Get Mystery Box with random crypto!

Lucent Book PDF

टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF L
टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF
चैनल का पता: @lucentbook
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.15K
चैनल से विवरण

✅प्रमोशन के लिए कॉन्टेक्ट कीजिए @Saket_Sir

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 3

2022-10-05 09:39:50 भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?
Ans— भारतीय रेल

● भारतीय रेल कितने क्षेंत्रों (जोन) में बाँटी गई है?
Ans— 18

● भारत में प्रथम रेल कब चली?
Ans— 16 अप्रैल, 1853 ई.

● भारत की पहली रेल कहाँ चली?
Ans— मुंबई और थाणे के मध्य

● भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था?
Ans— लॉर्ड डलहौजी ने

● रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है?
Ans— इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई


● भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है?
Ans— दूसरा

● भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
Ans— 1905 में

● विश्व में प्रथम रेल कब चली?
Ans— 1825 ई., इंग्लैंड

● भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है
— समझौता एक्सप्रेस
2.4K views06:39
ओपन / कमेंट
2022-10-05 04:30:19
तटवर्ती आंध्र प्रदेश तथा उड़ीसा को निम्नलिखित में से किस कारण से प्रायः प्राकृतिक विपत्तियों का सामना करना पड़ता है ?
Anonymous Quiz
54%
चक्रवात
28%
भूकंप
15%
भूस्खलन
3%
टॉरनेडो
188 voters339 views01:30
ओपन / कमेंट
2022-10-05 03:30:35 राष्ट्रीय आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएँ

►1904 ~ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित
►1905 ~ बंगाल का विभाजन
►1906 ~ मुस्लिम लीग की स्थापना
►1907 ~ सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट
►1909 ~ मार्ले-मिंटो सुधार
►1911 ~ ब्रिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार
►1916 ~ होमरूल लीग का निर्माण
►1916 ~ मुस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता (लखनऊ पैक्ट)
►1917 ~ महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन
►1919 ~ रौलेट अधिनियम
►1919 ~ जलियाँवाला बाग हत्याकांड
►1919 ~ मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
►1920 ~ खिलाफत आंदोलन
►1920 ~ असहयोग आंदोलन
►1922 ~ चौरी-चौरा कांड
►1927 ~ साइमन कमीशन की नियुक्ति
►1928 ~ साइमन कमीशन का भारत आगमन
►1929 ~ भगतसिंह द्वारा केन्द्रीय असेंबली में बम विस्फोट
►1929 ~ कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग
►1930 ~ सविनय अवज्ञा आंदोलन
►1930 ~ प्रथम गोलमेज सम्मेलन
►1931 ~ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ~ तृतीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ~ सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा
►1932 ~ पूना पैक्ट

►1942 ~ भारत छोड़ो आंदोलन
►1942 ~ क्रिप्स मिशन का आगमन
►1943 ~ आजाद हिन्द फौज की स्थापना
►1946 ~ कैबिनेट मिशन का आगमन
►1946 ~ भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन
►1946 ~ अंतरिम सरकार की स्थापना
►1947 ~ भारत के विभाजन की माउंटबेटन योजना
►1947 ~ भारतीय स्वतंत्रता प्राप्त
474 views00:30
ओपन / कमेंट
2022-10-04 04:31:00
कौन-सा राज्य भारत में सबसे अधिक मैंगनीज पैदा करता है ?
Anonymous Quiz
21%
मध्य प्रदेश
37%
आंध्र प्रदेश
33%
उड़ीसा
9%
उत्तर प्रदेश
67 voters95 views01:31
ओपन / कमेंट
2022-10-04 03:31:03 कप और ट्रॉफियों को याद रखने की ट्रिक
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
हॉकी से सम्बंधित कप और ट्रॉफियाँ
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━


Trick - RD BARMAN

R - रंगास्वामी कप

D - ध्यानचंद ट्रॉफी

B - बेगम रसूल बैहम कप

A - आँगा खाँ कप

R - राजा रणजीत सिंह ट्रॉफी

M - मरुगप्पा कप

A - अजलांशाह कप

N - नेहरू ट्रॉफी

- ध्यान रखने योग्य बात
नेहरू कप (बॉस्केटबाल)
नेहरू गोल्डन कप ,(फुटबॉल)
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
बैडमिंटन से संबंधित कप
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Trick - उबेर के दिवाने अब सुर को थाम के नाच

उबेर - उबेर कप (केवल महिला के लिए)

के - कीटियकरा कप

दीवाने - अमृता दिवान कप

अब - अग्रवाल कप

सु - सुदीरमन कप (राष्ट्रीय चैंपियनशिप )

र - रहमतुल्ला कप

को - कोणिका कप

थाम - थॉमस कप (केवल पुरुष के लिए)

के - कुछ नहीं

ना - नारंग कप

च - चड्डा कप
233 views00:31
ओपन / कमेंट
2022-10-03 04:30:52
प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?
Anonymous Quiz
16%
नर्मदा
59%
गोदावरी
22%
महानदी
4%
कावेरी
468 voters742 views01:30
ओपन / कमेंट
2022-10-03 03:31:05 पर्यावरण

प्रश्‍न 1 – जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है। यह कथन किसका है
उत्‍तर – ए. फिटिंग ।

प्रश्‍न 2 – अधोलिखित में से भौतिक वातावरण का तत्‍व नहीं है।
उत्‍तर – बस्तियाँ ।

प्रश्‍न 3 – सतत् व स्‍थायी विकास किस प्रकार की अवधारणा से सम्बन्द्ध रखता है
उत्‍तर – नवनियतिवादी अवधारणा ।

प्रश्‍न 4 – वर्तमान समय में वन्‍य क्षेत्र उसे कहा जा सकता है जहाँ प्रकृति में मानव क्रियाओं द्वारा परिवर्तन हुआ है।
उत्‍तर – 50 प्रतिशत से कम ।
प्रश्‍न 5 – पर्यावरणीय निश्‍चयवाद के प्रतिपादक कौन थे 
उत्‍तर – कार्ल रिटर ।

प्रश्‍न 6 – संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया है।
उत्‍तर – सतत् विकास का ।

प्रश्‍न 7 – विश्‍व पर्यावरण दिवस कौन सी तारीख को मनाया जाता है।
उत्‍तर – 5 जून ।

प्रश्‍न 8 – निम्‍न में से किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा नहीं है।
उत्‍तर – गरीबी कम करना ।

प्रश्‍न 9 – पर्यावरण का सन्‍तुलन बनाये रखने के लिए वनान्‍तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए ।
उत्‍तर – 33 प्रतिशत ।

प्रश्‍न 10 – पेड़ पौधे प्रदूषण को घटाते है, क्‍योंकि वे अवशोषण करते है।
उत्‍तर – कार्बन डाइ ऑक्‍साइड ।  

प्रश्‍न 11 – किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्‍यूनतम तापमान है।
उत्‍तर – 4 डिग्री सेल्सियस ।

प्रश्‍न 12 – भारत में वन अनुसंधान संस्‍थान कहॉ स्थित है।
उत्‍तर – देहरादून ।

प्रश्‍न 13 – भारत में अधिकतम वनाच्‍छादन क्षेत्र कौन सा है।
उत्‍तर – आरक्षित वन ।

प्रश्‍न 14 – निम्‍न में से किसको हरा सोना कहते है।
उत्‍तर – वन ।

प्रश्‍न 15 – भारत में अधिकांश वन-संपदा का मालिक कौन है।
उत्‍तर – राज्‍य ।

प्रश्‍न 16 – ‘ वन महोत्‍सव ‘ किससे संबंधित है।
उत्‍तर – पेड़ लगाना ।

प्रश्‍न 17 – सोपान कृषि कहाँ की जाती है।
उत्‍तर – पहाड़ो के ढलान पर ।

प्रश्‍न 18 – प्राकृतिक संसाधन का उदाहरण नहीं है।
उत्‍तर – इमारतें ।

प्रश्‍न 19 – प्राकृतिक संसाधनों के नष्‍ट होने का सुमेल कारण नहीं है।
उत्‍तर – भूकम्‍प ।  

प्रश्‍न 20 – पर्यावरण की मूलभूत संकल्‍पना नहीं है।
उत्‍तर – जनसंख्‍या वृद्धि ।
842 views00:31
ओपन / कमेंट
2022-10-02 04:30:37
निम्नलिखित में से वह कौन-सी नदी है, जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है ?
Anonymous Quiz
13%
महानदी
59%
ब्रह्मपुत्र
11%
रावी
17%
चिनाब
888 voters1.6K views01:30
ओपन / कमेंट
2022-10-02 03:31:01 ● खजुराहों के मंदिर कहाँ स्थित हैं— मध्य प्रदेश
● बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है— लखनऊ
● बीजागणित के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए किसे जाना जाता है — भास्कर
● किस वृहत मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ— अंकोरवाट का मंदिर
● अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है— आंध्र प्रदेश में
● सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया— शिवाजी ने
● सलहर का युद्ध कब हुआ था— 1672 ई.
● भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है— रंगून (यंगून), म्यांमार में
● अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए— 8 बार
● नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया— 1739 ई.
● शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था— भू-राजस्व का 33%
● ‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया— जहाँआरा ने
● किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा— गुरु गोविंद सिंह
● गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा— गुरु अर्जुन देव ने
● औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था— मुर्शीद कुली खाँ
● शिवाजी की मृत्यु कब हुई— 12 अप्रैल, 1680 में
● औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब कराया— 1679 में
● सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ— 1658 में
● हैदरअली मैसूर के शासक कब बने— 1761
● नादिरशाह कहाँ का शासक था— ईरान का
● माधवराव नारायण पेशवा कब बने— 1761 में
● गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली— 1699 ई. में
● किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी— गुरु अर्जुन देव
● सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ— मुहम्मद शाह
● फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना— सैय्यद बंधु
● भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है— नादिर शाह को
● किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे— अवध के शासक
● ‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया— गुरु अर्जुन देव ने
● मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है? --- कैल्सियम कार्बोनेट
● मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? --- ऑक्सीजन
● किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? --- एपिथीलियम ऊतक
● किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया? --- डेवी
● सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है? --- बाघ
● सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? --- किरीट
● 'टाइपराइटर' (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं? --- शोल्स
● सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है। --- ऐसीटम
● कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है --- -ऑक्ज़ैलिक अम्ल
● गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है? --- कवकों द्वारा
● आम का वानस्पतिक नाम क्या है? --- मेंगीफ़ेरा इण्डिका
● कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' प्राप्त होता है --- - जड़ों से
● ● सुर्योदय का देश कहा जाता है ??- जापान
● बाग्लादेश की राजधानी है ?- ढाका
● रिक्शा सबसे पहले किस देश मेँ चली थी ??- जापान
● वानखेड़ स्टेडिअम कहा स्थित है ?- मुंबई
● कर्नाटक का रत्न कहा जाता है ? मैसुर
● वह कौनसा प्रथम सुल्तान था जिसने इक्ता के बदले सिपाहियों को वेतन देना प्रारंभ किया - अलाउद्दीन खिलजी
● जैन धर्म तथा बौद्ध धर्म दोनों ही विश्वास करते हैं कि- कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही हैं

● छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषक करने वाला पण्डित गंगाभट्ट कहां का निवासी था ?- बनारस
● लाल कुवंर नाम की वेश्या किस मुगल शासक के राजकाज में अति प्रभावशील थी?- बहादुरशाह प्रथम
● किस सिख गुरु पर खुसरो को जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह में सहायता करने का आरोप लगाया गया था ?- गुरु अर्जुनदेव
● पतंजलि द्वारा लिखा गया " महाभाष्य " निम्नलिखित में से किस पुस्तक पर लिखी गई टीका हैं ?- अष्टाध्यायी
● दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय की और से दिया जाता हैं ?- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
● समुद्र के जल में लवण की औसत मात्रा क्या
होती है ? -- 3.5%
● ब्लड ग्रुप की खोज किसने की ? -- लैड स्टेंनर
● कैन्सर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्क्रुस्ट गैस कौन सी है ? -- रैड्न गैस
● कोयले की खदानो में विस्फोट करने वाली गैस
प्रायः कौन सी होती है ? -- मिथेन
● मोटर कार के धुए से मानसिक रोग पैदा करने
वाला प्रदुशक का नाम क्या है ? -- सिसा
● किस बीमरी में रक्त में सर्करा का स्थर बढ़
जाता है ? -- डाईवेटीज मेलिट्स
● विकासशील देशों में कितने % भाग पर कृषि की जाती है— 60%
1.7K views00:31
ओपन / कमेंट
2022-10-01 04:30:17
रावी नदी पर निर्मित देश का सबसे ऊंचा बहुद्देश्यीय बांध है:
Anonymous Quiz
50%
भाखड़ा नांगल
11%
कहलगांव
25%
रणजीत सागर बांध
13%
रिहंद बांध
1.1K voters2.2K views01:30
ओपन / कमेंट