Get Mystery Box with random crypto!

नाटक और एकांकी में अंतर ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ नाटक में कई किरदार | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

नाटक और एकांकी में अंतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
नाटक में कई किरदार होते हैं और ये अलग अलग किरदार संवाद करके, अभिनय करके किसी भाव, घटना, सामाजिक राय या कोई अन्य चीजें व्यक्त करते हैं | इसके अलग अलग भाग या अंक हो सकते हैं जो कहानी को निरंतरता देते हैं और हर अंक के साथ कहानी आगे बढती है |

एकांकी भी एक नाटक ही है | इसमें भी कई किरदार और सीन होते हैं जिसमें अलग अलग भाव , विचार या घटनाएं व्यक्त होती हैं पर इसके अलग अलग भाग नहीं होते | ये एक ही अंक में ख़त्म हो जाते हैं | कई अंकों में किरदार और उनका चरित्र एक सामान हो सकता है | ये दर्शकों को उनके पसंदीदा किरदारों से लगातार मिलने का मौका देता है पर हर अंक में कहानी अलग होती है और उसी अंक में ख़त्म हो जाती हैं |
★•┈┈┈┈┈•✦✿✦•┈┈┈┈┈•★