Get Mystery Box with random crypto!

दो शिफ्टों में होगा स्कूलों का संचालन, माध्यमिक शिक्षा निदेशाल | Mission Govt Job

दो शिफ्टों में होगा स्कूलों का संचालन, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयार की SOP



https://t.me/Mission_Govt_Jobs1
एक सितंबर से शुरू होंगे स्कूल
9वीं और 11वीं के विद्यार्थी सुबह की पारी में
10 और 12वीं के विद्यार्थी आएंगे दिन की पारी में
निदेशालय ने सरकार को भेजी एसओपी
कोविड प्रोटोकॉल की होगी पालना
9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स का स्कूल का समय सुबह 7.30 से 12.30 बजे तक
जबकि 10 और 12वीं के स्टूडेंट्स आठ बजे से एक बजे तक स्कूल में रहेंगे
https://t.me/Mission_Govt_Jobs1
जयपुर, 25 अगस्त
आगामी एक सितंबर से शुरू होने रहे स्कूलों में बच्चों के स्कूल आने का समय अलग अलग होगा। 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को सुबह 7.30 बजे स्कूल आना होगा जबकि दसवीं व बारहवीं के स्टूडेंट्स आठ बजे स्कूल आएंगे। दोनों की छुट्‌टी में भी आधे घंटे का अंतर रहेगा। स्कूल में लंच, पानी की बोतल और अन्य सामान बच्चे एक्सचेंज नहीं कर सकेंगे। उन्हें सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए क्लास में बैठना होगा और स्कूलों में प्रार्थना सभा पर रोक रहेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कुछ ऐसे ही नियम तैयार किए हैं और स्कूल खोले जाने की एसओपी का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं। स्वीकृति मिलते ही इन्हें जारी कर दिय जाएगा। जिससे स्कूल अपने स्तर पर स्कूलों में इन्हें लागू करने की तैयारी कर सकें।
गौरतलब है कि सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाने की घोषणा पिछले दिनों की थी।
पैरेंट्स की अनुमति लेनी होगी
विभाग की एसओपी के मुताबिक स्कूल आने से पहले बच्चों के पैरेंट्स की लिखित अनुमति जरूरी होगी। उन्हें यह भी लिखकर देना होगा कि बच्चे स्कूल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करेंगे। यदि पैरेंट्स स्वीकृति नहीं देते तो बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।
खुली क्लास में बैठेंगे स्टूडेंट्स
स्कूलों के लिए जरूरी होगा कि बाल वाहिनी के उपयोग से पूर्व उसे पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाए। चालक और अन्य कार्मिों को कम से कम 14 दिन पहले वैक्सीन की एक डोज भी लग चुकी हो। वाहन में आवंटित सीट पर ही बच्चे को बिठाया जाए। शिक्षा विभाग ने सभी स्टूडेंट्स को खुली क्लासेज में बिठाने के निर्देश दिए हैं। जिन क्लासेज में खिड़की होगी,उसी क्लास में बच्चे बैठ सकेंगे। बंद और बिना खिड़की व रोशनदान की क्लासेज में क्लासेज नहीं लगाने की बात एसओपी में कही गई है।