Get Mystery Box with random crypto!

Lucent Book PDF

टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF L
टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF
चैनल का पता: @lucentbook
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.15K
चैनल से विवरण

✅प्रमोशन के लिए कॉन्टेक्ट कीजिए @Saket_Sir

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 9

2022-09-02 03:30:26 भारत के जिन 8 राज्यों से कर्क रेखा गुजरती है याद करने का ट्रिक

TRICK - मित्र पर गमछा झार

1. मि => मिजोरम

2. त्र => त्रिपुरा

3. प => पश्चिम बंगाल

4. र => राजस्थान

5. ग => गुजरात

6. म => मध्य प्रदेश

7. छ => छत्तीसगढ़

8. झार => झारखंड
2.4K views00:30
ओपन / कमेंट
2022-09-01 03:30:38 [{Basic General Knowledge}]


1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
Answer ➺बोधगया

2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
Answer ➺सवामी दयानंद ने

3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
Answer ➺गरुमुखी

4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?
Answer ➺कन्याकुमारी

5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
Answer ➺अरुणाचल प्रदेश

6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
Answer ➺मधुमेह

7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
Answer ➺असम

8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
Answer ➺विटामिन C

9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
Answer ➺विलियम बैंटिक

10. कागज का आविष्कार किस देश ?
Answer - China

11. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
Answer ➺सिद्धार्थ

12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
Answer ➺राष्ट्रपति

13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
Answer ➺विटामिन A

14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
Answer ➺तमिलनाडु

15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
Answer ➺पजाब

16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
Answer ➺जॉन लोगी बेयर्ड

17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
Answer ➺रजिया सुल्तान

18. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
Answer ➺गलफड़ों

19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?
Answer ➺भगत सिंह ने

20. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?
Answer ➺1919 ई. अमृतसर

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
𝐉𝐎𝐈𝐍 t.me/LucentBook
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
466 views00:30
ओपन / कमेंट
2022-08-31 12:52:57
जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें
1.2K views09:52
ओपन / कमेंट
2022-08-31 05:49:06 कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान


कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।

आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।

कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।

भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।

सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।

भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।

इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।

कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।

भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।

कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।

कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।

IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।

IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।

WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।

LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।

WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।

RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।

ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।

CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।

VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।

HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।

HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।

ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।

CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।

CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।

COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।

DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।

E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।

FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।

कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।

मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।

स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।

चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।

बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।

फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।

कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।

आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।

कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।

मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।

कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।

कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।

कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।

हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।

8 बिट = 1 बाइट
1024 बाइट = 1 किलो बाइट
1024 किलो बाइट = 1 MB
1024 MB = 1 GB

IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।

कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।

कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।

DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।

माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।

परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।

इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।

उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।

अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।

परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।

उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।

उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।

फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।

मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।

हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।

कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड

असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है
527 views02:49
ओपन / कमेंट
2022-08-31 03:31:19 Most important Question for all Exam

Q1 केन्‍द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति

Q2 रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर – फ्रीआन

Q3 हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
उत्तर – नाइक्रोम

Q4 विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
उत्तर – पाताल पूरी

Q5 मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
उत्तर – तमिलनाडु

Q6 भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
उत्तर – अहमदाबाद

Q7 किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय?
उत्तर –महात्मा गांधी ने

Q8 1947के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
उत्तर – राजेन्द्र प्रसाद

Q9 भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

Q10 भारत का कौन-सा राज्य ‘एशिया की अण्डे की टोकरी’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर– आन्ध्र प्रदेश
708 views00:31
ओपन / कमेंट
2022-08-30 03:30:14 रसायन सूत्र

1. आक्सीजन—O₂

2. नाइट्रोजन—N₂

3. हाइड्रोजन—H₂

4. कार्बन डाइऑक्साइड—CO₂

5. कार्बन मोनोआक्साइड—CO

6. सल्फर डाइऑक्साइड—SO₂

7. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड—NO₂

8. नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड (नाइट्रिक ऑक्साइड) — NO

9. डाईनाइट्रोजन ऑक्साइड (नाइट्रस ऑक्साइड) — N₂O

10. क्लोरीन — Cl₂

11. हाइड्रोजन क्लोराइड—HCl

12. अमोनिया — NH₃

अम्ल

13. हाइड्रोक्लोरिक एसिड — HCl

14. सल्फ्यूरिक एसिड — H₂SO₄

15. नाइट्रिक एसिड — HNO₃

16. फॉस्फोरिक एसिड — H₃PO₄

17. कार्बोनिक एसिड — H₂CO₃

क्षार

18. सोडियम हाइड्राक्साइड—NaOH

19. पोटेशियम हाइड्राक्साइड—KOH

20. कैल्शियम हाइड्राक्साइड—Ca(OH)₂

लवण
21. सोडियम क्लोराइड—NaCl

22. कार्बोनेट सोडियम—Na₂CO₃

23. कैल्शियम कार्बोनेट — CaCO₃

24. कैल्शियम सल्फेट — CaSO₄

25. अमोनियम सल्फेट — (NH₄)₂SO₄

26. नाइट्रेट पोटेशियम—KNO₃

आम रसायनों के व्यावसायिक एवं रासायनिक नाम
व्यावसायिक नाम — IAPUC नाम — अणु सूत्र
27. चाक — कैल्सियम कार्बोनेट — CaCO₃

28. अंगूर का सत — ग्लूकोज — C6H₁₂O6

एल्कोहल — एथिल 29. एल्कोहल — C₂H5OH
30. कास्टिक पोटाश — पोटेशियम हाईड्राक्साईड — KOH

31. खाने का सोडा — सोडियम बाईकार्बोनेट — NaHCO₃

32. चूना — कैल्सियम आक्साईड — CaO

33. जिप्सम — कैल्सियम सल्फेट — CaSO₄.2H₂O

34. टी.एन.टी. — ट्राई नाईट्रो टालीन — C6H₂CH₃(NO₂)₃

35. धोने का सोडा — सोडियम कार्बोनेट — Na₂CO₃

36. नीला थोथा — कॉपर सल्फेट — CuSO₄

37. नौसादर — अमोनियम क्लोराईड — NH₄Cl

38. फिटकरी — पोटैसियम एलुमिनियम सल्फेट — K₂SO₄Al₂(SO₄)₃.24H₂O

39. बुझा चूना — कैल्सियम हाईड्राक्साईड — Ca(OH)₂

40. मंड — स्टार्च — C6H10O5

41. लाफिंग गैस — नाइट्रस आक्साईड — N₂O

42. लाल दवा — पोटैसियम परमैगनेट — KMnO₄

43. लाल सिंदूर — लैड परआक्साईड — Pb₃O₄

44. शुष्क बर्फ — ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड — CO₂

45. शोरा — पोटैसियम नाइट्रेट — KNO₃

46. सिरका — एसिटिक एसिड का तनु घोल — CH₃COOH

47. सुहागा — बोरेक्स — Na₂B₄O7.10H₂O

48. स्प्रिट — मैथिल एल्कोहल — CH₃OH

49. स्लेट — सिलिका एलुमिनियम आक्साईड — Al₂O₃2SiO₂.2H₂O

50.हरा कसीस — फैरिक सल्फेट — Fe₂(SO₄)₃

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
𝐉𝐎𝐈𝐍 t.me/LucentBook
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
1.4K views00:30
ओपन / कमेंट
2022-08-29 10:22:25
Join Our Whatsapp Girls and Boys Private Group for Daily Updates, Material and Discussion.



https://chat.whatsapp.com/JkNL1vnj3CWFuTpTIKFVcv

Link Will Be Deleted Soon
2.0K views07:22
ओपन / कमेंट
2022-08-29 10:21:03 ❒ प्रकाश संश्लेषण में पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्त्रोत क्या है ➜ जल 

❒ महात्मा गाँधी के जन्मदिवस को किस रूप में मनाया जाता है ➜ अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस 

❒ धान का खाने योग्य भाग कौनसा है ➜ बीज 

❒ गरीबी हटाओ का नारा भारत के किस प्रधानमंत्री ने दिया ➜ इंदिरा गाँधी 

❒ कोसोवो देश किस देश का गुलाम था ➜ सर्विया का 

❒ भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किस वायसराय के समय पारित हुआ ➜ लॉर्ड कर्जन 

❒ राष्ट्रकवि के नाम से किसे जाना जाता है ➜ मैथिलीशरण गुप्त 

❒ पानी के टैंको में शैवाल को ख़त्म करने के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन ➜ कॉपर सल्फेट 

❒ मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ➜ भारत 

❒ आस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ➜ जूलिया गिलाई 

❒ सबसे सरल एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कौनसा है ➜ बेंजीन 

❒ बिहार सोशलिस्ट पार्टी की प्रथम बैठक कहाँ पर संपन्न हुयी ➜ पटना 

❒ नाभिकीय रियक्टरों में किस प्रकार की नाभिकीय प्रक्रिया होती है ➜ नियंत्रित विखण्डन 

❒ केंद्रीय बौद्ध शिक्षण संस्थान भारत में कहाँ है ➜ लेह 

❒ मनुस्मृति, रामायण और महाभारत की रचना किस काल में हुयी ➜ शुंग काल 

❒ जस्ते का निष्कर्षण किस अयस्क से होता है ➜ जिंक ब्लैंड 

❒ बॉल पेन का अविष्कारक कौन है ➜ जॉन बॉन्ड 

❒ मशहूर गोल्फ खिलाडी विजय सिंह किस देश से सम्बंधित हैं ➜ फिजी 

❒ राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ➜ राष्ट्रपति 

❒ संघ लोक सेवा आयोग का व्यय किस पर भारित है ➜ भारत की संचित निधि 

❒ वह एंजाइम जो वसा अम्ल तथा ग्लिसरॉल में बदल जाता है ➜ लाइपेज 

❒ ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के उच्चतम न्यायालय को क्या कहते हैं ➜ सुप्रीम पीपल्स कोर्ट 

❒ स्टॉक मार्किट का प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके द्वारा किया जा रहा है ➜  सेबी

❒ असम के चाय बागान मजदूरों ने किस आंदोलन के दौरान वेतन बढ़ोत्तरी की मांग की थी ➜  असहयोग आंदोलन

❒ अकबर के नवरत्नों में से किसका जन्म नागौर ( राजस्थान ) में हुआ ➜ अबुल फजल 

❒ किस फसल के लिए तना काट प्रवर्धन प्रयुक्त होता है ➜ गन्ना 
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
𝐉𝐎𝐈𝐍   t.me/LucentBook
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
2.0K views07:21
ओपन / कमेंट
2022-08-29 03:31:07 GS Oneliners

प्रश्‍न – रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्‍ब होता है? उत्‍तर – वास्‍तविक, उल्‍टा तथा वस्‍तु से छोटा

प्रश्‍न – पोलिया का टीका सर्वप्रथम किसने तैयार किया था? उत्‍तर – जोन्‍स साल्‍क ने
प्रश्‍न – गोबर गैस का मुख्‍य संघटक क्‍या है? उत्‍तर – मीथेन

प्रश्‍न – हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है? उत्‍तर – क्‍वाण्‍टोसोम

प्रश्‍न – न्‍यूटन/किग्रा किस भौतिक राशि का मात्रक है? उत्‍तर – त्‍वरण (Acceleration) का

प्रश्‍न – ‘गॉयटर’ नामक रोग शरीर में किसकी कमी के कारण होता है? उत्‍तर – आयो‍डीन की कमी के कारण

प्रश्‍न – वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है? उत्‍तर – विषाणुओं (Virus) का

प्रश्‍न – विटामिन C का रासायनिक नाम क्‍या है? उत्‍तर – एस्‍कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid)

प्रश्‍न – सामान्‍य व्‍यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्‍त दाब कितना होता है? उत्‍तर – 80 मिमि पारे के

प्रश्‍न – श्‍वेत प्रकाश के प्रिज्‍म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है? उत्‍तर – बैंगनी रंग का

प्रश्‍न – कैलोमल क्‍या होता है? उत्‍तर – मरक्‍यूरस क्‍लोराइड (Hg2Cl2)

प्रश्‍न – सिन्‍दूर का रासायनिक नाम है? उत्‍तर – मरक्‍युरिक सल्‍फाइड (HgS)

प्रश्‍न – ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है? उत्‍तर – प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्‍फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स

प्रश्‍न – पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्‍जाइम है? उत्‍तर – ट्रिप्सिन एन्‍जाइम

प्रश्‍न – आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्‍ल में अपघटित करने में उत्‍प्रेरक होता है? उत्‍तर – पेप्सिन एन्‍जाइम

प्रश्‍न – ‘एस्‍ट्रो-डी’ (Astro-D) क्‍या है? उत्‍तर – ब्रह्माण्‍ड के विकास का अध्‍ययन करने वाला जापानी एक्‍स रे उपग्रह

प्रश्‍न – मनुष्‍य हृदय में सामान्‍यत: प्रति मिनट कितनी बार स्‍पंदन करता है? उत्‍तर – 72 बार

प्रश्‍न – स्फिग्‍नोमैनोमीटर (Sphygnomanometer) नामक यंत्र से क्‍या नापते हैं? उत्‍तर – रक्‍त दाब (Blood Pressure)

प्रश्‍न – सन् 1902 में कार्ल लैन्‍डस्‍टीनर (Karl Landsteiner) ने किसकी खोज की थी? उत्‍तर – रक्‍त समूह की (Blood Group)

प्रश्‍न – समुद्र का जल नीला क्‍यों दिखाई देता है? उत्‍तर – जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

प्रश्‍न – प्रोटीन किस गैस का प्रमुख यौगिक है? उत्‍तर – नाइट्रोजन

प्रश्‍न – इथोलॉजी (Ethology) में किसका अध्‍ययन किया जाता है? उत्‍तर – जानवरों के व्‍यवहार का अध्‍ययन उनके सामान्‍य वातावरण में

प्रश्‍न – भारत का स्‍वदेश निर्मित (Indigenously built) दूसरी पीढ़ी का पहला उपग्रह कौनसा है? उत्‍तर – इनसेट-2A

प्रश्‍न – सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है? उत्‍तर – विटामिन D का

प्रश्‍न – किन तरंगों की सहायता से चमगादडें (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं? उत्‍तर – पराश्रव्‍य Ultrasonic) तरंगों की सहायता से

प्रश्‍न – HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ? उत्‍तर –AIDS एड्स

प्रश्‍न – रक्‍त का थक्‍का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है? उत्‍तर – विटामिन K

प्रश्‍न – एम्पियर सेकेण्‍ड मात्रक है? उत्‍तर – आवेश की मात्रा

प्रश्‍न – लाफिंग गेस है? उत्‍तर – नाइट्रस ऑक्‍साइड

प्रश्‍न – बाह्य चुम्‍बकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती है? उत्‍तर – लौह कवर में रखकर

प्रश्‍न – परमाणु बिजली घरों में किस प्रकार की न्‍यूक्‍लीयर अभिक्रिया होती है? उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर संलयन (Nuclear Fusion)

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
𝐉𝐎𝐈𝐍 t.me/LucentBook
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
2.0K views00:31
ओपन / कमेंट
2022-08-28 18:04:17 Lucent पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

1 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप - एशिया ( विश्व के क्षेत्रफल का 30%)

2 विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप - आस्ट्रेलिया

3 विश्व का सबसे बड़ा महासागर - प्रशांत महासागर

4 विश्व का सबसे छोटा महासागर - आर्कटिक महासागर

5 विश्व का सबसे गहरा महासागर - प्रशांत महासागर

6 विश्व का सबसे बड़ा सागर - दक्षिणी चीन सागर

7 विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी - मेक्सिको की खाड़ी

8 विश्व का सबसे बड़ा द्वीप - ग्रीनलैण्ड

9 विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह - इण्डोनेशिया

10 विश्व की सबसे लम्बी नदी - नील नदी ल. 6650 किमी

11 विश्व की सबसे बड़ी अपवाह क्षेत्र वाली नदी - अमेजन नदी

12 विश्व की सबसे बड़ी सहायक नदी - मेडिरा ( अमेजन की )

13 विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी - राइन नदी

6 विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप - माजुली, भारत

17 विश्व का सबसे बड़ा देश - रूस

18 विश्व का सबसे छोटा देश - वेटिकन सिटी ( 44 हेक्टेयर)

19 विश्व में सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश - भारत

20 विश्व में सबसे लंबी सीमा रेखा वाला देश - कनाडा

21 विश्व में सबसे ज्यादा सीमा रेखा वाला देश - चीन ( 13 देश )

22 विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान - सहारा ( आफ्रीका )

23 एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान - गोबी

24 विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी - माउण्ट एवरेस्ट ( 8848 मी. )

25 विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला - एणडीज ( दक्षिण अमेरिका )

26 विश्व का सबसे गर्म प्रदेश - अल्जीरिया ( लीबिया )

27 विश्व का सबसे ठंडा स्थान - वोस्तोक अंटार्कटिका

32 विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील - केस्पियन सागर

33 विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील - लेक सुपीरियर

34 विश्व की सबसे गहरी झील - बैकाल झील

35 विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील - टिटिकाका

36 विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील - वोल्गा झील

37 विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा - सुन्दरवन डेल्टा

38 विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य - महाभारत

39 विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर - अमेरिकन म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री

40 विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर - क्रूजर नेशनल पार्क ( द. आफ्रीका )

41 विश्व का सबसे बड़ा पक्षी - आस्ट्रिच ( शुतुरमुर्ग )

42 विश्व का सबसे छोटा पक्षी - हमिंग बर्ड

43 विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी - नीली व्हेल

44 विश्व का सबसे विशाल मंदिर - अंकोरवाट का मंदिर

46 विश्व की सबसे ऊंची मीनार - कुतुबमीनार

47 विश्व का सबसे बड़ा घंटाघर - द ग्रेट बेल आँफ मास्को

48 विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति - स्टैच्यू आँफ यूनिटी

49 विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर - अक्षरधाम मंदिर दिल्ली

50 विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद -अल हयात,रियाध, सऊदी अरब

51 विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद - सुल्तान हसन मस्जिद,कहिरा

52 विश्व की सबसे ऊँची ईमारत -बुर्ज खलीफा, दुबई(यूनाइटेड अरब एमिरेट्स)

52 विश्व का सबसे बड़ा चर्च - वेसिलिका आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )

53 दनिया की सबसे बड़ी हिन्दू आबादी-भारत

54 दनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी -इंडोनिशिया

55 दनिया की सबसे बड़ी ख्रिस्ती (ईसाई)आबादी -नेकोटिना वालाकिसी
56 दनिया की सबसे बड़ी यहूदी आबादी - इजराइल

57 दनिया की सबसे बड़ी बुद्धिस्ट अबादी-चाइना

58 विश्व का सबसे बड़ा आतंकी संगठन-आईएसआईएस,इराक-सीरिया

59 दनिया का सबसे मोस्ट वॉन्टेड -अबु-बक्र अल-बगदादी(आईएस का सरगना)

60 दनिया का सबसे बड़ा डोनर-बिल गेट्स

61 दनिया की सबसे शक्तिशाली व्यक्ति -बराक ओबामा

62 विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म - कज़ाख़िस्तान

63 विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन - ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क

64 विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा - शिकागो - इंटरनेशनल एयरपोर्ट

65 विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा - किंग खालिद हवाई अड्डा रियाद, सऊदी अरब

66 विश्व का सबसे बड़ा बंदरगाह - उज़्बेकिस्तान

67 विश्व का सबसे लंबा बांध - हीराकुण्ड बांध उड़ीसा

68 विश्व का सबसे ऊंचा बांध - रेगुनस्की ( ताजिकिस्तान )

69 विश्व की सबसे ऊंची सड़क - लेह मनाली मार्ग

70 विश्व का सबसे बड़ा सड़क पुल - महात्मा गांधी सेतु पटना

65 विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी - माउंट कॅाटोपैक्सी

66 विश्व में सबसे अधिक कर्मचारियों वाला विभाग - भारतीय रेलवे

67 विश्व में सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान - चैल हिमाचल प्रदेश

68 विश्व का सबसे बड़ा पुस्तकालय - कांग्रेस पुस्तकालय लंदन

69 विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय - ब्रिटिश संग्रहालय लंदन

70 विश्व की सबसे बड़ी कार्यलयी इमारत - पेट
2.2K views15:04
ओपन / कमेंट