Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 138
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. ‘महोदय’ का सही संधि विच्छेद बताइए?

महो + दय
महा + ओदय
महान + उदय
महा + उदय

2. ‘कनिष्ठ’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है?

इष्ठ
इष्ट
ष्ठ
ष्ट

3. ‘नरोत्तम’ में कौन-सा समास है?

कर्मधारय समास
तत्पुरुष समास
अव्ययीभाव समास
द्विगु समास

4. ‘सिर सहलाए भेजा खाए’ का सही अर्थ बताइए?

एकदम निकट आकर शोरगुल करना
किसी के सिर पर सवार हो जाना
दोस्त बनकर हानि पहुँचाना
चापलूसों के कहने को करना

5. 'राष्ट्र की ..... के लिए शहीदों ने अपना बलिदान दिया'।
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

शान
दान
आन
बान
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D A B C C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।