Get Mystery Box with random crypto!

"सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammerr — "सामान्य हिंदी क्विज ग्रुप™
चैनल का पता: @hindi_grammerr
श्रेणियाँ: बोली
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 10.86K
चैनल से विवरण

हिंदी व्याकरण से जुड़ी अध्ययन सामग्री / महत्त्वपूर्ण जानकारी और बहुविकल्पी प्रश्नों के लिए।
> 𝐀𝐝𝐬/𝐐𝐮𝐞𝐫𝐲/𝐅𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐢𝐝 𝐏𝐫𝐨𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧-
📞 👉

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 109

2021-12-13 09:40:02
निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया कौन सी है
Anonymous Quiz
15%
हंसना
17%
रोना
60%
लिखना
8%
उठना
1.4K voters862 views06:40
ओपन / कमेंट
2021-12-13 09:40:01
नौकर चिट्ठी लाया, वाक्य में क्रिया है?
Anonymous Quiz
53%
सकर्मक
24%
अकर्मक
17%
पूर्वकालिक
5%
प्रेरणार्थक
1.5K voters859 views06:40
ओपन / कमेंट
2021-12-12 10:43:19
प्रतिहार" शब्द का पर्यायवाची शब्द है
Anonymous Quiz
9%
प्रिय
21%
प्रतिहिंसा
30%
प्रतिरोध
39%
द्वारपाल
2.6K voters1.3K views07:43
ओपन / कमेंट
2021-12-12 10:43:19
हाथी" का पर्याय नहीं है
Anonymous Quiz
14%
करि
44%
नाग
13%
मतंग
30%
पुंडरीक
2.6K voters1.3K views07:43
ओपन / कमेंट
2021-12-12 10:43:19
नेत्र" का पर्याय नहीं है?
Anonymous Quiz
22%
दृग
61%
कुमुद
13%
आंख
4%
लोचन
2.7K voters1.1K views07:43
ओपन / कमेंट
2021-12-12 10:43:19
सर्प" का पर्यायवाची है
Anonymous Quiz
43%
पन्नग
21%
जातरूप
13%
केशी
23%
शार्दुल
2.6K voters1.1K views07:43
ओपन / कमेंट
2021-12-09 17:37:15 हिन्दी व्याकरण प्रश्नोतर 02

(11) टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
Answer-(D)

(12) चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A)

(13) प, फ, ब, भ, म का उच्चारण स्थान है ?

(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D)दन्त
Answer-(B)

(14) अन्तः स्थ व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?

(A) सात
(B) आठ
(C) चार
(D)पाँच
Answer-(C)

(15) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

(A)कुलीन
(B)नमक
(C) कृपा
(D)जाति
Answer- (A)

(16) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण हैं?

(A) जापान
(B) गुणी
(C)दान
(D) जाति
Answer- B

(17) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?

(A) नमकीन
(B) दयालु
(C) धनवान
(D)फुर्ती
Answer- (D)

(18) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?

(A)अपमानित
(B) नियमित
(C)वार्षिक
(D)अपमान
Answer- (D)

(19) इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

(A)इच्छुक
(B) प्यास
(C)पशु
(D)सन्तोष
Answer- (A)

(20) इनमें से कौन सा शब्द सर्वनाम से बना हुआ विशेषण है?

(A)मैं
(B)वह
(C)कोई
(D)तेरा
Answer- (D)
914 views14:37
ओपन / कमेंट
2021-12-09 17:36:43 हिन्दी व्याकरण प्रश्नोत्तर भाग 01


(1) भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं।

(A) बोलकर
(B) लिखकर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(B)

(2) भारत की राष्ट्रभाषा है।

(A)उर्दू
(B) हिंदी
(C) अँग्रेजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(B)

(3) व्याकरण भाषा के बताता है।

(A) नियम
(B) काम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(A)

(4) पुष्प कौन-सा शब्द है ?

(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
Answer-(A)

(5) उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) तालु
Answer-(C)

(6) ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?

(A) हस्व स्वर
(B) दीर्घ स्वर
(C) संयुक्त स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-(C)

(7) मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) पाँच
(D)सात
Answer-(A)

(8) हिन्दी में मूल व्यंजन वर्णो की संख्या कितनी है ?

(A) 22
(B) 10
(C) 33
(D)30
Answer- (C)

(9) कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?

(A) मूर्धा
(B) दन्त
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठ
Answer-(D)

(10) पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) मूर्धा
Answer-(C)
866 views14:36
ओपन / कमेंट
2021-12-07 18:50:28 प्रमुख आत्मकथाएं

1. अर्द्ध कथानक- बनारसी दास जैन

2. कुछ आप बीती कुछ जग बीती- भारतेंदु हरिश्चंद्र

3. तरुण के स्वप्न- सुभाष चन्द्र बोस

4. मुझमें देव जीवन का विकास- सत्यानंद अग्निहोत्री

5. मेरी जीवन यात्रा- राहुल सांकृत्यायन

6. निज वृतांत - अंबिकादत्त व्यास

7. कल्याण पथ का पथिक- स्वामी श्रद्धानंद

8. सिंहावलोकन- यशपाल

9. परि व्राजक की कथा- शांति प्रिय द्विवेदी

10. मेरी आत्म कहानी- चतुर सेन शास्त्री

11. अपनी खबर- उग्र

12. मेरी असफलताएं - बाबू गुलाब राय

13. में क्रांति कारी कैसे बना- रामविलास शुक्ल

14. आप बीती- भाई परमानंद

15.- मेरी कहानी- जवाहर लाल नेहरू

16. स्वतन्त्रता की खोज- सत्य देव परि व्राजक

17. चांद सूरज के बिरन- देवेन्द्र सत्यार्थी

18. सत्य के प्रयोग- महात्मा गांधी

19. राख की लपटे- पुरुषोत्तमदास टंडन

20. साठ वर्ष एक रेंखाकन- पंत

21. नीड़ का निर्माण, बसेरे से दूर, दस द्वार से सोपान तक, क्या भूलूं क्या याद करूं- हरिवंश राय बच्चन
805 views15:50
ओपन / कमेंट