Get Mystery Box with random crypto!

Indian Railways Official

टेलीग्राम चैनल का लोगो indian_railway_official — Indian Railways Official I
टेलीग्राम चैनल का लोगो indian_railway_official — Indian Railways Official
चैनल का पता: @indian_railway_official
श्रेणियाँ: जानवरों , ऑटोमोबाइल
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 8.47K

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश

2023-06-09 05:06:04 सफलता के 10 सूत्र

1) लक्ष्य पर डटे रहो
2) आलस्य त्यागों
3) चुनौतियों का सामना करो
4) ध्येय के प्रति.
.....

𝗥𝗘𝗔𝗗 𝗠𝗢𝗥𝗘.......
15 views02:06
ओपन / कमेंट
2023-05-28 06:55:37 28 May 2023 Current Affairs


प्रश्न. हाल ही में किस देश के द्वारा एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया गया ?
उत्तर : ईरान
व्याख्या :
• ईरान ने हाल ही में एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया इस मिसाइल का नाम खोर्रमशहर-4 और खैबर रखा गया है। इस मिसाइल का रेंज 2000 किलोमीटर का है।
• ईरान की राजधानी तेहरान है।
• SCO का नया सदस्य ईरान बना है।

प्रश्न. उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों के बीच चलाई जाएगी ?
उत्तर : देहरादून और दिल्ली
व्याख्या :
• उत्तराखंड की पहली एवं भारत की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 100 करोड़ की लागत से मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत आनंद विहार (दिल्ली) एवं देहरादून (देवभूमि) के बीच चलाई जाएगी इस ट्रेन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से लांच किया गया। यह ट्रेन कवच प्रणाली पर कार्य करेगी जिससे दो ट्रेनें आपस में नहीं टकराएंगी।
• वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेमी हाई स्पीड से चलने वाले ट्रेन है जिसकी कोचों को चेन्नई में बनाया जाता है एवं इस ट्रेन की शुरुआत 2019 से किया गया।
• भारत में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
• पहली और दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन क्रमशाह दिल्ली से वाराणसी एवं दिल्ली से कटरा के बीच चलाई गई।

प्रश्न. झारखंड में देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा
व्याख्या :
• झारखंड राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े उच्च न्यायालय का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ जी के उपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा किया गया, द्रोपति मुर्मू जी झारखंड के राज्यपाल भी रह चुकी हैं।
• बेंच की दृष्टि से इलाहाबाद उच्च न्यायालय भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है।
• सिक्किम में देश का सबसे छोटा उच्च न्यायालय है।
• भारत में कुल 25 उच्च न्यायालय है जिसमें कोलकाता उच्च न्यायालय सबसे पुराना है।
• भारतीय संविधान का अनुच्छेद 214 उच्च न्यायालय की व्याख्या करता है।

प्रश्न. ‘हमार सुघ्घर लाइका अभियान’ किस राज्य में शुरू किया गया ?
उत्तर : छत्तीसगढ़
व्याख्या :
• छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ‘भरोसे का सम्मेलन’ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था इसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा ‘हमार सुघघर लाइका’ अभियान को शुरू किया गया।
• इस अभियान के अंतर्गत 1800 कुपोषित बच्चों को पोषण प्रदान करना है।

प्रश्न. किस राज्य के सरकार द्वारा ‘शासन अपल्या दरी पहल’ को शुरू किया गया ?
उत्तर : महाराष्ट्र सरकार द्वारा
व्याख्या :
• सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपल्या दरी पहल को महाराष्ट्र के सतारा जिले से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा शुरू किया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम 75,000 लोगों को शामिल किया जाएगा और उन्हें सरकार के योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

प्रश्न. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा ने किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ?
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
• पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा एवं उत्तराखंड के बीच एक ज्ञापन समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया।
• पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन के अंतर्गत देखो अपना देश योजना को लांच किया गया और इस योजना के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को भी लांच किया गया  जिसमें कई राज्य मिलकर पर्यटन के लिए कार्य करते हैं।
• अक्टूबर 2023 में नेशनल गेम का आयोजन गोवा में किया जाएगा।

प्रश्न. हाल ही में ‘सामर्थ्य’ मिशन की शुरुआत कहांँ से किया गया ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से
व्याख्या :
• ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत मंत्रालय के द्वारा सामर्थ मिशन की शुरुआत आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शुरू किया गया इस मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा। यह मिशन 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।
3.0K views03:55
ओपन / कमेंट
2023-05-20 08:50:14 20 May 2023 Current Affairs


Union Minister of Fisheries, Animal Husbandry & Dairying, Shri Parshottam Rupala launches Sagar Parikrama Yatra Phase-V in Karanja, Raigad, Maharashtra
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने करंजा, रायगढ़, महाराष्ट्र में सागर परिक्रमा यात्रा चरण-V का शुभारंभ किया।

G7 summit officially kicks off on 19 May 2023 in Hiroshima, Japan
G7 शिखर सम्मेलन आधिकारिक तौर पर 19 मई 2023 को हिरोशिमा, जापान में शुरू हुआ।

Nepali Climber Kami Rita Sherpa Makes Record, Climbs Mount Everest For 27th Time
नेपाली पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने बनाया रिकॉर्ड, 27वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की।

UN General Assembly declares Nov 26 as World Sustainable Transport Day
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 26 नवंबर को विश्व सतत परिवहन दिवस के रूप में घोषित किया।

US court approves extradition of 26/11 Mumbai attack accused Tahawwur Rana to India
अमेरिकी अदालत ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी।

World Bank approves $82 million for prevention of zoonotic, endemic diseases in India
विश्व बैंक ने भारत में जूनोटिक, स्थानिक रोगों की रोकथाम के लिए $82 मिलियन को मंजूरी दी।

Athlete Jyothi Yarraji wins clinches gold in women's 100 m hurdles at the Federation Cup 2023 athletics
एथलीट ज्योति याराजी ने फेडरेशन कप 2023 एथलेटिक्स में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।

Indian-origin police officer Pratima Bhullar Maldonado becomes highest-ranking first South Asian female officer in the New York Police Department
भारतीय मूल की पुलिस अधिकारी प्रतिमा भुल्लर माल्डोनाडो न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में सर्वोच्च रैंकिंग वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला अधिकारी बनीं।

Chairman of ICRIER Pramod Bhasin appointed as chairman of Data Security Council of India
आईसीआरआईईआर के अध्यक्ष प्रमोद भसीन को भारतीय डेटा सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

Tata Sons Chairman Chandrasekaran bestowed with France’s highest civilian award ‘Chevalier de la Legion d'honneur’
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डे ला लीजन डी ऑनर' से सम्मानित किया गया।

Andhra Pradesh Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy released Rs 123.52 crore for the families of 1,23,519 fishermen under the 'YSR Matsyakar Bharosa' scheme
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ‘वाईएसआर मत्स्यकार भरोसा’ योजना के तहत 1,23,519 मछुआरों के परिवारों के लिए 123.52 करोड़ रुपये जारी किए।

Madhya Pradesh Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan launches ‘Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana’ for unemployed youth in the state
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना' का शुभारंभ किया।

PM Modi Flagged Off Vande Bharat Train between Puri and Howrah, Launch Railway Projects Worth over Rs 8,000 Cr in Odisha
पीएम मोदी ने पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

Assam government signs MoU for ‘Riverine Based Religious Tourism Circuit’ to connect seven religious places on Brahmaputra
असम सरकार ने ब्रह्मपुत्र पर सात धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए 'नदी आधारित धार्मिक पर्यटन सर्किट' के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
4.0K views05:50
ओपन / कमेंट
2023-05-11 06:01:08 11 मई 2023 Current Affairs in Hindi 

यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
➼ हाल ही में ‘ISRO’ ने स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेयरनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है।
➼ हाल ही में ‘इंडोनेशिया’ में ASEAN शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है।
➼ हाल ही में अप्रैल 2023 के लिए ‘फखर जमान’ और ‘नारूमोल चायवई’ को ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है।
➼ हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच भोलागंज के पहले ‘बॉर्डर हाट’ का उद्घाटन हुआ है।
➼ हाल ही में ‘कस्तूरी रे’ ने अपनी नई किताब ‘द्रौपदी मुर्मू: फ्रॉम ट्राइबल हिंटरलैंडस टू रायसीना हिल्स’ लिखी है।
➼ हाल ही में MakeMyTrip ने ‘माइक्रोसॉफ्ट’ के साथ मिलकर भारतीय भाषाओं में वॉइस असिस्टेंड बुकिंग शुरू की है।
➼ हाल ही में इजरायल देश के विदेशमंत्री ‘एली कोहेन’ तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आये है।
➼ हाल ही में तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हरे कृष्णा हेरिटेज टॉवर’ की आधारशिला रखी है।
➼ हाल ही में भारत ने म्यांमार देश के ‘सितवे बंदरगाह’ का संचालन शुरू किया है।
➼ हाल ही में नई इमारतों में गैस स्टोव के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाने वाला पहला अमेरिकी राज्य ‘न्यूयॉर्क’ बना है।
➼ हाल ही में 09 साल के प्रतिबंध के बाद ‘मेघालय’ राज्य में कोयला खनन कानूनी रूप से फिर से शुरू हो गया है।
➼ हाल ही में एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में ‘बिंदयारानी देवी’ ने ‘रजत पदक’ जीता है।  
➼ हाल ही में बच्चों के लिए ‘डिजिटल हेल्थ कार्ड’ बनाने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश बना है।
➼ हाल ही में उत्तराखंड राज्य के ‘तुंगनाथ मंदिर’ को राष्ट्रीय महत्व का मंदिर घोषित किया जाएगा।
➼ हाल ही में श्रीलंका के पर्यटन क्षेत्र में ‘भारत’ ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
➼ हाल ही में केरल राज्य ने अपना ‘संस्थागत रैंकिंग ढांचा’ शुरू किया है।
➼ हाल ही में भारतीय एथलीट ‘प्रवीण चित्रवेल’ ने पुरुषों की ट्रिपल जंप चैम्पियनशिप का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
➼ हाल ही में ‘के के शैलजा’ ने अपनी नई किताब ‘माई लाइफ एज ए कॉमरेड’ लिखी है।
➼ हाल ही में भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए ‘प्रोजेक्ट संजय’ लॉन्च किया गया है।
➼ हाल ही में ‘चीन’ देश का अंतरिक्ष यान 276 दिनों के बाद पृथ्वी पर लौटा है।
4.6K views03:01
ओपन / कमेंट
2023-05-01 07:08:02 Q आपको किस माध्यम मे Material चाहिए ???


️हिन्दी माध्यम


अंग्रेजी माध्यम


उर्दू माध्यम


️मराठी माध्यम


गुजराती माध्यम


अन्य माध्यम


न्यूि चैनल जॉईन फाट
74 views04:08
ओपन / कमेंट
2023-04-28 10:58:21
आप कौनसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो ?
परीक्षा से संबंधित बटन पर क्लिक करके Daily Gk, Gs & Current Affairs प्राप्त कर सकते हो।
2 views07:58
ओपन / कमेंट
2023-04-24 13:19:46 24 April 2023 Current Affairs


AIIB opens first overseas office in Abu Dhabi
AIIB ने अबू धाबी में पहला विदेशी कार्यालय खोला।

New York's Senate confirms Rowan Wilson as the state's first Black chief judge
न्यूयॉर्क की सीनेट ने रोवन विल्सन को राज्य के पहले अश्वेत मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की।

India retains 3rd spot as unicorn hub in 2023
भारत 2023 में यूनिकॉर्न हब के रूप में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा।

Delhi Capitals (DC) captain David Warner becomes most capped overseas captain in IPL, surpasses Adam Gilchrist
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विदेशी कप्तान बने।

Zimbabwe Cricketer Gary Ballance retires from All Forms of Cricket
जिम्बाब्वे के क्रिकेटर गैरी बैलेंस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया।

Zypp Electric appoints Gajendra Arya as Senior VP of Technology
जायप्प इलेक्ट्रिक ने गजेंद्र आर्य को प्रौद्योगिकी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।

AP image of Mariupol hospital attack wins ‘World Press Photo’
गर्भवती यूक्रेनी महिला की तस्वीर ने जीता वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड।

Karnataka bags National Award for Fasal Bima Yojana
फसल बीमा योजना के लिए कर्नाटक को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार।

Virginia Norwood, known as "The Mother of Landsat", passes away
"द मदर ऑफ लैंडसैट" से विख्यात वर्जीनिया नोरवुड का निधन।

UN Chinese Language Day 2023 – April 20
संयुक्त राष्ट्र ‘चीनी भाषा दिवस’ 2023 - 20 अप्रैल।

Himachal Pradesh becomes India’s 1st state to have DNA database of Unidentified Bodies
हिमाचल प्रदेश अज्ञात शवों का डीएनए डेटाबेस रखने वाला भारत का पहला राज्य बना।

Kerala Government launches ‘One Panchayat, One Playground’ to Revive Sports Culture
केरल सरकार ने खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए 'एक पंचायत, एक खेल का मैदान' शुरू किया।
1.0K views10:19
ओपन / कमेंट
2023-04-21 04:52:43
जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें

विषय का चयन कीजिये

करंट अफेयर्स
     Start Test

English            Start Test

गणित                Start Test

रीजनिंग             Start Test

कम्प्यूटर            Start Test

अर्थव्यवस्था       Start Test

भूगोल               Start Test

हिन्दी                Start Test

इतिहास            Start Test

विज्ञान              Start Test

संविधान           Start Test
76 views01:52
ओपन / कमेंट
2023-04-18 06:58:43 थक गया हूँ
पर मानूँगा नहीं हार,
क्योकि मेरी माँ को........
Read More.....
26 views03:58
ओपन / कमेंट
2023-04-18 06:48:27
जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें

◆ करंट अफेयर्स CLICK HERE

◆ English
CLICK HERE

◆ गणित CLICK HERE

◆ रीजनिंग CLICK HERE

◆ कम्प्यूटर CLICK HERE

◆ अर्थव्यवस्था CLICK HERE

◆ भूगोल CLICK HERE

◆ हिन्दी CLICK HERE

◆ इतिहास CLICK HERE

◆ विज्ञान CLICK HERE

◆ संस्कृत CLICK HERE

◆ मनोविज्ञान CLICK HERE

◆संविधान/राजव्यवस्था CLICK HERE

◆ राजस्थान GK
CLICK HERE

----------------------------------------------------
35 views03:48
ओपन / कमेंट