Get Mystery Box with random crypto!

Indian Railways Official

टेलीग्राम चैनल का लोगो indian_railway_official — Indian Railways Official I
टेलीग्राम चैनल का लोगो indian_railway_official — Indian Railways Official
चैनल का पता: @indian_railway_official
श्रेणियाँ: जानवरों , ऑटोमोबाइल
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 8.47K

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 15

2022-10-24 09:16:48 24 October Current Affairs


पोलियो के प्रति जागरुक करने के लिए हर वर्ष ‘विश्व पोलियो दिवस’ कब मनाया जाता है?

Ans. 24 अक्टूबर - 24 अक्टूबर को पोलियो की बीमारी के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए हर वर्ष विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह विशेष दिन पोलियो टीका की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक जोनास साल्क को समर्पित किया गया है।

किसे लगातार तीन बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का महासचिव चुना गया है?
Ans. शी जिनपिंग - चीन की कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के 20वें अधिवेशन में श्री शी जिनपिंग को तीसरी बार फिर से राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है लगातार तीसरी बार उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का महासचिव चुना गया है।

किसे उत्तर प्रदेश हैपकिडो संघ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans. मनीष सिंह - उत्तर प्रदेश हैपकिडो संघ हाल ही में पुनर्गठन किया गया है जिसका मकसद देश में तेजी से बढ़ रहे परंपरागत कोरियाई मार्शल आर्ट हैपकिडो को प्रोत्साहित करना है। इस संघ में मनीष सिंह को अध्यक्ष और नवीन दास को चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है।

किस क़्विज़ को हाल ही में ‘वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, लंदन’ में स्थान प्राप्त हुआ है?
Ans. गुजरात ज्ञान गुरु क़्विज़ - गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने हाल ही में बताया की गुजरात ज्ञान गुरु क़्विज़ क़्विज़ को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, लंदन’ में स्थान प्राप्त हुआ है।

7वां आयुर्वेद दिवस कब मनाया गया?
Ans. 23 अक्टूबर 2022 - भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 7वां आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 को भव्य स्तर पर “हर दिन हर घर आयुर्वेद” की थीम के साथ मनाया गया।

इसरो ने हाल ही में अपने किस के तहत एलवीएम3-एम2 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किये गये ब्रिटेन के वनवेब के सभी 36 उपग्रहों अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया है?
Ans. कॉमर्शियल मिशन - इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने एक इतिहास रचते हुए अपने पहले कॉमर्शियल मिशन के अंतर्गत श्रीहरिकोटा सतीश धवन केन्द्र से एलवीएम3-एम2 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किये गये ब्रिटेन के वनवेब के सभी 36 उपग्रहों अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है।

14वीं विश्व स्पाइस कांग्रेस का संस्करण किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?
Ans. महाराष्ट्र - नवी मुंबई, महाराष्ट्र में 14वीं विश्व स्पाइस कांग्रेस 16 से 18 फरवरी, 2023 तक सिडको प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में होगी। स्पाइसेस बोर्ड इंडिया कई व्यापार और निर्यात मंचों के साथ मिलकर भारत के दौरान वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस की मेजबानी कर रहा है।

चीन की नवगठित केंद्रीय समिति में कितनी महिलाएं ही सीटें हासिल करने में सफल रही हैं?
Ans. 11 महिलाएं - केवल 11 महिलाएं ही चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं केंद्रीय समिति में नवनियुक्त सदस्यों में सीटें हासिल करने में सफल रही हैं।
777 views06:16
ओपन / कमेंट
2022-10-23 07:17:41 23 October Current Affairs


हर वर्ष 23 अक्टूबर कौनसा दिवस मनाया जाता है?

Ans. तिल दिवस (mole day) - 23 अक्टूबर को हर वर्ष तिल दिवस (mole day) के रूप में मनाया जाता है, रसायन विज्ञान के प्रति उत्साही सभी लोगों के बीच ये दिवस लोकप्रिय है।

PMAY-U अवार्ड्स 2021 में किस राज्य ने पहला स्थान हासिल किया?
Ans. उत्तर प्रदेश - PMAY-U पुरस्कारों 2021 की सूचि में, उत्तर प्रदेश राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया, उसके बाद क्रमशः मध्य प्रदेश और तमिलनाडु ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

हाल ही में किन्हें ‘यूथ बिजनेस इंटरनेशनल ग्लोबल यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2022’ पुरस्कार दिया गया?
Ans. निरंजन ओवल - विकासशील देशों में गुणवत्तापूर्ण रेसिंग एवं कंप्यूटर गेमिंग उपकरण सस्ते बनाने की प्रतिस्पर्धा में देश के प्रथम और एकमात्र सिम रेसिंग गियर निर्माता सिमफोर्ज इंजीनियरिंग के स्वामी निरंजन ओवल ने पुरस्कार जीता है।

‘टाइगर ट्रंफ’ किन दो देशो के बिच का का तीन दिवसीय संयुक्त मानवीय सहायता अभ्यास है?
Ans. भारत - अमेरिका - विशाखापत्तनम में भारत और अमेरिका की सेनाओं ने दोनों देशों के बीच बढ़ते रणनीतिक सहयोग के तहत तीन दिवसीय संयुक्त मानवीय सहायता अभ्यास ‘टाइगर ट्रंफ’ किया।

भारत ने हाल ही में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
Ans. अग्नि प्राइम न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल - रक्षा अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कि अग्नि प्राइम मिसाइल अग्नि श्रेणी की नई पीढ़ी मिसाइल का एडवांस वैरिएंट है। जो 1000 से 2000 किमी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम मानी गई है।

किस बैंक ने हाल ही में ‘डीएक्स 2022 पुरस्कार’ प्राप्त किया है?
Ans. कर्नाटक बैंक - भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा स्थापित राष्ट्रीय डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार, “डीएक्स 2022 पुरस्कार” कर्नाटक बैंक ने बीएफएसआई खंड के तहत डिजिटल परिवर्तन में सर्वोत्तम प्रथाओं के लिए प्राप्त किया है।

39वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 27 अक्टूबर से कहा पर खेला जाएगा?
Ans. सुरजीत एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, बर्लटन पार्क - 27 अक्टूबर से भारत का प्रतिष्ठित 39वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट स्थानीय सुरजीत एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, बर्लटन पार्क में खेला जाएगा।

किस राज्य में मंत्रियों द्वारा पहले अंग्रेजी माध्यम सामान्य डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया?
Ans. त्रिपुरा - हाल ही में शहर में 100 प्रवेश क्षमता वाले राज्य के पहले अंग्रेजी माध्यम सामान्य डिग्री कॉलेज का त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ के साथ मिलकर उद्घाटन किया।

इंडिया चैप्टर ऑफ़ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म क्रिटिक्स ने भारत की कितनी सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी की है?
Ans. 10 - इंडिया चैप्टर ऑफ़ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म क्रिटिक्स ने हाल ही में भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी की है।
716 views04:17
ओपन / कमेंट
2022-10-23 04:42:22

TODAY CURRENT AFFAIRS

Choose Your Language For Current Affairs.
करेंट अफेयर्स के लिए अपनी भाषा को चुनिए।



For ENGLISH Click Here


For HINDI Click Here


One Liner Click Here


LINK DELETED SOON
581 views01:42
ओपन / कमेंट
2022-10-22 09:41:24 22 October Current Affairs


यूनाइटेड स्टेट्स में ‘नेशनल नट डे’ किस दिन मनाया जाता है?
Ans. 22 अक्टूबर - यू.एस. मेप्रतिवर्ष 22 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखरोट दिवस के रूप में मनाया जाता है. नट एक ऊर्जा स्रोत है और मनुष्यों और वन्यजीवों दोनों के लिए पोषक तत्वों का महत्वपूर्ण स्रोत हैं।

किस शहर में “’रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया जाएगा?
Ans. दिल्ली - 28 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में “'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान शुरू किया जाएगा जो 28 नवम्बर तक चलेगा। इसकी घोषणा दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में की.

केंद्र ने किसे नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है?
Ans. संजय मल्होत्रा - राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा को केंद्र ने नया राजस्व सचिव नियुक्त किया है। संजय मल्हो तरुण बजाज की जगह लेंगे.

किस आयोग ने OYO, MakeMyTrip और Goibibo कंपनी पर 392 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया?
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) - ऑनलाइन यात्रा सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी मेकमाईट्रिप, गोइबिबो और होटल सेवाएं देने वाली ओयो पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अनुचित व्यापार गतिविधियों के लिए कुल 392 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया।

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सर्च इंजन गूगल ने किस भारतीय राज्य के साथ साझेदारी की?
Ans. असम - Google ने राज्य में डिजिटल विकास और विकास को बढ़ावा देने के असम सरकार के उद्देश्य में मदद और तेजी लाने के लिए, एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

किस अंतरिक्ष स्टेशन में आईआईटी-एम,नासा रोगाणुओं पर अध्ययन करेंगे?
Ans. आईएसएस - अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) और नासा जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के शोधकर्ताओं ने रोगाणुओं के बीच पारस्परिक प्रभाव पर अध्ययन किया है.

किस फिनटेक प्लेटफॉर्म ने भारत में अपना प्रथम ग्रीन डेटा सेंटर लॉन्च करने की घोषणा की?
Ans. फोनपे - भारत में फोनपे, एक घरेलू फिनटेक प्लेटफॉर्म, ने अपना पहला ग्रीन डेटा सेंटर लॉन्च करने की घोषणा की, जो डेल टेक्नोलॉजीज और एनटीटी से प्रौद्योगिकियों और समाधानों का लाभ उठा रहा है।

राजस्थान 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में किन कलाकृतियों को को है।
Ans. सिटी लाईटस एवं अनटाइटिल्ड कृति - विभिन्न कलाकारों की कलाकृतियों को राजस्थान ललित कला अकादमी की 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मण्डल ने पुरस्कार योग्य घोषित किया है। इन कलाकृतियों में उदयपुर के विजेन्द्र सिंह देवरा की कृति सिटी लाईटस एवं हिम्मत गायरी की कृति अनटाइटिल्ड को स्थान मिला है।

अमेरिका की किस निजी अंतरिक्ष कंपनी ने हाल ही में 54 और स्टारलिंक इंटरनेरट उपग्रहों को अंतरिक्ष कक्षा में सफलतापूर्वक प्रेक्षपित किया है?
Ans. स्पेसएक्स - अंतरिक्ष कक्षा में अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने 54 और स्टारलिंक इंटरनेरट उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रेक्षपित किया है।
701 views06:41
ओपन / कमेंट
2022-10-22 07:17:07 आज 22 ऑक्टबर के testpur पर अप्डेट्स :-

TODAY CURRENT AFFAIRS
◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
575 views04:17
ओपन / कमेंट
2022-10-21 16:15:57 21 October Current Affairs



देश के सभी पुलिस बलों द्वारा “पुलिस स्मृति दिवस” हर वर्ष कब मनाया जाता है?

Ans. 21 अक्टूबर - वर्ष 1959 आज ही के दिन चीन के साथ देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए भारतीय वीरो ने जान गंवाने वाले दस बल के वीर जवानों के बलिदान की याद में पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

कौनसी योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना बन गयी है जिसके तहत 1.23 करोड़ घरों को पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है?
Ans. प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी (पीएमएवाई-यू) - प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी (पीएमएवाई-यू) तहत लगभग 1.23 करोड़ घरों को पहले ही स्वीकृत किया जा चुकी है और यह विश्व की सबसे बड़ी आवास योजना के रूप में उभरी है.

ब्रिटेन गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया वे कितने दिन तक इस पद पर रही?
Ans. 43 दिन - सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन का गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया था. सुएला ब्रेवरमैन हिंदू तमिल मां उमा और गोवा मूल के पिता क्रिस्टी फर्नांडिस की बेटी हैं.

बेंगलुरु में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘शैली सिंह’ ने किस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है?
Ans. लंबी कूद - एथलीट एवं अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड होल्डर शैली सिंह जोकि उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी की बेटी है ने हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की मेज़बानी किस राज्य में आयोजित को जाएगी?
Ans. मध्य प्रदेश - केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा की मध्य प्रदेश राज्य को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 की मेज़बानी दी गई है।

किस देश की प्रधानमंत्री पीएम लिज ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की?
Ans. ब्रिटेन - पीएम लिज ट्रस ने हाल ही में ब्रिटेन प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वे सिर्फ 45 दिन तक ही कार्यरत रही है.

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवड़िया से किस मिशन की शुरुआत की है?
Ans. मिशन लाइफ - केवड़िया से हाल ही में मिशन लाइफ (लाइफस्टाइल फॉर एन्वायर्नमेंट) की शुरुआत की गई इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रेरित करना है.

हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ‘लियाम हैम्पसन’ का निधन हो गया वे किस खेल से सम्बंधित थे?
Ans. रग्बी - स्पेन की यात्रा पर लापता हुए होने के बाद आस्ट्रेलिया के रग्बी लीग खिलाड़ी लियाम हैम्पसन एक नाइट क्लब में मृत पाए गए हैं।
696 views13:15
ओपन / कमेंट
2022-10-19 07:40:06 19 October Current Affairs



भारत के किस शहर में ओमिक्रोन (Omicron) के सब-वेरिएंट यानी BQ.1 का पहला केस मिला है?

Ans. पुणे - देश में पहला ओमिक्रोन (Omicron) के सब-वेरिएंट यानी BQ.1 का केस महाराष्ट्र के पुणे में मिला है. BQ.1 ओमिक्रोन के BA.5 का वंशज है.

किसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के 36वें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया?
Ans. रोजर बिन्नी - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी को आधिकारिक रूप से 36वें अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया।

विश्व के सबसे बड़े दाग रहित हीरा की कम से कम कितने पाउंड में नीलामी हुई?
Ans. 1.3 करोड़ पाउंड - दुबई में प्रदर्शित किया गया, ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक नाशपाती के आकार की गोल्डन कैनरी इस हीरे का 300 कैरेट से अधिक है।

प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ में ‘वाटर वॉरियर’ के रूप में नवाजे गये किसका हाल ही में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
Ans. कलमाने कामेगौड़ा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ एपिसोड के समय ‘वाटर वॉरियर’ के रूप में नवाजे गये 'कलमाने कामेगौड़ा' का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में डी.वाई. चंद्रचूड़ को 50वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है इनके कार्यकाल का समय कितना होगा?
Ans. दो साल - उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ एवं न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 50वां मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। इनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और किस देश के साथ रक्षा वार्ता और डेफएक्सपो 2022 के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक की?
Ans. अफ्रीका - भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और डेफएक्सपो 2022 में भाग ले रहे अफ्रीका के अपने समकक्षों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में द्विपक्षीय बैठक की।

बोइंग इंडिया ने कच्चे माल तैयार करने के लिए किसके साथ आकलन और सहयोग करने की घोषणा की?
Ans. मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) - भारत में मानक एयरोस्पेस के कलपुर्जों के लिए कच्चे माल तैयार करने के लिए बोइंग इंडिया ने मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) के साथ आकलन और सहयोग करने की घोषणा की।

वर्ष 2022 में किस माह को पंजाबी मातृभाषा को समर्पित ‘पंजाबी माह’ के तौर पर मनाने का फ़ैसला किया गया है?
Ans. नवंबर माह - पंजाबी मातृभाषा को समर्पित नवंबर माह को ‘पंजाबी माह’ के तौर पर मनाने का फ़ैसला हाल ही में किया गया है ।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के कार्यान्वयन के लिए किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
Ans. नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) - यह हस्ताक्षर क्षमता निर्माण, प्रसार के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए किए गए हैं।

एचसीएल अंतरराष्ट्रीय ब्रिज चैंपियनशिप 2022 का खिताब किस टीम ने जीता?
Ans. धामपुर शुगर - इस प्रतियोगिता में फॉर्मिडेबल्स को हराकर धामपुर शुगर ने 40 लाख की पुरस्कार राशि वाला टीम ऑफ फोर गोल्ड खिताब हासिल किया। एवं उपविजेता के रूप में फॉर्मिडेबल्स को 24 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
947 views04:40
ओपन / कमेंट
2022-10-19 05:45:32 आज 19 ऑक्टबर के testpur पर अप्डेट्स :-

TODAY CURRENT AFFAIRS
◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
662 views02:45
ओपन / कमेंट
2022-10-18 12:07:13 18 October Current Affairs


देश में पहली बार एल्युमिनियम से निर्मित मालगाड़ी को हाल ही में कहाँ से कहा के लिए रवाना किया गया?

Ans. भुवनेश्वर स्टेशन से बिलासपुर - देश में पहली बार एल्युमिनियम से निर्मित मालगाड़ी को केंद्रीय रेल , संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में पूर्व तटीय रेलवे के भुवनेश्वर स्टेशन से को बिलासपुर के लिए रवाना किया।

एएफसी एशियाई कप 2023 की मेज़बानी कौनसा देश करेगा?
Ans. क़तर - एशियाई फुटबॉल संघ (एएफसी) ने हाल ही में घोषणा की, कि क़तर फुटबॉल एसोसियेशन (क्यूएफए) एएफसी एशियाई कप 2023 की मेज़बानी करेगा.

एफटी ईएमबीए 2022 की रैंकिंग में वैश्विक स्तर पर, केलॉग/HKUST Business School ने कौनसा स्थान हासिल किया?
Ans. 44वां - एफटी ईएमबीए 2022 की सूची में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को शीर्ष 100 में भारत में पहला और विश्व में 44वां स्थान मिला है।

सेन डिएगो ओपन टेनिस का खिताब किस टेनिस खिलाड़ी ने जीता?
Ans. इगा स्वियातेक - सैन डिएगो ओपन फाइनल में पोलैंड की टॉप सीड इगा स्वियातेक ने डॉना वैनिक को हराकर साल का आठवां खिताब जीत लिया है।

किस भारतीय क्रन्तिकारी एवं शहीद वीरांगना को 160 से अधिक वर्ष के बाद ग्वालियर के राजमहल में प्रतिष्ठा मिली?
Ans. रानी लक्ष्मीबाई - भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम की झाँसी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को सिंधिया राजवंश के राजमहल में एक महान योद्धा के रूप में प्रतिष्ठा दी गई.

भारत मछली उत्पादन के मामले में विश्व में किस स्थान पर है?
Ans. तीसरे - केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन ने हाल ही में कहा है कि मछली उत्पादन के मामले में विश्व में भारत, चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा जलीय कृषि देश है।

किस देश में गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह का प्रतिबंध हटाया जाएगा?
Ans. जापान - जापान की कैबिनेट ने एक तलाकशुदा गर्भवती महिलाओं के शादी करने पर प्रतिबंध कानून को खत्म करने की मंजूरी दी है.

किस संगठन ने हाल ही में अभ्यास ‘स्टीडफास्ट नून’ की घोषणा की?
Ans. नाटो - उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने हाल ही में 'स्टीडफास्ट नून' नाम का अभ्यास शुरू किया जोकि 30 अक्टूबर तक चलेगा.

सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक न्याय में किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है?
Ans. हरियाणा - हरियाणा राज्य सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक न्याय में देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित हुआ। सार्वजनिक मामलों के सूचकांक-2022 (पीएआइ) में हरियाणा देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ।

दक्षिण कोरिया में आयोजित अवार्ड समारोह में ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी’ का पुरस्कार किस राज्य को मिला?
Ans. हैदराबाद - हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ और ‘लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ श्रेणी 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड' जीता है.
846 views09:07
ओपन / कमेंट
2022-10-18 10:20:05 आज 18 ऑक्टबर के testpur पर अप्डेट्स :-

TODAY CURRENT AFFAIRS
◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
679 views07:20
ओपन / कमेंट