Get Mystery Box with random crypto!

प्री डीएलएड परीक्षा : 31 अगस्त को. 2597 परीक्षा केंद्रों | Mission Govt Job

प्री डीएलएड परीक्षा : 31 अगस्त को.



2597 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा में 4 लाख 71 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे
राजधानी जयपुर में कुल 137 परीक्षा केंद्रों पर 33855 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

https://www.missiongovtexam.in/2021/06/rajasthan-pre-bstc-2021-notification.html?m=1

जयपुर, 25 अगस्त
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन आगामी 31 अगस्त को किया जाएगा। एक पारी में होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे जिन्हें प्री डीएलएड परीक्षा की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षा कार्यालय बीकानेर ने परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक परीक्षा प्रदेश के 2597 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 4 लाख 71 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। राजधानी जयपुर में कुल 137 परीक्षा केंद्रों पर 33855 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कोविड के बाद यह दूसरी ऐसी परीक्षा है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे। पंचायत चुनावोंको देखते हुए इस बार पंचायत समितियों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं।
कोविड गाइडलाइन की होगी पालना
परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना की जाएगी। यानी हर परीक्षा कक्ष में सिर्फ 15 अभ्यर्थी बैठेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मास्क लगाकर नहीं आने वालों को परीक्षा केंद्र पर मास्क दिया जाएगा।
हैंड सैनेटाइजर की भी व्यवस्था होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। परीक्षार्थी अपने साथ पीने के पानी की पारदर्शी बोतल ला सकेगा।

बीएसटीसी से सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://www.missiongovtexam.in/2021/06/rajasthan-pre-bstc-2021-notification.html?m=1


Join Telegram
https://t.me/joinchat/StKbgO-8OoTiMXmP