली रक्त नलिकाओं को कहते हैं - शिरा (Vein)
 
 . कोशिश भित्ति अनुपस्थित होता है - जन्तु कोशिका में

. फेफड़ा से शुद्ध रक्त हृदय के बाएं आलिंद में आता है - फुफ्फुसीय शिराओं द्वारा

. धमनियों में पाया जाता है -  शुध्द रक्त 

. पौधों में जड, फल व बीज का निर्माण होता है -  ऑक्सीजन पादप हार्मोन द्वारा 

. पौधों में प्रोटीन संश्लेषण तथा कोशिका वर्ध्दि प्रमुख कार्य है - साइटोकाइनिन हार्मोन का

. लॉग के तेल का प्रमुख घटक जो दांत का दर्द दूर करने में सहायक होता है - यूरेनाल

. यूग्लीना एक ''प्रोटोजोआ'' है इसमें पाया जाता है - क्लोरोफिल

. शिराओं में पाया जाता है - अशुद्ध रक्त

. जीवाश्मों की आयु का पता लगाया जाता है - कार्बन पद्धति से
186 views01:44
ओपन / कमेंट
2021-08-26 10:04:58 Q. अश्रु ग्रंथियों में जलन पैदा करने वाले पदार्थ का क्या नाम है ?
Ans. टीयर गैस

Q.मतदाता स्याही का मुख्य यौगिक क्या है?
Ans. सिल्वर नाइट्रेट

Q. बैकेलाइट क्या है ?
Ans. पॉलीमर

Q. ताम्र पदार्थ हवा में खुले रहने पर किसके निर्माण के कारण हरे रंग के हो जाते है ?
Ans. CuCO3. Cu(OH)2


Gs important Oneliners

Q. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है?
Ans. कार्बन डाइऑक्साइड

Q. सौर बैटरियों (सेलों) में प्रयुक्त पदार्थ में होता है?
Ans. सिलिकॉन

Q. सोने (स्वर्ण) पर बिजली से मुलम्मा करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला विद्युतलेपन होता है?
Ans. पोटैशियम ऑरिसायनाइड

Q. विज्ञापन के लिए रंगीन डिस्चार्ज ट्‌यूबों में निम्नलिखित में से मुख्यत: क्या होता है ?
Ans. नियॉन

Q. फ्लैश बल्ब का तार निम्नलिखित में से किसका बना होता है ?
Ans. मैग्नीशियम

Q. काला स्वर्ण के रूप में माने जाने वाला प्राकृतिक संसाधन निम्नलिखित में से कौन-सा है?
Ans. कोयला

Q. सेंधा नमक में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज होता है?
Ans. सोडियम

Q. उच्चतम प्रथम आयनन ऊर्जा वाला तत्व है?
Ans. हीलियम

Q. ताँबा किसके द्वारा शुद्ध होता है ?
Ans. तपाने से

Q. हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
Ans. फ्लोरीन

Q. वह धातु पहचानिए जो निराविषी प्रकार की है?
Ans. स्वर्ण (गोल्ड)

Q. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?
Ans. पोटैशियम

Q. कौन सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है?
Ans. ज़ीनॉन

Q. किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
Ans. निक्रोम

Q. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?
Ans. हीलियम

Q. प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से निम्नलिखित में से सर्वोत्तम ईंधन कौन सा है?
Ans. हाइड्रोजन

Q. पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सांद्रण mg/L में है?
Ans. 1.0

Q. सिलिकॉन क्या है?
Ans. अर्धचालक

Q. लोहे में जंग लगना क्या है?
Ans. विद्युत-रसायन परिवर्तन

Q. जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैं तो वह क्या बन जाता है?
Ans. बाह्य सेमीकंडक्टर

Q. रजतीय पेंटों में मौजूद मुख्य घटक है?
Ans . रजत (सिल्वर) पाउडर

Q. उच्च तापमान की सहृाता के लिए अंतरिक्ष यान में निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
Ans. Ti

Q. किस धातु में कॉपर सल्फेट विलयन/घोल से ताँबे (कॉपर) का निक्षेप हो जाता है?
Ans. लौह

Q. पीतल किसकी मौजूदगी में निरंतर रहने से वायु में रंगहीन हो जाता है?
Ans. हाइड्रोजन सल्फाइड

Q. स्वाभाविक रूप से घटित होने वाला सबसे भारी तत्व कौन-सा है?
Ans. यूरेनियम
78 views07:04
ओपन / कमेंट
2021-08-26 10:04:58 General Science Questions & Notes:
chemistry Oneliners

Q. “परमाणु में किन्हीं दो इलेक्ट्रॉनों के चारों क्वाण्टम नम्बर सर्वसम नहीं होते” यह है?
Ans. पॉली का एक्सक्लूजन ¯प्रसिपिल

Q. परमाणु के न्यूक्लियस में पाए जाने वाले मूल कण हैं?
Ans. न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन7

Q. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 है, परमाणु भार 12 है। कार्बन के नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?
Ans. 6

Q. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा ?
Ans. कभी धनात्मक नहीं हो सकती

Q. किसी तत्त्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान संख्या 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या है?
Ans. 19

Q. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या ?
Ans. कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है

Q. चालन बैंड इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता छिद्रों से अधिक होती है क्योंकि?
Ans. उनकी टक्कर कम बार होती है

Q. परमाणु क्रमांक ‘20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ?
Ans. 2, 8, 8, 2

Q. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है उसके ?
Ans. न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर

Q. किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
Ans. न्यूटॉन

Q. नाभिक (न्यूक्लियस) के बिना एक परिपक्व स्तानाग्र कोशिका है?
Ans. लोहित कोशिका

Q. आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है?
Ans. चुम्बकीय क्वांटम संख्या

Q. किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्नलिखित में से कौन तय करता है ?
Ans. इलेक्ट्रॉनों की संख्या

Q. किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किंतु प्रचक्रण होता है?
Ans. न्यूट्रिनो

Q. 106 तत्व की खोज किसने की थी?
Ans. सीबॉर्ग

Q. पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था?
Ans. डाल्टन

Q. परमाणु तत्त्व सं. 29 किससे संबंधित है?
Ans. d-ब्लॉक

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या है जो Mशैल में मौजूद रह सकती है?
Ans. 18

Q. मोमबत्ती का जलना (दहन) ......... है?
Ans. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

Q. विभिन्न तत्त्वों के परमाणुओं में होता है?
Ans. भिन्न-भिन्न परमाणु संख्या और भिन्न-भिन्न संयोजी इलेक्ट्रॉन संख्या

Q. एक ऑक्सीजन अणु में दो परमाणु किससे बद्ध होते हैं?
Ans. दो आबंध

Q. न्यूक्लिऑनों को किन उपकणों का मिश्र माना जाता है ?
Ans. क्वॉर्क

GS Important Questions

Q. चूहों को मारने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला विष है?
Ans. जिंक फॉस्फाइड (Zn3P2)

Q. धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र है?
Ans. Na2CO3.10H2O

Q. पत्तियों पर अंतराशिरीय ऊतकक्षयी चकत्ते किसके कारण प्रकट होते हैं ?
Ans. SO2 क्षति

Q. नमक का रासायनिक नाम है?
Ans. सोडियम क्लोराइड

Q. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?
Ans. सोडियम बाइकार्बोनेट

Q. कार्बोरन्डम निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है ?
Ans. सिलिकॉन कार्बाइड

Q. कच्छ-स्थानों में वनस्पति के अपघटन के कारण उत्पन्न गैस है?
Ans. मेथैन

Q. सोडियम कार्बोनेट आम तौर पर इस नाम से जाना जाता है ?
Ans. धोने का सोडा (वॉशिंग सोडा)

Q. गैसोलीन के दहन का ऊष्मा मान है?
Ans. 47000 kJ/kg

Q. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है?
Ans. कैल्सियम सल्फेट हाइड्रेट

Q. साधारण नमक का रासायनिक नाम निम्नलिखित में से क्या है?
Ans. सोडियम क्लोराइड

Q. क्या जल की स्थायी कठोरता का कारण है ?
Ans. कैल्शियम सल्फेट

Q. भाप अंगार गैस (जल गैस) किसका संयोजन है?
Ans. CO और H2

Q. रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस एल्युमीनियम लवण का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. ऐल्युमिनियम सल्फेट

Q. मॉल्ब्डिेनम अपर्याप्तता इसकी सक्रियता को प्रभावित करती है ?
Ans. नाइट्रेट रिडक्टेज

Q. धातुओं का पराशुद्धिकरण इसके द्वारा किया जाता है?
Ans. जोन मेल्टिंग

Q. अम्लीय वर्षा वातावरण में किसके द्वारा प्रदूषण के कारण होती है?
Ans. नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड

Q. कृषि क्षेत्रों से उत्पन्न हो रही मीथेन से भिन्न एक अन्य महत्वपूर्ण हरित-गृह गैस कौन-सी है?
Ans. नाइट्रस ऑक्साइड

Q. सोडियम बाइकार्बोनेट से कार्बन डाइ-ऑक्साइड निकालने में विफल अम्ल(एसिड) कौन सा होता है?
Ans. सल्फ्युरिक एसिड

Q. गुरु जल का रासायनिक संघटन क्या होता है ?
Ans. D2o

Q. चिली शीरा (saltpeter) किसका सामान्य नाम है?
Ans. सोडियम नाइट्रेट

Q. तरल ब्लीच का मुख्य घटक क्या है?
Ans. सोडियम हाइपो क्लोराइट

Q. बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है?
Ans. कैल्सियम ऑक्साइड

Q. पानी में घुली हुई कौन-सी गैस उसे क्षारीय बनाती है?
Ans. अमोनिया

Q. पानी की कठोरता की जांच करने के लिए किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. साबुन से झाग बनाना
60 views07:04
ओपन / कमेंट
2021-08-26 10:02:53 Q. किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किंतु प्रचक्रण होता है?
Ans. न्यूट्रिनो

Q. 106 तत्व की खोज किसने की थी?
Ans. सीबॉर्ग

Q. पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था?
Ans. डाल्टन

Q. परमाणु तत्त्व सं. 29 किससे संबंधित है?
Ans. d-ब्लॉक

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या है जो Mशैल में मौजूद रह सकती है?
Ans. 18

Q. मोमबत्ती का जलना (दहन) ......... है?
Ans. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

Q. विभिन्न तत्त्वों के परमाणुओं में होता है?
Ans. भिन्न-भिन्न परमाणु संख्या और भिन्न-भिन्न संयोजी इलेक्ट्रॉन संख्या

Q. एक ऑक्सीजन अणु में दो परमाणु किससे बद्ध होते हैं?
Ans. दो आबंध

Q. न्यूक्लिऑनों को किन उपकणों का मिश्र माना जाता है ?
Ans. क्वॉर्क
47 views07:02
ओपन / कमेंट
2021-08-26 10:02:53 General Science Questions & Notes:
जीव/जाति एवं उनके गुणसूत्र

1. एस्केरिस - 2

2. मच्छड़ - 6

3. घरेलू मक्खी - 12

4. मटर - 14

5. प्याज - 16

6. मक्का - 20

7. टमाटर - 24

8. मेंढक - 26

9. नींबू - 18,36

10. बिल्ली - 38

11. चूहा - 40

12. गेहँ - 42

13. खरगोश - 44

14. मनुष्य - 46

16. आलू - 48

17. चिम्पैंजी - 48

18. तम्बाकू - 48

19. घोड़ा - 64

21. कुत्ता - 78

22. कबूतर - 80

23. टेरिडोकाइट्स - 1300-1600


═════════════════
सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (18 प्रश्न)
═════════════════

【प्रश्न-01】 श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? उत्तर -बैंगनी
═════════════════
【प्रश्न-02】 रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है? उत्तर- फ्रीयोन
═════════════════
【प्रश्न-03】 दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है? उत्तर -लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus)
═════════════════
【प्रश्न-04】किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? उत्तर – वृक्क (Kidney)
═════════════════
【प्रश्न-05】 मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है? उत्तर - प्रमस्तिष्क (Cerebrum)
═════════════════
【प्रश्न-06】राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? उत्तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का
═════════════════
【प्रश्न-07】 प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? उत्तर – हरगोविन्द खुराना
═════════════════
 【प्रश्न-08】चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का क्या कारण हे? उत्तर – वहाँ सभी गैसों का वर्ग माध्य मूल वेग(Root mean square velocity) उनके पलायनवेग (Escape velocity) से अधिक है।
═════════════════
【प्रश्न-09】 किस एक कोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae) का उपयोग अन्तरिक्ष में खाद्य की समुचित पूर्ति के लिए किया जाता है? उत्तर - क्लोरेला (Chlorela)
═════════════════
【प्रश्न-10】प्राकृतिक रबर किसका बहुलक (Polymer) है? उत्तर -आइसोप्रीन (Isoprene) का
═════════════════
【प्रश्न-11】 द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है? उत्तर-प्लाज्मा (Plasma)
═════════════════
【प्रश्न-12】प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती हे? उत्तर- तप्त तार अमीटर (hot Wire Ammeter) से 
═════════════════
【प्रश्न-13】 प्रकाश तरंगों के किस गुण से उनके अनुप्रस्थ होने का प्रमाण मिलता है? उत्तर – ध्रुवण(Polarisation) से
═════════════════
【प्रश्न-14】 एक वृत्ताकार वलय (Circular Ring) का गुरुत्व केन्द्र कहाँ होता है? उत्तर- वलय वृत्त के केन्द्र पर
═════════════════
【प्रश्न-15】 मानव रक्त का pH मान होता है? उत्तर -7.4
═════════════════
【प्रश्न-16】 कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जातीहै? उत्तर – जीवाश्मों की
═════════════════
【प्रश्न-17】 अत्यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? उत्तर – यकृत (Liver)
═════════════════
【प्रश्न-18】 शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? उत्तर - fament (Spleen)
═════════════════

chemistry Oneliners

Q. “परमाणु में किन्हीं दो इलेक्ट्रॉनों के चारों क्वाण्टम नम्बर सर्वसम नहीं होते” यह है?
Ans. पॉली का एक्सक्लूजन ¯प्रसिपिल

Q. परमाणु के न्यूक्लियस में पाए जाने वाले मूल कण हैं?
Ans. न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन7

Q. कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 है, परमाणु भार 12 है। कार्बन के नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं?
Ans. 6

Q. किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा ?
Ans. कभी धनात्मक नहीं हो सकती

Q. किसी तत्त्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान संख्या 36 है। उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या है?
Ans. 19

Q. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या ?
Ans. कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है

Q. चालन बैंड इलेक्ट्रॉनों की गतिशीलता छिद्रों से अधिक होती है क्योंकि?
Ans. उनकी टक्कर कम बार होती है

Q. परमाणु क्रमांक ‘20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है ?
Ans. 2, 8, 8, 2

Q. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है उसके ?
Ans. न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर

Q. किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
Ans. न्यूटॉन

Q. नाभिक (न्यूक्लियस) के बिना एक परिपक्व स्तानाग्र कोशिका है?
Ans. लोहित कोशिका

Q. आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है?
Ans. चुम्बकीय क्वांटम संख्या

Q. किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्नलिखित में से कौन तय करता है ?
Ans. इलेक्ट्रॉनों की संख्या
43 views07:02
ओपन / कमेंट
2021-08-26 10:01:03 General Science Questions & Notes:
सामान्य विज्ञान ( General Science ) बार-बार पूछे जाने वाले questions

सोडियम और पोटेशियम धातु जो बहुत अभिक्रियाशील होती हैं कहां रखी जाती हैं – मिट्टी के तेल मे

धमनियों का मुख्य कार्य क्या है – ऑक्सीजनेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाना

पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है – समतल दर्पण का

घास में मौजूद एक विशेष प्रकार का कार्बोहाइड्रेट जिसे मानव द्वारा पचाया नहीं जा सकता , क्या कहलाता है – सेल्यूलोस

सूरज की ऊष्मा हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है – विकिरण

टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है – अवतल दर्पण

विशिष्ट सूक्ष्मजीवों का उपयोग करके बनाई गई दवा जिससे अलग-अलग रोगों का उपचार किया जाता है उसे क्या कहा जाता है – एंटीबायोटिक

किस प्रक्रिया द्वारा लोहे की रॉड के गर्म सिरे से ठंडी सिरे पर ऊष्मा का संचरण होता है – चालन ( Conduction )

वे प्रतिबिंब जिन्हें पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है उन्हें इनसे संबोधित किया जाता है – वास्तविक प्रतिबिंब

पानी के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है , इसका क्या कारण है – प्रकाश का अपवर्तन

किस जीव में परिसंचरण तंत्र (Circulation System) नहीं होता – हाइड्रा

खाद्य वस्तुओं जैसे अनाज और दालों को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं – निर्जलीकरण

द्रव द्वारा लगाया गया दबाव – गहराई के साथ बढ़ जाता है

अपरिष्कृत क्रूड पेट्रोलियम आयल किस प्रक्रिया द्वारा परिष्कृत किया जाता है – प्रभाजी आसवन

उस रक्षा यंत्र का नाम बताइए जो विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है – फ्यूज

यदि एक वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है तो घर्षण बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा – द्रव्यमान के बढ़ने पर घर्षण बल बढ़ता है

आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है – एस्कार्बिक एसिड

लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया इसमें तेज होती है – तटीय क्षेत्रों मे

पानी को विसंक्रमित होने से रोकने के लिए किसका इस्तेमाल होता है – क्लोरीन

Top GS MCQs

Q. बिजली के हीटर में कौन-सी सामग्री प्रयुक्त होती है ?
(A) टंग्स्टन
(B) नाइक्रोम
(C) पीतल
(D) इस्पात
Ans. B

Q. गैल्वेनोमीटर को, किससे जोड़ कर, वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है?
(A) समान्तर में उच्च प्रतिरोध
(B) श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
(C) श्रेणी में अल्प प्रतिरोध
(D) समान्तर में अल्प प्रतिरोध
Ans. B

Q. प्रकाश-वैद्युत प्रभाव उत्पन्न करने के लिए जिस धातु का प्रयोग कैथोड की तरह से किया जाता है उसका –
(A) उच्च गलनांक होना चाहिए
(B) निम्न गलनांक होना चाहिए
(C) निम्न क्रियाशीलता होनी चाहिए
(D) निम्न प्रतिरोधकता
Ans. C

Q. दिष्ट धारा की आवृत्ति ................. है?
(A) शून्य
(B) 50 हट्‌र्ज
(C) 60 हट्‌र्ज
(D) 100 हट्‌र्ज
Ans. A

Q. फ्लेमिंग का ‘वाम हस्त नियम’ किससे संबंधित है?
(A) धारा पर विद्युत क्षेत्र
(B) चुम्बक पर चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बक पर विद्युत क्षेत्र
(D) धारा पर चुम्बकीय क्षेत्र
Ans. D

Q. जल विद्युत केंद्र में टर्बाइन किससे चलती है?
(A) पानी के बहने से
(B) कोयले के जलने से
(C) डीजल के जलने से
(D) धुएँ के उत्पादन से
Ans. A

Q. ट्रांजिस्टर के किसमें होने की अधिकांशत: संभावना होती है?
(A) कलाई की घड़ी
(B) फ्यूज
(C) श्रव्य उपकरण
(D) फ्लोरेसेंट लैम्प
Ans. C

Q. विद्युत चुंबक किससे बनती है?
(A) इस्पात
(B) नरम लोहा
(C) एल्युमीनियम
(D) निकेल
Ans. B

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक एकीकृत परिपथ के भीतर नहीं बन सकता है?
(A) डायोड
(B) ट्रायोड
(C) ट्रॉसफार्मर
(D) ट्रॉजिस्टर
Ans. C

Q. सौर सेलों के जिस समूह को एक निश्चित पैटर्न में एक साथ जोड़ दिया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(A) बैटरी
(B) सौर तापक
(C) सौर कुकर
(D) सौर सेल पैनल
Ans. D

Q. आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है?
(A) किग्रा/मीटर
(B) किग्रा/वर्ग मीटर
(C) किग्रा/घन मीटर
(D) इसकी कोई इकाई नहीं होती
Ans. D
46 views07:01
ओपन / कमेंट
2021-08-26 09:58:52 सफेद फास्फोरस को पानी में रखा जाता है।
चाँदी विद्युत का सर्वोत्तम चालक होता है।
पृष्ठ तनाव के कारण पानी की बूँदे गोल हो जाती हैं।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है।

कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए प्रमुख उत्तरदायी गैस है।
ओजोन मंडल पराबैंगनी किरणोँ को अवशोषित कर पृथ्वी के जीवोँ की रक्षा करता है।

कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है।

पहला हृदय प्रत्यारोपण डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड द्वारा किया गया था।

भारी जल परमाणु भट्टी में मंदक के रूप में प्रयुक्त होता है।

एबी रूधिर वर्ग वाले मानव को सार्वत्रिक ग्राही तथा ओ रूधिर वर्ग वाले मानव को सार्वत्रिक दाता कहते हैं।

लाल रूधिर कणिकाओँ का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है तथा श्वेत रूधिर कणिकाओँ का निर्माण अस्थिमज्जा, प्लीहा व लसिका कोशिकाओँ में होता है।

रक्त का लाल रंग हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन में मौजूद लौह तत्त्व के कारण होता है।

क्लोरोफार्म का प्रयोग निश्चेतक (बेहोश करने वाला पदार्थ) के रूप में किया जाता है।

मानव शरीर में 206 हड्डियाँ होती हैं।
टंगस्टन सबसे कठोर पदार्थ होता है।
एंजाइम विशेष प्रकार के प्रोटीन होते हैं।
यकृत मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि होती है।

लाल रुधिर कणिकाएँ केन्द्रक विहीन कोशिकाएँ होती हैं।

वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्त्व नाइट्रोजन है।
स्टैथोस्कोप से हृदय की धड़कनोँ को सुना जा सकता है।

0° केल्विन तापक्रम को परम शून्य तापमान कहते हैं। –273° से. का केल्विन में मान 0° केल्विन होता है।

भू-परत में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्त्व ऑक्सीजन है।

इन्द्रधनुष में बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी तथा लाल रंग (बैंजानीहपीनाला) होते हैं।
48 views06:58
ओपन / कमेंट
2021-08-26 09:58:52 General Science Questions & Notes:
GS 30+ Important Oneliners

Q. जमीन पर लुढ़कती गेंद धीमी हो जाती है और अंत में रुक जाती है क्योंकि – जमीन और गेंद के बीच घर्षण है

Q. पृथ्वी का घूर्णन अक्ष इसकी कक्षा के तल पर लंबवत नहीं है , यह झुकाव किसके लिए जिम्मेदार है – पृथ्वी पर मौसम के बदलने के लिए

Q. आवर्धक लेंस ( Magnify Glass ) कौन सा लेंस होता है – अवतल लेंस

Q. कौनसा जीव अपनी त्वचा से श्वसन करता है – केंचुआ

Q. जंग लगना कौन सा परिवर्तन है – रासायनिक परिवर्तन

Q. एक सतह पर चलती हुई गेंद इसका उदाहरण है – बेलन घर्षण

Q. नेत्र दोष से पीड़ित व्यक्ति आसपास की वस्तुओं को नहीं देख सकता लेकिन बहुत दूर की वस्तुओं को देख सकता है इस तरह का व्यक्ति किससे पीड़ित हैं – दीघ्र दृष्टि दोष से (Hypermetropia )

Q. बिजली के तारों और डोरियों को ढकने के लिए प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि – प्लास्टिक बिजली का कुचालक होता है

Q. वह प्लास्टिक जिनका कोई रंग नहीं होता और भोजन संग्रह करने में प्रयोग की जाती है क्या कहलाते हैं – ल्यूकोप्लास्ट

Q. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान – सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है

Q. वृद्धिकर हार्मोंस इसमें उत्पादित होते हैं – पीयूष ग्रंथि में

Q. नमक के घोल में सकारात्मक आवेशित कणों को क्या कहा जाता है – धनायन ( Cation)

Q. एक प्राकृतिक परिघटना जिसमें आसमान से एक गहरा कीपदार बादल जमीन पर पहुंच जाता है क्या कहलाती है – बवंडर ( Tornado )

Q. जब एक पदार्थ गर्म हो जाता है तब – इसकी कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है

Q. थर्मामीटर में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह – ऊष्मा का सुचालक है

Q. CNG गैस का मुख्य संघटक क्या है – मेथेन

Q.एक विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं – 2

Q. सिंचाई का सबसे कारगर तरीका है – ड्रिप सिंचाई

Q. तरल दबाव को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण कौन सा है – मैनोमीटर

Q. डेंगू वायरस का वाहक है – मादा एडीज मच्छर।

Q. मानव पेट की कार्यप्रणाली के बारे में पता लगाया – विलियम ब्युमोंट

Q. प्रतिबंध दर्पण के पीछे बना है, प्रतिबिंब सीधा और समान आकार का है , यह प्रतिबिंब इसकेे द्वारा बनाया जाता है – समतल दर्पण

Q. वायु का वेग को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण क्या कहलाता है – एनीमोमीटर

Q. पवनों के चलने का मुख्य कारण क्या है – पृथ्वी का असमान ताप

Q. बेकिंग सोडा का प्रयोग चींटी काटने के प्रभाव को बेअसर करने के लिए किया जाता है , चींटी काटने से – फार्मिक एसिड त्वचा में पहुंच जाता है

Q. अग्नाशय रस क्या काम करता है – कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और वसा को सरल पदार्थों में विभाजित करता है

Q. बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया – थॉमस अल्वा एडीसन

Q. गोलीय दर्पण किसे कहते हैं – अवतल और उत्तल दर्पण को

Q. रक्त में उपस्थित कौन सी कोशिका रोगाणुओं से लड़ने में मदद करती हैं – सफेद रक्त कोशिकाए

Q. पित्तरस जो मानव शरीर में वसा के पाचन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , किसके द्वारा निर्मित होता है – यकृत के द्वारा

Q. हृदय गति को मापने के लिए डॉक्टर द्वारा इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – स्टेथोस्कोप

Q. कौन सा लेंस उस पर पड़ रही प्रकाश को अभिसरित करता है – उत्तल लेंस


General Science Most important Expected Questions for Upcoming Exams.

एड्रीनलीन हार्मोन को ‘करो या मरो’ हार्मोन भी कहा जाता है।

हाइपोथेलेमस ग्रंथि को ‘सुपर मास्टर (Head Master)’ ग्रंथि कहा जाता है।
जबड़े की हड्डी मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी होती है।

मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपीज है जो कर्ण में होती है।
सबसे लम्बी हड्डी फीमर (जांघ में) होती है।

4° से. तापक्रम पर जल का घनत्व अधिकतम होता है।

बॉक्साइट एल्युमिनियम का प्रमुख खनिज होता है।

रुधिर की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है।

विटामिन सी घाव भरने में सहायक है।
केले में अनिषेक जनन पाया जाता है।

तिलचिट्टा में रुधिर रंगहीन होता है।

तम्बाकू में निकोटिन नामक विषैला पदार्थ होता है।

मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम नामक वर्णक के कारण होता है।

बीयर किण्वन से बनाई जाती है जबकि शराब आसवन से बनाई जाती है।

परावर्तन के कारण हमें वस्तुएँ दिखाई देती हैं।

आसंजक बल के द्वारा लिफाफे पर डाक टिकट चिपकी रहती है।

द्रव्यमान का मात्रक किलेग्राम तथा भार का मात्रक न्यूटन होता है।

पारा, सिजियम, गैलियम द्रव धातु होते हैं, शेष ठोस धातु होते हैं।

–40° सेन्टीग्रेड तथा –40° फॉरेनहाइट समान होते हैं।

सोयाबीन में सर्वाधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।

प्रोटीन की कमी से– क्वाशिओस्कारे तथा मेरेस्मस रोग हो जाते हैं।

सोडियम स्वतंत्र अवस्था में जल उठता है, अतः इसे केरोसीन में रखा जाता है।
45 views06:58
ओपन / कमेंट
2021-08-26 09:58:23 General Science Questions & Notes:
COLOURS AND IT'S PIGMENT

टमाटर मे लाल रंग - लाइकोपिन​

आँवले मे कसैलापन - टैनिन​

बादाम मे कडुवाहट - एमाइलेडिन​

पपीता मे पीला रँग - केरिक्जेन्थिन​

मिर्च मे चरपराहाट - केप्सेसिन​

खीरे मे कडुवाहट - कुकुर बिटेसिन​

करेले मे कडुवाहट - मेमोर्डिकोसाइट

प्याज मे लाल रंग - एन्थोसाइनिन​

प्याज मे पीला रंग - क्वेरसिटीन​

गाजर मे नारँगी रंग - कैरोटिन​

बेल मे कडुवाहट - मार्मोलोत्सिन​

पीपर मे कडुवाहट - ओलिमोरेसिन​

मूली मे - आइसोसाइनेट​

शलजम मे चरपराहट - कैल्शियम आँक्सले

पीपर मे गंध - ओलियोरेसिन​

आलू मे हरा रंग - सोलेनिन​

मिर्च मे लाल रंग - कैप्सेनथिन​

गाजर मे लाल रंग - एन्थोसायनिन​

तिलहनों के तेल मे पीला रंग - कैराटिनाइज्

सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══

✰ सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है  ➠ इसका कारण परावर्तन है।

✰ पेरिस्कोप बनाने में कौन-सा एक दर्पण प्रयुक्त होता है ➠ समतल दर्पण

✰ कूलिज–नालिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिये किया जाता है ➠ एक्स किरणें

✰ साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनाना किस परिघटना का परिणाम है ➠ बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण

✰ पिछली साइड के ट्रैफिक को देखने के लिए ऑटोमोबाइल में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है ➠ उत्तल दर्पण

✰ वाहनों के अग्रदीपों (हेडलाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ➠ परावलयिक दर्पण

✰ कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग करना चाहिए ➠ उत्तर दर्पण

✰ मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ➠ वास्तविक तथा उल्टा

✰ जब कोई बस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ➠ अनन्त

✰ यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे ➠ 5

✰ हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं। ये प्रकाश किस प्रकार के किरणपुंज हैं ➠ समांतर

✰ डाइऑप्टर किसकी इकाई है ➠ लेंस की क्षमता की

✰ किस रंग का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है ➠ लाल

✰ यदि वायुमण्डल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा ➠ काला

✰ फोटोग्राफिक कैमरे का कौन-सा भाग आंख की रेटिना की तरह कार्य करता है ➠ फिल्म
44 views06:58
ओपन / कमेंट
2021-08-26 09:56:36 प्रश्‍न – हाइड्रोफाइट किन्‍हें कहते हैं? उत्‍तर – जलीय पौधों को

प्रश्‍न – दो समान्‍तर दर्पणों के बीच रखी वस्‍तु के कितने प्रतिबिम्‍ब बनते हैं? उत्‍तर – अनन्‍त (Infinite)

प्रश्‍न – दो समान्‍तर दर्पणों के बीच रखी वस्‍तु का सबसे अधिक चमकीला प्रतिबिम्‍ब कौन सा होता है? उत्‍तर – दूसरा प्रतिबिम्‍ब

प्रश्‍न – तेल का जल के तल पर फैल जाने का क्‍या कारण है? उत्‍तर – तेल का पृष्‍ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण
प्रश्‍न – पेन्सिल का लैड होता है? उत्‍तर – ग्रेफाइट

प्रश्‍न – सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्‍यों होता है? उत्‍तर – बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।

प्रश्‍न – लोलक घडि़याँ गर्मियों में सुस्‍त क्‍यों हो जाती है? उत्‍तर – लोलक की लम्‍बाई बढ़ जाने से उनका आवर्तकाल बढ़ जाता है जिससे घड़ी सुस्‍त हो जाती है।

प्रश्‍न – ऊँचे स्‍थानों पर पानी 100C से कम ताप पर क्‍यों उबलता है? उत्‍तर – क्‍योंकि वहाँ वायुमण्‍डलीय दाब कम होता है।

प्रश्‍न – पीतल मिश्र धातु हैं? उत्‍तर – जस्‍ता और तांबा की

प्रश्‍न – ‘गैसों के दाब’ ज्ञात करने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है? उत्‍तर – मैनोमीटर

प्रश्‍न – भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्‍टर ट्रॉम्‍बे में स्थित पाँचवे न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर का क्‍या नाम है? उत्‍तर – ध्रुव

प्रश्‍न – अग्‍नाशयी रस में पाया जाने वाला एन्‍जाइम ‘ट्रिप्सिन’, प्रोटीन या पेप्‍टोन को किसमें बदलता है? उत्‍तर – छोटे पेप्‍टाइड्स में
49 views06:56
ओपन / कमेंट