Get Mystery Box with random crypto!

Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com

टेलीग्राम चैनल का लोगो parivartanclasses — Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com M
टेलीग्राम चैनल का लोगो parivartanclasses — Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com
चैनल का पता: @parivartanclasses
श्रेणियाँ: तार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.40K
चैनल से विवरण

#UPTET.CTET.SUPERTET
#UPP.UPSI.SSC.LEKHPAL
#TGT.PGT.BDO.BANK.RLY
#बीएड.डीएलएड.पॉलिटेक्निक
# All.Competitive.exam
♀♀♀♀♀♀
#MTHS.REASONING.SCIENCE
For all one day exam
Click the link & Join my telegram channel

Ratings & Reviews

1.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

1


नवीनतम संदेश 18

2021-04-24 09:03:32 ❒ प्रकाश संश्लेषण में पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्त्रोत क्या है ➜ जल 

❒ धान का खाने योग्य भाग कौनसा है ➜ बीज 

❒ पानी के टैंको में शैवाल को ख़त्म करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन ➜ कॉपर सल्फेट 

❒ मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ➜ भारत

❒ सबसे सरल एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कौनसा है ➜ बेंजीन 


❒ नाभिकीय रियक्टरों में किस प्रकार की नाभिकीय प्रक्रिया होती है ➜ नियंत्रित विखण्डन 


❒ जस्ते का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है ➜ जिंक ब्लैंड 

❒ बॉल पेन का अविष्कारक कौन है ➜ जॉन बॉन्ड 

❒ वह एंजाइम जो वसा अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदल जाता है ➜ लाइपेज 


❒ किस फसल के लिए तना काट प्रवर्धन प्रयुक्त होता है ➜ गन्ना 
513 views06:03
ओपन / कमेंट
2021-04-24 06:27:51 प्रमुख शाखाओं के जनक

➤ आनुवांशिकी (Heredity): ग्रेगर जॉन मेंडल (Gregor John Mendal)

➤ वर्गिकी (Taxonomy): लीनियस (Linnaeus)

➤ विषाणु विज्ञान (Virology): इवॉनोवस्की (Ivonowski)

➤ इम्यूनोलॉजी (Imunology): एडवर्ड जेनर (Edward Janner)

➤ कोशिका विज्ञान (Cytology): रॉबर्ट हुक (RobertHook)

➤ जीवाश्म विज्ञान (Palaeontology): लियोनार्ड द विन्सी (Leonard Da Vinsi)

➤ विशिष्ट उत्पत्तिवाद (Special Creation): सानरेज (Father Sanrez)

➤ उत्परिवर्तनवाद (Mutation): हयूगो डी व्रीज (Hugo de vries)

➤ आधुनिक भूरण विज्ञान (Modern Embryology): वॉन बियर (Von Baer)

➤ रुधिर वर्ग (Blood Group): कार्ल लैण्डस्टीनर (Karl Landsteiner)

➤ आधुनिक आनुवांशिकी (Modern Genetis): बेटसन

➤ रुधिर परिसंचरण (Blood Circulation): विलियम हारवे (Wiliam Harvey)

➤ सुजननिकी (Engenics): फ्रांसिस गैल्टन (Galton)

➤ औषधि विज्ञान (Medicine): हिप्पोत्रैटज (Hippocrates)

➤ जीवाणु विज्ञान (Bacteriology): रॉबर्ट कोच (Robert Koch)

➤ अंत: स्रावी तंत्र (Endocrinology): थॉमस एडिसन

➤ जन्तु विज्ञान (Zoology): अरस्तु ( Aristotle)

➤ सूक्ष्मजीव विज्ञान (Microbiology): ए.वी. ल्यूपेनहॉक ( A.V. Leeuwenhoek
438 views03:27
ओपन / कमेंट
2021-04-23 07:06:28 अक्रिय गैसें (Inert Gases):-

➤ आवर्त सारणी के शून्य वर्ग (Group-zero) में 6 तत्व है, हीलियम (He), निऑन (Ne), आर्गन (Ar), क्रिप्टॉन (Kr), जीनॉन (Xe) और रेडॉन (Rn) |

➤ ये सभी तत्व रासायनिक रूप में निष्क्रिय (Inactive) हैं तथा साधारण ताप पर गैसें हैं । इन तत्वों को अक्रिय गैसें (Inert Gases) या उत्कृष्ट गैसें (Noble Gases) कहते हैं ।

➤ रडोन (Rn) को छाडे कर अन्य सभी अक्रिय गसैँ वायमु डं ल ( Atmosphere) में पाई जाती हैं, परन्तु वायु में इनकी प्रतिशत मात्रा बहुत कम है (लगभग 4%) ।

➤ वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली अक्रिय गैस आर्गन (Ar) हैं ।

➤ हीलियम हल्की तथा अज्वलनशील गैस हैं जिसका उपयोग मौसम सम्बन्धी (Metereological) अध्ययनों के लिए किया जाता है ।

➤ द्रव हीलियम (Liquid Helium) निम्न ताप पर वैसे तत्व धातु कहलाते हैं जो इलेक्ट्रोनों का त्याग कर धनायन प्रदान करते हैं ।

➤ निऑन विसर्जन-लैम्पों (discharge Lamps) व ट्यूबों तथा प्रतिदीप्ति बल्बों (Fluorescent Bulbs) में भरी जाती है, जिनको विज्ञापन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

➤ हवाई अड्डों पर विमान चालकों को संकेत देने हेतु नियॉन गैस का प्रयोग किया जाता है।

ऑक्सीजन एवं उसके यौगिक (Oxygen and Its Compound):-

➤ ऑक्सीजन (O), का परमाणु भार 15.9994 होता है |

➤ प्रकृति में ऑक्सीजन के तीन समस्थानिक पाए जाते हैं 8O16 (99 - 76%), 8O17 (0.037%), तथा 8O18 (0.204%) द्वारा निर्मित हैं ।

➤ वायुमंडल में उपस्थित समस्त ऑक्सीजन हरे पौधों द्वारा प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न हुई है |

➤ मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व ऑक्सीजन (O) है । इसे प्राण वायु (Life Air) भी कहा जाता है ।

➤ ऑक्सीजन गंधहीन, रंगहीन एवं वायु से कुछ भारी गैस है जिसे ठंडा करने पर नीले रंग के द्रव में परिवर्तित हो जाती हैं |

➤ ऑक्सीजन संयुक्त अवस्था में जल में पाई जाती है, जिसमें इसका भार 88.9 प्रतिशत होता है ।

➤ यह गैस स्वयं नहीं जलती पर जलने में सहयोगी होती है ।
407 views04:06
ओपन / कमेंट
2021-04-23 07:05:57 Important chemistry Questions
महत्वपूर्ण योगिक तथा उनके उपयोग

सलफर और उसके यौगिक (Sulphur and its Compounds)

➤ सल्फर (S), का परमाणु भार 32.4 होता है ।

➤ सल्फर का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2s2, 2p6, 3s2, 3p4 है ।

➤ पृथ्वी पटल में सल्‍्फर की प्रतिशतता लगभग 0.05% है ।

➤ सल्फ्यूरिक एसिड (H2SO4) सल्फर का प्रमुख यौगिक है ।

➤ इसे रसायनों का सम्राट कहा जाता है।

➤ सल्फ्यूरिक अम्ल को मुख्य तौर पर उर्वरकों के संश्लेषण पेट्रोलियम शोधन रंजक द्रव्यों, डिटर्जेन्ट उद्योग, इत्यादि में उपयोग किया जाता है ।

➤ ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों में मुख्यत: सल्फर डाइऑक्साठड (SO2) होती है जो एक रंगहीन, गंधयुक्त तथा विषैली गैस होती है ।

नाइट्रोजज और उसके यौगिक (Nitrogen and its Compounds)

➤ नाइट्रोजन (N) की परमाणु संख्या 7 और परमाणु द्र॒व्यमान 14.00674 amu होता है |

➤ इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1s2. 2s2,2p3 है |

➤ आयतन की दृष्टि से वायुमंडल का 78% भाग आणविक नाइट्रोजन है ।

➤ वायुमंडल सहित पृथ्वी पर नाइट्रोजन का बाहुल्‍य भारानुसार 0.01% है ।

➤ नाइट्रोजन यूरिया नामक कार्बनिक यौगिक का प्रमुख अवयव है, इसमें इसकी मात्रा 46 प्रतिशत पाई जाती है ।

➤ उच्च दाब पर अमोनिया को कार्बन डाइऑक्साइड के साथ गर्म करने पर कार्बनिक यौगिक यूरिया प्राप्त होता है ।

➤ पेड़-पौधे मिट्टी से नाइट्रोजन नाइट्रेट्स के रूप में प्राप्त करते हैं और जीवधारी इसे पेड़-पौधे से प्रोटीन के रूप में प्राप्त करते हैं ।

हाइड्रोजन के समस्थानिक (Isotopes of Hydrogen):

➤ हाइड्रोजन के तीन समस्थानिक ज्ञात हैं जिनकी द्रव्यमान संख्याएँ क्रमश: 1, 2 और 3 हैं ।

➤ हाइड्रोजन के समस्थानिकों को प्रोटियम (H) ड्यूटीरियम (D) और ट्राइटियम (T) कहते हैं ।

➤ हाइड्रोजन का भारी समस्थानिक जिसका द्रव्यमान 2 होता है ड्यूटीरियम या भारी हाइड्रोजन कहलाता है । इसे D से प्रदर्शित करते हैं ।

भारी जल (Heavy Water): हाइड्रोजन के ऑक्साइड D2O (ड्यूटेरियम) को भारी जल कहा जाता है ।

➤ भारी जल की खोज, सन्‌ 1932 ई. में यूरे और वाशबर्न ने की थी |

➤ साधारण जल के लगभग 6000 भागों में 1 भाग भारी जल का होता है ।

➤ मृदु एवं कठोर जल (Soft and Hard Water): जो जल साबुन के साथ आसानी से झाग देता है, उसे मृुदु जल और जो कठिनाई से झाग देता है, उसे कठोर जल कहते हैं ।

➤ जल की कठोरता उसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट, क्लोराइड सल्फेट, नाइट्रेट आदि लवणों के घुले होने के कारण होती है ।

➤ साधारण साबुन सिट्रिक एसिड का सोडियम लवण होता हैं जो जल में विलेय है ।

➤ कठोर जल साबुन के साथ झाग बनाने के स्थान पर कैल्शियम और मैग्नीशियम के अविलेय रिएक्टर बनाता है ।

➤ जल की अस्थायी कठोरता (Temporary Hardness) उसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट घुले रहने के कारण होती है जो जल को उबालने या जल में चूना डालने से दूर हो जाती हैं ।
378 views04:05
ओपन / कमेंट
2021-04-21 19:21:12 Important General science

अल्फा (α) किरणें: जो किरणें विद्युत क्षेत्र से गुजरने पर ऋण ध्रुव की ओर मुड़ जाती है, उन्हें (α) अल्फा किरणें कहते हैं।

➤ α-किरणें धनावेशित α- कणों से बनी हैं जिस पर 2 इकाई धनावेश होता है ।

➤ α- कण का भार हीलियम परमाणु के नाभिक के भार के बराबर अर्थात्‌ 4 amu होता है ।

➤ α- कण को 2He4 संकेत से प्रदर्शित किया जाता है ।

➤ किरणों का वगे पक्रा श के वगे का 1/10 होता है ।

➤ इन कणों का द्रव्यमान अधिक होने के कारण इनकी गतिज ऊर्जा अधिक होती है है।

गामा γ किरणें: जो किरणें विद्युत क्षेत्र से गुजरने पर विचलित नहीं होती हैं अर्थात्‌ उदासीन होती हैं उन्हें (γ) किरणें कहते हैं।

➤ γ- किरणों का वेग प्रकाश के वेग के बराबर होता है ।

➤ γ- किरणें X- किरणों के सद्श विद्युत चुम्बकीय विकिरण है γ- किरणों की तंरगदेर्ध्य Å के लगभग होती है ।

➤ γ- किरणें विदूयुत उदासीन होती हैं इन किरणों पर वैदूयुत और चुम्बकीय क्षेत्रों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।

➤ ये किरणें जीव कोशिकाओं को नष्ट कर देती है ।

➤ α- किरण की आयनकारी क्षमता β- किरणों की अपेक्षा 100 गुनी तथा γ- किरणों अपेक्षा 10,000 गुनी होती है ।

बीटा (β) किरणें: जो किरणें विद्युत क्षेत्र से गुजरने पर धन धुरव की ओर मुड़ जाती हैं, उन्हें बीटा β- किरणें कहते हैं ।

➤ β- किरणें ऋणावेशित β- कणों से बनी हैं, जो इलेक्ट्रॉन होते हैं ।

➤ β- कण को -1β या le संकेत से प्रदर्शित किया जाता हैं ।

➤ β- किरणों का वेग 2.79 x 1010 सेमी./सेकेण्ड होता है ।

हाइड्रोजन का उपयोग
1. गैसोलिन के उत्पादन में
2. वनस्पति घी के निर्माण में
3. धातुओं को काटने तथा जोड़ने में
4. हैबर विधि से अमोनिया के उत्पादन में
5. द्रव हाइड्रोजन का उपयोग रॉकेट ईंधन के रूप में
411 views16:21
ओपन / कमेंट
2021-04-21 04:21:35 लूसेंट Gk पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1– प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है?
उत्‍तर – सेल्‍यूलोज

प्रश्‍न 2– वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है?
उत्‍तर – जिरेन्‍टोलॉजी

प्रश्‍न 3– डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है?
उत्‍तर – कैल्सियम का

प्रश्‍न 4– खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?
उत्‍तर – विटामिन C

प्रश्‍न 5– ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है?
उत्‍तर – ऑडियोमीटर

प्रश्‍न 6– दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?
उत्‍तर – जीवाणु द्वारा

प्रश्‍न 7 – श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है?
उत्‍तर – बैंगनी

प्रश्‍न 8– रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है?
उत्‍तर – फ्रीयोन

प्रश्‍न 9– दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है?
उत्‍तर – लैक्‍टोबैसिलस

प्रश्‍न 10 – मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है?
उत्‍तर – प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)
419 views01:21
ओपन / कमेंट
2021-04-21 04:21:05 Most Important Question For All Exam

प्रश्‍न 1– पौधों में वाष्‍पोत्‍सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
उत्‍तर – पोटोमीटर का

प्रश्‍न 2– यूरेनियम के नाभिकीय विघटन में अन्‍तत: क्‍या प्राप्‍त होता है?
उत्‍तर – सीसा

प्रश्‍न 3– ध्‍वनि को मापने की इकाई क्‍या है?
उत्‍तर – डेसीबल

प्रश्‍न 4– ‘स्‍टेनलेस स्‍टील’ किन धातुओं को मिश्रित करके बनाया जाता है?
उत्‍तर –लोहा ,क्रोमियम और निकेल

प्रश्‍न 5 – मधुमेह के रोगी के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है?
उत्‍तर – शर्करा (Sugar) की

प्रश्‍न 6– स्‍वचालित ब्रेक (Hydraulic brakes) किस नियम के आधार पर बने है?
उत्‍तर – पारकेल के नियम

प्रश्‍न 7 – डी एन ए संश्‍लेषण का प्रतिपादन किसने किया था?
उत्‍तर – कॉर्नबर्ग ने

प्रश्‍न 8 – फोटोग्राफी में प्रयुक्‍त होने वाले ‘हाइपो’ का रासायनिक नाम क्‍या है? उत्‍तर – सोडियम थायो सल्‍फेट

प्रश्‍न 9– ओक्‍जेनोमीटर से क्‍या मापा जाता है?
उत्‍तर – पौधों की रेखीय वृद्धि दर

प्रश्‍न 10 – विद्युत तीव्रता का मात्रक है? उत्‍तर – न्‍यूटन/कूलॉम
389 views01:21
ओपन / कमेंट
2021-04-20 05:25:35 सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1 –’नेत्रदान’ में रोगी में आँख के किस भाग का प्रतिरोपण किया जाता है?
उत्‍तर – कॉर्निया का

प्रश्‍न 2 – किस बकरी को ‘विश्‍व की दूध की रानी के नाम से भी जाना जाता है?
उत्‍तर – सानेन

प्रश्‍न 3– रासायनिक दृष्टि से चीनी क्‍या है?
उत्‍तर – कार्बोहाइड्रेट (सुक्रोज)

प्रश्‍न 4– किस खनिज को ‘बेवकूफों का सोना' कहते हैं?
उत्‍तर – पायराइट को

प्रश्‍न 5 – रेड लैड का रासायनिक सूत्र है?
उत्‍तर–Pb3O4

प्रश्‍न 6– पीडियाट्रिक्‍स का सम्‍बन्‍ध किससे है?
उत्‍तर – बच्‍चों के रोगों से

प्रश्‍न 7– हाइपोग्‍लाइसेमिया नामक रोग रक्‍त में किसकी कमी से होता है?
उत्‍तर – ग्‍लूकोस की कमी से

प्रश्‍न 8 – विज्ञान की शाखा एग्रोस्‍टोलॉजी में किसका अध्‍ययन किया जाता है?
उत्‍तर – घास का

प्रश्‍न 9– मनुष्‍यमें गेस्ट्रिक रस (Gastric Juice) किस अंग से स्रावित होता है?
उत्‍तर– आमाशय से

प्रश्‍न 10 – डीटीपी का टीका बच्‍चों को किन रोगों से रक्षा के लिए लगाया जाता है?
उत्‍तर – टिटेनस, डिप्‍थीरिया तथा काली खाँसी
413 views02:25
ओपन / कमेंट
2021-04-17 10:40:03 General Science important question

1.पेट्रोल एक हाइड्रोकार्बन का मिश्रण है

2.विटामिन बी12 विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है.

3.प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्दी पकाई जा सकती है क्योंकि दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है.

4.हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा प्रकंद है.

5.कपूर को उर्ध्वपातन विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है.

6.सोडा वाटर बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस कार्बन डाइऑक्साइड है.

7.राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला पुणे में स्थित है.

8.भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ में स्थित है.

9.आपातकालीन ग्रंथि एड्रीनल है

10.एड्स रोग का पता लगाने के लिए एलिसा परीक्षण किया जाता है.

प्रश्न 1 पाइलोरिक ग्रन्थियाँ कहाँ स्थित होती है ?
Ans. अमाशय में

प्रश्न 2 यकृत (Liver) किस रूप में भोजन को संचित रखता है ?
Ans. ग्लाइकोजिन

प्रश्न 3 ' हेन्सेन ' रोग किस रोग का अन्य नाम है ?
Ans . कुष्ठ

प्रश्न 4 एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है ?
Ans. प्रोटीन


प्रश्न 5 पनामा रोग किससे संबंधित है ?
Ans. केला

प्रश्न 6 दूध को दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम है ?
Ans. रेनिन

प्रश्न 7 तम्बाकू का मोजैक रोग किस कारण होता है ?
Ans. विषाणु


प्रश्न 8 क्लोरीन गैस चूने के साथ प्रतिक्रिया करके किसका निर्माण करती है ?
Ans. ब्लीचिंग पाउडर

प्रश्न 9 किस रोग के उपचार के लिए सर्पगंधा से प्राप्त होने वाले रेजरपाइन का इस्तेमाल किया जाता है ?
Ans. उच्च रक्तचाप

प्रश्न 10 ' हाइपरटेंशन ' शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?
Ans. रक्तचाप बढ़ने के लिए
507 views07:40
ओपन / कमेंट
2021-04-16 09:18:38 General Science important Questions

1. ब्लड कैंसर' को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है
- ल्यूकेमिया

2. कैंसर के उपचार में किसका प्रयोग किया जाता है
- कीमोथेरेपी

3. 'मलेरिया परजीवी की कौन-सी अवस्था संक्रामक है
- स्पोरोजोआइट

4. प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण का परिणाम है
- मरास्मस

5. लेप्रोसी बेसिलस की खोज किसने की थी
- हेन्सेन

6. थैलासेमिया रोग प्रभावित करता है
- खून

7. निद्रालु व्याधि रोग की वाहक है
- सेटसी मक्खी

8.15. प्लाज्मा में जल का % होता है - 90%

9. एक ग्लास पानी पीने से कितनी कैलोरी मिलती है
- शून्य

10. एन्जाइम एक होता है - प्रोटीन

11. गोल्डन चावल किसका प्रचुरतम स्त्रोत है
- विटामिन ए

12. रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है
- विटामिन ए

13. सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है
- सोयाबिन दाल

14. किसी खिलाड़ी को तत्काल ऊर्जा के लिए दिया जाता है
- ग्लूकोज

15. मानव शरीर में खून के शुद्धीकरण को कहा जाता है
- डायलेसिस
455 views06:18
ओपन / कमेंट