Get Mystery Box with random crypto!

सामान्य अध्ययन

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindigs — सामान्य अध्ययन
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindigs — सामान्य अध्ययन
चैनल का पता: @hindigs
श्रेणियाँ: अवर्गीकृत
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 10.00K
चैनल से विवरण

लोकसेवा तथा संघलोकसेवा आयोग "UPSC & UPPSC" परीक्षा के हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों हेतु "हिंदी" माध्यम की सभी 'एन.सी.ई.आर.टी' पुस्तकें व लोकसेवा आयोग हेतु चयनित पुस्तकों व प्रेरणात्मक पुस्तकों का अद्भुत संग्रह !

Ratings & Reviews

2.67

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 32

2022-09-07 13:07:56 Q आपको किस माध्यम मे Material चाहिए ???


️हिन्दी माध्यम


अंग्रेजी माध्यम


उर्दू माध्यम


️मराठी माध्यम


गुजराती माध्यम


अन्य माध्यम


न्यूि चैनल जॉईन फाट
20 views10:07
ओपन / कमेंट
2022-09-05 19:09:14
जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें

◆ करंट अफेयर्स CLICK HERE

◆ English
CLICK HERE

◆ गणित CLICK HERE

◆ रीजनिंग CLICK HERE

◆ कम्प्यूटर CLICK HERE

◆ अर्थव्यवस्था CLICK HERE

◆ भूगोल CLICK HERE

◆ हिन्दी CLICK HERE

◆ इतिहास CLICK HERE

◆ विज्ञान CLICK HERE

◆ संस्कृत CLICK HERE

◆ मनोविज्ञान CLICK HERE

◆संविधान/राजव्यवस्था CLICK HERE

◆ राजस्थान GK
CLICK HERE

----------------------------------------------------
37 views16:09
ओपन / कमेंट
2022-09-05 10:20:37 05 September 2022 Current Affairs


भारत में शिक्षक दिवस कब और किसलिए मनाया जाता है?

Ans. 5 सितम्बर - प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में घोषित किया गया है. भारतीय पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती पर शिक्षक दिवस पुरे भारत देश में मनाया जाता है.

किस जेवेलरी कंपनी ने हाल ही में 90 करोड़ रुपये का एक लक्जरी ‘लियोनार्डो एडब्ल्यू 109 ग्रैंडन्यू ट्विन-इंजन’ हेलीकॉप्टर खरीदा है?
Ans. जोयालुक्कास - केरल के त्रिशूर स्थित प्रमुख बहुराष्ट्रीय आभूषण समूह जोयालुक्कास ने हाल ही में 90 करोड़ रुपये का एक लक्जरी ‘लियोनार्डो एडब्ल्यू 109 ग्रैंडन्यू ट्विन-इंजन’ हेलीकॉप्टर खरीदा है।

किस बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाडी ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
Ans. मुशफिकुर रहीम - हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने सन्यास लेने की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश में गिद्धों की घटती तादाद के लिए पक्षी के संरक्षण के लिये कितने जिले चिन्हित किये हैं?
Ans. 14 - पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गिद्धों की कम होती संख्या से चिन्हित उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने पक्षी के संरक्षण के लिये 14 जिले को चिन्हित किये हैं। जोन के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत व बिजनौर जिलों को इसमें चयनित किया गया है।

किस देश में में स्वामी विवेकानंद जी की पहली प्रतिमा स्थापित की गई है।
Ans. लैटिन अमेरिका - मेक्सिको में हिडाल्गो राज्य के स्वायत्त विश्वविद्यालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वामी विवेकानंद जी की एक प्रतिमा का अनावरण किया। यह लैटिन अमेरिका में स्वामी विवेकानंद जी की प्रथम प्रतिमा है।

अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 5 सितम्बर - प्रतिवर्ष 5 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसे घोषित किया गया था।

हाल ही में चुनार से चार खाली बॉक्सएन रेक की 2.7 किमी लंबी लॉन्ग हॉल किस नाम की मालगाड़ी का संचालन किया?
Ans. पिनाक - उत्तर मध्य रेलवे ने हाल हाल ही में माल ढुलाई को बढ़ावा देने और कोयला रेक की आवाजाही में तेजी लाने के उद्देश्य से चुनार से चार खाली बॉक्सएन रेक की 2.7 किमी लंबी लॉन्ग हॉल मालगाड़ी का संचालन किया है।

जापान ओपन 2022 के पुरुष एकल खिताब में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता है?
Ans. केंटा निशिमोटो - विश्व रैंकिंग के नंबर 21 निशिमोटो ने 'जापान ओपन 2022' पुरुष एकल फाइनल में ताइवान के चौथी सीड चोऊ तिएन-चेन को 21-19, 21-23, 21-17 से परास्त कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीता।
96 views07:20
ओपन / कमेंट
2022-09-05 06:24:14 आज 05 सितंबर के testpur पर अप्डेट्स :-

TODAY CURRENT AFFAIRS
◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
116 views03:24
ओपन / कमेंट
2022-09-04 20:01:24
जिस विषय का टेस्ट देना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करें

◆ करंट अफेयर्स CLICK HERE

◆ English
CLICK HERE

◆ गणित CLICK HERE

◆ रीजनिंग CLICK HERE

◆ कम्प्यूटर CLICK HERE

◆ अर्थव्यवस्था CLICK HERE

◆ भूगोल CLICK HERE

◆ हिन्दी CLICK HERE

◆ इतिहास CLICK HERE

◆ विज्ञान CLICK HERE

◆ संस्कृत CLICK HERE

◆ मनोविज्ञान CLICK HERE

◆संविधान/राजव्यवस्था CLICK HERE

◆ राजस्थान GK
CLICK HERE

----------------------------------------------------
39 views17:01
ओपन / कमेंट
2022-09-04 12:21:06 04 September 2022 Current Affairs


1. हाल ही में किसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया?

Ans. ब्रायन लारा - वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच के रूप में हाल ही में नियुक्त किया।

2. कौन पहली भारतीय महिला खिलाड़ी जो विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच गई हैं?
Ans. अपेक्षा फर्नांडीस - अपेक्षा फर्नांडीस विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

3. 64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2022 से किस कंबोडियाई मनोचिकित्सक को सम्मानित किया गया है?
Ans. सोथियारा छिम - इस वर्ष 64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की घोषणा हुई जिसमें कंबोडियाई मनोचिकित्सक सोथियारा छिम और जापानी नेत्र रोग विशेषज्ञ तदाशी हतोरी, फिलीपीन के बाल रोग विशेषज्ञ बर्नाडेट मैड्रिड और फ्रांसीसी पर्यावरण कार्यकर्ता गैरी बेनचेघि को सममित किया जाएगा।

4. हाल ही में किसने ‘सीएपीएफ ई-आवास’ वेब-पोर्टल लॉन्च किया है?
Ans. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह - नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'सीएपीएफ ई-आवास' वेब-पोर्टल लॉन्च किया।

5. हाल ही में किस देश के मरखम शहर में एक सड़क का संगीतकार एआर रहमान के नाम पर रखा गया है?
Ans. कनाडा - विश्व विख्यात संगीतकार एआर रहमान के नाम पर कनाडा के मरखम शहर में एक सड़क का नाम एआर रहमान रखा गया है.

6. हाल ही में किस राज्य की सरकार ने आजीविका एवं आय संवर्धन (केएएलआईए) योजना के तहत किसानों के लिए 869 करोड़ रुपये वितरण किया है?
Ans. ओडिशा - राज्य सरकार की आजीविका एवं आय संवर्धन (केएएलआईए) योजना के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 41.85 लाख किसानों को हाल ही में 869 करोड़ रुपये वितरित किये।

7. क्वाड एसओएम बैठक (सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग) की मेजबानी करेगा कौनसा देश करेगा?
Ans. भारत - क्वाड ग्रुपिंग ताइवान को लेकर चीन देश के साथ तनाव अधिक होने के बाद से अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत में पहली “सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग” (एसओएम) होगी।

8. किन्हें कॉफी कंपनी स्टारबक्स का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है?
Ans. लक्ष्मण नरसिम्हन - कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को अपना अगला मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है।
80 views09:21
ओपन / कमेंट
2022-09-04 08:07:52 आज 04 सितंबर के testpur पर अप्डेट्स :-

TODAY CURRENT AFFAIRS
◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
22 views05:07
ओपन / कमेंट
2022-09-03 18:21:49
आप किस विषय मे कमजोर है ?
विषय चुने और फ्री में टेस्ट दीजिये और कमजोर विषय पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए ।
38 views15:21
ओपन / कमेंट
2022-09-03 11:00:56 Q. आप किस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ??

☆☞SSC☜☆


☆☞UPSC☜☆


☆☞ STATE PSC ☜☆


☆☞ BANKING☜☆


☆☞ RAILWAY☜☆


☆☞ TET ☜☆


☆☞OTHER☜☆
24 views08:00
ओपन / कमेंट
2022-09-02 08:19:03 02 September Current Affairs


Q 1. घातक सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए हाल ही में किस स्वदेशी टीके की घोषणा की गई?

Ans. ‘सर्वावेक’ - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने 1 सितम्बर 2022 को घातक सर्वाइकल कैंसर बीमारी की रोकथाम के लिए देश में विकसित पहले टीके ‘सर्वावेक’ की घोषणा की.

Q 2. बहुस्तरीय सामरिक और कमान युद्धाभयास ‘वोस्तोक-2022’ में भारत किस देश के साथ भाग लेगा?
Ans. रूस - रूस में बहुस्तरीय सामरिक और कमान युद्धाभयास वोस्तोक-2022 में भारत का एक सैन्य दल भाग ले रहा है।

Q 3. हाल ही में हुए इंटर-रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 100 मीटर रेस में किसने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया है?
Ans. अमलान बोरगोहेन - उत्तर प्रदेश राज्य के रायबरेली में आयोजित इंटर-रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय स्प्रिंटर अमलान बोरगोहेन ने पुरुषों की 100 मीटर रेस में 10.25 सेकेंड के समय के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया है।

Q 4. हाल ही में किस शहर में यात्रियों के सुगम सफर के लिए एक्सेस एवं मोबिलिटी प्रोग्राम (स्टैम्प) लॉन्च किया है?
Ans. दिल्ली - दिल्ली परिवहन विभाग, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने टोयोटा मोबिलिटी फाउन्डेशन (टीएमएफ) और विश्व संसाधन संस्थान भारत (डब्ल्यूआरआई इंडिया) के सहयोग से राजधानी के यात्रियों के सुगम सफर के लिए स्टेशन एक्सेस एवं मोबिलिटी प्रोग्राम (स्टैम्प) लॉन्च किया है।

Q 5. वर्ष 2023 में होने वाले विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप 2025 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है यह चैंपियनशिप किस देश में होने वाली थी?
Ans. चीन के नानजिंग - 17-19 मार्च 2023 के बीच चीन के नानजिंग में होने वाली विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप को मार्च 2025 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।

Q 6. किस राज्य ने हाल ही में राज्यभर में विनाइल के बैनर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया?
Ans. आंध्र प्रदेश - प्लास्टिक के खिलाफ अभियान के तहत आंध्र प्रदेश की सरकार ने हाल ही राज्यभर में विनाइल के बैनर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया।

Q 7. “इंडियन बैंकिंग इन रेट्रोस्पेक्ट – 75 इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस” नामक एक नई पुस्तक निम्नलिखित में से किसने लिखी है?
Ans. डॉ आशुतोष राराविकर - भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (DEPR) के निदेशक, डॉ आशुतोष राराविकर ने हाल ही में "इंडियन बैंकिंग इन रेट्रोस्पेक्ट - 75 इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस" नामक एक नई पुस्तक लिखी है। असवद प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पुस्तक का प्रकाशन किया गया है।

Q 8. हाल ही में एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड के अगले संस्करण की घोषणा की है यह पुरस्कार किस क्षेत्र के कर्मचारियों को दिया जाता है?
Ans. नर्सों - मानव जाति और स्वास्थ्य सेवा समुदाय वर्गो के लिए देश की नर्सों के द्वारा दिए गए योगदान व कार्यों को मान्यता देने के प्रयासों में एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड के अगले संस्करण की घोषणा हाल ही में की है।

Q 9. किसे हाल ही में थाईलैंड में भारत के राजदूत के रूप में नामित किया गया?
Ans. नागेश सिंह - भारत ने थाईलैंड में विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी नागेश सिंह को अपना नया राजदूत नियुक्त किया है।
193 views05:19
ओपन / कमेंट