Get Mystery Box with random crypto!

Happy Mother's Day मां का विश्वास लघुकथा लगातार मोबाइल की आवा | हिंदी मंच - सकारात्मक भाव

Happy Mother's Day

मां का विश्वास लघुकथा
लगातार मोबाइल की आवाज आ रही थी वीणा भागकर देखती ,शायद इस बार उसका ही हो। पर हर बार निराशा ही हाथ लगती । ढेरों शुभकामनाएं , कलरफुल फोटोग्राफ्स , खूबसूरत केकस पता नहीं क्या-क्या उसके चाहने वाले भेज रहे थे । पर उसके लिए सब फीका था । सब कहते थे मैडम 65 साल की उम्र में भी आप कितनी एक्टिव है फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर पर ।कमाल है आप ।पर किसी को वीणा क्या बताये।वह सोचती इन के माध्यम से जिसे मैं ढूंढ रही हूं । वह तो मिला ही नहीं । उसी के कारण तो सीखा यह सब । वही कहा करता था , मेरी मॉम आम मम्मीयो जैसी नहीं । मेरी मॉम तो स्मार्ट मॉम है । एक दिन 10 साल पहले छोटी सी बात पर नाराज होकर ऐसा गया कि आज तक पलट कर नहीं देखा उसकी स्मार्ट मॉम कैसी है ।उसके पापा तो चले गए। पर मॉम कैसे जा सकती है। बिना उससे मिले। तब तक तो भगवान को भी इंतजार करना पड़ेगा। मोबाइल पर लाइट टिमटिमा रही है । वो नहीं देख रही ।
मेड सर्वेंट , "बीवीजी फोन ।
"चलो दे दो। "
सुंदर केक और गुब्बारों के साथ मॉम सॉरी, हैप्पी बर्थडे,

मैं आ रहा हूं।
वीणा ने अपनी आंखें पूरी खोल ली , फिर पढ़ा, फिर पढ़ा, फिर पढ़ा । मेड सर्वेंट भी पास बैठी है । रात के 2 बज चुके हैं वीणा उसी को देखे जा रही हैं । एक टक । कभी पढ़ती है तो कभी देखती है। देखती ही जाती है ।आखिर मां के विश्वास की जीत हुई ।
डॉ अंजना गर्ग

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥