Get Mystery Box with random crypto!

Indian Railways Official

टेलीग्राम चैनल का लोगो indian_railway_official — Indian Railways Official I
टेलीग्राम चैनल का लोगो indian_railway_official — Indian Railways Official
चैनल का पता: @indian_railway_official
श्रेणियाँ: जानवरों , ऑटोमोबाइल
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 8.47K

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 12

2022-11-22 07:25:22 आज 22 नवम्बर के testpur पर अप्डेट्स :-

TODAY CURRENT AFFAIRS
◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
428 views04:25
ओपन / कमेंट
2022-11-21 13:03:20 21 November 2022 Current Affairs


विश्व दूरदर्शन दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

उत्तर: 21 नवम्बर - 17 दिसंबर 1996 को संयुक्त राष्ट्र महासभा नें 21 नवम्बर को विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) के रूप घोषित किया था।

सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2022 का प्रो-एम खिताब किसने अपने नाम कर लिया?
उत्तर: विनय कुमार यादव - सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट 2022 का प्रो-एम खिताब दिल्ली के विनय कुमार यादव और उनकी टीम ने अपने नाम कर लिया।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का कौनसा जिला पहले स्थान पर है?
उत्तर: झुंझुनू जिला - पीएम आवास वर्ष 2019 के सर्वे के अनुसार झुंझुनू जिले में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 328 पक्के मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था था। इसक मुकाबले अब तक लगभग 82.32 प्रतिशत लक्ष्य हासिल पर राज्य में अव्वल पर है।

इसरो ने गगनयान मिशन के क्रू मॉडयूल की सुरक्षित लैंडिंग के लिए किसका सफल परिक्षण किया?
उत्तर: पैराशूट - गगनयान मिशन के क्रू मॉडयूल की सुरक्षित लैंडिंग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने इंटीग्रेटेड मेन पैराशूट एयरड्रॉप टेस्ट(आईमैट) का सफल परीक्षण कर लिया है।

‘सुपरस्टार ऑफ द डिकेड’ अवार्ड से किस बॉलीवुड अभिनेता को सम्मानित किया गया है?
उत्तर: रणवीर सिंह - दुबई में फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को ‘सुपरस्टार ऑफ द डिकेड’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

राजस्थान के किस जिले में पहली बार तीन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं हो रही है?
उत्तर: झुंझुनू - राजस्थान के झुंझुनू जिले में पहली बार एक शहर में एक ही स्थल पर बैडमिंटन, लॉन टेनिस एवं टेबल टेनिस की तीन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं हो रही है।

कौनसा राज्य पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में शीर्ष स्थान हासिल किया?
उत्तर: मणिपुर - मणिपुर ने संपन्न पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में 237 पदक के साथ लगातार दूसरे साल शीर्ष स्थान हासिल किया।

सिनेमा जगत की किस दिग्गज अदाकारा अभिनेत्री का हाल ही में 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
उत्तर: तबस्सुम गोविल - अभिनेत्री तबस्सुम गोविल अपने शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' के लिए लोकप्रिय थीं।
623 views10:03
ओपन / कमेंट
2022-11-21 07:17:03 Q आपको किस माध्यम मे Material चाहिए ???


️हिन्दी माध्यम


अंग्रेजी माध्यम


उर्दू माध्यम


️मराठी माध्यम


गुजराती माध्यम


अन्य माध्यम


न्यूि चैनल जॉईन फाट
76 views04:17
ओपन / कमेंट
2022-11-15 11:55:43 15 November 2022 Current Affairs


Q. 1. हाल ही में 'विश्व दयालुता दिवस' कब मनाया गया है ?

Ans. 13 नवंबर

Q.2. हाल ही में जारी QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत में कौनसा संस्थान शीर्ष पर रहा है ?
Ans. IIT बॉम्बे

Q.3. हाल ही में किसने 'ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस पोर्टल' लांच किया है ?
Ans. आर के सिंह

Q. 4. कौनसा देश 2024 में 'अंडर 19 वर्ल्डकप' की मेजबानी करेगा ?
Ans. श्री लंका

Q. 5. हाल ही में 'Indian Biological Data Center' का उद्घाटन कि राज्य में किया गया ?
Ans. हरियाणा

Q. 6. हाल ही में एशियन एयरगन चैंपियनशिप में महुली घोष ने कौनसा पदक जीता है ?
Ans. स्वर्ण

Q.7. हाल ही में सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans. टीवी अभिनेता

Q.8. हाल ही में वैश्विक उत्पादन में 41% के साथ बाजरा का प्रमुख उत्पादक देश कौनसा बना है ?
Ans. भारत

Q.9. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता को 'ग्लोबल आइकॉन अवार्ड' से सम्मानित किया गया है ?
Ans. शाहरुख खान

Q.10. हाल ही में 2022 के 'श्री लाल शुक्ल स्मृति इफ्को साहित्य सम्मान' से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. जयनंदन

Q.11. हाल ही में किस राज्य में गरीब पिछड़े वर्गों के आरक्षण को 77% तक बढाने के लिए विधेयक पारित किया गया है ?
Ans. झारखंड

Q. 12. हाल ही में दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को किस शहर में हरी झंडी दिखाई गयी है ?
Ans. बेंगलुरु

Q.13. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार सितंबर माह में औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत बढ़ा है ?
Ans. 3.1%

Q.14. हाल ही में किस राज्य में कावेरी साउथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को अधिसूचित किया गया है ?
Ans. तमिलनाडु

Q.15. हाल ही में किसे ICC हॉल ऑफ़ फेम में किसे शामिल किया गया है ?
Ans. शिवनारायण चंद्रपॉल
1.0K views08:55
ओपन / कमेंट
2022-11-13 09:17:06 13 November 2022 Current Affairs



हर वर्ष विश्व दयालुता दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर: 13 नवंबर - वर्ल्ड काइनेस डे यानी विश्व दयालुता दिवस हर वर्ष 13 नवंबर को मनाया जाता है। विश्व दयालुता दिवस सकारात्मक शक्ति और दया की डोर पर समाज में हो रहे अच्छे कामों को उजागर करने के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना है।

एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 किस खिलाड़ी ने रजत पदक हासिल किया?
उत्तर: शिवा थापा - पुरुषों के 63.5 किग्रा लाइट वेल्टरवेट फाइनल में शिवा थापा को उज्बेकिस्तान के अब्दुल्लाएव से हार कर रजत पदक पर जीत हासिल की.

किस बॉलीवुड अभिनेता को ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: शाहरख खान - यूएई में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सिनेमा में शाहरूख खान को यह अवॉर्ड उनके योगदान और ग्लोबल आइकन के तौर पर दिया गया है।

हाल ही में किसे एक बार फिर किसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन नियुक्त किया?
उत्तर: ग्रेग बार्कले - ग्रेग बार्कले जोकि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (एनज़ेडसी) के पूर्व अध्यक्ष थे अब दो और वर्षों के लिये आईसीसी चेयरमैन का पद पर रहेंगे.

हाल ही में भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच कौनसा अभ्यास जोधपुर में संपन्न हो गया?
उत्तर: गरूड़ अभ्यास - भारत और फ्रांस देशों की वायु सेनाओं के बीच गरुड़ अभ्यास का यह सातवां संस्करण था जिसमें दोनों देशो की वायु सेनाओं के अत्याधुनिक लड़ाकू हवाई जहाजों तथा हेलीकॉप्टरों ने भाग लिया।

इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने किस अमेरिकी नागरिक को संगीत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्म्मानित किया है?
उत्तर: ठाकुर चक्रपाणि - न्यूयॉर्क स्थित इंडियन कांसुलेट में इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में उन्हें लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया व उनका मान बढ़ाया गया।

स्विट्जरलैंड पर्यटन ने किस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को अपना मैत्री राजदूत नियुक्त किया?
उत्तर: नीरज चोपड़ा - ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड पर्यटन ने अपना मैत्री राजदूत नियुक्त किया।

किस टीम ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है?
उत्तर: मुंबई - मुंबई ने मुंबई की टीम ने हिमाचल को तीन विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर जीत हासिल की.
265 views06:17
ओपन / कमेंट
2022-11-13 05:40:49 आज 13 नवम्बर के testpur पर अप्डेट्स :-

TODAY CURRENT AFFAIRS
◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
246 views02:40
ओपन / कमेंट
2022-11-12 11:24:01
जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें

◆ 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐆𝐤
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट

◆ 𝐒𝐂𝐈𝐄𝐍𝐂𝐄
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट

◆ 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐆𝐤
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट

◆ 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट

◆ 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट

◆ 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐮𝐭𝐞𝐫
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट

◆ 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐆𝐤
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट

◆ 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐈
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट

◆ इतिहास
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट

◆ संविधान
http://bit.ly/क्विज_स्टार्ट
46 views08:24
ओपन / कमेंट
2022-11-11 16:00:07 11 November 2022 Current Affairs


Q.1. हाल ही में 'राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस' कब मनाया गया है ?

Ans. 09 नवंबर

Q.2. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लोगो का अनावरण किया है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Q.3. हाल ही में 15वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप 2022 कहाँ शुरू हुयी है ?
Ans. दक्षिण कोरिया

Q.4. हाल ही में फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार कौनसी कंपनी भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में उभरी है ?
Ans. रिलायंस इंडस्ट्रीज

Q.5. हाल ही में पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य कौनसा बना है ?
Ans. केरल

Q. 6. हाल ही में किसने 'विनिंग द इनर बैटल' नामक पुस्तक लिखी है ?
Ans. शेन वॉटसन

Q.7. हाल ही में ' 09 नवंबर' को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया है ?
c. उत्तराखंड

Q.8. हाल ही में 'भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण' किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है ?
Ans. गृह मंत्रालय

Q.9. हाल ही में किस राज्य के 'अनामलाई टाइगर रिजर्व' ने हाथी दत्तक ग्रहण योजना का अनावरण किया है ?
Ans. तमिलनाडु

Q.10. फिल्म 'आल्मा एंड ऑस्कर' से IFFI की शुरुआत होगी ?
Ans. ऑस्ट्रिया

Q.11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने के लिए हस्तशिल्प नीति 2022 शुरू की है ?
c. राजस्थान

Q. 12. हाल ही में किसे 2022 के लिए बेली के. एशफोर्ड मैडल से सम्मानित किया गया ?
b.डॉ सुभाष बाबू

Q. 13. हाल ही में 'तोखु एमोंग बर्ड काउंट' की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा ?
c. नागालैंड

Q.14. हाल ही में कौनसी एयरो स्पेस कंपनी भारत का पहला निजी तौर पर विकसित रॉकेट लांच करेगी ?
Ans. काईरूट एयरोस्पेस

Q.15. हाल ही में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड ने देश के कौनसे नंबर के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है ?
Ans. 50वें
248 views13:00
ओपन / कमेंट
2022-11-10 20:36:08
₹299 की टेस्ट सीरीज़ FREE में दे रहा हूँ,
आंख बंद कर के ज्वाइन कर लो जल्दी

11000+ प्रश्नों के Set दे रहा हु बिलकुल फ्री, और अभी तक आप सो रहे हो,
मौका जाने वाला है, जल्दी ज्वाइन करो
48 views17:36
ओपन / कमेंट
2022-11-10 06:55:21 10 November 2022 Current Affairs


Q.1. हाल ही में 'विश्व रेडियोग्राफी दिवस' कब मनाया गया है ?

Ans. 08 नवंबर

Q.2. हाल ही में अक्टूबर माह का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे घोषित किया गया है ?
Ans. विराट कोहली

Q.3. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को कब तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है ?
Ans. 2041

Q.4. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड कहाँ आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व करेंगे ?
Ans. कंबोडिया

Q.5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने TOFI कार्यक्रम शुरू किया है ?
Ans. हरियाणा

Q.6. हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय कन्नड़ रत्न पुरस्कार दिया जाएगा ?
Ans. YKC वाडियार

Q.7. हाल ही में आठ दिवसीय प्रतिष्ठित 'पुष्कर मेले' की मेजबानी कौन कर रहा है ?
Ans. पुष्कर

Q.8. हाल ही में 'स्केचर्स इंडिया' ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है?
Ans. कृति सेनन

Q.9. हाल ही में 53वां 'भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
Ans. गोवा

Q. 10. हाल ही में विधि आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. ऋतुराज अवस्थी

Q.11. हाल ही में भारतीय जहाज़ों ने कहाँ 70वें अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग किया ?
Ans. जापान

Q. 12. हाल ही में GSMA के उपाध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans. गोपाल विट्ठल

Q.13. हाल ही में किसने बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने के लिए FloodHub नामक मंच लांच किया है ?
Ans. गूगल

Q.14. हाल ही में 'मालाबार एक्सरसाइज 2022' कहाँ शुरू हुयी है?
Ans. जापान

Q.15. हाल ही में forbs की 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में कितनी भारतीयों को शामिल किया गया है ?
Ans. 03
244 views03:55
ओपन / कमेंट