Get Mystery Box with random crypto!

अक्रिय गैसें (Inert Gases):- ➤ आवर्त सारणी के शून्य वर्ग (Gro | Math#Science#Reasoning#Tet#Ctet#Supertet.com

अक्रिय गैसें (Inert Gases):-

➤ आवर्त सारणी के शून्य वर्ग (Group-zero) में 6 तत्व है, हीलियम (He), निऑन (Ne), आर्गन (Ar), क्रिप्टॉन (Kr), जीनॉन (Xe) और रेडॉन (Rn) |

➤ ये सभी तत्व रासायनिक रूप में निष्क्रिय (Inactive) हैं तथा साधारण ताप पर गैसें हैं । इन तत्वों को अक्रिय गैसें (Inert Gases) या उत्कृष्ट गैसें (Noble Gases) कहते हैं ।

➤ रडोन (Rn) को छाडे कर अन्य सभी अक्रिय गसैँ वायमु डं ल ( Atmosphere) में पाई जाती हैं, परन्तु वायु में इनकी प्रतिशत मात्रा बहुत कम है (लगभग 4%) ।

➤ वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली अक्रिय गैस आर्गन (Ar) हैं ।

➤ हीलियम हल्की तथा अज्वलनशील गैस हैं जिसका उपयोग मौसम सम्बन्धी (Metereological) अध्ययनों के लिए किया जाता है ।

➤ द्रव हीलियम (Liquid Helium) निम्न ताप पर वैसे तत्व धातु कहलाते हैं जो इलेक्ट्रोनों का त्याग कर धनायन प्रदान करते हैं ।

➤ निऑन विसर्जन-लैम्पों (discharge Lamps) व ट्यूबों तथा प्रतिदीप्ति बल्बों (Fluorescent Bulbs) में भरी जाती है, जिनको विज्ञापन के लिए इस्तेमाल करते हैं।

➤ हवाई अड्डों पर विमान चालकों को संकेत देने हेतु नियॉन गैस का प्रयोग किया जाता है।

ऑक्सीजन एवं उसके यौगिक (Oxygen and Its Compound):-

➤ ऑक्सीजन (O), का परमाणु भार 15.9994 होता है |

➤ प्रकृति में ऑक्सीजन के तीन समस्थानिक पाए जाते हैं 8O16 (99 - 76%), 8O17 (0.037%), तथा 8O18 (0.204%) द्वारा निर्मित हैं ।

➤ वायुमंडल में उपस्थित समस्त ऑक्सीजन हरे पौधों द्वारा प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न हुई है |

➤ मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व ऑक्सीजन (O) है । इसे प्राण वायु (Life Air) भी कहा जाता है ।

➤ ऑक्सीजन गंधहीन, रंगहीन एवं वायु से कुछ भारी गैस है जिसे ठंडा करने पर नीले रंग के द्रव में परिवर्तित हो जाती हैं |

➤ ऑक्सीजन संयुक्त अवस्था में जल में पाई जाती है, जिसमें इसका भार 88.9 प्रतिशत होता है ।

➤ यह गैस स्वयं नहीं जलती पर जलने में सहयोगी होती है ।