Get Mystery Box with random crypto!

पीटीईटी 8 सितंबर को https://t.me/Mission_Govt_Jobs1 10 दिन प | Mission Govt Job

पीटीईटी 8 सितंबर को

https://t.me/Mission_Govt_Jobs1

10 दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड


https://t.me/Mission_Govt_Jobs1
जयपुर, 25 अगस्त
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (Rajasthan Pre Teacher Education Test) की संभावित तिथि घोषित हो गई है। परीक्षा 8 सितंबर को हो सकती है। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे, जिन्हें अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। गौरतजलब राजस्थान में प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट का आयोजन बीए बीएड और बीएसससी बीएड के चार वर्षीय कार्यक्रम व बीए के दो वर्षीय कार्यक्रम में एडमिशन के लिए होता है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए तकरबीन 5 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। जो पिछले साल की तुलना में अधिक हैं। पिछले साल पीटीईटी के लिए कुल 4,80,926 आवेदन हुए थे। इसमें से बीएड दो वर्षीय कोर्स के 327270 उम्मीदवार और बीएससी/बीएड चार वर्षीय कोर्स के लिए 153696 उम्मीदवार शामिल थे। उल्लेखनीय है कि पीटीईटी 2021 का आयोजन पहले 16 मई 2021 को होना था लेकिन कोविड के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। पीटीईटी 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन फरवरी 2021 को शुरू हुई थी। परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2021 थी।
दोनों भाषाओं में होगा पेपर
परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा जिसके चार भाग मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशियंसी होंगे। इसमे ंसभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। तीन घंटे की इस परीक्षा में हर प्रश्न तीन अंकों का होगा और परीक्षा 600 अंकों की