Get Mystery Box with random crypto!

General Science Questions & Notes: सामान्य विज्ञान ( General | Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com

General Science Questions & Notes:
सामान्य विज्ञान ( General Science ) बार-बार पूछे जाने वाले questions

सोडियम और पोटेशियम धातु जो बहुत अभिक्रियाशील होती हैं कहां रखी जाती हैं – मिट्टी के तेल मे

धमनियों का मुख्य कार्य क्या है – ऑक्सीजनेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाना

पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है – समतल दर्पण का

घास में मौजूद एक विशेष प्रकार का कार्बोहाइड्रेट जिसे मानव द्वारा पचाया नहीं जा सकता , क्या कहलाता है – सेल्यूलोस

सूरज की ऊष्मा हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है – विकिरण

टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है – अवतल दर्पण

विशिष्ट सूक्ष्मजीवों का उपयोग करके बनाई गई दवा जिससे अलग-अलग रोगों का उपचार किया जाता है उसे क्या कहा जाता है – एंटीबायोटिक

किस प्रक्रिया द्वारा लोहे की रॉड के गर्म सिरे से ठंडी सिरे पर ऊष्मा का संचरण होता है – चालन ( Conduction )

वे प्रतिबिंब जिन्हें पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है उन्हें इनसे संबोधित किया जाता है – वास्तविक प्रतिबिंब

पानी के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है , इसका क्या कारण है – प्रकाश का अपवर्तन

किस जीव में परिसंचरण तंत्र (Circulation System) नहीं होता – हाइड्रा

खाद्य वस्तुओं जैसे अनाज और दालों को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं – निर्जलीकरण

द्रव द्वारा लगाया गया दबाव – गहराई के साथ बढ़ जाता है

अपरिष्कृत क्रूड पेट्रोलियम आयल किस प्रक्रिया द्वारा परिष्कृत किया जाता है – प्रभाजी आसवन

उस रक्षा यंत्र का नाम बताइए जो विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है – फ्यूज

यदि एक वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है तो घर्षण बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा – द्रव्यमान के बढ़ने पर घर्षण बल बढ़ता है

आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है – एस्कार्बिक एसिड

लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया इसमें तेज होती है – तटीय क्षेत्रों मे

पानी को विसंक्रमित होने से रोकने के लिए किसका इस्तेमाल होता है – क्लोरीन

Top GS MCQs

Q. बिजली के हीटर में कौन-सी सामग्री प्रयुक्त होती है ?
(A) टंग्स्टन
(B) नाइक्रोम
(C) पीतल
(D) इस्पात
Ans. B

Q. गैल्वेनोमीटर को, किससे जोड़ कर, वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है?
(A) समान्तर में उच्च प्रतिरोध
(B) श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
(C) श्रेणी में अल्प प्रतिरोध
(D) समान्तर में अल्प प्रतिरोध
Ans. B

Q. प्रकाश-वैद्युत प्रभाव उत्पन्न करने के लिए जिस धातु का प्रयोग कैथोड की तरह से किया जाता है उसका –
(A) उच्च गलनांक होना चाहिए
(B) निम्न गलनांक होना चाहिए
(C) निम्न क्रियाशीलता होनी चाहिए
(D) निम्न प्रतिरोधकता
Ans. C

Q. दिष्ट धारा की आवृत्ति ................. है?
(A) शून्य
(B) 50 हट्‌र्ज
(C) 60 हट्‌र्ज
(D) 100 हट्‌र्ज
Ans. A

Q. फ्लेमिंग का ‘वाम हस्त नियम’ किससे संबंधित है?
(A) धारा पर विद्युत क्षेत्र
(B) चुम्बक पर चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बक पर विद्युत क्षेत्र
(D) धारा पर चुम्बकीय क्षेत्र
Ans. D

Q. जल विद्युत केंद्र में टर्बाइन किससे चलती है?
(A) पानी के बहने से
(B) कोयले के जलने से
(C) डीजल के जलने से
(D) धुएँ के उत्पादन से
Ans. A

Q. ट्रांजिस्टर के किसमें होने की अधिकांशत: संभावना होती है?
(A) कलाई की घड़ी
(B) फ्यूज
(C) श्रव्य उपकरण
(D) फ्लोरेसेंट लैम्प
Ans. C

Q. विद्युत चुंबक किससे बनती है?
(A) इस्पात
(B) नरम लोहा
(C) एल्युमीनियम
(D) निकेल
Ans. B

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक एकीकृत परिपथ के भीतर नहीं बन सकता है?
(A) डायोड
(B) ट्रायोड
(C) ट्रॉसफार्मर
(D) ट्रॉजिस्टर
Ans. C

Q. सौर सेलों के जिस समूह को एक निश्चित पैटर्न में एक साथ जोड़ दिया जाता है उसे क्या कहते हैं?
(A) बैटरी
(B) सौर तापक
(C) सौर कुकर
(D) सौर सेल पैनल
Ans. D

Q. आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है?
(A) किग्रा/मीटर
(B) किग्रा/वर्ग मीटर
(C) किग्रा/घन मीटर
(D) इसकी कोई इकाई नहीं होती
Ans. D