Get Mystery Box with random crypto!

Lucent Book PDF

टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF L
टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF
चैनल का पता: @lucentbook
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.15K
चैनल से विवरण

✅प्रमोशन के लिए कॉन्टेक्ट कीजिए @Saket_Sir

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 6

2022-09-22 11:31:02 महत्वपूर्ण भारतीय संविधान के Question answer

किस अधिनियम द्वारा भारत में प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी
Ans- भारत सरकार अधिनियम, 1935

शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ हैं
Ans- दृढ़ राज्य

जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियम किया गया, उसके सदस्य थे
Ans- विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित

भारतीय संविधान में आपात उपबंध कहां से लिए गए हैं
Ans- भारत सरकार अधिनियम,1935

भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी
Ans- कैबिनेट मिशन

भारत का संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था
Ans- डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में किस प्रकार के न्याय की बात कही गई हैं
Ans- सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय की बात की गई हैं।

संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया हैं
Ans- एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य

भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना
Ans- 26 नवंबर, 1949

संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया था
Ans- एक बार

भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ हैं
Ans- संविधान में कही नही

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई हैं, कि ‘‘इंडिया अर्थात भारत’’ ……… हैं
Ans- राज्यों का संघ

किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया हैं
Ans- अनुच्छेद 1

भारत में किस प्रकार का संघवाद देखा जाता हैं
Ans- संघ बनाकर राज्यों का गठन करना

भारतीय संविधान कब लागू हुआ
Ans- 26 जनवरी, 1950

भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संविधानिक सलाहकार कौन था
Ans- बी.एन.राव

सरकार की किस प्रणालि में द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण हैं
Ans- संघीय प्रणाली

भारत एक कैसा देश हैं
Ans- लोकतंत्र

भारत में, एकल नागरिकता की अवधारणा अपनाई गई हैं
Ans- इंग्लैड से

संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित हैं-
Ans- II

भारतीय संवाद निकट हैं
Ans- कनाडा कें

भारतीय संविधान ने भारतीय महासंघ की योजना किसके संविधान से ली थी
Ans- कनाडा

भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता हैं
Ans- बी.आर. अंबेडकर
2.1K views08:31
ओपन / कमेंट
2022-09-22 10:31:38
आप सभी अगर बैंकिंग exam की तैयारी कर रहे है तो ये वीडियो सिर्फ आपके लिए है, जल्दी सभी लाइव आ जाए SBI Po का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्दी जाने






1.7K views07:31
ओपन / कमेंट
2022-09-22 03:30:22 भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादक
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══

❑ सितार ➭ पं. रविशंकर, उमाशंकर मिश्र, बुद्धादित्य मुखर्जी, विलायत खां, शाहिद परवेज, वंदेहसन ।

❑ सरोद ➭ अमजद अली खां, अलाउद्दीन खां, अली अकबर खां, विश्वजीतराय चौधरी, मुकेश शर्मा, बुद्धदेवदास गुप्ता ।
संतूर

❑ संतूर ➭ शिवकुमार शर्मा, भजन सोपारी

❑ शहनाई ➭ बिस्मिल्ला खां, अली अहमद, हुसेन खां, दयाशंकर जगन्नाथ ।

❑ बाँसुरी ➭ हरिप्रसाद चौरसिया, पत्रालाल घोष, राजेन्द्र कुलकुणीं, वी. कुंजमणि ।

❑ तबला ➭ जाकिर हुसैन, अल्ला रखा खां, गुदई महाराज, किशन महाराज, लतीफ खां, सुखविंदर सिंह ।

❑ वायलिन ➭ टीएन. कृष्णन, डॉ. एन. राजम, एल. सुब्राह्मण्यम् ।

❑ पखावज ➭ गोपाल दास, ठाकुर लक्ष्मण सिंह, छत्रपति सिंह, रहमान खां ।

❑ रूद्रबीणा ➭ उस्ताद सादिक अली खां, असद अली खां ।

❑ घटम ➭ टी०एच० विनायकराम, ई०एम० सुब्रमण्यम

❑ वीणा ➭ एस. बालचंद्रन, कृष्ण भागवतार, बदरुद्दीन डागर ।

❑ सारंगी ➭ शकूर खान, पंडित राम नारायण, रमेश मिश्रा, सुल्तान खान

❑ मृदंग ➭ ठाकुर भीकम सिंह, जगदीश सिंह, पालधार रघु।
2.2K views00:30
ओपन / कमेंट
2022-09-21 03:30:30 ╔════════════════════╗
कौनसा पुरुस्कार कब से शुरू हुआ
╚════════════════════╝

■ 1995 ➨ गांधी शांति पुरस्कार
■ 1985 ➨ द्रोणाचार्य पुरस्कार
■ 1969 ➨ मैन बुकर पुरस्कार
■ 1961 ➨अर्जुन पुरस्कार
■ 1917 ➨ पुलित्जर पुरस्कार
■ 1992 ➨ व्यास सम्मान
■ 1952 ➨ कलिंग पुरस्कार
■ 1991 ➨ सरस्वती सम्मान
■ 1969 ➨ दादा साहब फाल्के
■ 1957 ➨ रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
■ 1992 ➨ राजीव गांधी खेल रत्न
■ 1901➨ नोबेल पुरस्कार
■ 1955 ➨ साहित्य अकादमी पुरस्कार
■ 1954 ➨ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
■ 1958 ➨ शांति स्वरूप भटनागर
■ 1929 ➨ ऑस्कर अवार्ड
■ 1954 ➨ भारत रत्न
■ 1961➨ ज्ञानपीठ पुरस्कार
2.7K views00:30
ओपन / कमेंट
2022-09-20 19:38:03
पीडीएफ {PDF} चैनल से जुडे़ !!
2.8K views16:38
ओपन / कमेंट
2022-09-20 19:37:37 1. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती
है ?
उत्तर : गंगा

2. भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता
है ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश

3. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी
स्वणॅ उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' किस राज्य में
स्थित है ?
उत्तर : दक्षिण डकोटा में

4. एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा
चोटी का क्या नाम है ?
उत्तर : एकांकागुआ

5. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय
की प्रधानता पायी जाती है ?
उत्तर: उतखन्न

6. ' मेसेटा का पठार ' कहाँ स्थित है ?
उत्तर : स्पेन और पुर्तगाल

7. ' कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ' कहाँ से कहाँ तक जाता है ?
उत्तर : हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग
का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर : देहरादून

9. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम
पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका

10. चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है
उत्तर : बारालाचा दरेॅ

11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर : गोंडवाना क्षेत्र में

12. `हीराकुड परियोजना ’ किस
राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर : ओड़िशा, महानदी पर

13. ' रवाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : किगाली

14. माउन्ट एटना ' किस पवॅतमाला में स्थित है ?
उत्तर : सिसली ( इटली )

15. आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

16. ग्रीनलैंड की खोज किसने
की थी ?
उत्तर : राबॅटॅ पिअरी

17. सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है
उत्तर : साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

18. ' डोडोमा ' किस देश की राजधानी
है ?
उत्तर : तंजानिया

19. ' युगाण्डा ' की राजधानी क्या है ?
उत्तर : कम्पाला

20. किस दिन पृथ्वी से सूर्य की
दूरी न्यूनतम होती है ?
उत्तर : 3 जनवरी को

21. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी-
न्यूनतम होती है ?
उत्तर : भूमध्यरेखा पर

22. ' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
उत्तर : दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का
स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं

23.' माओरी ' का मूल निवास कहाँ है ?
उत्तर : न्यूजीलैंड में

24. तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी
कि सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर : कृष्णा नदी

25. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची
चोटी कौन-सी ?
उत्तर : पारसनाथ

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है ?
उत्तर : अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000
वग किमी )

27. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन-
सी दवा बनाया जाती है ?
उत्तर : कुनैन

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना
कौन सी है?
उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर )
परियोजना

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को
किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : गोविन्द सागर के नाम से

30. किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा
दी जाती है ?
उत्तर : मंगल को
2.7K views16:37
ओपन / कमेंट
2022-09-19 15:26:06 मानव शरीर में तत्वों की मात्रा!!!

1. ऑक्सीजन -- 65%
2. कार्बन -- 18%
3. हायड्रोजन -- 10%
4. नाइट्रोजन -- 3%
5. कैल्शियम -- 2%
6. फास्फोरस -- 1%
7. पोटेशियम -- 0.35%
8. सल्फर -- 0.25%
9. सोडियम -- 0.15%
10. क्लोरीन -- 0.15%
11. मैग्नीशियम -- 0.05%
12. कॉपर -- 0.05%
13. लोहा -- 0.004%

14. सभी खट्टे फलों में विटामिन C पाया जाता हैं!

15. विटामिन की खोज ! - फंक ने
3.5K views12:26
ओपन / कमेंट
2022-09-19 10:57:28 अकबर द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य

✺ कार्य
➭ वर्ष

✺ दासप्रथा का अन्त
➭ 1562

✺ अकबर को हरमदल से मुक्ति
➭ 1562

✺ तीर्थयात्रा कर समाप्त
➭ 1563

✺ जजिया कर समाप्त
➭ 1564

✺ फतेहपुरसीकरी की स्थापना एवं राजधानी का आगरा से फतेहपुर सीकरी स्थानांतरण
➭ 1571

✺ इबादतखाने की स्थापना
➭ 1575

✺ इबादतखाने में सभी धर्मों के लोगों के प्रवेश की अनुमति
➭ 1578

✺ मजहर की घोषणा
➭ 1579

✺ दीन-ए-इलाही की स्थापना
➭ 1582

✺ इलाही संवत की शुरुआत
➭ 1583

✺ राजधानी लाहौर स्थानांतरित
➭ 1585
3.1K views07:57
ओपन / कमेंट
2022-09-19 08:37:18 10 प्रमुख रास्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवस

t.me/LucentBook
1). प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 9 जनवरी

2). राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
उतर – 12 जनवरी

3). थल सेना दिवस कब मनाया जाता है?
उतर – 15 जनवरी

4). राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता?
उतर – 24 जनवरी

5). गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?
उतर – 26 जनवरी

6). शहीद दिवस कब मनाया जाता है?
उतर – 30 जनवरी

7). विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
उतर – 4 फरवरी

8). अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है?
उतर – 21 फरवरी

9). केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस कब मनाया जाता है?
उतर – 24 फरवरी

10). राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
उतर – 28 फरवरी
2.8K views05:37
ओपन / कमेंट
2022-09-19 03:30:12 भारत के प्रमुख बंदरगाह
══━━━━━✧❂✧━━━━━══

❑ कलकत्ता बंदरगाह (डायमंड हार्बर) ➭
नदी बंदरगाह (हुगली नदी पर स्थित)- इससे दक्षिण पूर्वी एशिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड के लिये आयात-निर्यात होता हैं।

❑ हल्दिया ➭ कलकत्ता बंदरगाह के दक्षिण में हुगली नदी पर कलकत्ता के भार को कमकरने हेतु बनाया गया। यहां तेलशोधन कारखाना भी हैं।

❑ पाराद्विप (प्रदीप बंदरगाह) ➭ उड़ीसा, इससे लौह-अयस्क व कोयला का निर्यात होगा।

❑ विशाखापट्टनम ➭ आंध्रप्रदेश, भारत का सबसे गहरा बंदरगाह। कच्चा तेल व पेट्रोलियमउत्पादन हेतु प्रसिद्ध।

❑ चैन्नई ➭ तमिलनाडु में, भारत का दूसरा सबसे बड़ा यातायात घनत्व वाला बंदरगाह और भारत का सबसे पुराना कृत्रिम बंदरगाह। उर्वरक खनिज, लौह, पैट्रोलियम उत्पादन व्यापार हेतु प्रसिद्ध।

❑ तूतीकोरिन (थीरूवियोचिदंबनाथ) ➭ तमिलनाडु के दक्षिण तट पर स्थित (पूर्वी तट पर)

❑ कोचीन ➭ केरल में स्थित प्राकृतिक बंदरगाह।
चाय, कॉफी व मसालों के निर्यात के लिये प्रसिद्ध।

❑ न्यू मंगलोर ➭ कर्नाटक में, लौह अयस्क का आयात-निर्यात,कुद्रमुख की खान से लोहा इसी बंदरगाह से निर्यात होता हैं।

❑ मर्मगोवा ➭ गोवा में स्थित

❑ न्हावाशोवा ➭ जवाहरलाल नेहरू (महाराष्ट्र में स्थित), शुष्क सामाग्री के व्यापार हेतु प्रसिद्ध।- नई तकनीकी हेतु प्रसिद्ध (मुम्बई का भार कम करने हेतु)

❑ मुम्बई (द्विप) ➭ पश्चिमी तट का सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह।
सर्वाधिक आयात करने वाला बंदरगाह (भारत का 20% व्यापार यही से)।- पैट्रोल व शुष्क निर्मित सामग्री।

❑ कांडला ➭ ज्वारीय बंदरगाह, प्राकृतिक।
कच्चा तेल, पैट्रोल, खाद्य तेल, नमक, कपास

❑ पोर्ट ब्लेयर ➭ अंडमान निकोबार।
2010 में तेरहवें बंदरगाह के रूप में मान्यता
3.0K views00:30
ओपन / कमेंट